गाज़ीपुर में दो चरणों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया
गाजीपुर में ज़िला प्रशासन द्वारा दो चरणों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। भारत सरकार के निर्देशों के तहत पूरे देश में किए जा रहे इस मॉक ड्रिल के अंतर्गत गाजीपुर में भी सुरक्षा और आपदा प्रबंधन को परखने की कोशिश की गई। इस बात की पुष्टि खुद डीएम अविनाश कुमार ने बुधवार की देर शाम साढ़े 8 बजे की है। इस दौरान उन्होंने बताया कि पहला चरण सुबह अफीम फैक्ट्री में आयोजित किया गया, जहाँ सिविल वॉलंटियर्स को आपात स्थिति में रिस्पॉन्स करने का प्रशिक्षण दिया गया। मॉक ड्रिल का उद्देश्य था यह दिखाना कि अगर किसी प्रकार का आतंकी हमला या बड़ी दुर्घटना होती है तो हमारे सुरक्षा बल और वालेंटियर्स कैसे तैयार रहेंगे।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|