Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

इंदौर: जयस का महाआंदोलन; छात्रवृत्ति-हॉस्टल भत्ता बहाली की मांग

RMRoshan Mishra
Nov 11, 2025 11:05:43
Noida, Uttar Pradesh
जय आदिवासी युवा शक्ति यानी जयस छात्र संगठन ने आज इंदौर में जोरदार प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में छात्र टंट्या भील चौराहे पर जुटे और वहां से पैदल march निकालते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। छात्राओं को कहना है कि 3 साल से हमें छात्रवृत्ति नहीं मिली है जिसे हम फीस बनने में असमर्थ हैं और 15 दिन बाद हमारी परीक्षा है ऐसे में हम परीक्षा में बैठने से भी वंचित रह जाएंगे हमारे माता-पिता की इतनी आय नहीं है कि वह हमारी फीस भर सके। जयस संगठन के बैनर तले छात्रों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन किया। संगठन के पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें कई अहम मुद्दे शामिल किए गए हैं — जैसे पिछले तीन सालों से बंद पड़ी छात्रवृत्ति और हॉस्टल भत्ता योजनाएं, दिव्यांग छात्रों के लिए बंद भत्ता और अन्य शैक्षणिक योजनाओं में चल रही अव्यवस्थाएं। संगठन के नेताओं का कहना है कि इन योजनाओं के बंद होने से लाखों छात्रों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। जयस ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने जल्द ही छात्रों की समस्याओं का समाधान नहीं किया, तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KHKHALID HUSSAIN
Nov 11, 2025 12:37:15
Chaka, :आतंकी पोस्टर लगाने के एक मामले की जाँच में अब तक के सबसे बड़े सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल का पता चला। अब तक 5 डॉक्टर, 1 इमाम समेत 13 गिरफ्तार। जाँच अभी भी जारी है। एक सुनियोजित साज़िश का पर्दाफ़ाश हुआ। दिल्ली विस्फोट का मुख्य आरोपी डॉ. उमर साज़िश को उलझाने के लिए आगे आया। सुरक्षा बलों के उस तक पहुँचने से पहले ही उसने दिल्ली को तबाह कर दिया। सुरक्षा बलों को भ्रमित करने के लिए दिल्ली विस्फोट के पीछे एक सुनियोजित साज़िश रची गई थी और अब ऐसा लग रहा है कि इसके तार जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा पकड़े गए अंतर-राज्यीय मॉड्यूल से गहरे जुड़े हैं। ज़ी न्यूज़ ने साज़िश का पर्दाफ़ाश किया। शीर्ष सूत्रों ने ज़ी न्यूज़ को बताया कि डॉ. उमर ने हरियाणा नंबर की गाड़ी, जिसका पंजीकरण संख्या HR26CE7674 है, खरीदी थी। इसका इस्तेमाल पुलवामा के साम्बोरा स्थित जम्मू-कश्मीर बैंक के एटीएम गार्ड तारिक के सिमकार्ड से किया गया था। बाद में, विस्फोट के तुरंत बाद एक तस्वीर वायरल हुई जिसमें एक व्यक्ति कार और चाबी के साथ दिखाई दे रहा था। उसके परिवार ने उसकी पहचान आमिर के रूप में की, लेकिन उन्होंने कार के उसके होने से इनकार किया। एक शीर्ष सूत्र ने ज़ी को बताया कि डॉ. उमर ने जेके बैंक के एटीएम गार्ड तारिक अहमद के नाम से कार खरीदी थी और फिर जाँच को भ्रमित करने के लिए तारिक के पड़ोसी आमिर की तस्वीर कार के साथ लगा दी गई। डॉ. उमर को दिल्ली में उस जगह पर हमला करने का काम सौंपा गया था जहाँ सबसे ज़्यादा नुकसान हो सकता है। लेकिन जब जेकेपी ने अंतर-राज्यीय मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और दो डॉक्टरों डॉ. अदील राठर और डॉ. मुज़म्मिल शकील का पर्दाफ़ाश किया, तो सुरक्षा बलों ने मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और दो डॉक्टरों अदील और मुज़म्मिल सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया, साथ ही फरीदाबाद की एक महिला डॉक्टर को भी गिरफ्तार किया। लगभग 2900 किलोग्राम विस्फोटक ज़ब्त किया गया। एजेंसियों का मानना है कि डॉ. उमर, जिन्हें पहले ही दिल्ली विस्फोट की ज़िम्मेदारी सौंपी जा चुकी