Back
बालोतरा में डीएसटी की बड़ी सफलता: 715 ग्राम अफीम बरामद!
MMMAYANK MAYANK
Aug 13, 2025 07:15:23
Balotra, Rajasthan
रिपोर्टर मयंक अवस्थी
जिला बालोतरा
मोबाइल नंबर 9352798376
ट्विटर mayankblt
बालोतरा जिले में डीएसटी टीम व गिड़ा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन विषभंजन के तहत अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 715 ग्राम निर्मित अफीम और 874.5 ग्राम अफीम का दूध बरामद किया है।
डीएसटी प्रभारी इमरान खान ने बताया कि 11 अगस्त को गिड़ा थाना अधिकारी विशाल कुमार को विशेष मुखबिर से सूचना मिली थी कि पनाराम पुत्र शेराराम जाट निवासी खोखसर, गिड़ा अपने घर में भारी मात्रा में अवैध अफीम का दूध और निर्मित अफीम छुपाकर रखे हुए है और इसे तस्करों को सप्लाई करने की फिराक में है।
सूचना पर पुलिस टीम ने पनाराम के मकान पर दबिश दी। पुलिस को देखकर आरोपी छुपने की कोशिश करने लगा, लेकिन टीम ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपने पास अवैध मादक पदार्थ रखने की बात कबूल की।
मकान की तलाशी में लोहे के बक्से में प्लास्टिक की थैलियों में 700 ग्राम निर्मित अफीम और 874.5 ग्राम अफीम का दूध बरामद हुआ। बरामद माल को मौके पर ही जब्त कर आरोपी पनाराम को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Bahadur Nagar, Uttar Pradesh:
मंगलवार को बछरावां विधानसभा के पूर्व विधायक व भाजपा नेता रामलाल अकेला ने क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित मऊ, सिकंदरपुर ,पूरे हनुमंत सिंह, समरहा सहित कई गांवों का दौरा कर किसानों व ग्रामीणों से बातचीत की। समरहा गांव के किसानों ने पूर्व विधायक को समस्या बताते हुए कहा कि शारदा सहायक खण्ड 41के अंतर्गत आने वाली हसवा ड्रेन की कई वर्षों से सफाई न होने से सैकड़ों बीघे धान की फसल जलमग्न हो गई। इसके बाद किसानों ने मूंगताल में कई गांवों के सैकड़ों किसानों की हजारों बीघा धान की फसल जलमग्न होने की व्यथा बताई,
0
Report
जिला पंचायत अध्यक्षराजेश मसाला अपने गोंद लिए प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के साथ निकाली तिरंगा यात्रा

Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी, जिला पंचायत अध्यक्ष अमेठी उद्योगपति राजेश मसाला आज प्राथमिक विद्यालय देवीपाटन पहुंचे छात्र छात्राओं और शिक्षको से मुलाकात की और आयोजित तिरंगा यात्रा में हिस्सा लिया।
राजेश मसाला ने इस विद्यालय को गोद लेकर करीब एक करोड़ 50 लाख की लागत से इसका सुंदरीकरण कराया है।
इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश मसाला ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के आवाहन पर उन्होंने इस विद्यालय को गोद लिया और सुंदरीकरण कराया है इस पर करीब डेढ करोड रुपए खर्च हुए हैं
0
Report
WMWaqar Manzoor
FollowAug 13, 2025 09:18:05Ganderbal, :
Bijbehara, Aug 13 :- Lieutenant Governor Manoj Sinha on Wednesday said that Jammu and Kashmir has witnessed a remarkable transformation in sports infrastructure over the last five years, paving the way for a vibrant sports ecosystem that is inspiring lakhs of youth to actively participate in games at various levels.
Speaking during the Bijbehara Premier League match in Anantnag , LG Manoj Sinha said that world-class sports facilities have been developed across the Union Territory, and the government is committed to further expanding them.
"Five years ago, just 2.5 lakh youth were taking part in sports activities in J&K. Today, that number has touched 40 lakh. This is not just a statistic - it reflects the energy, talent, and determination of our youth," Sinha said.
He noted that sports activities are now being conducted in every corner of Jammu and Kashmir, including national-level tournaments, with young players not only pursuing games as a passion but also as a professional career path.
The LG credited PM Modi for supporting the upgradation of J&K's sports infrastructure under the Prime Minister's Development Package (PMDP) and highlighted the implementation of a new sports policy.
"The policy ensures that youth are selected for the sports department and sports council purely on the basis of merit. In order to achieve a drug-free Jammu and Kashmir and to fulfil all your dreams, the government has been working with full dedication. I believe your participation and courage will continue to take J&K towards a more peaceful environment," he said.
