Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
ये वीडियो देखकर आप हैरान रह जाएंगे — जानिए सच क्या है
AAafssar alaam
Nov 10, 2025 14:45:10
Noida, Uttar Pradesh
काफ़ी विचलित करने वाला वीडियो है चलाने से पहले देख लें
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RSRandhir Singh
Nov 10, 2025 17:32:58
Ghatshila, Jharkhand:घाटशिला उप चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है, कल 13 प्रत्याशियों की किस्मत पर 300 बूथ में घाटशिला जनता मतदान करेंगी, जहां आज सभी मतदान कर्मियों को EVM के साथ घाटशिला बूथ पर रवाना किया गया, कई मॉडल बूथ बनाए गए हैं, वही तीन पिंक बूथ बनाया गया है जिसमें महिलाएं मतदान कर्मी रहेंगी, दो बूथ में विकलांग कर्मी रहेंगे, विकलांग और बुजुर्ग मतदाताओं को बूथ तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन ने 51 गाड़ियाँ की है, गाड़ियों के माध्यम से वोटरों को बूथ तक पहुंचाया जाएगा, सुरक्षा की बात करें तो 16 बटालियन तैनात किया गया है, घाटशिला से सटे उड़ीसा और बंगाल के बॉर्डर को सील कर दिया गया है, 16 चकनके पर विशेष चेकिंग की जा रही है, घाटशिला स्थित होटल लॉज की जांच की जा रही है, कंट्रोल रूम के माध्यम से 300 बूथ पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जाएगी
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Nov 10, 2025 17:32:44
Shopian, :Shopian Police Conduct Searches Linked to UK-Based Terror Handler Muzamil Ayoob. As part of its continued efforts to dismantle Pakistan-backed terror networks and their support structures, Shopian Police on Monday (November 10, 2025) carried out extensive searches across multiple locations in the district in connection with the terror network of UK-based terror handler Muzamil Ayoob, whose ancestral roots lie in District Shopian. The searches were aimed at identifying and destroying the terror ecosystem operating in the district and curbing any form of support being extended to terrorist operatives from abroad. Shopian Police remains steadfast in its commitment to neutralize all elements aiding terrorism and to ensure lasting peace and stability in the region. Meanwhile to tighten the grip on terror related activities Shopian Police File 13 Applications for Bail Cancellation in UAPA Cases; Action Aimed at Dismantling Terror Ecosystem. As part of its sustained efforts to dismantle the terror ecosystem and ensure strict enforcement of the law, Shopian Police have filed 13 applications for bail cancellation in cases registered under the Unlawful Activities (Prevention) Act - UAPA. The action was taken after it was found that several accused persons, who had been granted bail by the competent courts, were violating bail conditions and re-engaging in activities detrimental to public order and security. These violations were meticulously documented during regular surveillance and review of UAPA cases by the police. The step reflects Shopian Police’s zero-tolerance approach towards elements attempting to revive or sustain terror networks in any form. Strict legal action is being pursued to ensure that such individuals do not exploit legal relief to continue anti-national or unlawful activities. Shopian Police remain committed to maintaining peace, stability, and the rule of law in the district, while continuing operations to uproot the terror ecosystem and all forms of support structures aiding terrorism.
