Back
Ghaziabad201010blurImage

Ghaziabad: मुठभेड़ में लुटेरा घायल होकर गिरफ्तार, साथी फरार

MOHIT GAUTAM
May 24, 2025 04:37:13
Ghaziabad, Uttar Pradesh

गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान एक शातिर लुटेरा रिजवान घायल हो गया और पुलिस ने उसे पकड़ लिया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक, रिजवान हाल ही में पटेल नगर और लोहिया नगर में हुई लूट की घटनाओं में वांछित था। 24 मई को पुलिस को सूचना मिली कि दो लुटेरे DPS कट की ओर आ रहे हैं। रोकने की कोशिश पर वे भाग निकले और हमदर्द ग्राउंड पर बाइक फिसलने के बाद बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में रिजवान घायल हो गया। उसके पास से तमंचा, कारतूस, लूटे गए 7000 रुपये, मोबाइल और चोरी की बाइक मिली है। रिजवान पर पहले से 16 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अब उसके फरार साथी की तलाश कर रही है।

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|