SPEECH:-LG Manoj Sinha ....
4
Report
VRVIJAY RANA
FollowAug 13, 2025 09:17:51DMC, Chandigarh:
*कांग्रेस एक एजेंसी की डिस्ट्रीब्यूटरशिप की तरह संगठन बना रही है - अनिल विज*
*वर्तमान में पाकिस्तान की जनता बहुत ही दयनीय स्थिति से गुजर रही है - विज*
*पाकिस्तान के नेता गीदडभभकी ब्यानबाजी कर रहे है लेकिन भारत पाकिस्तान की गीदडभभकियों में नहीं आना वाला है - विज*
चंडीगढ़, 13 अगस्त- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हरियाणा में पिछले 11 सालों से बिना संगठन के चल रही थी, जबकि कांग्रेस को संगठन भी बनाने नहीं आता है और कांग्रेस एक एजेंसी की डिस्ट्रीब्यूटरशिप की तरह संगठन को बना रही है। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि वर्तमान में पाकिस्तान की जनता बहुत ही दयनीय स्थिति से गुजर रही है और पाकिस्तान के नेता गीदडभभकी ब्यानबाजी कर रहे है लेकिन भारत पाकिस्तान की गीदडभभकियों में नहीं आना वाला है।
विज आज मीडियाकर्मियों द्वारा कांग्रेस के 11 सालों बाद राज्य में बनाए गए संगठन के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।
श्री विज ने कहा कि प्रजातांत्रिक पार्टियों में पहले मण्डल के चुनाव होते है, फिर जिले के चुनाव होते हैं और फिर प्रदेश के चुनाव होते है और उसके बाद राष्ट्रीय चुनाव होते हैै। लेकिन कांग्रेस में घी एजेंसी बांटने जैसी कवायद की जाती है जैसे कि ऊपर से पहले नेशनल डिस्ट्रीब्यूटर बनाया जाता है, फिर स्टेट स्तर पर डिस्ट्रीब्यूटर बनाया जाता है और फिर जिला स्तर के बनाए जाते हैं क्योंकि अब कांग्रेस ने अपने जिला स्तर के अध्यक्ष बना दिए है और अब ये स्थानीय स्तर पर बनाएंगें।
पाकिस्तान की ओर से सिंधू के पानी के संबंध में दिए जाने वाले ब्यानों को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की गीदडभभकियों में भारत नहीं आने वाला है। श्री विज ने कहा कि पाकिस्तान की जनता बहुत ही दयनीय स्थिति से गुजर रही है क्योंकि वहां पर खाने-पीने को नहीं हैं, महंगाई बहुत ही ज्यादा है तथा अन्य कई मसलें पाकिस्तान में लगातार चल रहे है। इन मसलों से जनता का ध्यान हटाने के लिए पाकिस्तान के नेता अपनी कुर्सी को बचाए रखने और अपनी जनता को शांत करने के लिए इस प्रकार के ब्यान दे रहे है।
इसी प्रकार, आपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के दांत खटटे किए है और पाकिस्तान को सबक सिखाते हुए होश में लाया गया है।
-----------------------
1
Report
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
FollowAug 13, 2025 09:17:32Gulmarg, :
infiltration attempts have been made by terrorists in the Uri sector along the Line of Control (LoC).
Security forces have been put on high alert.
Army foils infiltration bid along LoC in Uri, north Kashmir; one soldier killed in action during a fierce gunfight with terrorists. The Army has launched a counter-infiltration and BAT operation in the area, and a search operation is underway.
