Back
बृजभूषण शरण सिंह: 2029 चुनाव लड़ूँगा, देवीपाटन मंडल की जनता मुझे सांसद समझती है
AKAtul Kumar Yadav
Nov 23, 2025 10:19:09
Gonda, Uttar Pradesh
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले के कैसरगंज लोकसभा सीट से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि देखिए मैं परिस्थितिजन रिटायर कर दिया गया मेरे क्षेत्र की जनता मुझे नहीं रिटायर करना चाहती थी। लेकिन मेरे बेटे को भाजपा ने टिकट दिया लेकिन मेरे क्षेत्र की जनता मुझे सांसद के रूप में देखना चाहती थी। मैंने उसे समय उसे निर्णय को स्वीकार किया था आज भी मेरे देवीपाटन मंडल की जनता मुझे सांसद के रूप में देखना चाहती है। इस लिए हमने तय किया है वैसे तो करने धरने वाला सब ईश्वर है लेकिन मैंने तय किया है कि मैं 2029 का चुनाव लड़ूंगा। वहीं सपा में जाने को लेकर लगाए जा रहे प्रयास पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि कयास लगाने वाले लोग गलत लगा रहे हैं। मैं 1991 से पहले भी सत्य बोलता था 1979 के दशक में मैं राजनीति में आया हमारे जिले में प्रजातंत्र नाम की कोई चीज नहीं थी। कम से कम आधा जिला गुलाम था किसी का उसको मैंने ब्रेक किया तोड़ा उसे समय भी मैं सत्य बोलता था और सत्य बोलना कोई गुनाह नहीं है। इसलिए कोई मतलब नहीं निकालना चाहिए मैंने 1989 में भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन किया था 2009 में मुझे भारतीय जनता पार्टी छोड़ना पड़ा था। क्यों छोड़ना पड़ा था वह भी आप सब लोग जानते हैं क्योंकि विस्तार से बताने की आवश्यकता नहीं है। 2009 में भाजपा छोड़ने की पृष्ठभूमि 2004 के चुनाव में बन चुकी थी जब 2004 में मुझे अचानक बलरामपुर भेजा गया जिले में कुछ घटनाएं घटती हैं। उसका दोष मेरे ऊपर लगाया जाता है जबकि मेरा कोई दोष नहीं था और बार-बार सीबीआई को प्रेस्लाइज किया जाता है कि इस पूरे मामले में चार्जसीट लगाइए। बृजभूषण शरण सिंह ने आगे अपने देवीपाटन मंडल में दबदबे को बताते हुए कहा कि ऐसी स्थिति बनी थी मुझे 2009 में भारतीय जनता पार्टी छोड़ना पड़ा था मैं समाजवादी पार्टी में भी रहकर की भारतीय जनता पार्टी की बात करता था। जिस समय मैं सपा का सांसद था वहां पर भी रहकर के मैं सत्य बोलता था। मैंने यह कहता कि मैं महाराज युधिष्ठिर है लेकिन कोशिश मेरी रहती है कि थोड़ा सत्य का ख्याल रखा जाए। फिर 2014 में मैं समाजवादी पार्टी छोड़कर के भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गया क्योंकि मैं मूल भारतीय जनता पार्टी का था। मैं यह नहीं कहता कि मेरे कारण लेकिन जब तक मैं नहीं आया गोंडा और बहराइच में बीजेपी को एक-एक सीट मिलती थी। लेकिन यह सत्य है एक बार हमने छोड़ा था तब भी एक चुनाव हुआ था तो 17 सीट समाजवादी पार्टी को गई थी यह भी सत्य है। उसकी बात जब मैं आया बीजेपी में तो 2017 में 18 सीट आई यह भी सत्य है अब कौन सा सत्य मान जाए कौन सा सत्या ना माना जाए। वही इस तरीके का बयान देकर के मैसेज देने के सवाल पर जब बृजभूषण से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अब जो आपको लगाना हो लगा लीजिए मैसेज यह किया है लेकिन हम कुछ नहीं कहेंगे। बाइट- बृजभूषण शरण सिंह- पूर्व सांसद कैसरगंज।
101
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
VSVishnu Sharma
FollowNov 23, 2025 11:49:300
Report
ACAshish Chauhan
FollowNov 23, 2025 11:49:240
Report
ACAshish Chauhan
FollowNov 23, 2025 11:49:090
Report
AVArun Vaishnav
FollowNov 23, 2025 11:48:530
Report
VVvirendra vasinde
FollowNov 23, 2025 11:48:140
Report
APAbhay Pathak
FollowNov 23, 2025 11:47:540
Report
SKSumit Kumar
FollowNov 23, 2025 11:47:380
Report
SKSHIV KUMAR
FollowNov 23, 2025 11:47:230
Report
AOAjay Ojha
FollowNov 23, 2025 11:47:070
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowNov 23, 2025 11:46:470
Report
0
Report
PKPushpender Kumar
FollowNov 23, 2025 11:45:550
Report
PTPreeti Tanwar
FollowNov 23, 2025 11:45:220
Report
0
Report
0
Report