Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ghaziabad201009

UP News: गाजियाबाद में ईद-उल-अजहा पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से की जा रही निगरानी

Jun 06, 2025 14:46:14
Ghaziabad, Uttar Pradesh

गाजियाबाद में शनिवार को ईद-उल-अजहा की नमाज 742 मस्जिदों और 47 ईदगाहों में अदा की जाएगी। त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस ने सख्त सुरक्षा व्यवस्था की है। जिले को 16 जोनों में बांटा गया है और सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल व पीएसी तैनात रहेगी। धार्मिक स्थलों के बाहर नमाज पढ़ने की अनुमति नहीं होगी।

नंदग्राम एसीपी पूनम मिश्रा ने सिहानी गांव की ईदगाह के पास पुलिस बल के साथ क्षेत्र का ड्रोन से निरीक्षण किया। ड्रोन के जरिए वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी कराई गई है, ताकि किसी भी स्थिति पर नजर रखी जा सके।

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AGAdarsh Gautam
Jul 25, 2025 02:50:31
Sidhi, Madhya Pradesh:

 चुरहट विधायक अजय सिंह राहुल के द्वारा विधायक निधि को लेकर उठाए गए सवाल मामले में सीधी के प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल ने किया पलटवार बार, मंत्री ने कहा कि अजय सिंह को सिर्फ आरोप लगाना है पहले भी विधायक थे कुछ किया नहीं आज भी कुछ करना नहीं है,मंत्री ने अजय सिंह के सोच और नियत पर खड़ा किया सबाल कहा उनको कुछ अच्छा करना ही नहीं है,सरकार उनको भी दे रही है पैसा कहि किसी भी बिधायक को नहीं मिल रहें है अलग से 15 करोड़,जो भी प्रदेश में हो रहा है मुख्यमंत्री आधोसरनचना संरचना मद से वह भी जाएं उन्हें भी मिलेगा काम, कांग्रेस के 55 साल और हमारे 11 साल के विकास को लेकर किसी भी मंच में आ जायें हम डिबेट करने को है तैयार।।। बाइट 1 अजय सिंह राहुल पूर्व नेता प्रतिपक्ष बाईट:-2दिलीप जयसबाल प्रभारी मंत्री सीधी