थी, को उनके आकाओं ने निर्देश दिया था कि गिरफ्तार लोगों के उन तक पहुँचने से पहले दिल्ली में जहाँ भी हो सके, विस्फोट कर दें। डॉ. उमर ने ऐसा ही किया। यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि डॉ. उमर खुद कार चला रहे थे या मॉड्यूल के किसी अन्य सदस्य ने हमले को अंजाम दिया। WT आदिल होम WT (टीवीयू 9) साजिश की व्याख्या कर रहा है। विस्फोट के बाद, दिल्ली से लेकर कश्मीर तक, देश भर में सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। कश्मीर में आज बुंदज़ोवा पुलवामा निवासी एक और डॉक्टर सज्जाद मल्लाह को गिरफ्तार किया गया है, क्योंकि डिजिटल उपकरणों से उसकी संलिप्तता का संकेत मिला है। पहले गिरफ्तार किए गए सात लोगों के अलावा, शोपियां निवासी एक इमाम के घर पर भी छापा मारा गया। सूत्रों के अनुसार, उसके भाई, जो पुलिस में कार्यरत है, को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है। आमिर और उमर, दो भाइयों को भी रात में संबूरा पुलवामा से हिरासत में लिया गया। आमिर की तस्वीर उस कार के साथ है जिसका इस्तेमाल विस्फोट में किया गया था। हालांकि, परिवार ने उस तस्वीर में आमिर की पहचान की, लेकिन कार के उसके होने से इनकार किया। परिवार का कहना है कि वह पेशे से प्लंबर है और उसका भाई उमर एक बिजली ठेकेदार है, जो 20 साल पहले गोवा में Kashmir Arts की किसी दुकान पर काम करता था। उसके दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। उनके परिवार की रिपोर्ट स्लग खालिद लाइव 0900 चचेरे भाई, स्थानीय लोग, पड़ोसी और FF परिवार की बाइट। मुख्य आरोपी, जिसे अब तक एजेंसियाँ डॉ. उमर मान रही हैं, पिछले 3 सालों से अल फलाह संस्था में काम कर रहा है। वह हर 2 महीने बाद घर आता था। कभी-कभी वह दो दिन और कभी-कभी कुछ घंटों के लिए ही रुकता था। उसके दो भाई, जो शिक्षक हैं, और पिता, जो पूर्व शिक्षक हैं और मानसिक रूप से सेवानिर्व Rastinated हैं, को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। उसकी माँ को भी डीएनए सैंपलिंग के लिए हिरासत में लिया गया है। इसके अलावा, घर से 5 मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। परिवार ने बताया कि वह जब भी घर आता था, घर तक ही सीमित रहता था और बाहरी लोगों से ज़्यादा बात करने से बचता था। इस साल उसकी सगाई हुई थी और अगले साल श्रीनगर में एक महिला डॉक्टर से उसकी शादी होनी थी, जिसके घर पर भी छापा मारा गया और परिवार के लोगों से पूछताछ की गई। डॉ. उमर के घर से रिपोर्टिंग उनके घर से वीडियो, बाबी और चाची की बाइट। WT स्लग: खालिद लाइव 1000. इस मॉड्यूल की जांच 28 अक्टूबर को श्रीनगर के नौगाम इलाके में जैश-ए-मोहम्मद के पोस्टर लगाने की एक छोटी सी घटना के बाद शुरू हुई थी। इस जांच के दौरान डॉ. अदील राठर की पहचान हुई और सहारनपुर में उसका पता लगाया गया। उससे पूछताछ के बाद उसने डॉ. मुजम्मिल शकील की पहचान की और पुलिस के अनुसार दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने अंतरराज्यीय मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और 2900 किलोग्राम विस्फोटक, 2 एके सीरीज राइफल और कई अन्य हथियार और गोला-बारूद जब्त किया। डॉ. मुजम्मिल 2018 में जम्मू के बत्रा मेडिकल कॉलेज से पासआउट थे, फिर वे JK से बाहर चले गए और पिछले 4 सालों से वहां डॉक्टर के रूप में काम कर रहे थे और उन्होंने डीएनबी परीक्षा भी उत्तीर्ण की थी। उनके तीन भाई और माता-पिता घर पर ही रहते थे। उनके पिता और सबसे बड़े भाई किसान हैं, डॉ. मुजम्मिल सहित बाकी तीन डॉक्टर हैं। उनकी बहन ने हाल ही में बांग्लादेश से डिग्री हासिल की है और छोटा भाई NEET क्वालिफाई कर चुका है। परिवार का कहना है कि वह पिछले चार सालों में सिर्फ दो बार घर आए थे। आखिरी बार जून में अपने पिता की सर्जरी के लिए