Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ghaziabad201014

Ghaziabad: नशे में युवक चढ़ा बिजली के टावर पर, पुलिस ने बचाया

May 11, 2025 06:59:25
Ghaziabad, Uttar Pradesh

गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में एक युवक नशे की हालत में बिजली के टावर पर चढ़ गया। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद युवक को सकुशल नीचे उतार लिया। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MAMILIND ANDE
Aug 13, 2025 07:15:56
Wardha, Maharashtra:
वर्धा ब्रेकिंग SLUG- 1308_WARDHA_RESTHOUSE केळझर येथील बांधकाम विभागाचे विश्रामगृह बनले अवैध धंद्याचा अड्डा - विश्राम गृहाची अवस्था बिकट - केळझर इथलं शासकीय विश्रामगृह पाच वर्षांपासून बंद अवस्थेत  - गेल्या चार वर्षांपासून विश्रामगृहाच्या चारही इमारती दुरावस्थेत - नवीन विश्रामगृह बांधकामावर करण्यात आलेला लाखोंचा खर्च पाण्यात - विश्रामगृहाच्या इमारतीतून चालतायत अवैधधंदे अँकर : वर्ध्याच्या केळझर येथील बांधकाम विभागाचे शासकीय विश्रामगृह दुरावस्थेत सापडलंय.. सात वर्षांपासून विश्रामगृहाच्या चारही इमारती अवैधधंद्याचा अड्डा बनलाय.. या इमारतीतवर आतापर्यत शासनाने केलेला खर्च पाण्यात बुडाल्याचे दिसून येते आहेय. व्हिओ - केळझर हे पर्यटनस्थळ असल्यामुळं इथल्या विश्रामगृहात अधिकारी, लोकप्रतिनिधी, पर्यटक येऊन थांबायचे. परंतु आता विश्रामगृहाची ही पुरातन वास्तू दुरावस्थेत सापडलीय. या इमारतींचा वापर अवैधरित्या व्यवसाय करणारे करतांना दिसत आहे. नवीन इमारतीच्या बांधकामावर लाखोचा खर्च झालाय पण या इमारती मात्र सुरु होण्यापूर्वीच मोडकडीस आल्या, येथील खिडक्या, दरवाजे, टाईल्स काढून नेण्यात आल्याचे चित्र आहेय... बाईट - प्रकाश खंडाळे बाईट - गणेश धर्मुळ, ग्रामस्थ बाईट - सुधाकर मेश्राम, ग्रामस्थ FVO - लोकप्रतिनिधी, बांधकाम विभागाच्या अधिकाऱ्यांच याकडं दुर्लक्ष का होतंय, असा सवाल यानिमित्ताने उपस्थित केला जातोय..
0
comment0
Report
NMNITESH MAHAJAN
Aug 13, 2025 07:15:35
Jalna, Maharashtra:
FEED NAME : 1308ZT_JALNA_TIRANGARALLY(9 FILES) जालना : भाजपच्या वतीने शहरात काढण्यात आली तिरंगा रॅली,रॅलीत विद्यार्थ्यांनीही नोंदवला सहभाग अँकर : भाजपच्या वतीने जालना शहरात तिरंगा रॅली काढण्यात आली.या रॅलीत भाजप पदाधिकारी आणि कार्यकर्त्यांसह शाळेतील विद्यार्थी देखील सहभागी झाले होते.शांतीनिकेतन शाळेतून ही रॅली शहरातील वेगवेगळ्या भागात काढण्यात आली.काल, आज आणि उद्या असे तीन दिवस भाजपच्या वतीने शहरात तिरंगा रॅलीचं आयोजन करण्यात आलं आहे.हर घर तिरंगा हा उपक्रम घरा-घरात पोहचण्यासाठी भाजपच्या वतीने तिरंगा रॅलीचं आयोजन करण्यात आलं असल्याची माहिती भाजपचे जालना महानगर जिल्हाध्यक्ष भास्कर दानवे आणि माजी आमदार कैलास गोरंटयाल यांनी दिली आहे. बाईट :कैलास गोरंटयाल माजी आमदार,जालना बाईट : भास्कर दानवे,महानगर जिल्हाध्यक्ष, भाजपा
0
comment0
Report
MMMAYANK MAYANK
Aug 13, 2025 07:15:23
Balotra, Rajasthan:
रिपोर्टर मयंक अवस्थी जिला बालोतरा मोबाइल नंबर 9352798376 ट्विटर mayankblt बालोतरा जिले में डीएसटी टीम व गिड़ा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन विषभंजन के तहत अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 715 ग्राम निर्मित अफीम और 874.5 ग्राम अफीम का दूध बरामद किया है। डीएसटी प्रभारी इमरान खान ने बताया कि 11 अगस्त को गिड़ा थाना अधिकारी विशाल कुमार को विशेष मुखबिर से सूचना मिली थी कि पनाराम पुत्र शेराराम जाट निवासी खोखसर, गिड़ा अपने घर में भारी मात्रा में अवैध