Search operation visuals
2
Report
DBDevender Bhardwaj
FollowAug 13, 2025 09:17:26Gurugram, Haryana:
गुरूग्राम-
CM फ्लाइंग ने देर शाम फूड सेफ्टी विभाग ने पकड़ा 13सौ किलो नकली पनीर
सोहना की सब्जी मंडी में देर शाम पनीर से भरी तीन गाड़ियों को किया काबू
पनीर सप्लाई की जाने वाली दो दुकानों से भी लिए घी व रसगुल्ला के सैम्पल
मेवात के हथीन से सोहना सप्लाई किया जाता था पनीर
सोहना में काफी समय से की जा रही थी नकली सिंथेटिक पनीर की सप्लाई
वीओ 1
मुख्यमंत्री उड़न दस्ता व फूड सेफ़्टी विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए सोहना की अनाज मंडी से तीन गाड़ियों के अंदर से करीब 13सौ किलो पनीर के सैम्पल लेते हुए अनाजमंडी के अंदर खुली दो दुकानों पर पनीर सप्लाई करने वाली दुकानों से भी रसगुल्ला व घी के सैम्पल लिए है..पनीर सप्लाई करने वाले लोगो की माने तो पनीर को पलवल के खंड हथीन से सप्लाई करने के लिए सोहना में लाया जाता था..ओर सोहना में अलग-अलग दुकानों पर सप्लाई किया जाता
था
वी ओ 2
दरअसल मुख्यमंत्री उड़नदस्ता टीम को काफी समय से सोहना के अंदर नकली पनीर सप्लाई करने की सूचना मिल रही थी..जिसके बाद मुख्यमंत्री उड़नदस्ता टीम ने फ़ूड सेफ़्टी इंसपेक्टर की मौजूदगी में सोहना की अनाज मंडी के अंदर बाबूराम की दुकान पर पनीर उतार रही गाड़ी को काबू करते हुए पनीर से भरी गाड़ी में से पनीर का सैम्पल लिया वही दुसरीं तरफ दुकान के अंदर से दुकान पर बेचे जाने वाले रसगुल्ला व घी का भी सैम्पल लिया है..इसके अलावा जब सीएम फ्लाइंग की टीम दोबारा अनाज मंडी में पहुँची तो दो पनीर से भरी हुई गाड़ियां श्री श्याम रसगुल्ला व पनीर भंडार पर पनीर उतार रही थी जिसके बाद टीम ने इन दोनों गाड़ियों को काबू करते हुए गाड़ियों के अंदर भरे पनीर का सैम्पल लिया है..अगर हम फ़ूड सेफ़्टी इंस्पेक्टर की माने तो तीनो गाड़िया पलवल के हथीन से पनीर सप्लाई करने के लिए सोहना में आई थी..
बाइट:-डॉ रमेश चौहान,फ़ूड सेफ़्टी आफिसर
वीओ 3
बता दें की फिलहाल फ़ूड सेफ़्टी विभाग की टीम द्वारा पनीर,रसगुल्ला व घी के सैम्पल लिए गए है..जिनको जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा..जिसकी रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी..लेकिन देखने वाली बात यह होगी की सोहना में काफी समय से सप्लाई किए जाने वाले इस सिंथेटिक पनीर पर लगाम लगाने के लिए मुख्यमंत्री उड़नदस्ता टीम द्वारा आगामी कार्यवाही क्या अमल में लाई जाती है..
2
Report
DSdevendra sharma2
FollowAug 13, 2025 09:17:07Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
@devendra_jpr
राजसमंद
अब करे तो क्या करे पैंथर,,शांति से बैठने में है भलाई,,,,
शिकार के चक्कर में निकला पैंथर गिरा कुएं में,जा बैठा कुएं के गैप में,
पैंथर के दहाड़ने की आवाज सुनकर मौके पर लगी ग्रामीणों की भीड़,
कुएं में पैंथर के फंसे होने की ग्रामीणों ने राजसमंद वन विभाग को दी सूचना,
मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पैंथर को निकाला बाहर,
रेस्क्यू टीम ने कुंए में जाल डालकर पैंथर को निकाला बाहर,
शूटरों ने पैंथर को ट्रेंकुलाइज कर पैंथर को निकाला बाहर,
राजसमंद के आमेट के पास स्थित जिलोला गांव का है मामला,
राजसमंद।
