Back
धनबाद अस्पताल में डिजिटल रजिस्ट्रेशन: गरीब मरीजों के लिए नई चुनौती!
NMNitesh Mishra
FollowJul 16, 2025 03:36:34
Dhanbad, Jharkhand
एंकर:--धनबाद जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल जहां हर दिन हजारों की संख्या में मरीज इलाज कराने आते हैं, अब वहां इलाज की प्रक्रिया एक नई चुनौती बन गई है। सरकार द्वारा जारी नई गाइडलाइन के तहत अब ओपीडी में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार अब मरीजों को DRIEFCASE नामक मोबाइल एप के जरिए पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद ही उन्हें ओपीडी पर्ची मिलेगी और डॉक्टर से इलाज की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी। हालांकि इस व्यवस्था का उद्देश्य प्रक्रिया को सुव्यवस्थित और तकनीकी रूप से सशक्त बनाना है, लेकिन इसका प्रतिकूल असर उन गरीब और असहाय मरीजों पर पड़ रहा है, जो दूर-दराज से इस अस्पताल में मुफ्त इलाज की आस लेकर पहुंचते हैं। अस्पताल आने वाले कई बुजुर्ग, अनपढ़ और अत्यंत गरीब मरीजों के पास न तो स्मार्टफोन है और न ही एप डाउनलोड करने या इस्तेमाल करने की जानकारी। नतीजतन वे घंटों लाइन में खड़े रहने के बाद भी इलाज नहीं करा पा रहे हैं और मायूस होकर बिना इलाज के ही वापस लौट जा रहे हैं। कुछ मरीजों ने बताया कि उन्हें अस्पताल में इलाज के पहले एप से रजिस्ट्रेशन करिए, तभी अंदर प्रवेश मिलेगा। बुजुर्गों के लिए यह प्रक्रिया बेहद जटिल साबित हो रही है। न तो वे एप चलाना जानते हैं, न ही उनके पास स्मार्टफोन है।
बाइट:-- सकीना खातून ( मरीज )
बाइट:-- शाहिदा खातून ( मरीज )
बाइट:-- अखिलेश कुमार ( मरीज )
भीओ --- वही इस संबंध में प्रभारी अधीक्षक ने बताया कि डिजिटल माध्यम से मरीज का रजिस्ट्रेशन किया जाता है पर ऐसे बड़ी संख्या में मरीज है जिसके पर मोबाईल नहीं ऐसी परिस्थिति में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जाता है या फिर टाइब के माध्यम से गरीब मरीजों का प्रशिक्षण किया जाता है।
बाइट:-- धर्मेंद्र कुमार ( प्रभार सुपरीटेंडेंट )
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
GSGAUTAM SARKAR
FollowJul 16, 2025 12:08:04Kurustikur, Chhattisgarh:
एंकर - आज जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने कांकेर के कई पान ठेला और दुकानों पर छापेमारी की कारवाई की गई। जिसमें राकेश पान ठेला से 37 पैकेट नशीली पदार्थ मुनक्का जप्त की गई। वहीं एक दुकानदार के उपस्थिति नहीं होने पर दुकान को अस्थाई रूप से सील किया गया है। वहीं नरहरदेव स्कूल के आस पास के पान दुकानों पर चालानी कारवाई की गई। कांकेर के एस डी एम अरुण वर्मा के अनुसार स्कूल और सरकारी दफ्तरों के आस पास के पान दुकानों में नशीली खाद्य पदार्थों की बिक्री की खबर लगातार मिल रही थी। जिस पर आज कारवाई की गई है। यह कारवाई लगातार की जाएगी जिससे नशीली खाद्य पदार्थों की बिक्री पर रोक लगे।
बाइट - अरुण वर्मा - एस डी एम कांकेर
0
Share
Report
SKSundram Kumar
FollowJul 16, 2025 12:07:42Patna, Bihar:
रिपोर्ट सुन्दरम
लोकेशन पटना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, TRE-4 की प्रक्रिया जल्द शुरू करने को कहा इसको लेकर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बयान दिया और कहा जो हमारी विभागीय बैठक हुई थी हम लोगों ने समीक्षा कर ली है और हम लोग TRE-4 शीघ्र करेंगे. बिहार की महिलाओं को इसमें 35% आरक्षण दिया गया है लेकिन यह निश्चित है कि हमारी सरकार माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में सभी वर्ग का ख्याल रखती है. हम लोगों ने बहुत ही सफलतापूर्वक BPSC की परीक्षा कराई है प्रधान अध्यापक प्रधान शिक्षको के शिक्षको के और जो पूर्व से शिक्षक थे वह भी बहाली हो गए. हम लोग वर्कआउट कर रहे थे कैसे जल्द से जल्द TRE-4 का एग्जाम लिया जाए. हम लोग सिग्र ही BPSC को याचना भेजेंगे और उसमें रोस्टर निकालना पड़ता है. आचार संहिता लगने से पहले TRE-4 का की परीक्षा हो जाएगी.