अफीम का दूध और निर्मित अफीम छुपाकर रखे हुए है और इसे तस्करों को सप्लाई करने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस टीम ने पनाराम के मकान पर दबिश दी। पुलिस को देखकर आरोपी छुपने की कोशिश करने लगा, लेकिन टीम ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपने पास अवैध मादक पदार्थ रखने की बात कबूल की। मकान की तलाशी में लोहे के बक्से में प्लास्टिक की थैलियों में 700 ग्राम निर्मित अफीम और 874.5 ग्राम अफीम का दूध बरामद हुआ। बरामद माल को मौके पर ही जब्त कर आरोपी पनाराम को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।
0
comment0
Report
Aug 13, 2025 07:11:20
Varanasi, Uttar Pradesh:
वाराणसी। बिहार में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी जी की प्रस्तावित "मतदाता अधिकार यात्रा" को सफल बनाने और उसकी तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) व राज्यसभा सांसद श्री केसी वेणुगोपाल जी तथा राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी श्री अविनाश पांडेय बुधवार को बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। .....एयरपोर्ट पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय राय ने दोनों नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद नेता द्वय सड़क मार्ग से सीधे बिहार के लिए रवाना हुए, जहां वे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक
0
comment0
Report
SKShrawan Kumar Soni
Aug 13, 2025 07:04:42
Barwadih, Jharkhand:
पलामू में बीजेपी सांसद विष्णुदयाल राम के अगुवाई में निकली तिरंगा यात्रा, विधायक आलोक चौरसिया समेत कई गणमान्य हुए शामिल पलामू के मेदिनीनगर शहर में आजादी के जश्न को लेकर हर घर तिरंगा अभियान के तहत बीजेपी सांसद विष्णुदयाल राम और विधायक आलोक चौरसिया के अगुवाई में तिरंगा यात्रा निकाला गया। इस तिरंगा यात्रा में सांसद, विधायक के अलावा बीजेपी प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह, जिलाध्यक्ष अमित तिवारी समेत सैकड़ों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और गणमान्य लोग शामिल हुए। शहर के भारत माता चौक से निकली यह तिरंगा यात्रा के तहत पूरे मेदिनीनगर बाजार से होते हुए छः मुहान चौक पर समाप्त हुई। मीडिया से बात करते हुए सांसद विष्णुदयाल राम ने कहा तिरंगा हमारे देश की आन बान और शान है। पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के आह्वान पर पूरे देश में तिरंगा यात्रा निकाला गया है। बाइट - विष्णुदयाल राम, बीजेपी सांसद बाइट - आलोक चौरसिया, बीजेपी विधायक बाइट - मनोज सिंह, बीजेपी प्रदेश महामंत्री
1
comment0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
Aug 13, 2025 07:04:31
Unnao, Uttar Pradesh:
उन्नाव अचानक उठा किशोरी के सीने में दर्द, हो गई मौत। दर्द की शिकायत पर निजी क्लीनिक लेकर भागे परिजन। निजी क्लीनिक में चिकित्सक ने लगाया इंजेक्शन। इंजेक्शन लगाने के बाद हालात और बिगड़ी सीएचसी लेकर भागे परिजन। सीएचसी से उन्नाव जिला अस्पताल किया गया रेफर। जिला अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही हो गई मौत। परिजनों का आरोप निजी क्लीनिक के चिकित्सक के गलत इलाज से हुई मौत। पुरवा सीएचसी क्षेत्र के नगर पंचायत पुरवा का मामला।
2
comment0
Report
TTTRIPURESH TRIPATHI
Aug 13, 2025 07:04:23