राजसमंद जिले के आमेट क्षेत्र के जिलोला गांव में एक हैरान कर देने वाला दृश्य देखने को मिला, जब ग्रामीणों ने एक पैंथर की दहाड़ सुनकर शोर मचाया। दरअसल, शिकार की तलाश में निकला एक पैंथर गलती से गांव के एक पुराने कुएं में जा गिरा। पैंथर कुएं के भीतर बने गैप में जा बैठा, जिससे वह बाहर नहीं निकल सका। उसकी दहाड़ सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और तुरंत ही राजसमंद वन विभाग को सूचना दी गई।सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम और रेस्क्यू एक्सपर्ट्स घटनास्थल पर पहुंचे।ऐसे में कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने जाल की मदद से और ट्रेंकुलाइज़र गन के सहारे पैंथर को सुरक्षित बाहर निकाला।रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान वन विभाग की टीम ने पूरी सतर्कता बरती ताकि न पैंथर को चोट पहुंचे और न ही किसी ग्रामीण को खतरा हो। रेस्क्यू के बाद पैंथर की मेडिकल जांच की गई, जिसके बाद उसे सुरक्षित जंगल में छोड़े जाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। ऐसे में वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि अगर कभी इस तरह की कोई घटना हो, तो शांति बनाए रखें और तुरंत सूचित करें।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता,देवेंद्र शर्मा
1
Report
VKVIJAY KUMAR
FollowAug 13, 2025 09:16:33Sirsa, Haryana:
एंकर रीड सिरसा से गुजरने वाली घग्घर नदी एक बार फिर उफान पर है। तटबंध पर रहने वाले गांवों के लोगों की सांसें एक फिर से अटकी हुई हैं। सिंचाई विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस समय घग्घर नदी में गुहला चीका में 16 हजार 940 क्यूसिक, खन्नौरी हैड पर 6 हजार 425 क्यूसिक, चांदपुरा में 3 हजार 750 क्यूसिक, सरदूलगढ़ में 10 हजार 880 क्यूसिक व ओटू हैड पर 2500 क्यूसिक पानी चल रहा है। ओटू हैड से 2900 क्यूसिक राजस्थान साइफन जबकि 3418 क्यूसिक पानी नहरों में छोड़ा जा रहा है। घग्घर नदी में एक दम से ज्यादा पानी आने की वजह से ग्रामीण अब सहमे हुए है। गांव में घग्घर नदी के कहर से बचाव के लिए मिट्टी के कट्टे का इंतजाम किया गया है ताकि आपातकालीन स्थिति पैदा होते हुए मौके पर स्थिति पर काबू पाया जा सके।
वोल 1 घग्घर के तटबंधीय गांवों में रहने वाले संदीप कुमार , नवदीप कुमार और नरेश कुमार का कहना है कि नदी के तटबंध काफी कमजोर हैं। गांव मल्लेवाला से लेकर गांव रंगा और फरवाईं कलां से लेकर मुसाहिबवाला तक अभी तक सरकारी बांध नहीं बना है। जब भी नदी उफान पर आती है तो ग्रामीण अपने ही स्तर पर नदी के तटबंधों को मजबूत करते हैं। वैसे घग्घर नदी की बात करें तो हिमाचल के सिरमौर जिले से शिवालिक पहाडिय़ों से घग्घर का उद्गम होता है। इसके बाद यह नदी पंचकूला से पंजाब के पटियाला में प्रवेश करती है। संगरूर, पातड़ा से पतेहाबाद के चांदपुरा होते हुए पंजाब के सरदूलगढ़ से होते हुए सिरसा और फिर राजस्थान के हनुमानगढ़, सूरतगढ़ से यह नदी पाकिस्तान में चली जाती है। इस नदी में पहली बार 1852 में बाढ़ आई थी। करीब 421 किलोमीटर लंबी इस नदी का कुल कैचमेंट एरिया 21580 वर्ग किलोमीटर है। तीनों ही राज्यों में नदी के तटबंध कमजोर हैं। नैशनल डिजास्टर मैनेजमेंट की रिपोर्ट के अनुसार 1852 से लेकर अब तक घग्घर नदी पंजाब व हरियाणा के विभिन्न हिस्सों में 18 बार कहर बरपा चुकी है। नदी में साल 1852, साल 1887, 1888, 1976, 1981, 1984, 1988, 1993, 1994, 1995, 1996, 1997, 2000, 2001, 2004, 2010, 2015 और 2023 में बाढ़ आ चुकी है। घग्घर नदी में बाढ़ का गणित आंकड़ों से स्पष्ट होता है। साल 1962 में घग्घर में 37845 क्यूसिक पानी आने के बाद बाढ़ आई थी। इसी तरह से 1988 में 34805 क्यूसिक पानी आने के बाद बाढ़ के हालात बने थे। 1993 में तो 40763 क्यूसिक पानी आया था और उस दौरान घग्घर के तटबंध पर पडऩे वाले अनेक गांवों के अलावा डबवाली रोड पर गांव झोंपड़ा के पास बांध में दरार आने के बाद सिरसा शहर के अनेक हिस्सों में पानी आ गया था। 