गाजीपुर में एएनएम की लापरवाही से नवजात की गई जान, परिवार में हंगामा
गाजीपुर के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के सिखड़ी गांव में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एएनम की बड़ी लापरवाही सामने आई। आरोप है कि एएनएम की लापरवाही से नवजात शिशु की जान चले गई। जबकि प्रसूता को एक प्रवेट अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करना पड़ा। स्वास्थ्य केंद्र पर परिजनों के साथ ग्रामीण शव को लेकर पहुंचे और हंगामा करने लगे। केंद्र पर हंगामे की सूचना पर नोडल अधिकारी डॉ शिशिर शैलेश पहुंचे। जहां पर नोडल अधिकारी द्वारा एएनएम का पक्ष लेते हुए परिजनों को दोषी ठहराने लगे तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|