बाइट : सुनील कुमार, शिक्षा मंत्री
1
Share
Report
APASHISH PRAKASH RAJA
FollowJul 16, 2025 12:07:15Narayanpur, Jharkhand:
Anchor- गढ़वा जिले मे अपराधियों के हौसले बुलंद है क्योंकि यंहा अपराधी व्यापारी को तो नहीं बल्कि ब्लॉक के सीओ और थाना के प्रभारी को खुले आम मोबाइल पर धमकी दे रहे है हालांकि पुलिस ने इस गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ने मे सफलता पाई है जबकि एक फरार हो चूका है इसमें एक धमकी देने वाला पूर्व मे नक्सल गतिविधि मे शामिल रहा है।
मामला गढ़वा जिले के रमकंडा थाना क्षेत्र का है पुलिस ने एक बड़ी और साहसिक कार्रवाई को अंजाम देते हुए क्षेत्र के शांति और प्रशासनिक व्यवस्था को चुनौती देने वाले शातिर अपराधियों के गिरोह को पकड़ने में सफलता पाई है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने अवैध हथियार के साथ तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अपराधी फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपियों में वही राकेश विश्वकर्मा भी शामिल है, जिसने हाल ही में रमकंडा के अंचलाधिकारी (सीओ) अनील रवीदास और थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह कुंटीया को जान से मारने की धमकी दी थी। एसडीपीओ ने मंगलवार को बताया कि 12 जुलाई को रमकंडा के अंचलाधिकारी अनिल रविवास ने उन्हें मौखिक रूप से जानकारी दी थी कि उन्हें मोबाइल नंबर 8839548330 से लगातार फोन कर गाली-गलौज और हत्या की धमकी दी जा रही है। यही धमकी बाद में थाना प्रभारी को भी उसी नंबर से दी गई।जांच में सामने आया कि धमकी देने वाला राकेश विश्वकर्मा, ग्राम फकीराडीह, थाना भंडरिया का निवासी है। वह पूर्व में नक्सली मामलों और अवैध हथियार रखने के आरोप में जेल जा चुका है और लगातार समाज व प्रशासन पर नक्सली प्रभाव का भय दिखाकर दहशत फैलाने की कोशिश करता रहा है। पुलिस को सूचना मिली कि राकेश विश्वकर्मा अपने तीन साथियों के साथ रक्सी मोड़ के पास सुनसान इलाके में किसी बड़ी आपराधिक वारदात की योजना बना रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह कुंटिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर छापेमारी की। पुलिस को देखते ही चारों युवक भागने लगे, लेकिन मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि एक फरार हो गया।
Byte- रोहित सिंह,एसडीपीओ,रंका,गढ़वा
0
Share
Report
PSPIYUSH SHUKLA
FollowJul 16, 2025 12:07:08Panna, Madhya Pradesh:
1-- मरीज को चढ़ा दी मार्च 2025 में एक्सपायर RL बोटल
2-- जिला अस्पताल में 11 वर्षीय बालक के इलाज में जानलेवा लापरवाही
3-- chmo बोले जांच करके कार्यवाही की जाएगी
WT शामिल है सर