वे घर आए थे। डॉ. मुज़म्मिल के घर से WT पिता, बहन और भाई की WT बाइट्स। WT भी। स्लग: ZN ब्लास्ट KMR कनेक्शन खालिद पूरे कहानी पढ़े-लिखे डॉक्टरों और एक सफेदपोश आतंक के इर्द-गिर्द घूमती है। इसकी शुरुआत एक पोस्टर लगाने से हुई, जो सीमा पार से कट्टरपंथी बनाए गए पढ़े-लिखे लोगों के एक सबसे बड़े अंतर-राज्यीय आतंकी मॉड्यूल की जाँच-पड़ताल कर रहा था। आतंकवाद के महिमामंडन के एक छोटे से मामले में पकड़े गए एक डॉक्टर ने सबसे बड़े अंतर-राज्यीय आतंकी मॉड्यूल की कहानी का खुलासा किया। डॉ. अदील राठर को जैश-ए-मोहम्मद के पोस्टर लगाने के मामले में पकड़ा गया था और अब पुलिस उसे मास्टरमाइंड मान रही है। डॉ. राठर, जो एक रेजिडेंट डॉक्टर थे, 2024 के मध्य तक अनंतनाग के GMC में कार्यरत थे, अचानक सहारनपुर के एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित हो गए। वह आखिरी बार अक्टूबर 2025 में कश्मीर आए थे और एक बार घर आए थे। उनके पिता राजस्व अधिकारी से सेवानिवृत्त बताए जाते हैं और उनके एक भाई और बहन हैं। गिरफ्तारी के बाद से उनका परिवार गायब है और किसी से बात नहीं कर रहा है। पुलिस ने उनके परिवार से भी पूछताछ की है। डॉ. अदील राठर के घर से WT खालिद लाइव 1400 अदील का घर WT (TVU 9). दिल्ली लाल किला विस्फोट मामले में एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में, बंदज़ू पुलवामा निवासी और एमबीबीएस (एमडी) योग्यता प्राप्त डॉ. सज्जाद अहमद मल्ला को मंगलवार सुबह उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। यह गिरफ्तारी उनकी शादी के ठीक एक दिन बाद हुई है। डॉ. सज्जाद की गिरफ्तारी क Kashmir घाटी से चल रही जाँच से जुड़े चौथे डॉक्टर की है। डॉ सज़द ने डॉ डिग्री जम्मू के बतरा मेडिकल कॉलेज से की है जहाँ से डॉ मुज़मिल ने भी डॉ डिग्री हासिल की है। डॉ सजद बतरा से डॉ डिग्री हासिल कर श्रीनगर के SMHS अस्पताल में इंटर रहा और फरवरी में वो अल फलाह इंस्टिट्यूट में SRship करने गया था। डॉ सजद 25 अक्टूबर को कश्मीर शादी के लिए एक महीने की लीव पर आय था। ZN Sajad Home WT (TVU 9) Shots of house and WT. माना जा रहा है कि इस आतंकी मॉड्यूल और साज़िश को सीमा पार के आतंकी आकाओं ने अंजाम दिया है, जिनमें ज़्यादातर जैश, लश्कर और अंसार गजवतुल हिंद के आतंकी हैं। वैचारिक मतभेद तो हैं, लेकिन भारत को नुकसान पहुँचाने का एक ही लक्ष्य है, इसलिए उन्होंने हाथ मिला लिया है। इसका नेटवर्क अब जम्मू-कश्मीर की सीमाओं को पार कर चुका है और भारत के लगभग सभी उत्तरी राज्यों में देखा जा रहा है, ज़्यादातर हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में मौजूद है। आंतरिक सुरक्षा एजेंसियों ने भी अब इस मॉड्यूल की मौजूदगी को खत्म करने के लिए हाथ मिला लिया है। लेकिन साथ ही, सवाल यह भी उठता है कि इतनी सतर्कता के बावजूद इतने बड़े नेटवर्क ने देश के अलग-अलग हिस्सों में अपने ठिकाने कैसे बना लिए। भारी मात्रा में विस्फोटक और गोला-बारूद बरामद होने के बावजूद, दिल्ली विस्फोट हुआ, जिससे संकेत मिले थे कि ऐसा नेटवर्क, विस्फोधक और हथियार और गोला-बारूद अभी भी नेटवर्क के अन्य लोगों के पास है। ये लोग कौन हैं? इनके ठिकाने कहाँ हैं? अगला निशाना कौन है? ये वो सवाल हैं जिनका समाधान अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा और ख़ुफ़िया एजेंसियाँ ढूँढने की कोशिश कर रही हैं। खालिद हुसैन ज़ी मीडिया कश्मीर
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Nov 11, 2025 12:36:37