1995 में 40313 क्यूसिक पानी आया और उस दौरान भी बाढ़ से काफी बर्बादी हुई थी। जुलाई 2010 में 40 हजार क्यूसिक पानी आने के बाद गांव बणी और फरवाईं कलां डूब गए थे और जिला के करीब चार दर्जन गांवों में 33 हजार एकड़ फसल बर्बाद हो गई थी। यह बात जरूर है कि जिला में गांव ओटू के पास ओटू वियर बनने के बाद बाढ़ का खतरा कुछ कम हुआ है। इस वियर से करीब एक दर्जन नहरें निकलती हैं तो करीब 1200 एकड़ में ओटू झील है। इस झील में काफी पानी का भंडारण हो जाता है। साल 2002 में तत्कालीन मुख्यमंत्री चौ. ओमप्रकाश चौटाला ने इस वियर का उद्घाटन किया था। मानसून में नदी में बाढ़ को टालने के मकसद से ब्रिटिश शासन के दौरान 1896-97 में करीब 6 लाख 30 हजार से ओटू वियर का निर्माण किया गया और इस राशि में से 2 लाख 80 हजार रुपए बीकानेर रियासत ने दिया था।
बरसाती नाले के चलते संकटदायक बनती है नदी
नदी में आमतौर पर मानसून के सीजन में किसी डैम या बैराज का पानी न आकर के हिमाचल के सिरमौर, मोरनी, पंचकूला व पटियाला जिलों का बरसाती पानी आता है। इसके अलावा इस नदी में झासा के पास मारकंडा नदी, जबकि जंसूई में टांगड़ी नदी का पानी छोड़ा जाता है। इसी बरसाती नाले से ही जोआ नाला, रंगोई नाला, सरहिदं चो, बरेटा ड्रेन, टोडरपुर ड्रेन भी इसी बरसाती नाले से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा घग्घर नदी पर पंचकूला जिले में कालका-शिमला रोड पर कौशल्या डैम बना हुआ है। इस डैम में सीमित मात्रा के बाद पानी घग्घर में छोड़ा जाता है। इसके अलावा मानसून में तेज बारिश, चंडीगढ़, पटियाला, पंचकूला सहित कई इलाकों का बरसाती पानी गिरता है। हिमाचल के सिरमौर में मानसून में 1124, सोलन में 912, चंडीगढ़ में 849, पंचकूला में 911 जबकि पटियाला में 541 मिलीमीटर होने वाली बरसात इस नदी को उफान पर ला देती है। इसके अलावा इस नदी के तटबंधों पर पिछले 2 दशक में दोनों राज्यों में 1200 से अधिक पाइपलाइन बनी हुई हैं, जिनके जरिए करीब 6 लाख हैक्टेयर भूमि सिंचित होती है। इसके अलावा नदी के तटबंध जंगल का रूप ले चुके हैं।
49 गांव हैं संवेदनशील
जिला प्रशासन द्वारा घग्घर नदी के साथ लगते उपमंडल कालांवाली, सिरसा व ऐलनाबाद में 49 संवेदनशील गांवों को चिन्हित किया गया है। जिनमें उपमंडल कालांवाली में गांव मत्तड़, लहंगेवाला व रंगा, उपमंडल सिरसा में गांव नागोकी, किराडक़ोट, बुढाभाणा, मल्लेवाला, नेजाडेला खुर्द, सहारणी, खैरेकां, बनसुधार, चामल, झोरडऩाली, मुसाहिबवाला, पनिहारी, बुर्ज कर्मगढ, फरवाई कलां, नेजाडेला कलां, झोपड़ा, मीरपुर, अहमदपुर, केलनियां, अलानुर, चकेरियां शामिल है। इसी प्रकार उपमंडल ऐलनााबाद में गांव धनूर, अबूतगढ, ओटू, फिरोजाबाद, नगराणा थेड़, ढाणी सतनाम सिंह, ढाणी आसा सिंह, मोहर सिंह थेड़, नागोकी, जीवन नगर, हारणी, करीवाला, ढाणी शहीदांवाली, ढाणी प्रताप सिंह, गिदड़ांवाली, कुत्ताबढ, रत्ताखेड़ा, शेखुखेड़ा, पट्टïी कृपाल, मौजुखेड़ा, बुढीमेड़ी, अमृतसर, दया सिंह थेहड़, ठोबरियां, तलवाड़ाखुर्द शामिल है।
हिमाचल से पाकिस्तान तक बहती है घग्घर
घग्घर मानसून के दौरान हिमाचल प्रदेश के शिवालिक पहाडिय़ों से उतरती है और फिर पंजाब और हरियाणा से गुजरती है। यहा से यह राजस्थान में दाखिल होती है, जहा एक द्रोणी में यह तलवारा झील बनाती है। इससे पहले कालका के पास नदी का अलग रूप देखने को मिलता है। यहां पर नदी का पानी साफ है। मोहाली के बाद नदी का पानी काला नजर आता है। इस नदी से राजस्थान और हरियाणा में कई नहरें भी निकाली गई हैं। घग्गर नदी की कुछ उपनदियां भी हैं। हरियाणा के अंबाला जिले के छोटी पहाडिय़ों वाले इलाके से सरसूती नदी आती है सरदूलगढ़ के पास सतलुज नदी की एक छोटी सी धार घग्गर में मिला करती थी, लेकिन अब सूख चुकी है। इसी तरह चौतंग नदी सूरतगढ़ के पास घग्गर से मिलती है। घग्गर नदी की चौड़ाई देखकर लगता है कि यह नदी कभी बहुत ’ज्यादा बड़ी रही होगी। संभव है कि यह लगभग 10,000 साल पहले पिछले हिमयुग के खत्म होने पर हिमालय की कुछ बड़ी हिमानियों (ग्लेशियर) पिघलने से हुआ हो। संभव है कि उन दिनों में यह आगे तक जाकर कच्छ के रण में खाली होती हो। समय के साथ इस नदी को पानी देने वाली उपनदिया सिन्धु नदी और यमुना नदी को में पानी देने लगीं, जिस से घग्घर सूखने लगी।