एंकर -- पन्ना जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है । जिला अस्पताल में एक 11 वर्षीय बालक को इलाज के दौरान एक्सपायरी डेट की RL बोतल चढ़ा दी गई ।काबिले गौर है कि यह बोतल सीधे नसों में दी जाती है और जिसका सीधा असर मरीज के शरीर पर होता है ।बावजूद इसके लापरवाही करते हुए एक्सपायरी डेट की बोतल चढ़ा दी गई । इस बोतल को चढ़ाने के बाद जब बालक की तबीयत बिगड़ना शुरू हुई तो उनके परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात नर्स को बुलाया और जब देखा तो इस बोतल में गुणवत्ता की म्यांद मार्च 2025 को निकल चुकी थी। जिसके बाद इस बोतल को तुरंत अलग किया गया । दूसरी बोतल जो चढ़ाने के लिए लाई गई वह भी जून 2025 में एक्सपायर हो चुकी थी ।इस मरीज बालक के परिजनों का आरोप है कि बालक के स्वास्थ्य के साथ बड़ी लापरवाही की गई है । अभी तक कोई डॉक्टर इसको देखने नहीं आया है।
बाइट -- शेख इंसाफ परिजन
वॉइस ओवर -- वही इस मामले में जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तिवारी का कहना है कि यह एक गंभीर लापरवाही का मामला है जिसमें जांच करवाई जाएगी और दोषी कर्मचारियों को दंडित किया जाएगा
बाइट --डॉक्टर तिवारी सीएमएचओ पन्ना
0
Share
Report
SPSatya Prakash
FollowJul 16, 2025 12:06:59Raipur, Chhattisgarh:
विधानसभा में आज शून्यकाल में विपक्ष ने बढ़े बिजली टैरिफ पर पर स्थगन लाया. लेकिन बेहद दिलचस्प ये रहा कि मुख्यमंत्री के वक्तव्य आने और स्थगन अग्राह्य होने के बाद स्थगन लेकर आए नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने मुख्यमंत्री का आभार जता दिया. जबकि अमूमन होता है कि स्थगन अग्राह्य होने के बाद विपक्ष हंगामा और वॉकआउट करता है.
दरअसल शून्यकाल में नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने स्थगन की सूचना देते हुए कहा कि बिजली का टैरिफ बढ़ाया गया है, लोग इससे परेशान हैं. कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाया गया है, उसमें भी ज्यादा बिल आ रहा है, टैरिफ भी बढ़ा दिया गया है जो ठीक नहीं है, स्थगन के जरिए इसपर चर्चा हो. कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा कि एक-एक महीने में बस्तर में बिजली ट्रांसफार्मर लग रहा है
जिसके बाद इसपर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने वक्तव्य देते हुए कहा कि सभी पक्षों को सुनकर जनसुनवाई के बाद टैरिफ का निर्धारण होता है, मामूली बढ़ोतरी है सिर्फ 1.89 प्रतिशत की, सभी वर्गों ने इसका स्वागत किया है. कृषि उपभोक्ताओं के विधुत पम्पों का भुगतान शासन करता है इसलिए 50 पैसे की बढ़ोतरी का वहां प्रभाव नहीं पड़ेगा. कृषि पम्पों को 18 घंटे और प्रदेश में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है. घरेलू उपभोक्ताओं के लिए सिर्फ 10 से 20 पैसे बढ़ोतरी हुई है. छत्तीसगढ़ सरकार विधुत उपभोक्ताओं को निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध करवा रही है, लोगों में इसे लेकर आक्रोश नहीं है. प्रधानमंत्री सूर्यघर बिजली योजना के तहत भी काम हो रहा है
जिसके बाद आसंदी से विधानसभा अध्यक्ष ने स्थगन को अग्राह्य कर दिया. लेकिन हैरानी की बात ये रही कि स्थगन अग्राह्य होने के बाद विपक्ष ने न हंगामा किया और ना ही वॉकआउट. यहीं नहीं स्थगन प्रस्ताव अग्राह्य होने के बाद भी नेता प्रतिपक्ष ने आभार जताया. नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री के द्वारा विषय को गंभीरता से लेने पर आभार जताया. नेता प्रतिपक्ष के द्वारा मुख्यमंत्री का आभार जताने पर सत्तापक्ष ने मेजे थपथपाई.
इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में चरण दास महंत ने फिर मुख्यमंत्री का धन्यवाद दिया और कहा-
उपभोक्ता बिजली बिल के दरों से परेशान है. बड़े-बड़े औद्योगिक घराने और प्रतिष्ठानों से बिजली बिल वसूलने के बजाय वह राशि को उपभोक्ता और किसानों से वसूला जा रहा है. मुख्यमंत्री ने काम करने की बात कही है, उन बातों से हमें लगा कि वह ध्यान दे रहे हैं, हमें लगा कि उन्होंने इसको सीरियस माना है, इसलिए हमने उनका धन्यवाद दिया
वहीं नेता प्रतिपक्ष के धन्यवाद देने पर मुख्यमंत्री ने भी आभार जताया. मुख्यमंत्री ने कहा कि अच्छे कामों की प्रशंसा होनी चाहिए, सज्जन लोग अच्छे कामों की प्रशंसा करते हैं
वहीं पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक उमेश पटेल नेता प्रतिपक्ष के धन्यवाद वाले बयान पर स्पष्ट जवाब देने से बचते नजर आए, जबकि कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम और केदार कश्यप ने विपक्ष की सकारात्मक भूमिका इसे बताया
बाईट- डॉ चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष
बाईट- विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
बाईट- उमेश पटेल, विधायक, कांग्रेस
बाईट- केदार कश्यप, कैबिनेट मंत्री, छत्तीसगढ़
बाईट- रामविचार नेताम, कैबिनेट मंत्री, छत्तीसगढ़.....
0
Share
Report
MMMAYANK MAYANK
FollowJul 16, 2025 12:06:10Balotra, Rajasthan:
रिपोर्टर मयंक अवस्थी
जिला बालोतरा
मोबाइल नंबर 9352798376
ट्विटर mayankblt
बालोतरा जिले की सिणधरी पुलिस ने ऑपरेशन शिंकजा के तहत एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए ब्लैकमेलिंग, झूठे मुकदमे की धमकी और अवैध वसूली जैसे संगीन मामलों में वांछित शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी केसाराम पुत्र नथाराम जाट निवासी टाकूबेरी, एक सरकारी शिक्षक से सामूहिक दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी देकर 5 लाख रुपए ऐंठने की साजिश में शामिल था। यही नहीं, वर्ष 2023 में भी वह सामाजिक पंचायत के नाम पर दो लाख रुपये हड़पने के प्रकरण में वांछित था।
0
Share
Report
JSJitendra Soni
FollowJul 16, 2025 12:05:59Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन
जालौन में संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर महिला की हुई दर्दनाक मौत,
परिजनों ने ससुरालियों पर मारपीट के बाद हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंकने का लगाया आरोप,
रेलवे ट्रैक पर छत-विक्षत हालत में महिला का शव पड़ा मिलने से परिजनों ने जताई हत्या की आशंका,
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा,
परिजनों की शिकायत के बाद हत्या व आत्महत्या की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस,
उरई कोतवाली क्षेत्र के अजनारी रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास का मामला।
बाइट:- श्यामले-- मृतिका का पिता
0
Share
Report
MSMrinal Sinha
FollowJul 16, 2025 12:05:49Giridih, Jharkhand:
एभीबी : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी इन दिनों राजनीति से इतर खेती-किसानी में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। मंगलवार को वे अपने पैतृक गांव कोदाईबांक (प्रखंड-तिसरी, जिला-गिरिडीह) पहुंचे, जहां उन्होंने अपने खेत में खुद धान की रोपाई की।खेती के दौरान उन्होंने पारंपरिक अंदाज में मिट्टी से जुड़ाव को महसूस किया और सोशल मीडिया पर खेत की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा— "खेत में काम करना मुझे आत्मिक संतोष और आनंद देता है। खेती सिर्फ भोजन का जरिया नहीं, बल्कि यह हमें आत्मनिर्भरता और जमीन से जुड़े रहने का भाव सिखाती है। श्री मरांडी के इस कदम को लोग एक प्रेरणास्रोत के रूप में देख रहे हैं, खासकर युवाओं के लिए जिन्होंने कृषि से दूरी बना ली है। उनके इस कार्य से यह संदेश भी जाता है कि कोई भी कार्य छोटा या बड़ा नहीं होता और नेता भी खेतों में पसीना बहा सकते हैं। ज्ञात हो कि बाबूलाल मरांडी राजनीति में सक्रिय होने से पहले ग्रामीण जीवन से गहराई से जुड़े रहे हैं और अब भी समय-समय पर अपने गांव पहुंचकर खेती से नाता बनाए रखते हैं।