Betul, Madhya Pradesh:छिंदवाड़ा जिले के हर्रई थाना क्षेत्र के ग्राम जमुनिया के जंगल में उस वक्त सनसनी फैल गई,जब ग्रामीणों ने एक पेड़ पर रस्सी के फंदे से झhulता मानव कंकाल देखा! देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूत्रों के मुताबिक मृतक की पहचान 35 वर्षीय चंद्रकुमार धुर्वे के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक करीब 20 दिन से लापता था और इतने दिनों में शव पूरी तरह कंकाल में बदल चुका था। हर्रई पुलिस मौके पर पहुंची, घटनास्थल का मुआयना किया और शव को पेड़ से नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। अब पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है,लेकिन सवाल ये उठ रहा है कि क्या ये खुदकुशी का मामला है या किसी ने हत्या के बाद इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। इस रहस्यमयी मौत की गुत्थी अब पुलिस जांच के बाद ही सुलझेगी।
0
comment0
Report
DSDanvir Sahu
Nov 11, 2025 12:36:18
Raipur, Chhattisgarh:बालोद दिल्ली बम ब्लास्ट से जुड़े मामले में एक बड़ा अपडेट छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से सामने आ रही है जहां गुण्डरदेही ब्लॉक के ग्राम सिर्री के रहने वाले हिमांशु बघेल भी घटना स्थल पर मौजूद थे, हालांकि अच्छी बात ये रही कि अपनी गाड़ी पार्किंग करने के बाद वह टहलने निकल गया था जिससे हिमांशु सुरक्षित रहा लेकिन उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई, हिमांशु दिल्ली में ट्रांसपोर्टिंग का काम करता है, भाई प्रशांत बघेल ने बताया कि गाड़ी पार्किंग में खड़ी थी और भाई आसपास घूम रहा था। जो वाहन क्षतिग्रस्त हुई है उसका नंबर CG 04 PY 6021 है, जो मारुति सुजुकी फ्रांक्स वाहन है। परिवार ने ऑन कैमरा कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।
0
comment0
Report
AAANOOP AWASTHI
Nov 11, 2025 12:36:01
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:बस्तर जिले के सिरिसगुड़ा में धोखाधड़ी कर किसानों के नाम पर लाखों का लोन निकालने का मामला सामने आया है, किसानों की शिकायत पर बड़ांजी थाने में आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है, बस्तर पुलिस के अनुसार कांकेर के नरहरपुर निवासी आरोपी नोमेश कुंजाम ने सिरिसगुड़ा के किसान कोसा मंडावी और नहरु मंडावी को झांसा देकर उनके जरूरी दस्तावेज हासिल कर लिए, बताया जा रहा है कि आरोपी ने खुद को HDFC बैंक का कर्मचारी बताया और केसीसी लोन दिलाने का वादा किया था, दस्तावेजों के सहारे आरोपी युवक ने 13 लाख रुपए का लोन ले लिया किसानों के खाते से शातिर तरीके से पैसे निकालने के बाद आरोपी फरार हो गया फिलहाल आरोपी के खिलाफ बड़ांजी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है पुलिस ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी करने की बात कही है।
0
comment0
Report
KNKuldeep Nageshwar Pawar
Nov 11, 2025 12:35:46
Noida, Uttar Pradesh:इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में हुई एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र छह घंटे में ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, बताया जा रहा है कि हत्या का कारण आरोपी की गर्लफ्रेंड पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी थी, जिसके चलते विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने मिलकर युवक की जान ले ली वीओ - जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान हर्ष के रूप में हुई थी, जो अपने दोस्त पीयूष के साथ शहर में नौकरी के इंटरव्यू देने आया था, इंटरव्यू के बाद दोनों एक चाय की दुकान पर पहुंचे, तभी चार युवक वहां आए और हर्ष पर अचानक हमला कर दिया, हमले में हर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई, घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की, खजराना थाना पुलिस ने आरोपियों ऋषभ, विजेंद्र, आदित्य और रितुल को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस के अनुसार, चारों ने पहले से