14
Report
Jul 25, 2025 02:48:22
सीहोर, मध्य प्रदेश:
सीहोर के वार्ड में बनी बनाई नालियों का हो रहा है निर्माण हम आपको बता।दें।पहले से बनी हुई नालियों को सफाई कर डेटिंग पेंटिंग कर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा. जिम्मेदार बेखबर या हिस्सेदार शहर में चर्चा का विषय। आने वाली खबर में हम आपको बताएंगे। इस नाली के लिए कितने लाखों?रुपए का टेंडर हुआ है..
0
Report
DSdevendra sharma2
Jul 25, 2025 02:47:32
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
कांकरोली स्थित श्री द्वारकाधीश मंदिर में हरियाली अमावस्या के अवसर पर प्रभु श्री द्वारकाधीश बगीचे के हरे हिंडोरे में विराजित होकर झूले,,,,, राजसमंद। पुष्टिमार्गीय तृतीय पीठ प्रन्यास के कांकरोली स्थित श्री द्वारकाधीश मंदिर में हरियाली अमावस्या के अवसर पर श्री द्वारकाधीश प्रभु बगीचे के हरे हिंडोरे में विराजित होकर झूले।श्रृंगार में श्री प्रभु के मस्तक पर हरयो टिपारा तापे सादा तीन चन्द्रिका,हरी दोई काछनी, वैसी सूथन,वैसा ही अन्तर्वास को पटका, पन्ना के आभरण, तथा हरे ठाडे वस्त्र धारण कराये गये। जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Jul 25, 2025 02:47:27
Sikar, Rajasthan:
रींगस सीकर रींगस वाहनों के काटे चालान एंकर रींगस से खाटू श्याम जी के 17 किलोमीटर लंबे मार्ग पर लगातार बढ़ रही श्याम भक्तों की भारी भीड़ और वाहनों की रेलमपेल से बिगड़ रही ट्रैफिक व्यवस्था और जाम की स्थिति से निपटने के लिए एवं व्यवस्था को सुधारने के लिए रींगस एवं खाटू थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए 40 से अधिक वाहनों के एमवी एक्ट में चालान काटे और कुछ वाहनों को कागजातों के अभाव में जब्त किया गया।
0
Report
ASAkhilesh Sharma
Jul 25, 2025 02:47:19
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर  विधानसभा सागवाड़ा इनफॉर्मर ललित जैन 9309255545 अखिलेश शर्मा लोकेशन सागवाड़ा हेडलाइन - सागवाड़ा में महावीर इंटर नेशनल का पौधरोपण कार्यक्रम एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा में महावीर इंटरनेशनल वामा वीरा केंद्र व आर्यिका विजय मति वुमंस फैडरेशन इकाई की ओर से सोमपुरा समाज के मंदिर परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर फैडरेशन की राष्ट्रीय अध्यक्षा प्रेरणा शाह एवँ राष्ट्रीय संगठन संयोजिका तिलकनंदिनी शाह की उपस्थिति मे महिलाओं ने पौधरोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया वही आमजन को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया। 
0
Report
JCJitendra Chaudhary
Jul 25, 2025 02:46:54
Begusarai, Bihar:
जितेंद्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय में एक बार फिर दबंग का दबंगई देखने को मिला जहां दबंगों ने जमीन विवाद के कारण एक ही परिवार के 10 लोगों को लाठी डांटे एवं लोहे की रॉड से पीट पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। हालांकि मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। आप तस्वीरों में देख सकते हो किस तरह से दबंगों के द्वारा पूरे परिवार के साथ मारपीट की घटना को लाकर घंटे से अंजाम दे रहे हैं।हालांकि सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है। घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के रचियाही कचहरी टोल की है। पीड़ित नरेश ठाकुर ने आरोप लगाया है कि उनके पड़ोस में रहने वाले फ़रिक भाषो ठाकुर एवं उनके बीच जमीन का विवाद चल रहा है। भासो ठाकुर नरेश ठाकुर के जमीन को भी हथियाने की कोशिश में लगा रहता है। इसको लेकर कई बार पंचायती एवं विवाद भी हो चुका है। दूसरी तरफ पीड़ित का आरोप है की भासो ठाकुर एवं उनके पुत्र पंकज ठाकुर तथा अन्य लोग शराब का कारोबार करते हैं एवं शराब पीकर खाली बोतल उनके घर के नजदीक फेंक देते हैं। इसको लेकर पूर्व में भी थाने को सूचित किया गया था। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई जिससे कि आरोपियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। हाल के दिनों में नरेश ठाकुर अपना घर बना रहे हैं लेकिन भाषो ठाकुर के द्वारा उन्हें अपनी जमीन पर भी घर बनाने से रोका जाता है। बीते शाम भाषों ठाकुर पंकज ठाकुर अपने अन्य परिवार के सदस्यों के साथ लाठी डंडे से लैस होकर आए और नरेश ठाकुर के परिवार के सभी व्यक्तियों को की जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित पक्ष के द्वारा उक्त घटना का लाइव वीडियो भी प्रस्तुत किया गया है। इस घटना में नरेश ठाकुर उनकी बहू गीता देवी एवं उनकी पत्नी सहित तकरीबन 10 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। फिलहाल पीड़ित पक्ष ने थाने में आवेदन देकरआरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगाई है। बाइट - नरेश ठाकुर बाइट - गीता देवी
0
Report
Jul 25, 2025 02:46:21
Sehore, Madhya Pradesh:
सीहोर अमर शहीद कुंवर चैन सिंह का बलिदान दिवस बड़ी धूमधाम से बनाया गया। कुंवर चैन सिंह को उनकी छतरी पर गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर कुंवर जी की छतरी पर पहुंचेकर उनको श्रद्धा सुमन फूल।। अर्पित किए इस शुभ अवसर पर सीहोर जिले के क्षत्रिय राजपूत समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। 1857 की क्रांति से पहले ही कुंवर चैन सिंह अपने साथियों के साथ अंग्रेजो।। की दमनकारी नीतियों के खिलाफ विद्रोह किया था और आज के दिन 24 जुलाई 1824 को अपने सैनिकों के साथ लड़ते हुए 4
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Jul 25, 2025 02:45:37
Sikar, Rajasthan:
खाटूश्यामजी (सीकर) खाटूश्यामजी पुलिस ने डेढ़ किलो गांजा बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार एंकर सीकर खाटूश्यामजी स्थानीय थानाधिकारी पवन कुमार चौबे के नेतृत्व में पुलिस ने एक आरोपी के कब्जे से डेढ़ किलो अवैध गांजा बरामद किया है। आरोपी श्रवण कुमार सैनी निवासी खेजरोली है। आरोपी रींगस रोड पर गांजा की छोटी-छोटी पुड़िया बना कर बेचने की सूचना के बाद कार्रवाई की गई। आरोपी से एक किलोग्राम पांच सौ ग्राम गांजा बरामद किया गया।
0
Report
ASAkhilesh Sharma
Jul 25, 2025 02:45:27
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन डूंगरपुर हेडलाइन - पादरा में कलेक्टर रात्रि चौपाल कार्यक्रम, जिला परिषद सीईओ ने सुनी समस्याएं एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले की पादरा पंचायत में कलेक्टर रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। राजकीय विद्यालय परिसर में आयोजित चौपाल में जिला परिषद सीईओ हनुमान सिंह राठौड़ ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। चौपाल में ग्रामीणों ने ग्रेवल सड़क बनवाने, रिंगवाल मय सीसी सड़क बनवाने, नल कनेक्शन करवाने, चारागाह भूमि एवं डामरीकरण सड़क पर अतिक्रमण हटवाने की परिवेदनाएं प्रस्तुत की। जिस पर सीईओ ने संबंधित विभाग के अधिकारी से तथ्यात्मक जानकारी ली और समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए है। चौपाल में ग्रामीणों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Jul 25, 2025 02:45:04
Sikar, Rajasthan:
खाटूश्यामजी (सीकर) पशुपतिनाथ मंदिर में रूद्राभिषेक के साथ पाटोत्सव धूमधाम से सम्पन्न एंकर सीकर जिले के खाटूश्यामजी में श्री रघुनाथदास आश्रम लाल बाबा के पशुपतिनाथ मंदिर में भव्य पाटोत्सव का आयोजन हुआ। मंदिर में सहस्त्रघट और रूद्राभिषेक के आयोजन के साथ भगवान पशुपतिनाथ का मनोहारी अलौकिक श्रृंगार किया गया।आचार्य नवरंग लाल धरड़ के नेतृत्व में 11 पंडितों द्वारा गणपति पूजन, अष्टाध्यायी रूद्रपाठ, शिवलिंगों पर जल-दूध अभिषेक तथा शिव परिवार का विशेष पूजन विधि-विधानपूर्वक संपन्न कराया गया।
3
Report
Jul 25, 2025 02:44:56
Sehore, Madhya Pradesh:
अस्पताल के रिसेप्शन पर बैठी युवती ने महिला को जड़ा थप्पड़, जब यह दृश्य महिला के देवर ने देखा तो युवती को फिल्मी स्टाइल में मारी लात... युवती के 6 दांत और नाक टूटी, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल मामला मुंबई के कल्याण हॉस्पिटल का बताया जा रहा है.. इस घटना में आपको किसकी गलती नजर आ रही है.. कमेंट्स..
0
Report
MTMD. TARIQ
Jul 25, 2025 02:40:50
Pilibhit, Uttar Pradesh:

पीलीभीत में 17 जुलाई से आतंक का पर्याय बनी बाघिन को को आखिरकार ऑपरेशन थर्ड आई के तहत डंडिया गांव से रेस्क्यू कर लिया गया है। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में 80 लोग 15 वाहन व 3 ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। 11 घंटे चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद वन विभाग को सफलता मिली, और बाघिन पिंजरे में कैद हो गई। इस बाघिन ने एक दर्जन गांव की नींद उड़ा दी थी, स्कूल बंद हो गए थे। किसानों ने खेतों पर जाना छोड़ दिया था। वी/ओ01 दरअसल 17 जुलाई को बाघिन ने तीन लोगों पर हमला किया जिसमें एक महिला की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए थे। 17 जुलाई को थाना न्यूरिया क्षेत्र के गांव सहजना में मुन्नी देवी को बुरी तरह घायल कर दिया, वह अब भी लखनऊ में एडमिट है। इसके 3 घण्टे बाद बाघिन मंडरिया गांव पहुची थी। वहां इसने पहले 17 साल के नीलेश को घयल किया फिर उसके 15 मिनट बाद इसी गांव की कृष्णा देवी 55 साल को मार डाला था। घटना को अंजाम देकर बाघिन आसपास के एक दर्जन गांवों में घूमने लगी। ग्रामीण दहशत में आ गए स्कूलों को बंद करना पड़ गया इसके बाद शासन ने बाघिन को पकड़ने की परमिशन दी। डॉक्टर नजीर व डॉक्टर दक्ष गंगवार के नेतृत्व में ऑपरेशन चलाया गया और इस ऑपरेशन का नाम ऑपरेशन थर्ड आई दिया गया। आखिरकार 24 जुलाई की देर शाम इस बाघिन को दोनों डॉक्टर ने गन्ने के खेत में बेहद मुश्किल भरी स्थिति में बेहोश कर रेस्क्यू कर लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। इसको देखने के लिए देर रात ग्रामीण अपनी छतों पर चढ़ गए और उन्होंने जश्न मनाया। अभी डॉक्टर बाघिन का मेडिकल परीक्षण कर रहे हैं। अभी पीटीआर में ही इसको रखा गया है शासन से निर्देश के बाद इसको जंगल छोड़ा जाएगा या कहीं और इसका पर फैसला होगा।

13
Report
RSRAKESH SINGH
Jul 25, 2025 02:36:12
Chapra, Bihar:

सारण जिले के हर क्षेत्र पौराणिक और ऐतिहासिक महत्व रखता है, मढौरा के शीलहौरी में भी भगवान बिष्णु की मायानगरी बनी थी, भगवान विष्णु ने देवऋषि नारद के ब्रह्मचर्य की रक्षा करने के लिए मढ़ौरा के बगल में एक मायानगरी की स्थापना की थी । छपरा जिले के मढौरा मुख्यालय से 2 किमी की दूरी पर स्थित शिल्हौरी शिव मंदिर का इतिहास विष्णु पुराण में वर्णित है, पौराणिक कथाओं में कहा जाता है, शिल्हौरी में श्री हरि विष्णु द्वारा माया की नगरी की रचना की गई थी, ताकि हरि विष्णु के भक्त देवर्षि नारद मुनि का मोह भंग किया जा सके। नारद मुनि श्रीहरि भगवान विष्णु की तपस्या में लीन थे, जिसके बाद उनकी तपस्या भंग करने को लेकर देवराज इंद्र द्वारा कामदेव को भेजकर उनकी तपस्या भंग कराने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन देवर्षि नारद के ऊपर कामदेव का कोई प्रभाव नही पड़ा, जिससे नारद जी को इस बात का अहंकार हो गया था, की उन्होंने कामदेव पर विजय प्राप्त कर लिया है, उन्होंने इस बात की चर्चा भगवान शिव से की, नारद मुनि की इन बातों को सुनकर भगवान शिव समझ गये की नारद जी को अहंकार हो गया है। उन्होंने मन ही मन सोचा कि श्री हरि विष्णु को यदि इनके अहंकार का पता चल जायेगा, तो निश्चित ही नारद का अहित ही होगा, इसलिये उन्होंने नारद मुनि से कहा कि आप इस बात को श्री हरि विष्णु जी की नही बताइयेगा, लेकिन अहंकार में चूर नारद जी से रहा नही गया, वो भगवान शिव की बातों को अनसुना कर क्षीरसागर में पहुँचकर विष्णु जी से सब बातें बता दी। और नारद जी वहां से निकल पड़े। विष्णु जी तो खुद ही लीलाधारी है, उन्होंने देवर्षि नारद जी की बातों को सुनकर सोचा कि कोई ऐसा उपाय करता हूँ, जिससे नारद का अहंकार भी चूर हो जाये और मेरी लीला भी चलती रहे। नारद जी जिस रास्ते से जा रहे थे, वहां से सौ योजन की दूरी पर श्री हरि विष्णु ने एक माया की नगरी रची, और उस नगरी के राजा शीलनिधि थे, और उनकी एक पुत्री विश्वमोहिनी, वो भी इतनी सुंदर की स्वयं लक्ष्मी भी उनपर मोहित हो जाये। नगर के रास्ते से देवर्षि नारद को जाते देख राजा शीलनिधि ने देवर्षि नारद से अपनी पुत्री विश्वमोहिनी का हस्तरेखा देखने का आग्रह किये। उनकी हस्तरेखा बता रही थी कि विश्वमोहिनी जिससे भी शादी करेगी वह अमर हो जायेगा, वह तीनो लोको का स्वामी होगा, संसार के समस्त चर-अचर जीव उनकी सेवा करेंगे। इसी सोच में पड़े नारद मुनि ने राजा शीलनिधि से असल बात ना बताकर कुछ बनावटी बातें बनाकर वहां से निकल गए, और नारद जी मन ही मन विश्वमोहिनी को पाने के लिये विचार करने लगे, इसी बीच उनके मन में यह बात बात आई कि विश्वमोहीनी को पाने लिए सबसे सुंदर होना बहुत जरूरी है, फिर क्या था सुंदर स्वरूप पाने की इच्छा मन में पाले हुए देवर्षि नारद श्री हरि विष्णु के वापस गये। और उनसे श्री हरि विष्णु के एक स्वरूप को ही मांग लिया, भगवान ने हरि के एक स्वरूप बंदर का रूप देवर्षि नारद को दे दिया। उधर विश्वमोहिनी के स्वंयम्बर में पहुँचे देवर्षि नारद मुनि अत्यंत ही प्रसन्न थे, की विश्वमोहिनी उनका ही चयन करेंगी, तभी उस सभा मे राजा के भेष में श्री हरि विष्णु पहुँचे और विश्वमोहिनी ने राजा के वेश में पहुँचे श्री हरि विष्णु के गले मे वरमाला डाल दी। फिर क्या था नारद जी अपने साथ हुए छल और जल में बंदर स्वरूप देखकर अत्यंत क्रोधित हो गये और उसी समय उन्होंने श्री हरि विष्णु को श्राप दिया कि जिस प्रकार से आपने नर रूप में आकर मेरा उपहास किया, बंदर का स्वरूप दिया और मुझे स्त्री वियोग दिया है, उसी तरह आप भी नर रूप धारण करेंगे और स्त्री वियोग सहन करना पड़ेगा, और उस समय बंदर ही आपके काम आएंगे। नारद मोह भंग की कथा वाली यह जगह फिलहाल छपरा जिले के मढौरा प्रखंड मुख्यालय से नजदीक शिल्हौरी है। आज भी बारहों मास दूर दराज से श्रद्धालु यहां पहुँचते है, सावन और महाशिवरात्रि पर यहां विशेष पूजा और सजावट के साथ ही भंडारा का आयोजन होता है। जिसमे पहुंचने वाले लाखों श्रद्धालुओं की मनोकामना पूरी होती है। wt राकेश कुमार सिंह