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखण्ड
2
Share
Report
RSRahul shukla
FollowJul 16, 2025 12:05:37Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी में खाकी की दबंगई
पानी लगाने के लिए पुलिया पर बैठे तीन युवकों को बेरहमी से पीटा
पैसा न देने पर दी गई एनकाउंटर की।धमकी
अमेठी में खाकी की दबंगई का सनसनीखेज मामला सामने आया जहां दो दिन पहले खेत मे पानी लगाने के दौरान पुलिया पर बैठे तीन युवकों को थाने के तीन सिपाहियों ने बेरहमी से पीट दिया।इतना कि नही सिपाहियों ने दो हजार हजार रुपए भी छीन लिए और पैसे न देने पर एनकाउंटर की धमकी भी दी।आज तीनो युवक तहसील पहुँचे जहा उन्होंने एसडीएम को शिकायती पत्र देते हुए आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की मांग की।
दरअसल ये पूरा मामला जामो थाना क्षेत्र के अतरौली थाना जामो का है जहाँ के रहने वाले सुल्तान पुत्र असलम,अंकुर शर्मा पुत्र रामचंद्र शर्मा और संगीत पुत्र पुरन सोमवार की रात खेत मे पानी लगाने गए थे लेकिन ट्यूबेल मालिक द्वारा कुछ।देर बाद पानी लगाने की बात कही गई जिसके बाद तीनों युवक पास के ही पुलिया पर बैठ गये।आरोप है कि इसी बीच जामो थाने में तैनात तीन सिपाही दलजीत सिंह,दिवाकर और अन्य मौके पर पहुँचे और गालियां देने लगे।युवकों ने जब ऐसा करने से मना किया तो सिपाहियों ने तीनों की बेरहमी से पिटाई कर दी और एक युवक के पास रखे।दो हजार रुपए भी छीन।लिए।युवकों ने जब इसका विरोध किया तो सिपाहियों ने ने एनकाउंटर की धमकी दी।युवकों के मुताबिक तीनो सिपाही शराब के नशे में धुत थे।सिपाहियों की पिटाई से सुल्तान को गंभीर चोटें आई।वहां से तीनों सिपाही युवकों को लेकर थाने गए और वहां भी जमकर पिटाई की।मंगलवार की शाम तीनो युवकों को थाने से छोड़ा गया।आज तहसील पहुँचे दो युवकों ने प्रसाशन को शिकायती पत्र सौपते हुए मेडिकल करवाते हुए मामले की जांच कर आरोपी सिपाहियों पर कार्यवाही की मांग की।वही पूरे मामले पर जामो एसएचओ विनोद सिंह ने कहा कि सोमवार की रात तीन युवक बिना नंबर की अपाचे बाइक के साथ पुलिया बार बैठे हुए थे।तीनो युवकों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया था पूछताछ के बाद तीनो को ग्राम प्रधान को सुपुर्द कर दिया गया था।किसी के साथ कोई मारपीट नही की गई है।
0
Share
Report
DBDURGESH BISEN
FollowJul 16, 2025 12:05:28Pendra, Chhattisgarh:
दुर्गेश सिंह बिसेन / ज़ी मीडिया / पेंड्रा / स्लग- compensate/ 16-7-25
एंकर -रतनपुर से केंदा , पेंड्रा अमरकंटक होते हुए डिंडोरी तक जाने वाला नेशनल हाईवे 45 में निर्माणाधीन सड़क में ठेका कंपनी ने किसने की बिना अधिग्रहित की हुई जमीन पर डाल मिट्टी डालकर बनाई डायवर्सन रोड ,किसानों के खेतों में सैकड़ो ट्राली मिट्टी पाटने से किसान 2 वर्षो से खेती नहीं कर पा रहे हैं , ना भूमि अधिग्रहित हुई ना मिला मुआवजा , नेशनल हाईवे का तर्क - अस्थाई सड़क की वजह से उस भूमि का अधिग्रहण नहीं कर रहा है जिसकी वजह से उन्हें मुआवजा की पात्रता भी नहीं है ऐसे में किसान परेशान है और शासन प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं..