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Nov 10, 2025 17:32:25
Mathura, Uttar Pradesh:श्री बागेश्वर धाम की सनातन एकता पदयात्रा के मद्देनजर, जनपद मथुरा में 13 नवंबर की मध्य रात्रि 12:00 बजे से 16 नवंबर 2025 तक राष्ट्रीय राजमार्ग-19 (NH-19) पर यातायात व्यवस्था में व्यापक परिवर्तन (डायवर्जन प्लान) लागू किया गया है। प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे इस अवधि में NH-19 का प्रयोग करने से बचें। यह डायवर्जन मुख्य रूप से भारी/कमर्शियल वाहनों के लिए है, हालांकि आवश्यकता पड़ने पर हल्के वाहनों पर भी प्रतिबंध लगाया जा सकता है। प्रमुख डायवर्जन बिंदु: ग्वालियर/कानपुर/आगरा से दिल्ली: भारी वाहन रैपुरा जाट अंडर पास से यूटर्न लेकर आगरा सीमा से होते हुए यमुना एक्सप्रेस-वे का उपयोग करेंगे। आगरा से दिल्ली (भारी/कमर्शियल): ये वाहन बाद गाँव (रिफाइनरी) अंडर पास से नव-निर्मित मथुरा-बरेली हाईवे होते हुए यमुना एक्सप्रेस-वे का प्रयोग करेंगे। हाथरस/अलीगढ़ से दिल्ली/पलवल/फरीदाबाद: ये वाहन राया कट से यमुना एक्सप्रेस-वे होते हुए गंतव्य को जाएंगे। लखनऊ/आगरा यमुना एक्सप्रेस-वे से दिल्ली (कोसी/छाता मार्ग): नौहझील, पटेल चौक, कोसी तिराहा और छाता की ओर सभी भारी/कमर्शियल वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। वे केवल यमुना एक्सप्रेस-वे का प्रयोग करेंगे। भरतपुर से दिल्ली: भारी/कमर्शियल वाहन जाजम पट्टी से ओल होकर फरह की ओर डायवर्ट किए जाएंगे, जो मथुरा-बरेली हाईवे/यमुना एक्सप्रेस-वे से गंतव्य तक पहुँचेंगे। मथुरा शहर से दिल्ली (NH-19 से): ये वाहन जयगुरुदेव अंडरपास/मंडी चौराहा से NH-19 आगरा की ओर डायवर्ट होकर बाद गाँव (रिफाइनरी) अंडार पास से मथुरा-बरेली हाईवे/यमुना एक्सप्रेस-वे का प्रयोग करेंगे। आंतरिक क्षेत्र में प्रतिबंध: कोसी/छाता मार्ग: नंदगांव पुलिस चौकी से कोसी और राणा की प्याऊ (बरसाना) से छाता की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। गोवर्धन क्षेत्र: नीमगांव तिराहा गोवर्धन से छाता की ओर और कुंजीलाल तिराहा गोवर्धन से राल/छटीकरा की ओर भारी/कॉमर्शियल वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। दिनांक 15/16.11.2025 को कुंजीलाल तिराहा से सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। दिल्ली, पलवल, फरीदाबाद से मथुरा: NH-19 पर मथुरा की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि एम्बुलेंस और फायर सर्विस जैसे आपातकालीन वाहनों को सभी प्रतिबंधों से मुक्त रखा जाएगा। डायवर्जन प्लान में आवश्यकतानुसार परिवर्तन किए जा सकते हैं। बाइट एसएसपी श्लोक कुमार
0
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Nov 10, 2025 17:32:08
Hajipur, Bihar:खबर वैशाली बिदुपुर से है जहाँ कष्टहरिया गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां बीते देर शाम 18 वर्षीय युवती ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। इलाज के दौरान करीब छह घंटे के भीतर युवती ने दम तोड़ दिया। बताया गया है कि युवती दो सालों से प्रेम प्रसंग में थी। प्रेमी द्वारा शादी से इंकार करने और अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए जाने के बाद युवती ने यह खौफनाक कदम उठाया। जैसे ही परिवार वालों की नजर जलती हुई लड़की पर पड़ी, उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। आसपास के लोग भी वहां जुट गए। स्थानीय लोगों और परिजनों ने मिलकर लड़की के शरीर से आग बुझाई और उसे इलाज के लिए बिदुपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से डॉक्टरों ने स्थिति नाजुक देखते हुए उसे हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। हाजीपुर सदर अस्पताल में भी प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर किया गया। हालांकि, उसे पटना में ही एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था।मृतका की पहचान बिदुपुर थाना क्षेत्र के कष्टहरिया गांव निवासी राजदेव सिंह की 18 वर्षीय पुत्री सतुली कुमारी के रूप में हुई है। मरने ने पहले लड़की ने बताया कि वे पटना के रहने वाले लालदेव सिंह के पुत्र कौशल कुमार है, जो वीडियो कॉलिंग पर कपड़े उतरवाया था और वीडियो फोटो बना कर वायरल कर दिया है। घटना के संबंध में घायल की मां ने बताया कि सतुली पिछले दो वर्षों से पटना के रहने वाले कौशल कुमार से प्रेम करती थी। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रेमी कौशल ने शादी करने से इनकार कर दिया और उनकी बेटी का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मां ने यह भी बताया कि वे महिला थाना गए थे, लेकिन वहां से उन्हें गाली देकर भगा दिया गया और कहा गया कि 'तुम खुद अपना वीडियो वायरल कर रही हो'। मां का कहना है कि पुलिस मदद करती तो आज उनकी बेटी का यह हाल नहीं होता।