Deoria, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट... त्रिपुरेश त्रिपाठी लोकेशन...देवरिया एंकर.... सड़क पर दौड़ने वाले वाहन चाहे वह बाइक हो ई रिक्शा हो या फिर चार पहिया वाहन सबके लिए हाई सिक्योरिटी नंबर अनिवार्य है । पर देवरिया जनपद में बड़ी तादाद में बिना हाई सिक्योरिटी नंबर लगाए वाहन सड़कों पर फर्राटे भर रहे हैं। वही आपको बता दें देवरिया जनपद की ट्रैफिक पुलिस लगातार वाहनों का चालान कर रही है । उसके बावजूद भी हाई सिक्योरिटी नंबर नहीं लग रहे हैं। देवरिया पुलिस की मांने तो महीने भर में 4 से पांच हजार वाहनों का ही चालान किया जा रहा है । उसके बावजूद बड़ी तादात में बिना हाई सिक्योरिटी नंबर लगे वाहन सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं। वही जब हमने हमने ए आरटीओ देवरिया से बात की तो उन्होंने बताया कि H S R P सभी के लिए अनिवार्य है। नई गाड़ियों में लग कर आ रहा है पुरानी गाड़ियों में चालान की कार्रवाई हो रही है। नोटिस भी भेजा जा रहा है जल्दी सभी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर लग जाएंगे। पीटीसी ...रिपोर्टर .... वबाइट ....आशुतोष शुक्ला ए आरटीओ देवरिया
4
comment0
Report
BPBHUPESH PRATAP
Aug 13, 2025 07:03:31
Greater Noida, Uttar Pradesh:
सुरजपुर जिला न्यायालय ने डीपीएस स्कूल में साढ़े तीन साल की बच्ची से डिजिटल रेप करने के दोषी को को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। अदालत ने उस पर 24 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया। अदालत ने स्कूल पर भी 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। जिला सहायक शासकीय अधिवक्ता चवनपाल सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के डीपीएस स्कूल में 12 जुलाई 2018 को साढ़े तीन साल की मासूम के साथ डिजिटल रेप की घटना हुई थी। घटना के समय बच्ची स्वीमिंग पूल के समीप मौजूद थी। इसी बीच स्वीमिंग पूल का लाइफ गार्ड चंडीदास बच्ची को दीवार के पास ले गया था। उसने बच्ची के साथ घिनौना काम किया था। अदालत ने चंडीदास को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास और जुर्मान की की सजा सुनाई। जुर्माना राशि जमा नहीं करने पर छह महीने का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। यह फैसला पॉस्को कोर्ट न्यायाधीश मनोज कुमार हिमांशु ने सुनाया। बाईट --चवनपाल भाटी ( शासकीय अधिवक्ता) मौके से वॉकथ्रू भूपेश प्रताप सिंह अदालत ने मामले में डीपीएस को घोर लापरवाही के कृत्य के लिए उत्तरदायी माना और उन्हें आदेश की तारीख से एक महीने के भीतर 10 लाख रुपये का भुगतान करने का आदेश दिया। उस समय स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगा था कि मामले की जानकारी होने के बाद कार्रवाई करने के बजाय दो दिन तक मामले को दबाने का प्रयास किया। इस मामले को रफादफा करने के लिए बच्ची के माता-पिता पर भी दबाव बनाया गया था।
4
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Aug 13, 2025 07:03:23
Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज विधानसभा --भोपालगढ़ इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़ भोपालगढ़ जोधपुर M-- 8094305515 kishorejak62405 खबरा गांव री भोपालगढ़ जोधपुर भोपालगढ़ ब्लॉक की स्कूलों में तिरंगा रैली कार्यक्रम बुधवार को आयोजित ,भोपालगढ़ ब्लॉक के आरपी भागीरथ कड़वासड़ा के नेतृत्व में सभी 162 स्कूलों के विद्यार्थियों की ओर से हाथों में तिरंगा लेकर हर घर तिरंगा अभियान के तहत रैली निकाली गई,स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने घर पर तिरंगा लहराने का सभी लोगों को किया आह्वान
2
comment0
Report
PJPurshottam Joshi
Aug 13, 2025 07:03:13
Tonk, Rajasthan:
टोंक यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया पहुंचे टोंक यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष हंसराज गुंजल के नेतृत्व में किया स्वागत मीडिया से बातचीत में बोले पूनिया मिडिया से बातचीत में अभिमन्यु पुनिया का बड़ा बयान 2028 में सचिन पायलट बनेंगे मुख्यमंत्री कहा अगर 2023 में पायलट सीएम का चहरा होते तो फिर से राजस्थान में कांग्रेस सरकार सत्ता में आती कहा राजस्थान में 2028 में सचिन पायलट के सीएम के चहरे पर 150 से ज़्यादा सीटें लेकर आएगी कांग्रेस पार्टी प्रदेश की कानून व्यवस्था और झालावाड़ हादसे को लेकर भी साधा प्रदेश सरकार पर निशाना एकंर-यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया आज कोटा जाते समय टोन के पहुंचे जहां पर यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष हंसराज गुर्जर के नेतृत्व में पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया इस दौरान अभिमन्यु मीडिया से बातचीत करते हुए सचिन पायलट की तारीफ में जमकर कसीदे अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि सचिन पायलट को प्रदेश का हर युवा मुख्यमंत्री देखना चाहता है अभिमन्यु पूनिया ने दावा करते हुए कहा कि अगर 2023 में सचिन पायलट मुख्यमंत्री का चेहरा होते तो राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सरकार आती वही 2028 के होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी भविष्यवाणी करते हुए अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि सचिन पायलट के नेतृत्व में राजस्थान में डेढ़ सौ से ज्यादा सीट है कांग्रेस लेकर आएगी वहीं अभिमन्यु प्रदेश सरकार पर भी निशाना सत्य भी कहा की राजस्थान सीएम झालावाड़ नहीं जाते वहां पर बच्चों की मौत पर कुछ नहीं बोलते...वहीं राहुल गांधी के वोट चोरी को लेकर किए जा रहे आंदोलन को भी यूथ कांग्रेस सड़क से संसद तक घेरने को तैयार हैं...नगर निकाय और पंचायतरगज चुनाव को लेकर भी पलटवार करते हुए कहा कि सरकार चुनाव करवाना ही नहीं चाहती है। बाइट 01- अभिमन्यु पूनिया, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष
3
comment0
Report
HKHitesh Kumar
Aug 13, 2025 07:03:05
Khagaria, Bihar:
REPORT -HITESH KUMAR LOCATION -KHAGARIA ANCHOR खगड़िया जिले के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के सबसे व्यस्त इलाका कहे जाने वाले फ्लाईओवर ब्रिज पर टहलने के दौरान एक युवक की गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। जिसे इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मौके पर चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र की पुलिस और खगड़िया सदर एसडीपीओ मुकुल कुमार भी पहुंचे, और मामले की छनबीन में पुलिस जुट गई है। जख्मी युवक का नाम नीरज कुमार उर्फ बुलबुल चौधरी बताया जा रहा है जो जमीन के कारोबार से जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि जमीन विवाद के कारण ही अपराधियों ने टहलते  समय गोली मारकर फरार हो गया है। पुलिस हरबिंदु पर जांच कर रही है। Byte - मुकुल कुमार, सीडीपीओ खगड़िया सदर।
3
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Aug 13, 2025 07:02:23
Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर नेशनल हाईवे पर मिले ट्रक ड्रायवर का शव मिलने का मामला.. मृतक की आहर नली में खाना फंसने और गले में सिम कार्ड फंसने से हुई मौत.. शॉट पीएम रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा.. मृतक की प्रदीप सिंह होशियारपुर पंजाब के रूप में हुई थी पहचान.. शरीर पर नहीं मिले कोई बाहरी और अंदरूनी चोट के निशान.. आमानाका थाना पुलिस जांच में जुटी...