vo1 रतनपुर से मंजवानी, केंदा, कारीआम, अमरकंटक होते हुए नेशनल हाईवे 30 को जोड़ने के लिए बनाई जा रही निर्माणाधीन सड़क में मुआवजे को लेकर किसान परेशान है, वैसे तो नियमतः सड़क निर्माण के पूर्व भूमि अधिग्रहण एवं मुआवजा वितरण हो जाना चाहिए पर लेट लतीफी और एवं मार्किंग में गड़बड़ी की वजह से भूस्वामी परेशान हो रहे हैं पेंड्रा रोड अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले NH 45 से गुजरने वाली सड़क में कई जगह बड़े-बड़े पुल पुलिया का निर्माण चल रहा है कई जगह तो सिर्फ गड्ढा खोदकर बेस्ट डालकर छोड़ दिया गया है ऐसे में यह तय है कि इन पुल पुलिया के निर्माण में एक दो वर्ष बड़े आराम से लग जाएंगे ऐसे में इन सड़कों को मोटरेबल बनाए रखने के लिए जगह-जगह डायवर्सन किया गया है एवं डायवर्सन के लिए किसने की जमीन पर सैकड़ो हाईवे मिट्टी पाटकर अस्थाई सड़क का निर्माण किया गया है ताकि बड़े वाहन भी बिना किसी परेशानी के आसानी से निकल सके, पर किसानों के इस भूमि का नेशनल हाईवे या शासन की ओर से अधिग्रहण नहीं किया गया है.....! जिसकी वजह से भू स्वामी किसान लगातार परेशान हो रहे हैं, दरअसल पिछले 2 वर्षों से नेशनल हाईवे निर्माण का कार्य जारी है एवं इस समय अस्थाई सड़क भी बनाई गई, अस्थाई सड़कों की वजह से किसानों के खेतों में पानी जमा हो रहा है डायवर्सन सड़कों में लाई गई मिट्टी एवं उसे बनाने के लिए चलाई गई बड़ी-बड़ी मशीनों की वजह से खेतों में दलदल हो गया है जिसकी वजह से किसान धान की खेती नहीं कर पा रहे हैं अब किस शासन प्रशासन से मुआवजे के लिए गुहार लगा रहे हैं कि यदि उनकी भूमि अधिग्रहित नहीं हुई है तो कम से कम उन्हें फसल क्षति का मुआवजा तो मिलना ही चाहिए.....
बाइट - भैया लाल यादव - पीड़ित किसान
बाइट चेतन सिह - किसान
बाइट - प्रेम सिह - किसान
बाइट - पटेल सिह - किसान
Vo 2 गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला में सिंचाई की सुविधा कम होने की वजह से ज्यादातर किसान वर्ष भर में एक ही खेती करते हैं जो धान की खेती होती है इसी उपज से उनका सारा खर्च एवं पेट चलता है , पाल राष्ट्रीय राजमार्ग के ठेकेदार द्वारा बनाई गई अस्थाई सड़क की वजह से किस 2 सालों से खेती नहीं कर पा रहे हैं जिससे उनके सामने भूखे मरने की स्थिति निर्मित हो रही है, मामले में आने विभागीय अधिकारी का कहना है कि नेशनल हाईवे के अधिकारियों के साथ मिलकर राजा विभाग शीघ्र ही पूरक प्रकरण बनाएगा जिसमें ऐसे किसान जो मुआवजे से छूट गए हैं या जिनकी भूमि दबी है उन्हें इसका लाभ दिया जाएगा
बाइट - रिचा चंद्राकर एसडीएम पेंड्रा अनू विभाग
नेशनल हाईवे में जिन किसानों की भूमि दबी है वह ज्यादातर आदिवासी हैं ऐसे में राष्ट्रीय राजमार्ग अथॉरिटी एवं राजस्व विभाग की जिम्मेदारी है कि ऐसी किसानों की क्षति का सही आकलन करते हुए उन्हें शीघ्र ही मुआवजे का भुगतान किया जाए ताकि कोई बड़ी समस्या उत्पन्न ना हो....
