Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

बेंगलुरु मगादी रोड पर वैवाहिक तनाव के कारण टेक्निशियन ने पत्नी की गोली मारकर हत्या की

PKPushpender Kumar
Dec 24, 2025 04:32:04
Noida, Uttar Pradesh
In a shocking incident a techie shoots wife dead on Bangalore Magadi Road over marital rift. After killing his wife he surrendered at Magadi Road police station. The accused Balamurugan, 40 year old, worked at a private IT firm. The victim was identified as Bhuvaneshwari, 39, an assistant manager at Union Bank of India’s Basaveshwara Nagar branch. Bhuvaneshwari divorce notice triggered Balamurugan. Married in 2011, the couple were living separately for 1 and a half years. After her transfer to another branch she moved into a rented house with their two children without informing husband. He got divorce notice a week ago, found her whereabouts, waited in Rajajinagar, pumped four bullets into her. 2 hit her head, 2 her hand. An investigation is underway into the pistol used in the crime to ascertain whether it was licensed. The accused resigned his job four months ago and was not working anywhere. Magadi Road police have registered a case of murder and taken him into custody for thorough interrogation.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
GPGYANENDRA PRATAP
Dec 24, 2025 08:56:08
0
comment0
Report
Dec 24, 2025 08:53:52
Orai, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग न्यूज़ जालौन अवैध मिट्टी खनन का गढ़ बनी जालौन की उरई तहसील मिट्टी माफिया नियमो की धज्जिया उड़ा कर रहे अवैध मिट्टी खनन तहसील स्तर के अधिकारियो का मिट्टी माफियाओ को खुला संरक्षण कृषि वाहनों से पंजीकृत ट्रैक्टर लिया जा रहा कमर्शियल काम ढोई जा रही ओवरलोड मिट्टी लोकेशन माफिया के परफेक्ट लोकेशन के चलते फराटा भर रहे मिट्टी से ट्रैक्टर छूट पुट कार्रवाई कर अपनी पीठ थप थपा रहा प्रशासन नंदू नाम के मिट्टी माफिया को नहीं है प्रशासन का डर 100 घन मीटर की परमिशन कर कर किया जा रहा हजारों मीटर अवैध खनन सूत्रों की माने के जिले के एक सत्ताधारी जो कि जिला अध्यक्ष को बताता है अपना खास सफेद पोस के संरक्षण में खुलेआम किया जा रहा है अवैध मिट्टी खनन जालौन के उरई तहसील के टीकर से उरई कोतवाली क्षेत्र के कुइया रोड से होते हुए राजेंद्र नगर में किया
0
comment0
Report
NZNaveen Zee
Dec 24, 2025 08:53:50
Rewari, Haryana:रेवाड़ी के बहाला गांव में 50 हजार रुपये के लेनदेन के विवाद के कारण दुकानदार की हत्या की घटना घटी। सीसीटीवी में दिखे दो युवक, परिजनों ने आरोपियों के नाम बताए हैं, जिनका पुलिस ने अभी तक खुलासा नहीं किया है। शव के पोस्टमार्टम को लेकर परिजनों और पुलिस के बीच गतिरोध बना हुआ है। परिजन गिरफ्तारी होने तक पोस्टमार्टम न करवाने पर अड़े हुए हैं, जिसके कारण अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। बुधवार की शाम को कोसली के बहाला गांव में कार सवार दो बदमाशों ने खाद बीज विक्रेता मोहन (50) की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के समय वे अपने बेटे के साथ दुकान पर बैठे थे। शाम चार बजे दो बदमाश कार में आए और गोली मारकर हत्या कर दी। मौके से तीन खोल और एक कंडम कारतूस मिला था। परिवार और पुलिस पोस्टमार्टम को लेकर गतिरोध पर कई दौर की बातचीत कर रहे हैं ताकि सहमति बन सके। डीएसपी कोसली विद्यानंद ने बताया कि परिवार ने बताया है कि 50 हजार रुपये के लेनदेन का विवाद था। कार में दो युवक आए और गोली मारकर फरार हो गए। मौके पर तीन खोल मिले हैं। परिवार ने दो नाम बताए हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम को लेकर भी परिवार से बातचीत चल रही है। हमने कार्रवाई का आश्वासन दिया है और उम्मीद है जल्द समझौता बन जाएगा।
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Dec 24, 2025 08:53:29
