Back
गाजियाबाद में लेन-देन विवाद कोलेकर मारपीट, दो युवकों की गिरफ्तारी
Ghaziabad, Uttar Pradesh
गाजियाबाद- थाना टीलामोड़ क्षेत्र में एक लेन-देन के विवाद ने उस समय हिंसक रूप ले लिया जब दो युवकों ने मजदूरी करने वाले एक व्यक्ति पर उसके परिजनों के साथ मिलकर मारपीट की और जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। टीलामोड़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो वांछित दानिश और कामरान आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक अवैध तमंचा और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।वादी असलम पुत्र इस्लाम ने 12 मई 2025 को थाना टीलामोड़ में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि चार व्यक्ति उसके घर आकर उसके, उसके साले आबिद और बेटे आमिर के साथ मारपीट करते हुए फायरिंग कर फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं 109(1), 115(2), 352, 351(3), 3(5) के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|