Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

SURYAKIRAN-XIX: भारतीय-नेपाली सेना का संयुक्त प्रशिक्षण उच्च तकनीकी समन्वय के साथ

NPNishit Pancholi
Dec 01, 2025 08:15:27
Noida, Uttar Pradesh
The first week of Exercise SURYAKIRAN–XIX in Pithoragarh concluded with high momentum as the Indian Army and Nepali Army conducted intensive Battalion-level combined training in counter-terrorism, jungle and mountain warfare. Troops executed a wide range of tactical drills including Integrated Field Craft, ROP & Convoy Protection, Ambush & Counter-Ambush, MVCP, Bus Intervention, Cordon & Search, Room Intervention, Jungle Survival, Rock Craft, Jungle Firing and BOC runs, reflecting strong interoperability. A major highlight was the integration of niche technologies such as ISR drones, unmanned logistic vehicles, surveillance sensors, and secure digital communications, enabling joint teams to refine TTPs for modern operations in dense jungles and high-altitude terrain. The academic segment featured structured discussions on UN Chapter VII themes including Operation Khukri, Grey Zone Warfare and Multi-Domain Operations. Recreational activities such as PT, Yoga, volleyball and tug-of-war deepened camaraderie between the contingents. The week underscored the shared resolve of both nations to build future-ready, interoperable forces capable of meeting evolving threats and contributing effectively to regional peace and UN peacekeeping mandates.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DVDinesh Vishwakarma
Dec 01, 2025 09:06:20
Narsinghpur, Madhya Pradesh:नरसिंहपुर जिले के करेली में यूरिया और खाद की किल्लत से परेशान किसानों ने आज करेली तहसील के सामने स्टेट हाईवे पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया। करेली वेयरहाउस पर सुबह से ही बड़ी संख्या में किसान पहुंचे। किसानों का आरोप है— कई दिनों से खाद के लिए चक्कर काट रहे हैं, लेकिन न पर्याप्त खाद मिल रही है और न ही टोकन वितरण की प्रक्रिया में पारदर्शिता है। समय पर खाद न मिलने की वजह से किसान गेहूँ की बोनी नहीं कर पा रहे और जिनके खेतों में फसल खड़ी है, वे पानी तक नहीं लगा पा रहे — फसलें सूखने की स्थिति में पहुँच गई हैं। इसी नाराज़गी में किसानों ने नरसिंहपुर–गाडरवारा हाईवे पर धरना देकर विरोध जताया। इससे कुछ समय के लिए हाईवे पर जाम जैसी स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही करेली थाना प्रभारी रत्नाकर हिंग्वे मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसानों से चर्चा की। अधिकारियों ने भरोसा दिया कि खाद की सप्लाई बढ़ाई जाएगी और टोकन वितरण प्रक्रिया को सुचारू किया जाएगा। आश्वासन के बाद किसानों ने धरना समाप्त कर दिया।
0
comment0
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
Dec 01, 2025 09:05:40
Korba, Chhattisgarh:कोरबा ब्रेकिंग - जनरल परेड में उपस्थित नहीं होने पर जिला सेनानी द्वारा 127 नगर सैनिकों को जारी किए नोटिस पर भड़के जिले भर के नगर सेनानी, बैठे हड़ताल पर, जिले भर के प्रशासनिक अधिकारियों के सेनानी भी हड़ताल मे शामिल, सेनानियों की समस्या से अवगत होने पहुंचे एडीएम, एसडीएम, एएसपी और सीएसपी, हड़ताली नगर सैनिकों ने डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट पर प्रताड़ित करने का लगाया आरोप, महिला सेनानीयों ने महिलाओं की शारीरिक और मानसिक समस्या को भी नज़र अंदाज़ कर मजदुरों जैसे काम कराने का लगाया आरोप, गर्भावस्था और मासिक धर्म जैसी समस्याओं को मजाक बनाने का लगा आरोप, पैसे की मंशा को लेकर किया जाता है प्रताड़ित कहा एक सेनानी ने, डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट को हटाने की मांग, इधर जिला सेनानी चला गया है छुट्टी पर
0
comment0
Report
Dec 01, 2025 09:05:24
0
comment0
Report
VAVishnupriya Arora
Dec 01, 2025 09:05:23
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Dec 01, 2025 09:02:45