3
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 13, 2025 07:02:18
Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर डेट लाइन रींगस सीकर हरीश गुर्जर स्थानीय संवाददाता 7014484873 रींगस में तिरंगा यात्रा रैली का आयोजन, विधायक सुभाष मील ने घर-घर तिरंगा लगाने का किया आह्वान एंकर 79 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज रींगस में तिरंगा यात्रा रैली का आयोजन किया गया जिसमें खंडेला विधायक सुभाष मील ने रैली का नेतृत्व करते हुए ससम्मान घर-घर तिरंगा लगाने का आह्वान किया। तिरंगा रैली का शुभारंभ कस्बे के प्राचीन मठ महादेव मंदिर से किया गया जो कस्बे के मुख्य मार्गों से होती हुई नगर पालिका परिसर स्थित शहीद स्मारक पहुंची जहां पर विधायक सुभाष मील ने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। तिरंगा रैली का जगह-जगह पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया। विधायक सुभाष मील ने बताया कि शहीदों के शौर्य और पराक्रम को स्मरण करने के साथ ही स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। हर घर तिरंगा अभियान के तहत कस्बेवासियों को अपने-अपने घरों पर तिरंगा लगाकर और तिरंगे के सम्मान का ध्यान रखने की अपील की। अभियान के संयोजक विष्णु गंगावत ने बताया कि तिरंगा रैली के दौरान कस्बे का माहौल देशभक्ति से ओतप्रोत हो गया, नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भारत माता के गगनभेदी जयकारे लगाए। इस दौरान सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं सहित स्कूली बच्चे मौजूद रहे। बाइट - विधायक सुभाष मील
1
comment0
Report
UJUmesh Jadhav
Aug 13, 2025 07:01:57
Thane, Maharashtra:
भिवंडी दुहेरी हत्याकांड.... भाजप युवा मोर्चा जिल्हा उपाध्यक्ष आणि त्यांच्या भावाची निर्घृण हत्या.... केंद्रीय मंत्र्यांनी दिले न्यायाचे आश्वासन... मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांची भेट घेणार... ॲंकर... भिवंडी ग्रामीणचे भाजप युवा मोर्चा ठाणे ग्रामीण जिल्हा उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तांगडी (४२) आणि त्यांचा चुलत भाऊ तेजस तांगडी (२२) यांची धारदार शस्त्राने निर्घृण हत्या करण्यात आली. ही दुःखद घटना खारबाव-चिंचोटी रोडवरील खार्डी गावात त्यांच्या "जेडीटी एंटरप्रायजेस" या व्यावसायिक कार्यालयाबाहेर घडली. या घटने नंतर केंद्रीय पंचायती राज राज्यमंत्री कपिल पाटील यांनी बुधवारी मृत प्रफुल्ल तांगडी आणि तेजस तांगडी यांच्या कुटुंबियांची भेट घेतली. या घटनेचा दुःख व्यक्त करताना ते म्हणाले, “ही एक अतिशय दुर्दैवी घटना आहे. आमचा एक सच्चा आणि समर्पित कार्यकर्ता गेला आहे. मी दिल्लीत होतो, म्हणून परत येताच मी तुम्हा सर्वांना भेटायला आलो आहे. मी काल या प्रकरणी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांच्याशी बोललो आणि त्यांना संपूर्ण घटनेची माहिती दिली आहे. पोलिस आपले काम करत आहेत, म्हणून आपण त्यांना तपास पूर्ण करण्यासाठी ८ ते १० दिवसांचा वेळ द्यावा. सर्व आरोपींचा शोध सुरू आहे आणि त्यांना लवकरच अटक होईल अशी अपेक्षा आहे. तसेच मी लवकरच प्रफुल्ल आणि तेजस यांच्या कुटुंबियांसह मुख्यमंत्र्यांची भेटे घेणार आहे. भिवंडी आणि आसपासच्या परिसरात घडणाऱ्या घटनांची सखोल चौकशी करावी, यामागील खरे गुन्हेगार उघड करावेत आणि कठोर कारवाई करावी अशी विनंती करणार आहे. मारेकऱ्यांना कोणत्याही किंमतीत सोडले जाणार नाही.
3
comment0
Report
SKSumit Kumar
Aug 13, 2025 07:01:47
Hathras, Uttar Pradesh:
हाथरस में तहसील गेट पर दो बेटियों ने पिता की डंडों से पिटाई की... बेटियों का आरोप था कि पित नशे का आदी है... और इसी के लिए जमीन बेच रहा है... बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो भी सामने आया है.. मामला सासनी तहसील गेट के सामने का है... यहां एक बुजुर्ग अपनी जमीन बेचने तहसील पहुंचे थे.. इस बात की जानकारी मिलते ही उनकी दोनों विवाहित बेटियां भी वहां आ गईं... बेटियों ने न सिर्फ जमीन बेचने का विरोध किया, बल्कि तहसील गेट पर ही अपने पिता से मारपीट भी शुरू कर दी.... बेटियों का आरोप था कि उनके पिता नशे के आदी हैं... कुछ लोग इसका फायदा उठाकर उनकी जमीन हड़पना चाहते हैं... सासनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के इस बुजुर्ग को कुछ लोग तहसील लेकर आए थे.. बुजुर्ग ने जमीन बेचने की बात अपनी बेटियों से छिपाई थी...
3
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top