Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182148
दिल्ली-olk सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल का खुलासा: अब तक 13 गिरफ्तार, 2900 किलोग्राम विस्फोटक बरामद
KHKHALID HUSSAIN
Nov 11, 2025 12:37:15
Chaka,
आतंकी पोस्टर लगाने के एक मामले की जाँच में अब तक के सबसे बड़े सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल का पता चला। अब तक 5 डॉक्टर, 1 इमाम समेत 13 गिरफ्तार। जाँच अभी भी जारी है। एक सुनियोजित साज़िश का पर्दाफ़ाश हुआ। दिल्ली विस्फोट का मुख्य आरोपी डॉ. उमर साज़िश को उलझाने के लिए आगे आया। सुरक्षा बलों के उस तक पहुँचने से पहले ही उसने दिल्ली को तबाह कर दिया। सुरक्षा बलों को भ्रमित करने के लिए दिल्ली विस्फोट के पीछे एक सुनियोजित साज़िश रची गई थी और अब ऐसा लग रहा है कि इसके तार जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा पकड़े गए अंतर-राज्यीय मॉड्यूल से गहरे जुड़े हैं। ज़ी न्यूज़ ने साज़िश का पर्दाफ़ाश किया। शीर्ष सूत्रों ने ज़ी न्यूज़ को बताया कि डॉ. उमर ने हरियाणा नंबर की गाड़ी, जिसका पंजीकरण संख्या HR26CE7674 है, खरीदी थी। इसका इस्तेमाल पुलवामा के साम्बोरा स्थित जम्मू-कश्मीर बैंक के एटीएम गार्ड तारिक के सिमकार्ड से किया गया था। बाद में, विस्फोट के तुरंत बाद एक तस्वीर वायरल हुई जिसमें एक व्यक्ति कार और चाबी के साथ दिखाई दे रहा था। उसके परिवार ने उसकी पहचान आमिर के रूप में की, लेकिन उन्होंने कार के उसके होने से इनकार किया। एक शीर्ष सूत्र ने ज़ी को बताया कि डॉ. उमर ने जेके बैंक के एटीएम गार्ड तारिक अहमद के नाम से कार खरीदी थी और फिर जाँच को भ्रमित करने के लिए तारिक के पड़ोसी आमिर की तस्वीर कार के साथ लगा दी गई। डॉ. उमर को दिल्ली में उस जगह पर हमला करने का काम सौंपा गया था जहाँ सबसे ज़्यादा नुकसान हो सकता है। लेकिन जब जेकेपी ने अंतर-राज्यीय मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और दो डॉक्टरों डॉ. अदील राठर और डॉ. मुज़म्मिल शकील का पर्दाफ़ाश किया, तो सुरक्षा बलों ने मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और दो डॉक्टरों अदील और मुज़म्मिल सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया, साथ ही फरीदाबाद की एक महिला डॉक्टर को भी गिरफ्तार किया। लगभग 2900 किलोग्राम विस्फोटक ज़ब्त किया गया। एजेंसियों का मानना है कि डॉ. उमर, जिन्हें पहले ही दिल्ली विस्फोट की ज़िम्मेदारी सौंपी जा चुकी थी, को उनके आकाओं ने निर्देश दिया था कि गिरफ्तार लोगों के उन तक पहुँचने से पहले दिल्ली में जहाँ भी हो सके, विस्फोट कर दें। डॉ. उमर ने ऐसा ही किया। यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि डॉ. उमर खुद कार चला रहे थे या मॉड्यूल के किसी अन्य सदस्य ने हमले को अंजाम दिया। WT आदिल होम WT (टीवीयू 9) साजिश की व्याख्या कर रहा है। विस्फोट के बाद, दिल्ली से लेकर कश्मीर तक, देश भर में सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। कश्मीर में आज बुंदज़ोवा पुलवामा निवासी एक और डॉक्टर सज्जाद मल्लाह को गिरफ्तार किया गया है, क्योंकि डिजिटल उपकरणों से उसकी संलिप्तता का संकेत मिला है। पहले गिरफ्तार किए गए सात लोगों के अलावा, शोपियां निवासी एक इमाम के घर पर भी छापा मारा गया। सूत्रों के अनुसार, उसके भाई, जो पुलिस में कार्यरत है, को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है। आमिर और उमर, दो भाइयों को भी रात में संबूरा पुलवामा