दुर्गेश सिंह बिसेन
जी मीडिया पेंड्रा
0
Share
Report
VMVimlesh Mishra
FollowJul 16, 2025 12:05:21Mandla, Madhya Pradesh:
मण्डला - जिले के वनांचल विकासखंड मवई के ग्रामीणों ने आज विकासखंड में लाचार स्वास्थ्य व्यवस्थाओं, अस्पताल में चिकित्सकों ओर स्टाफ की कमी को लेकर धरना प्रदर्शन किया । ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र के एक मात्र अस्पताल में डॉक्टर और अस्पताल स्टाफ की बेहद कमी है जिसके चलते ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं नही मिल पा रही । इस स्थिति में ग्रामीणों को या तो मवई से 100 किलोमीटर दूर जिला अस्पताल जाना पड़ता है या फिर झोला छाप डॉक्टरों की शरण लेने पड़ता है । कई बार तो इन परिस्थितियों में ग्रामीणों को बड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है । मवई अस्पताल में पदस्थ बीएमओ भी मानते है कि यंहा डॉक्टर और स्टाफ की कमी है जिससे न केवल व्यवस्थाएं प्रभावित होती है बल्कि ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं नही मिल पाती । इन हालातों में आज ग्रामीणों ने एक दिवसीय धरना देकर व्यवस्थाएं सुधारने की मांग की है नही तो बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है । बात दें कि मवई विकासखंड के इस अस्पताल में एक मात्र चिकित्सक है उसे भी अन्य जगहों का प्रभारी बनाया गया है जिसके चलते मवई अस्पताल की व्यवस्थाएं चौपट हो गई हैं ।
बाइट - 1 - इंद्रेश साकत - ग्रामीण ।
बाइट - 2 - डॉ दिग्विजय मरावी - प्रभारी बीएमओ - मवई ।
0
Share
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowJul 16, 2025 12:05:10Kanpur, Uttar Pradesh:
ये क्राइम बुलेटिन के लिये इनपुट है
1607ZUP_GND_HATYA_BT_R
वीओ- वही अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत ने बताया कि 14 जुलाई को सुबह 7:30 बजे देहात कोतवाली पुलिस को सूचना मिली। कि ग्राम टिकरिया सिसया में 13 वर्ष के लड़के का शव गन्ने के खेत में पड़ा हुआ है। सूचना पर तत्काल स्थानीय देहात कोतवाली पुलिस और उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोटकर दबाया जाना आया है। मृतक के पिता की लिखित शरीर के आधार पर पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ देहात कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। दो नामजद आरोपियों को हिरासत में लेकर देहात कोतवाली पुलिस द्वारा पूरे मामले में पूछताछ कार्रवाई की जा रही है।
बाइट - मनोज कुमार रावत- अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी गोंडा।
0
Share
Report
RKRupesh Kumar
FollowJul 16, 2025 12:04:59Betul, Madhya Pradesh:
एंकर - बैतूल में मतदाता सूची को त्रुटिरहित और विश्वसनीय बनाने के लिए बीएलओ का छह चरणों में गहन प्रशिक्षण जारी है।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने आज जेएच पीजी कॉलेज में प्रशिक्षण का निरीक्षण किया और सभी बीएलओ को गंभीरता से प्रशिक्षण लेने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की बुनियाद मतदाता सूची पर टिकी होती है, ऐसे में हर बीएलओ की भूमिका अहम है। प्रशिक्षण में बीएलओ को दस्तावेज संकलन, फार्म-6,7,8 की प्रक्रिया,एप्स का उपयोग और वोटर सत्यापन की बारीकियां सिखाई जा रही हैं। प्रशिक्षण के अंतिम चरण में प्रश्नोत्तर सत्र और परीक्षा का आयोजन भी किया गया। मतदाता सूची में मृत,दोहरी और स्थानांतरित प्रविष्टियों को हटाने की सख्त हिदायत दी। राज्य व जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स ने प्रशिक्षण दिया।
0
Share
