Back
प्रतापपुर आईटीआई सड़क कीचड़ में तब्दील, छात्रों को हो रही भारी परेशानी!
DPDharmendra Pathak
FollowJul 16, 2025 03:33:31
Chatra, Jharkhand
प्रतापपुर आईटीआई सड़क कीचड़ में तब्दील
कॉलेज जाने में छात्र छात्राओं को उठानी पड़ रही परेशानी
चतरा : जिले के प्रतापपुर प्रखंड बभने पंचायत में करोड़ों की लागत से बनाया गया आईटीआई भवन छात्रों का बाट जोह रहा है। कारण चतरा में लगातार हो रही बारिश ने कॉलेज के पहुंच मार्ग को बदहाल कर दिया है। लगातार हो रही बारिश के कारण सड़क कीचड़ में तब्दील हो गया है ऊपर से सड़क पर कई स्थानों पर बन गए गड्ढे पानी भर जाने के कारण तालाब में तब्दील हो गए हैं। स्थिति ऐसी हो गई है कि इस सड़क पर लोगों का चलना दुश्वार हो गया है। अगर आपने बाजबरण उस सड़क पर जाने का मन बना ही लिया तो चारपहिया अथवा तेज गति से आते जाते वाहन वाहन के पहियों से पड़ने वाले गंदे पानी के छींटे से स्नान होना आपका निश्चित है। सड़क का हालत ऐसा है कि जगह जगह कीचड़ और बन गए बड़े बड़े गड्ढों में पानी जमा हो गया है जो तालाब में तब्दील हो गया है। इस सड़क से जो भी छात्र गुजरते हैं उनका पैर कीचड़ से लथपथ होना तय है वहीं अगर आपके गुजरने के दौरान कोई चारपहिया या दो पहिया वाहन तेजी से गुजर गया तो आपके कपड़े गंदे होने तय है। इस कच्ची सड़क से होकर लगभग दो सौ घरों के परिवार हर दिन आवाजाही करते हैं। ग्रामीण बताते हैं कि बीमार पड़ने पर लोगों को जैसे तैसे मोटर साइकिल आदि या खाट पर लाद कर ले जाना पड़ता है सबसे ज्यादा परेशानी तो गर्भवती महिलाओं को होती है जहां एम्बुलेंस सेवा भी पहुंचना दुर्लभ है। यहां ये भी बताना जरूरी है कि इसी भुगड़ा गांव में कई आदिम जनजाति बैगा परिवार भी रहते हैं जो सड़क, बिजली, पीने का स्वच्छ पानी मेडिकल सुविधा सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं से आज तक वंचित है जहां आज भी किसी इमरजेंसी की स्थिति में एम्बुलेंस तक ले जाना मुश्किल है। हालांकि सरकार और उनके रहनुमा जरूर ये खोखले दावे करते हैं कि लुप्तप्राय आदिम जनजाति के लोगों को सभी तरह की बुनियादी एवं जरूरी सुविधा मुहैया कराई जा रही है।।
क्या कहते हैं पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि
इस बारे में बभने पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अविनाश कुमार का कहना है कि विधान सभा चुनाव से पूर्व हीं डीएमएफटी मद से पीसीसी पथ निर्माण हेतु उक्त सड़क की नापी आदि कराकर ग्राम सभा के मध्यम से एक प्रस्ताव बनाकर जिला में भेजा गया था परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ। चूंकि सड़क की लंबाई लगभग एक किलोमीटर है अतः मुखिया मद से इसको बनाना संभव नहीं है वैसे हम दोबारा इस सड़क के पीसीसी निर्माण हेतु प्रस्ताव बनाकर जिला भेजे हैं।
बाइट 1: अविनाश कुमार प्रतिनिधि।
बाइट 2 : कालीचरण सिंह, सांसद चतरा।
2
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement