Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ghaziabad201204

Ghaziabad - स्वर्गीय पिता की स्मृति में गुप्ता परिवार ने किया एम्बुलेंस दान

Jan 29, 2025 11:17:08
Modinagar, Uttar Pradesh

गाजियाबाद के मोदीनगर में आज गुप्ता परिवार ने अपने स्वर्गीय पिताजी श्री राम किशन गुप्ता जी की स्मृति में एक एंबुलेंस मोदीनगर की सामाजिक संस्था ( निष्काम सेवक जत्था समिति ) को दान स्वरूप दी. गुप्ता परिवार ने बताया कि हमारे पिता जी हमेशा जरूरतमंदों की मदद करते थे. इसी के चलते आज हमने एक एंबुलेंस सामाजिक संस्था को दान दी है, ताकि लोगों को समय से इलाज मिल सके. इस मौके पर विधायक चेयरमैन सहित शहर के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे. सभी ने इस नेक काम के लिए सभी को बधाई दी।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SPShiv Pratap Singh Rajput
Dec 22, 2025 05:20:10
Jashpur Nagar, Chhattisgarh:जशपुर - जिस युवक की अधजली अवस्था में मिली थी लाश, 2 महीने बाद जिंदा लौटा अपने घर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है; हत्या के मामले में जिस शख्स को मृत मानकर एक नाबालिग सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, वो शख्स जिंदा लौट आया है। शहर के पुरनानगर में तुरीटोंगरी के पास 2 महीने पहले मिली अधजली लाश की पहचान सिटोंगा निवासी सीमित खाखा के रूप में की गई थी, लेकिन अब सीमित खाखा के जिंदा लौट आने से इस पूरे मामले को उलझा दिया है। आखिर वो लाश किसकी है? और आरोपियों ने अगर हत्या की बात कबूली है तो आखिर हत्या किसकी हुई है? पहचान और गिरफ्तारी: किसी दिनांक के दौरान पुलिस को ग्राम सीटोंगा के सीमित खाखा अपने गांव के साथियों के साथ झारखंड के हजारीबाग में मजदूरी करने गया था और कुछ दिनों बाद वापस लौट आया था। परीक्षण और फोटो वेरिफिकेशन के आधार पर लाश की पहचान सीमित खाखा के रूप में की गई। परिजनों ने भी लाश की पहचान सीमित खाखा के रूप में की। चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया; उन्होंने न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने हत्या की बात कबूली। फॉरेंसिक एक्सपर्ट से सीन ऑफ क्राइम का रीक्रिएशन कराया गया। थोड़ा और उलझन भरा मोड़: कुछ दिनों बाद सीमित खाखा जिंदा लौट आया; उसने बताया कि वह झारखंड में मजदूरी कर रहा था। अब पुलिस के सामने बड़ा सवाल है कि असल लाश किसकी थी। आरोपियों ने भी कथित तौर पर पैसे के बंटवारे के विवाद के बाद हत्या की बात कबूली थी और शव को जला दिया गया था। अभी मामले की प्राथमिक जांच और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई जारी है, राजपत्रित अधिकारी کی नेतृत्व में टीम constitutive की गई है। प्रमुख वक्तव्य: बाइट – चंद्रशेखर परमा, एसडीओपी जशपुर।
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Dec 22, 2025 05:19:56
Bihar:समस्तीपुर में एक युवक दुकानदार पर कट्टा दिखाकर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा था जिसे स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। भीड़ का फायदा उठाकर युवक मौके से फरार हो गया, लेकिन घटनास्थल से एक कट्सा बरामद हुआ। घटना हलई थाना क्षेत्र के कौआ चौक की है, जहां देर शाम कौआ चौक की गल्ला दुकान पर दो युवक सामान खरीदने आए थे; सामान लेने के बाद ऑनलाइन भुगतान किया गया, लेकिन भुगतान में गड़बड़ी होने पर वे दुकानदार से उलझ गए। इसी दौरान उनके साथ आये अन्य लोग मौके पर पहुँच गए। कुछ ही देर में लगभग आधा दर्जन युवक दुकान पर पहुँच गए और हंगामा शुरू कर दिया। विवाद के दौरान एक युवक ने कट्टा दिखाकर दबाव बनाने की कोशिश की। स्थानीय लोग ने उसे पकड़ लिया। उसने कट्टा फेंक दिया और भीड़ का फायदा उठाकर वहां से भाग गया। हलई थाना पुलिस मौके पर पहुँच कर फेंके गए कट्टे को बरामद कर लिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार सभी युवक दरबा पंचायत के रहने वाले बताए जा रहे हैं। गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Dec 22, 2025 05:19:35
Jaipur, Rajasthan:नारायणपुर(कोटपूतली)....अरावली पर्वत श्रृंखला एक बार फिर देशभर में चर्चा का विषय बन गई है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा अरावली की पहचान के लिए 100 मीटर ऊंचाई को आधार मानने के फैसले के बाद राजस्थान, हरियाणा, गुजरात और दिल्ली तक इस पर आक्रोश दिखने लगा है जिसके बाद तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी है। इसी कड़ी में कोटपूतली जिले के नारायणपुर क्षेत्र में अरावली की गोद में रहने वाले ग्रामीण खुलकर विरोध पर उतर आए हैं। ग्रामीणों ने अरावली की पहाड़ियों पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन की खास बात यह रही कि इसमें 8 साल के बच्चों से लेकर 60 साल तक के बुजुर्ग शामिल हुए। सभी के हाथों में ‘अरावली बचाओ’ की तख्तियां थीं और एक ही स्वर में अरावली के संरक्षण की मांग की जा रही थी। ग्रामीणों का कहना है कि नई परिभाषा से अरावली के बड़े हिस्से को पहाड़ की श्रेणी से बाहर किया जा सकता है, जिससे खनन और निर्माण गतिविधियों का रास्ता खुलने का खतरा है। ग्रामीणों ने अरावली को उत्तर भारत की जीवनरेखा बताया। उनका कहना है कि यही पर्वतमाला थार मरुस्थल की रेत, लू और धूल भरी आंधियों को आगे बढ़ने से रोकती है। अरावली भूजल रिचार्ज करने, जंगलों और वन्यजीवों को आश्रय देने के साथ-साथ करोड़ों लोगों को स्वच्छ हवा उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाती है। प्रदर्शन के दौरान मौजूद 8 वर्षीय गोलू ने कहा कि वह रोज यहां अपनी बकरियां चराने आता है। अगर अरावली नष्ट हो गई तो बच्चों के खेलने और रहने की जगह ही नहीं bचेगी। वहीं मनोज प्रजापत ने अरावली के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और भौगोलिक महत्व पर जोर देते हुए कहा कि वे इसके निवासी हैं और इसके संरक्षण के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेंगे। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पुनर्विचार की मांग की। सामाजिक कार्यकर्ता राकेश दायमा सहित अन्य ग्रामीणों ने अरावली को मां के समान बताते हुए कहा कि वे इसका एक टुकड़ा भी नष्ट नहीं होने देंगे। ग्रामीणों का दावा है कि अरावली की 80 से 90 प्रतिशत पहाड़ियां 100 मीटर से कम ऊंचाई की हैं और नई परिभाषा से उनका भविष्य खतरे में पड़ सकता है। ग्रामीणों ने ऐलान किया है कि आने वाले दिनों में आंदोलन को और तेज किया जाएगा। जल्द ही अरावली क्षेत्र से जिला कलेक्ट्रेट तक ‘अरावली बचाओ साइकिल यात्रा’ आयोजित की जाएगी। सोशल मीडिया पर भी #SaveAravalli अभियान के जरिए इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने की तैयारी है। अब देखना यह होगा कि जनआक्रोश और आंदोलन के दबाव में इस फैसले पर आगे क्या रुख अपनाया जाता है।
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Dec 22, 2025 05:19:11
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन में प्रतिबंध के बावजूद चाइनीज मांझे का खतरा थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर यह जानलेवा साबित हुआ, जब परीक्षा देकर घर लौट रहे एक छात्र की गर्दन चाइनीज मांझे से कट गई। हादसे में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल उपचार के लिए चरक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार झारड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पिपलिया धूमा निवासी 20 वर्षीय योगेश आंजना विक्रम विश्वविद्यालय की कृषि अध्ययनशाला में एग्रीकल्चर थर्ड सेमेस्टर का छात्र है। शनिवार को परीक्षा देने के बाद वह बाइक से अपने गांव लौट रहा था। इसी दौरान आगर रोड स्थित खिलचीपुर नाके के पास सड़क पर लटका प्रतिबंधित चाइनीज मांझा उसकी गर्दन में फंस गया। मांझे से गर्दन कटते ही छात्र के गले से तेज़ी से खून बहने लगा। योगेश ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत बाइक रोक दी, जिससे वह संतुलन बिगड़ने या किसी बड़े हादसे से बच गया। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल उसे चरक अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसके गले में 10 टांके लगाए। प्राथमिक उपचार के बाद छात्र की हालत स्थिर बताई गई और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और वहां अपने गांव वापस लौट गया है।
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Dec 22, 2025 05:17:19
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Dec 22, 2025 05:17:09
Sehore, Madhya Pradesh:अल्लीपुर भाईजान का मोहल्ला में जय श्री राम सुना तो कर दिया हल्ला, भाईजान के बोल सुन भड़के हिंदू बोले हिंदुस्तान में जय श्री राम का नारा लगाने पर पत्थर मार रहे है, हम पांच वक़्त की अजान की आवाज से परेशान है तेज आवाज में मस्जिद के लाउडस्पीकर से निकलती है आवाज - मुस्लिम मुहल्ले में जय श्री राम का नारा मना है ये कह रहे है भाईजान...जय श्री राम नारा सुन इस कदर भड़क रहे है भाईजान की पत्थर चला रहे है... - भाईजान ने अपने अल्लीपुर मोहल्ले में जय श्री राम पर पाबंदी लगा रखी है...ये खुद भाईजान कह रहे है... - मुस्लिमो के बोल सुन हिन्दू भड़क गए है कह रहे है की हिंदुस्तान है पाकिस्तान या बांग्लादेश नही जो जय श्री राम का नारा न लगाए...हिन्दू कह रहे है कि मुस्लिमो को सड़क पर जय श्री राम से दिक्कत हो रही है पत्थर चला रहे है ...हम पांच वक़्त की अजान से परेशान है नियमो को ताक पर राख मस्जिद के लॉउडस्पीकर बजते है ...हिन्दुओ के बच्चो को दिक्कत होती पढ़ने में हमने कभी एतराज नही जताया...पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि अबतक पत्थर बाजो पर कार्रवाई नही हुई है...
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Dec 22, 2025 05:16:50
Banswara, Rajasthan:डॉ धर्मिष्ठा मईडा बांसवाड़ा जिले के सबसे बड़े महात्मा गांधी चिकित्सालय में कार्यरत स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ धर्मिष्ठा मईडा ने अपने अनुभव और बेहतर इलाज से मरीजों के बिच में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। डॉ धर्मिष्ठा पिछले 6 साल से इस क्षेत्र में कार्य कर रही है और अपनी पूरी लगन और मेहनत से जो भी मरीज हॉस्पिटल में भर्ती हो रही है उनका प्रॉपर उपचार कर रही है। साथ ही हॉस्पटल में एमरजेंसी में भी वह इलाज करती है, इतना ही नहीं कठिन डिलेवरी भी वें करवाती है,हर माह में वें औसत 175 डिलीवरी करवाती है, साथ साथ वें अपने व्यवहार के कारण मरीजों के बिच में कम समय में अपनी पहचान बनाई है। मातृ मृत्यु दर (MMR) एवं नवजात मृत्यु दर (NMR) में कमी हेतु सहयोग, जिला स्तरीय समीक्षा बैठकों, प्रशिक्षणों एवं मॉनिटरिंग में सक्रिय सहभागिता,जनजातीय संभाग में गर्भवती महिलाओं (PW), धात्री महिलाओं (LW) एवं पीएनसी हेतु एफसीएम इंजेक्शन की मास्टर ट्रेनर भी है।
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Dec 22, 2025 05:15:54
Banswara, Rajasthan:प्रदीप निनामा - समाजसेवी युवा बांसवाड़ा जिले के नवा खेड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच प्रदीप निनामा ने अपनी कार्यशैली और काम के दम पर अपने क्षेत्र में एल अलग ही पहचान बना रखी है, प्रदीप पिछले 9 सालो से पंचायत की बेटियों और बेटों को जो 10वीं और 12वीं में बेहतर अंक लाते है उनको पुरस्कार देते है और कई बेटियों को तो हवाई यात्रा भी कराई, इसके अलावा गांव के सभी बुजुर्ग और ग्रामीणों को उन्होंने अपने निजी खर्चे से राजस्थान, गुजरात और अन्य राज्यों में धार्मिक स्थल की यात्रा कराई, इतना ही नहीं प्रदीप ने अपनी खुद की गाड़ी को एम्बुलेंस बना रखा है, पंचायत में कोई बीमार हो, या हादसा हुआ हो 24 घंटे इनकी गाड़ी उपलब्ध है और मरीजों को हॉस्पिटल पहुंचाती है, इतना ही नहीं इसके अलावा जरूरतमंद परिवार को आर्थिक सहयोग भी करते है
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top