बाइट संदीप कुमार , ग्रामीण।
बाइट नरेश कुमार , ग्रामीण।
बाइट नवदीप कुमार , ग्रामीण।
2
Report
AKAMAN KAPOOR
FollowAug 13, 2025 09:16:11Ambala, Haryana:
एंकर : 79वें स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने आज अंबाला छावनी में तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान हजारों की संख्या में कार्यकर्ता भी विज के साथ दिखाई दिए। इस दौरान मंत्री विज ने खूब जोर शोर से वन्दे मातरम के नारे लगा कर कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया।
वीओ : अंबाला में कड़कडाती धूप में 35° टेंपरेचर के बीच हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ 79वें स्वतन्त्रता दिवस से पहले तिरंगा यात्रा निकाली। विज की तिरंगा यात्रा अंबाला छावनी की अग्गरवाल धर्मशाला से शुरू हो कर अंबाला छावनी के मुख्य बजारों से होते हुए निकली। तिरंगा यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए वीर ने जोर शोर से वंदे मातरम के नारे लगाए और कार्यकर्ताओं में जोश भरा । विज खुली कार में तिरंगा फेहराते हुए हर किसी के अभिवादन को सविकार करते हुए नजर आये। इस दौरान विज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सारे देश में 15 अगस्त से पहले सारे देश को देश भक्ति कि भावना से जोड़ने के लिए सारे देश में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है, और साफ दिखाई दे रहा है कि इसको लेकर लोगों में कितना जोश है।
बाइट 01 : अनिल विज : केबिनेट मंत्री
4
Report
KAKapil Agarwal
FollowAug 13, 2025 09:15:38Agra, Uttar Pradesh:
13 अगस्त आगरा
स्लग
उदयपुर फाइल्स
साल 2022 में राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल साहू की उनकी दुकान के अंदर घुसकर गला रेत कर हत्या कर दी गई थी, कन्हैया लाल पर बनी फिल्म को पूरे देश में दिखाया जा रहा,इसी क्रम में आज भाजपा नेताओं ने 600 से ज्यादा युवतियों और अन्य लोगों को इस फिल्म को मुफ्त दिया
लोकेशन आगरा
रिपोर्ट कपिल अग्रवाल
आगरा के एक निजी मल्टीप्लेक्सी में इस फिल्म के डायरेटर और निर्माता भरत कुमार और अमित जानी के साथ कन्हैया लाल का परिवार पहुंचा और फिल्म देखी,कन्हैया लाल के बेटे का कहना था कि सरकार को ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही करनी चाहिए क्योंकि पहले जिहादियों ने मेरे पापा की हत्या की और अब मेरे पापा की हत्या पर बफिल्म बनाने वालों को भी धमकियां मिल रही है,अगर पहले ही कार्यवाही हो जाती तो ऐसे लोगों की हिम्मत दोबारा धमकी देने की नहीं होती
बाइट यश साहू/कन्हैया लाल का बेटा
फिल्म निर्माता अमित जानी का कहना था कि इस फिल्म को बनाने का उद्देश्य केवल लोगों को जागरूक करना है,ताकि लोगों को पता चल सके कि जेहादी कैसे घटनाओं को अंजाम दे रहे है,हमे ऐसे लोगों से बचना चाहिए,उन्होंने ये भी बताया कि इस फिल्म से जो भी कमाई होगी इसका 50% कन्हैया लाल के परिवार को देंगे ताकि उनका परिवार किसी के आगे मोहताछ रहे और कानूनी लड़ाई भी लड़ सके
बाइट अमित जानी/फिल्म निर्माता
फिल्म देखने वाली युवती का कहना था कि लव जिहाद और धार्मिक उन्माद का जीता जगता उदाहरण है कि किस तरह कन्हैया लाल की हत्या की,किस तरफ द केरला स्टोरी में बहनों का धर्म परिवर्तन कराया गया,ऐसी फिल्में जागरूकता लाने का काम करती है
बाइट गीतांजलि/फिल्म देखने आई युवती....