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल मुख्यमंत्री गोविंद सिंह राजपूत की प्रेस कॉन्फ्रेंस 2 सालों का मंत्री ने किया रिपोर्ट कार्ड पेश 5 करोड़ 25 लाख की गाड़ियों को बाटा गया निशुल्क अनाज 22800 करोड़ का निशुल्क अनाज हुआ वितरित प्रदेश में 1 करोड़ 70 लाख हितग्राहियों की हुईं E–KYC वन नेशन वन राशन कार्ड योजना में 39 हजार हितग्राही अन्य राज्यों में ले रहे निशुल्क राशन अंतर जिला पोर्टेबिलिटी का लाभ ले रहे 15 से 16 लाख परिवार प्रधानमंत्री उज्ज्वला एवं गैर उज्ज्वला योजना में 911करोड़ का अनुदान 6 करोड़ 17 लाख महिलाओं की गैस टंकीं कराई गई रिफिल घर घर पाइप लाइन पहुंचने शहरी गैस वितरण नेटवर्क का हुआ विस्तार आदिवासी पहुंच विहीन 89 गांव में राशन पहुंचाने आपका राशन आपके द्वार योजन चलाई मुख्यमंत्री अन्नदूत योजना योजना की GPS से हो रही निगरानी 28 लाख किसानों से गेहूं और धान की समर्थन मूल्य पर हुई खरीदी बोनस के साथ 51 हजार करोड़ रुपए किसानों को हुआ भुगतान समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी में 175 रुपए प्रति क्विंटल बोनस देकर 2600 रुपए प्रति क्विंटल की दर से गेहूं की खरीदी की प्रस्तावित सिंहस्थ 2028 के लिए मेला क्षेत्र को जोन एवं सेक्टर में विभाजित कर राशन सामग्री वितरित की जायेगी राशन सामग्री के भंडारण हेतु नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा सेक्टर वार एवं जोन वार गोदामों की स्थापना की जायेगी । सिंहस्थ मेला क्षेत्र में आवश्यकतानुसार उचित मूल्य दुकानों की स्थापना की जायेगी । सिंहस्थ मेला क्षेत्र में राशन वितरण के लिए अखाड़ों की मांग पर अस्थाई राशन कार्ड जारी किये जायेंगे । संपूर्ण मेला क्षेत्र में राशन वितरण की व्यवस्था की सी.सी.टी.वी. कैमरे के माध्यम से मॉनिटरिंग की जायेगी । मेला क्षेत्र में एल.पी.जी. प्रदाय के लिए सेक्टर वार काउंटर स्थापित किये जायेंगे । अखाड़ों को अस्थाई गैस कनेक्शन जारी किये जायेंगे । उज्जैन एवं रास्ते के पेट्रोल/डीजल / सी.एन.जी. पंपों पर पर्याप्त डीजल /पेट्रोल की आयल कंपनी के माध्यम से उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी
0
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Dec 24, 2025 08:52:41
Panna, Madhya Pradesh:SIR के बाद पन्ना में 40144 मतदाताओं के नाम काटे गए, प्रारम्भिक मतदाता सूची का प्रकाशन हुआ। जिले में अब कुल 7 लाख 35 हजार 932 मतदाता हैं. 22 जनवरी तक दावा-आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी. पन्ना जिले की समस्त तीन विधानसभाओं में संचालित SIR कार्यक्रम अंतर्गत मंगलवार को प्रारम्भिक मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया। SIR के पूर्व जिले में दर्ज कुल मतदाताओं की संख्या 7 लाख 76 हजार 76 थी। अब प्रकाशित प्रारम्भिक सूची मुताबिक कुल 40 हजार 144 मतदाता कम हुए हैं। SIR के बाद आज की स्थिति अनुसार जिले की समस्त तीन विधानसभा में कुल 7 लाख 35 हजार 932 मतदाता हैं. इनमें 3 लाख 41 हजार 97 महिला मतदाता तथा एक अन्य मतदाता भी शामिल है। पन्ना के अपर कलेक्टर एम आर धुर्वे ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 22 जनवरी तक दावा आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। 23 दिसम्बर से 14 फरवरी तक नोटिस तामीली, सुनवाई एवं सत्यापन सहित दावा व आपत्ति निराकरण की प्रक्रिया संचालित रहेगी। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 21 फरवरी को होगा।
0
comment0
Report
SNShashi Nair
Dec 24, 2025 08:52:19
Hisar, Haryana:आदमपुर से कांग्रेस के विधायक चंद्रप्रकाश ने गांव बालसमंद में राजकीय महाविद्यालय के स्कूल परिसर में चलने को लेकर चिंता जताई है। हिसार में ज़ी मीडिया के साथ विशेष बातचीत में कांग्रेस एमएलए चंद्रप्रकाश ने कहा कि सुविधाओं की कमी का असर छात्र संख्या पर भी पड़ा है। एक समय कॉलेज में 500 से अधिक विद्यार्थी थे, जो अब घटकर 192 रह गए हैं। उन्होंने बताया कि कॉलेज का यह मामला उन्होंने विधानसभा सत्र में भी उठाया था। कांग्रेस विधायक चंद्रप्रकाश ने आदमपुर के गांव बालसमंद को तहसील का दर्जा देने की मांग की है। आदमपुर के बालसमंद गांव में सुविधाओं के अभाव को लेकर कांग्रेस विधायक चंद्रप्रकाश ने क्या कहा, यह सुनिए।
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Dec 24, 2025 08:52:06
New Delhi, Delhi:इमरान मसूद कांग्रेस सांसद TT बांग्लादेश को सबक सिखाने की जरूरत, बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार पर भारत सरकार की चुप्पी परेशान करने वाली है, इस पर सरकार को सख्त एक्शन लेना चाहिए बांग्लादेश भारत विरोधी अड्डा बनता जा रहा है। जामिया में सवाल पूछा, भारत में मुस्लिम अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचारों पर उचित उदाहरणों के साथ चर्चा करें सामाजिक समस्या है नफरत देश में बढ़ रही है, नफरत देश को नुकसान पहुंच रही है। इसके निवारण की बात होनी चाहिए। इसके ऊपर बात होगी अगर आप बीमारी को पहचानोगे नहीं तो बीमारी को दूर कैसे करोगे। प्रोफेसर को सस्पेंड किया, कमेटी बनाई गई अभिव्यक्ति की आजादी पर पाबंदी है, ब्राह्मण बीजेपी विधायक की बैठक हुई है उनकी कुछ चिंताएं होगी सरकार के कामकाज से संतुष्ट नहीं होंगे, हमारे दरवाजे उनके लिए खुले हुए हैं। हमारी विचारधारा के साथ जुड़े और उसको समझे, यही विचारधारा देश की विचारधारा है।
0
comment0
Report
christmas
Advertisement
Back to top