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Nov 10, 2025 17:31:42
Kishanganj, Bihar:बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग से ठीक पहले सियासी तापमान चरम पर है। महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरा तेजस्वी यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाते हुए धमकी की राजनीति का आरोप लगाया है। वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने इसे हार का बहाना बताते हुए खारिज कर दिया। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने तेजस्वी पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा, "बिहार में पूरे बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनने जा रही है, जिससे हताश होकर तेजस्वी यादव हार का बहाना ढूंढ रहे हैं। जायसवाल ने कहा कि चुनाव घोषणा के बाद सभी अधिकारी चुनाव आयोग के अधीन होते हैं, तो ये आरोप बेबुनियाद हैं? उन्होंने तेजस्वी के दावों को खारिज करते हुए कहा कि ये महज हार की घबराहट है। जायसवाल ने आगे सुरक्षा एजेंसियों पर उठे सवालों पर कहा, किसी सुरक्षा एजेंसी किसी राज्य के मातहत नहीं है। तेजस्वी द्वारा सुरक्षा एजेंसी पर सवाल उठाना शर्मनाक है। देश में बीजेपी के ही अधिकतर केंद्र शासित प्रदेश हैं, तो लोग वहीं से आएंगे।" उन्होंने जोर देकर कहा कि बिहार की जनता विकास और सुशासन के साथ है, न कि जंगलराज की पुरानी यादों के साथ。
0
comment0
Report
YSYeswent Sinha
Nov 10, 2025 17:31:13
Nawada, Bihar:नवादा में 11 नवंबर को बिहार विधानसभा 2025 का चुनाव होना है। और इसको लेकर नवादा जिला प्रशासन के तरफ से तैयारी पूरी कर ली गई है। जहां नवादा डीएम और एसपी ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर पूरे चुनाव प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नवादा जिले में इस बार कल 2169 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जो 1165 मतदान केंद्र भवन में संचालित किए जाएंगे। जहां जिले में कुल इस बार 17 लाख 21806 मतदाता अपने मतों का इस्तेमाल करेंगे। आज सभी मतदान केदो पर सभी विधानसभा अनुसार ईवीएम एवं और वीवीपीएटी भेज दिए गए हैं। इसके अलावा सभी बूथों पर सुरक्षा बलों की भी तैनाती कर दी गई है। जिले में कुल 5 विधानसभा क्षेत्र हैं जिसमें नवादा वारिसलीगंज और हिस्सा में सुबह 7:00 से शाम के 6:00 बजे तक मतदान जारी रहेगा जबकि रजौली और गोविंदपुर विधानसभा में सुबह 7:00 से शाम 5:00 बजे तक मतदान कराया जाएगा। मतदान प्रक्रिया के दौरान सभी विधानसभा के लिए नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है जो जिलाधिकारी के सभागार भवन में काम करेगा। इसके अलावा सभी बूथों पर वेबकास्टिंग की भी व्यवस्था की गई है। जिले में इस बार मॉडल बूथ युवा बूथ और दिव्यांग बूथ का भी गठन किया गया है। वही नवादा एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि जिले में इस बार कुल 84 अर्धसैनिक बलों की कंपनियां आई है इसके अलावा दूसरे जिलों से भी पुलिस बल की तैनाती की गई है जिला में इस बार कल 12:30 हजार से अधिक पुलिसकर्मी इस पूरे मतदान प्रक्रिया में शामिल रहेंगे वहीं दंडात्मक कार्रवाई करते हुए 79 लोगों पर सीसीए भी लगाया गया है। वहीं वाहन जांच के लिए कुल 39 चेकपोस्ट बनवाए गए है जिसमें कई चेकपोस्ट झारखंड के सीमा से भी लगते है। इसी क्रम में 30000 लीटर से अधिक शराब की बारामती की गई है। 8 लाख 4 हजार लाख रुपये भी वाहन जांच के क्रम में जप्त किए गए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग अधिक से अधिक संख्या में अपने मतों का इस्तेमाल करें。
0
comment0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Nov 10, 2025 17:30:49