Jhalawar, Rajasthan:झालावाड़ कोतवाली पुलिस ने सिटी फोरलेन स्थित एक जमीन के मामले में कांग्रेस नेता प्रमोद शर्मा को गिरफ्तार किया है। प्रमोद शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने फोरलेन पर मौजूद कीमती भूखण्ड के कूटरचित इकरारानामा तैयार कर उस पर कब्जा कर लिया। मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी प्रमोद शर्मा और उसके 02 अन्य साथीयो सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले में जानकारी देते हुए झालावाड़ पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि परिवादी महेश कुमार डागा ने थाना कोतवाली में परिवाद देकर बताया था, कि गायत्री मंदिर के सामने स्थित बेशकीमती भूखंड है। जिसे उन्होंने राजकुमार खंडेलवाल से खरीदा है। कीमती भूखंड पर नगर परिषद से निर्माण स्वीकृति लेकर उन्होंने निर्माण कार्य शुरू किया था। इस दौरान कांग्रेस नेता प्रमोद शर्मा ने मौके पर आकर निर्माण का रुकवा दिया। एसपी ने बताया कि परिवाद के आधार पर कांग्रेस नेता के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया था। अनुसंधान के दौरान प्रमोद शर्मा द्वारा अनुसंधान अधिकारी को एक मूल इकरारनामा पेश किया गया था, जिसमें कीमती भूखंड पर उन्होंने अपना दावा जताया था। लेकिन अनुसंधान के दौरान आरोपी प्रमोद शर्मा द्वारा पेश मूल इकरारनामा एफएसएल जॉच रिपोर्ट में कूटरचित व स्कैन किया होना पाया गया। जांच के दौरान यह पता लगा है,कि कीमती भूखंड नीना सिंघल ने 2 भागो में राजकुमार खण्डेलवाल व कपिल शर्मा को बेचान किया था। इस बीच कपिल शर्मा के भाई प्रमोद शर्मा ने नीना सिंघल के सम्पुर्ण भुखण्ड का अपने साथियों ललित वैष्णव व महेन्द्र सिंह के साथ मिलकर षडयंत्र रचकर कुटरचित इकरारनामा तैयार कर लिया। फिलहाल मामले में पुलिस ने प्रमोद शर्मा सहित उसके दो अन्य साथियों महेन्द्र सिंह नरूका व ललित वैष्णव को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि प्रमोद शर्मा कांग्रेस पार्टी से झालावाड़ बाराँ लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके हैं। वर्ष 2019 में कांग्रेस नेता प्रमोद शर्मा ने भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया था।
0
comment0
Report
MVManish Vani
Dec 01, 2025 09:02:18
Alirajpur, Madhya Pradesh:एंकर – आलीराजपुर जिले के जोबट नगर में मजदूरी दिलाने का झांसा देकर युवति को घर ले जाकर उनके साथ अश्लील हरकत करने और कथित तौर पर ‘लव जिहाद’ के तहत फँसाने का गंभीर मामला सामने आया है,पीड़ित युवति के अनुसार, जोबट निवासी इमरान याकूब, अहमद शेख पिता हुसैन शेख, और अमजद खत्री उन्हें काम दिलाने के नाम पर एक मकान में ले गए, लड़की पर धर्म बदलने का दबाव बनाया गया, लड़की नहीं मानी तो उसके साथ एक युवक ने बलात्कार किया,घटना की जानकारी मिलते ही महिलाएं और कुछ युवक मौके पर पहुँचीं और दोनों युवतियों को सुरक्षित निकालकर पुलिस को सूचना दी। बाद में युवतियों को थाने पहुँचाया गया。 जोबट पुलिस ने शिकायत के आधार पर एससी–एसटी Act, धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम और अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की पुष्टि की है。 पुलिस ने बताया कि— दो आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है。 घटना के बाद क्षेत्र की कई महिलाएँ थाने पहुँचीं और थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देकर आरोपियों पर बुलडोजर कार्रवाई की मांग की बाइट – राजेश डुडवे, जनजाति विकास मंच,जिलाध्यक्ष बाइट – अनीता मुजाल्दा, वार्डवासी बाइट – आशा बामनिया,निरीक्षक
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Dec 01, 2025 09:01:35
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। नवोदय स्कूल में निमोनिया से छात्र की मौत के बाद प्राचार्य को हटा दिया गया है। छात्रों और ग्रामीणों के आंदोलन के बाद प्रबंधन ने हॉस्टल की साफ-सफाई के लिए 8 लाख रुपए मंजूर किए हैं। फिलहाल प्रदीप झा को प्रभारी प्राचार्य बनाया गया है। बेलगहना निवासी हर्षित यादव,नवोदय विद्यालय मल्हार में कक्षा 10वीं का छात्र था। 22 नवंबर को तबीयत खराब होने पर उसके पिता उसे बाइक से लेकर बिलासपुर आए। हर्षित को निमोनिया हुआ था और वह हॉस्टल में गंभीर हालत में पड़ा था। परिजन का आरोप है कि प्रबंधन को कई बार गुहार लगाने के बावजूद छात्र को अस्पताल ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था नहीं कराई गई, जिसके कारण उन्हें उसे बाइक से ही ले जाना पड़ा। अगले दिन सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। छात्र के पिता ने नवोदय प्रबंधन पर बीमारी के दौरान लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी। उनका कहना है कि हॉस्टल में खिड़की-दरवाजे तक नहीं हैं । इसी मुद्दे को लेकर नवोदय के छात्र और ग्रामीणों ने मिलकर आंदोलन किया था और प्राचार्य को हटाने की मांग की थी। एससी लेखराज मीणा ने बताया कि प्राचार्य को हटा दिया गया है और हॉस्टल की साफ-सफाई सुधारने के लिए 8 लाख रुपए स्कूल को दिए गए हैं।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top