मुफ्त फिल्म दिखाने वाले भाजपा नेता गौरव राजावत का कहना था कि हिंदुओं को किस तरह से टारगेट किया जा रहा है ये फिल्म उसका उदाहरण है,कही हिन्दू बेटियों को शिकार बनाया जा रहा है कभी हिंदुओं को,लोग जागरूक हो सके इसके लिए सभी को फिल्म दिखाना जरूरी है,भाजपा युवा मोर्चा की इस पहल की भाजपा महा नगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने भी तारीफ की
बाइट गौरव राजावत/प्रदेश मंत्री ब्रज क्षेत्र भाजयुमो
बाइट राजकुमार गुप्ता/महानगर अध्यक्ष भाजपा
2
Report
PPPraveen Pandey
FollowAug 13, 2025 09:15:29Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर
SLUG- कानपुर में धड़ल्ले से चल रही है बिना हाई सिक्योरिटी नंबर की गाड़ियां
- परिवहन विभाग की माने तो हो रही लगातार कार्यवाही
एंकर- कानपुर में बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की गाड़ियां धड़ल्ले से शहरों में चल रही है कई गाड़ियां तो बिना नंबर प्लेट की चल रही है। ऐसे में zee न्यूज़ की ग्राउंड रिपोर्टिंग में ट्रैफिक पुलिस कर्मी चालान करते हुए नजर नहीं आए है। परिवहन विभाग की माने तो जब नई गाड़ियां निकलती है 3 दिन के अंदर उनको हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट दी जाती है पुरानी गाड़ियों में कुछ गाड़ियां ऐसी जिनमे एचएसआरपी नंबर प्लेट नहीं लगी है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी भारी वाहन वाली गाड़ी में कई गाड़िया ऐसी जिनमे हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी है।उनमें भी लगातार कार्रवाई जारी है
बाइट- राकेन्द्र कुमार सिंह आरटीओ कानपुर
WKT-praveen pandey
3
Report
Ram Nagar, Uttar Pradesh:
महराजगंज: नौतनवां तहसील के अड्डा बाजार क्षेत्र में यूरिया खाद की खुलेआम कालाबाजारी,दुकानदार किसानों से 450 से 500 रुपये प्रति बोरी वसूल रहे हैं
4
Report
JKJitendra Kanwar
FollowAug 13, 2025 09:07:36Chhattisgarh:
स्लग : स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह के आयोजन का किया गया अंतिम रिहर्सल,,,
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों का लिया जायजा
एंकर : जांजगीर-चांपा जिले के कलेक्टर जन्मेजय महोबे एवं पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय ने आज शासकीय हाई स्कूल मैदान जांजगीर में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम, परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतिम रिहर्सल व तैयारियों का जायजा लिया। स्वतंत्रता दिवस समारोह के अंतिम रिहर्सल में कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई। उन्होंने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और परेड कमांडरों से परिचय प्राप्त किया इस दौरान जिला स्तरीय कार्यक्रम का मिनट्स टू मिनट्स अभ्यास किया गया। साथ ही कार्यक्रम की तैयारी का फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया। कलेक्टर-एसपी ने बैठक व्यवस्था, ध्वजारोहण, बेरीकेट्स, सुरक्षा, पार्किंग, प्रवेश द्वार आदि व्यवस्था का निरीक्षण कर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम व अन्य तैयारियों का अवलोकन किया एवं उपस्थित सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए,,,
4
Report
STSumit Tharan
FollowAug 13, 2025 09:07:26Jhajjar, Haryana:
जिलाध्यक्षों की घोषणा से कुछ होने वाला नहीं,गुटबाजी ने कर रखी है कांग्रेस की हवा खराब
:झज्जर पहुंचे खादय आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने ली कांग्रेस पर चुटकी
कहा: एक नहीं तीन-तीन गुट है कांग्रेस में हावी,सभी की अपनी ढपली,अपना राग