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowJul 16, 2025 12:03:28Kushinagar, Uttar Pradesh:
News Script
स्लग - यूरिया खाद की किल्लत से किसान हुए परेशान
एंकर - कुशीनगर जनपद में यूरिया खाद का संकट गहरा गया है। धान की खेती में अपनी सारी जमा पूंजी खर्च कर चुका किसान अब यूरिया के लिए समितियों और इफको केंद्रों का चक्कर काट रहा है।लेकिन खेती के इस पीक समय में समितियों और इफको केंद्रों से यूरिया खाद के ना मिलने से किसान परेशान होकर मारा मारा फिर रहा है। जनपद में खाद की किल्लत इस कदर बढ़ गई है कि इफको केंद्रों पर नो यूरिया का स्लिप चिपका दिया गया है। और इन केंद्रों पर यूरिया खाद की उपलब्धता कब होगी इसकी कोई समयसीमा नहीं बताई गई है। वही समितियों पर खाद ना होने से कुछ केंद्रों पर ताला लटक रहा है तो कही सचिव के अनुपस्थिति में समिति का कार्यभार वहां का कर्मचारी देख रहा है और वह खाद कब उपलब्ध होगी इसका सिर्फ कयास लगा रहा है। हालांकि इन सबके बीच जिला कृषि अधिकारी जनपद में भरपूर मात्रा में खाद की उपलब्ध होने का दावा कर रही है और आने वाले दिनों में जनपद को और खाद का आवंटन होने की बात कह रही है लेकिन उनके दावे और जमीनी हकीकत में भारी अंतर देखने को मिल रहा है ।
वी०ओ०- तस्वीरों में दिख रहा यह कसया का यह इफको केंद्र उर्वरक का बड़ा सेंटर है इस केंद्र से लगभग 10 हजार से ज्यादा किसान जुड़े हुए है लेकिन इस सेंटर पर नो यूरिया का स्लिप चिपका हुआ है और यूरिया कब उपलब्ध होगी इसकी कोई समय सीमा नहीं बताई गई है। जब हमने इस सेंटर के प्रबंधक से बात की तो उनका कहना था कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष जनपद को यूरिया का आवंटन कम हुआ है हमारे पास बोरे वाली यूरिया के विकल्प के रूप में लिक्विड नैनो यूरिया है जो उतना ही कारगर है।तात्कालिक यूरिया संकट के बारे में उनका कहना था कि हम खाद के रा मैटेरियल के लिए विदेशों पर निर्भर है और वहा इसके आयात पर कुछ प्रतिबंध लगाया गया है जिससे यूरिया का संकट उत्पन्न हुआ है।
कसया इफको केंद्र के बाद हमने सांखोपार,और कानखोरिया स्थित समितियों पर वहां का हाल जानने की कोशिश की तो कनखोरिया समिति पर यूरिया के अभाव में सचिव के कार्यालय में ताला लटक रहा था तो साख़ोपार सेंटर पर सचिव ही अनुपस्थित थे और वहां का कार्यभार उनका अधीनस्थ सम्हाल रहा था जो खाद कब उपलब्ध होगी इसका सिर्फ कयास लगा रहा था...।
बाइट - डा० मेनका - जिला कृषि अधिकारी
बाइट - राकेश पांडेय - प्रबंधक इफको सेंटर कसया
बाइट - राजेंद्र यादव, खाद के लिए भटक रहा किसान
बाइट -हरिंद्र उपाध्याय - किसान
बाइट - मनीष गौतम - किसान
3
Share
Report
PPPoonam Purohit
FollowJul 16, 2025 12:03:10Shivpuri, Madhya Pradesh:
शिवपुरी के फिजिकल थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार की शाम करीब 6:00 बजे दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई बुधवार को इसका वीडियो सामने आया है वीडियो में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी डंडे से हमला करते दिखाई दे रहे हैं इसी बीच एक युवक जमीन पर गिरते नजर आ रहा है जानकारी के अनुसार विवाद की शुरुआत किसी लड़की को लेकर हुई थी विवाद के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे जहां थाने के बाहर भी झूमाझटकी हो गई पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया और दोनों ही पक्षो की रिपोर्ट पर क्रास एफआईआर दर्ज कर ली घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।
वाईट _ फिजिकल थाना प्रभारी नवीन सिंह यादव
0
Share
Report