योजना बनाकर हर्ष की हत्या की साजिश रची थी, जांच में सामने आया कि मृतक हर्ष रतलाम का रहने वाला था, जबकि आरोपी जबलपुर से इंदौर में काम की तलाश में आए थे, दोनों पक्षों के बीच पहले सोशल मीडिया पर बहस हुई थी, जिसके बाद यह विवाद व्यक्तिगत स्तर पर बढ़ गया, वही डीसीपी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है, पुलिस का कहना है कि शहर में ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि कोई भी व्यक्ति व्यक्तिगत दुश्मनी में हिंसा का रास्ता न अपनाए, पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है, वहीं, इंदौर पुलिस ने इसे एक सॉल्व इन सिक्स आवर्स केस बताते हुए अपनी खुद की पीठ थपथलाइ है
0
comment0
Report
STSATISH TAMBOLI
Nov 11, 2025 12:35:12
Kawardha, Chhattisgarh:बाइक पर बंधी चारपाई बनी पत्नी का सहारा: 65 वर्षीय समलू सिंह मरकाम की मजबूरी ने झकझोर दिया सिस्टम को कवर्धा जिले के ग्राम नगवाही के 65 वर्षीय समलू सिंह मरकाम की कहानी किसी फिल्मी दृश्य से कम नहीं, पर यह हकीकत है — एक दर्दनाक हकीकत। थायराइड कैंसर से पीड़ित अपनी पत्नी कपूरा मरकाम के इलाज के लिए वे पिछले तीन साल से मोटरसाइकिल पर ही सैकड़ों-हजारों किलोमीटर का सफर तय कर चुके हैं। जब जेवर, बर्तन और अनाज सब बिक गया, तब भी उम्मीद नहीं टूटी। अब समलू ने अपनी पुरानी मोटरसाइकिल पर लकड़ी की पटिया बांधकर उसे चारपाई जैसा बना दिया है। उसी पर पत्नी को लिटाकर वे इलाज की तलाश में गांव-गांव घूम रहे हैं। दुर्ग से रायपुर, फिर मुंबई तक का सफर उन्होंने पत्नी के साथ तय किया, पर पूरा इलाज नहीं मिल सका। रिश्तेदारों से उधार लेकर करीब 5 से 6 लाख रुपए खर्च कर चुके हैं। अब न एंबुलेंस के पैसे हैं, न चारपहिया वाहन का इंतजाम। फिर भी समलू हार नहीं माने हैं — वे कहते हैं, “जब तक जान है, इलाज करवाऊंगा। मेरी पत्नी जरूर ठीक होगी。” कुछ दिन पहले वे उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के पास पहुंचे। उपमुख्यमंत्री ने 10 हजार रुपए की मदद की और जिला अस्पताल में भर्ती भी कराया, लेकिन तबीयत और बिगड़ने पर उन्हें वापस गांव लौटना पड़ा। आज समलू फिर अपनी बाइक पर बंधी चारपाई लेकर इलाज की उम्मीद में निकले हैं — और उनकी यह जिद शासन-प्रशासन से एक सीधा सवाल पूछती है: क्या किसी बीमार पत्नी को चारपाई पर बांधकर बाइक से अस्पताल ले जाना ही ‘स्वास्थ्य व्यवस्था’ का चेहरा है?
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Nov 11, 2025 12:34:22
Dhanbad, Jharkhand:सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में धनबाद में “एक भारत, आत्मनिर्भर भारत यूनिटी मार्च” का आयोजन किया गया। इस पदयात्रा में सांसद ढुल्लू महतो, विधायक राज सिंह, विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राएं, एनसीसी कैडेट्स और विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में शामिल हुए। मार्च की शुरुआत धनबाद पॉलिटेक्निक विश्वविद्यालय परिसर से हुई और यह रणधीर वर्मा चौक तक निकाली गई। पूरे मार्ग में देशभक्ति और एकता के नारों से माहौल गूंज उठा। सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को जन-जन तक पहुंचाने का यही कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। अगर सरदार पटेल न होते तो आज का एकजुट भारत संभव नहीं था। उन्होंने लौह पुरुष को आधुनिक भारत की एकता का प्रतीक बताया। वहीं विधायक राज सिन्हा ने कहा कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तहत यह यूनिटी मार्च पूरे देश में निकाला जा रहा है। सरदार पटेल की प्रेरणा से आज भारत कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक एक सशक्त और एकजुट राष्ट्र के रूप में खड़ा है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top