:झज्जर में प्रजापत समाज को पात्रता प्रमाण पत्र साैंपने पहुंचे थे राजेश नागर
:दीपेन्द्र हुड्डा के हरियाणा को फिरौती प्रदेश बताए जाने पर भी बोले नागर
कहा: इनके पास कहने को कुछ नहीं,सीएम और पुलिस समय रहते करती है अपना काम
:सुनैना चौटाला के विस चुनावों में कांग्रेस और भाजपा के बीच फ्रैंडली मैच के आरोपों का भी दिया जवाब
:नागर बोले,आरोप लगाने वालों का हरियाणा में नहीं बचा है जनाधार,इसीलिए लगा रहे है आरोप
एंकर रीड़ झज्जर,हरियाणा
-----------------
हरियाणा के खादय आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने कांग्रेस द्वारा प्रदेश संगठन में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति पर चुटकी ली है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस में जिलाध्यक्षों की घोषणा से कुछ होने वाला नही है,प्रदेश में कांग्रेस की हवा गुटबाजी ने खराब कर रखी है। राजेश नागर यहां झज्जर के संवाद भवन में प्रजापत समाज को पात्रता प्रमाण पत्र सौंपे जाने के उपरान्त यहां कैनाल रैस्ट हाऊस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा कांग्रेस में एक नहीं बल्कि तीन-तीन गुट है और हर कोई अपने आपको बड़ा साबित करने में लगा रहता है। सभी की अपनी-अपनी ढपली और अपना-अपना राग है। दीपेन्द्र हुड्डा द्वारा हरियाणा को फिरौती प्रदेश बताए जाने के सवाल का जवाब देते हुए मंत्री राजेश नागर ने कहा कि इनके पास अब कहने को कुछ नहीं बचा है,हमारी पुलिस और सीएम समय रहते कानून व्यवस्था को दुरूस्त रखने पर ध्यान देने में लगे रहते है। हरियाणा में कानून व्यवस्था पूरी तरह से नियन्त्रण में है। इनेलो नेत्री सुनैना चौटाला द्वारा हाल हीं में सम्पन्न हुए विस चुनावों में भाजपा और कांग्रेस द्वारा फ्रैंडली मैच खेले जाने के सवाल का जवाब देते हुए नागर ने कहा कि पूरा प्रदेश जानता है कि जो लोग यह आरोप लगा रहे है उनकी पार्टी को हरियाणा में कितना जनाधार बचा है। यहीं वजह है कि वह इस तरह के आरोप लगा रहे है। इस मौके पर उन्होंने प्रदेश सरकार के मुखिया नायब सैनी द्वारा प्रजापत समाज के परम्परागत कारोबार के लिए हरियाणा की पंचायती और शामलात जमीनों में मिट्टी उपलब्ध कराए जाने के फैसले की खुलकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि ऐसा होने से मिट्टी की कला को बढ़ावा मिलेगा और प्रजापत समाज का पुस्तैनी कारोबार एक बार फिर से बुलन्दी का मुकाम हासिल करेगा। उन्होंने झज्जर के संवाद भवन में प्रजापत समाज के लोगों को पात्रता प्रमाण पत्र भी वितरित किए।
बाइट: राजेश नागर,खादय आपूर्ति मंत्री हरियाणा सरकार।
झज्जर
सुमित कुमार
5
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 13, 2025 09:07:13Jodhpur, Rajasthan:
बालेसर : जोधपुर
जिला रिपोर्टर: राकेश भारद्वाज
इनफॉर्मर:लक्ष्मण दान चारण
M : 9983952115
@LaxmanDanchara1
बालेसर जोधपुर कस्बे में आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार एवं स्वायत शासन विभाग राजस्थान सरकार के निर्देशन पर नगरपालिका बालेसर सत्ता द्वारा हर घर तिरंगा - हर घर स्वच्छता अभियान 2025 के तहत बाईक रैली का आयोजन किया गया।
नगरपालिका ईओ सुरेंद्रसिंह भाटी द्वारा हरी झंडी दिखाकर तिरंगा रैली को रवाना किया गया।
रेली नगरपालिका कार्यालय बालेसर से से रवाना होकर मुख्य बाजार से होते हुए कोर्ट परिसर पहुंची तत्पश्चात वापस घूमकर उपखंड कार्यालय, शहीद अचलसिंह स्मारक होते हुए वापस कार्यालय पहुंची। हाथों में तिरंगे को लेकर भारत माता के जयघोष के साथ रेली का समापन किया गया।
इस मौके पर नगरपालिका ईओ सुरेंद्रसिंह भाटी सहित तमाम कर्मचारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि रहे रैली में शामिल।
6
Report