Bijnor, Uttar Pradesh:बिजनौर पुलिस अलर्ट पर दिल्ली लाल किले के पास धमाके के बाद यूपी पुलिस अलर्ट पर। बिजनौर जिले मे पुलिस ने जिले भर मे चलाया सार्वजनिक स्थानों, बस, रेलवे स्टेशनों पर सघन चेकिंग अभियान। शहर कोतवाल ने बिजनौर रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग की। सघन चेकिंग अभियान के तहत कई संदिग्धों की चेकिंग की गई। धमाके के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर। थाना कोतवाली शहर के रेलवे स्टेशन सहित अन्य जगह किया गया सघन चेकिंग अभियान। बिजनौर शहर में शहर कोतवाल धर्मेंद्र सिंह सोलंकी ने बिजनौर रेलवे स्टेशन पर सोमवार शाम चेकिंग अभियान चलाया। स्टेशन पर मौजूद यात्रियों के सामान की तलाशी ली गई। इसके साथ ही स्टेशन पर यूं ही घूमने वाले लोगों को हिदायत देकर घर भेज दिया गया। सोमवार को दिल्ली में लाल किले के पास एक कार में धमाका हुआ है जिसमें कई लोगों की जान चली गई है। जिसके बाद से देश भर में अलर्ट है। इसी क्रम में बिजनौर पुलिस भी सतर्कता बरत रही है। नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर सीओ नितेश प्रताप सिंह, थाना प्रभारी राहुल सिंह ने पुलिस टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने रेलवे station, बस स्टैंड और सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग अभियान शुरू चलाया। स्टेशन और बस स्टैंड पर यात्रियों के सामान चेक किए गए।
0
comment0
Report
ATAMIT TRIPATHI
Nov 10, 2025 17:30:32
Chowk, Uttar Pradesh:दिल्ली के लाल किले के पास बम ब्लास्ट के बाद दिल्ली-एनसीआर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे यूपी में पुलिस कर्मियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए, जिसके बाद महाराजगंज जनपद के भारत-Nepal सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। नेपाल से आने-जाने वालों की चेकिंग की जा रही है और भारत में प्रवेश से पहले सामानों की जाँच की जा रही है। महाराजगंज के पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने मोर्चा संभालते हुए रेलवे स्टेशनों पर चेकिंग करते हुए नजर आएं। भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी और पुलिस के जवान गश्त कर रहे हैं ताकि खुली सीमा के कारण होने वाले खतरे को रोका जा सके।
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Nov 10, 2025 17:30:20
Mathura, Uttar Pradesh:दिल्ली में धमाके के बाद मथुरा हाई अलर्ट पर, श्रीकृष्ण जन्मभूमि समेत सभी धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ी मथुरा। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुए एक विस्फोट की घटना के तुरंत बाद, जनपद मथुरा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए जिले के सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों पर चौकसी बढ़ा दी है, जिसमें सबसे प्रमुख तीर्थस्थल श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर है। सुरक्षा तैयारियों का जायजा लेने के लिए, जिलाधिकारी (DM) श्री चंद्र प्रकाश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) श्री श्लोक कुमार ने तत्काल श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर और उसके आस-पास के संवेदनशील क्षेत्रों का गहन निरीक्षण किया। सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण: * जायजा: डीएम और एसएसपी ने मंदिर के प्रवेश द्वारों, बैरिकेडिंग पॉइंट्स, और सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष का जायजा लिया। * निर्देश: उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिए कि वे पूरी तरह से सतर्क रहें और हर आने-जाने वाले व्यक्ति की गहन जाँच सुनिश्चित करें। खासकर, भीड़भाड़ वाले प्रवेश द्वारों पर मेटल डिटेक्टरों और हैंडहेल्ड उपकरणों का उपयोग सख्ती से किया जाए। * एंटी-सबोटेज चेक: मंदिर परिसर और आसपास के बाजारों में एंटी-सबोटेज चेकिंग (बम निरोधक दस्ते द्वारा जाँच) को और तेज कर दिया गया है। * पुलिस बल की तैनाती: श्रीकृष्ण जन्मभूमि के अलावा, मथुरा के अन्य महत्वपूर्ण मंदिरों जैसे द्वारकाधीश मंदिर, विश्राम घाट और वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर सहित सभी बड़े धार्मिक स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे दिल्ली की घटना को देखते हुए किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि इंटेलिजेंस इनपुट को गंभीरता से लिया जा रहा है और बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है ताकि जिले में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे।
0
comment0
Report
Nov 10, 2025 17:28:37
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top