2
Report
ASAkhilesh Sharma
Jul 25, 2025 02:34:38
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर  विधानसभा सागवाड़ा इनफॉर्मर ललित जैन 9309255545 अखिलेश शर्मा लोकेशन सागवाड़ा हेडलाइन - ओबरी में जर्जर पुल बना हादसों का निमंत्रण, विभाग की अनदेखी से ग्रामीणों में रोष एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के ओबरी कस्बे में स्थित नाले पर बना पुल इन दिनों जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है। पुल की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि उसके लोहे के सरिए बाहर की ओर निकल आए हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।यह पुल बोबरी बस स्टैंड के समीप स्थित है और सागवाड़ा, आंतरी, डूंगरपुर, सीमलवाड़ा और गलियाकोट जैसे कई प्रमुख कस्बों और गांवों को आपस में जोड़ता है। ऐसे में इस पुल पर भारी और हल्के वाहनों की आवाजाही रोजाना होती है। लेकिन विभाग की लापरवाही के चलते आज यह पुल जानलेवा खतरा बनता जा रहा है।स्थानीय लोगों और वाहनचालकों का कहना है कि इस समस्या की जानकारी संबंधित विभाग को कई बार दी जा चुकी है, बावजूद इसके अब तक कोई मरम्मत कार्य शुरू नहीं किया गया है। पुल की सतह पर गड्ढे और निकले हुए सरिये वाहनचालकों के लिए जान का खतरा बन चुके हैं।
2
Report
ASAkhilesh Sharma
Jul 25, 2025 02:34:29
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा चौरासी इनफॉर्मर गुणवंत कलाल 95876 96292 अखिलेश शर्मा लोकेशन चौरासी हेडलाइन - सीमलवाड़ा में रोड पर अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों पर होगी सख्त कार्रवाई एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के सीमलवाड़ा उपखंड मुख्यालय पर मुख्य मार्ग पर व्यापारियों द्वारा दुकान का सामान रख अतिक्रमण के मामले में प्रशासन ने सख्त रुक अपना लिया है। सीमलवाड़ा एसडीएम विवेक कुमार गुर्जर, तहसीलदार भींवाराम वर्मा, थानाधिकारी रिजवान खान ने सीमलवाड़ा मुख्य बाजार का जायजा लिया। वही अतिक्रमण को रोकने के लिए बनाई गई सफेद पट्टी के बावजूद व्यापारियों द्वारा सफेद पट्टी के बाहर भी समान रख अतिक्रमण पाया गया। जिस पर एसडीएम ने नाराजगी जताई साथ ही पंचायत को व्यापारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। वही उसके बार अतिक्रमण किए जाने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है। 
4
Report
Advertisement
Back to top