से हिरासत में लिया गया। आमिर की तस्वीर उस कार के साथ है जिसका इस्तेमाल विस्फोट में किया गया था। हालांकि, परिवार ने उस तस्वीर में आमिर की पहचान की, लेकिन कार के उसके होने से इनकार किया। परिवार का कहना है कि वह पेशे से प्लंबर है और उसका भाई उमर एक बिजली ठेकेदार है, जो 20 साल पहले गोवा में Kashmir Arts की किसी दुकान पर काम करता था। उसके दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। उनके परिवार की रिपोर्ट स्लग खालिद लाइव 0900 चचेरे भाई, स्थानीय लोग, पड़ोसी और FF परिवार की बाइट। मुख्य आरोपी, जिसे अब तक एजेंसियाँ डॉ. उमर मान रही हैं, पिछले 3 सालों से अल फलाह संस्था में काम कर रहा है। वह हर 2 महीने बाद घर आता था। कभी-कभी वह दो दिन और कभी-कभी कुछ घंटों के लिए ही रुकता था। उसके दो भाई, जो शिक्षक हैं, और पिता, जो पूर्व शिक्षक हैं और मानसिक रूप से सेवानिर्व Rastinated हैं, को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। उसकी माँ को भी डीएनए सैंपलिंग के लिए हिरासत में लिया गया है। इसके अलावा, घर से 5 मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। परिवार ने बताया कि वह जब भी घर आता था, घर तक ही सीमित रहता था और बाहरी लोगों से ज़्यादा बात करने से बचता था। इस साल उसकी सगाई हुई थी और अगले साल श्रीनगर में एक महिला डॉक्टर से उसकी शादी होनी थी, जिसके घर पर भी छापा मारा गया और परिवार के लोगों से पूछताछ की गई। डॉ. उमर के घर से रिपोर्टिंग उनके घर से वीडियो, बाबी और चाची की बाइट। WT स्लग: खालिद लाइव 1000. इस मॉड्यूल की जांच 28 अक्टूबर को श्रीनगर के नौगाम इलाके में जैश-ए-मोहम्मद के पोस्टर लगाने की एक छोटी सी घटना के बाद शुरू हुई थी। इस जांच के दौरान डॉ. अदील राठर की पहचान हुई और सहारनपुर में उसका पता लगाया गया। उससे पूछताछ के बाद उसने डॉ. मुजम्मिल शकील की पहचान की और पुलिस के अनुसार दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने अंतरराज्यीय मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और 2900 किलोग्राम विस्फोटक, 2 एके सीरीज राइफल और कई अन्य हथियार और गोला-बारूद जब्त किया। डॉ. मुजम्मिल 2018 में जम्मू के बत्रा मेडिकल कॉलेज से पासआउट थे, फिर वे JK से बाहर चले गए और पिछले 4 सालों से वहां डॉक्टर के रूप में काम कर रहे थे और उन्होंने डीएनबी परीक्षा भी उत्तीर्ण की थी। उनके तीन भाई और माता-पिता घर पर ही रहते थे। उनके पिता और सबसे बड़े भाई किसान हैं, डॉ. मुजम्मिल सहित बाकी तीन डॉक्टर हैं। उनकी बहन ने हाल ही में बांग्लादेश से डिग्री हासिल की है और छोटा भाई NEET क्वालिफाई कर चुका है। परिवार का कहना है कि वह पिछले चार सालों में सिर्फ दो बार घर आए थे। आखिरी बार जून में अपने पिता की सर्जरी के लिए वे घर आए थे। डॉ. मुज़म्मिल के घर से WT पिता, बहन और भाई की WT बाइट्स। WT भी। स्लग: ZN ब्लास्ट KMR कनेक्शन खालिद पूरे कहानी पढ़े-लिखे डॉक्टरों और एक सफेदपोश आतंक के इर्द-गिर्द घूमती है। इसकी शुरुआत एक पोस्टर लगाने से हुई, जो सीमा पार से कट्टरपंथी बनाए गए पढ़े-लिखे लोगों के एक सबसे बड़े अंतर-राज्यीय आतंकी मॉड्यूल की जाँच-पड़ताल कर रहा था। आतंकवाद के महिमामंडन के एक छोटे से मामले में पकड़े गए एक डॉक्टर ने सबसे बड़े अंतर-राज्यीय आतंकी मॉड्यूल की कहानी का खुलासा किया। डॉ. अदील राठर को जैश-ए-मोहम्मद के पोस्टर लगाने के मामले में पकड़ा गया था और अब पुलिस उसे मास्टरमाइंड मान रही है। डॉ. राठर, जो एक रेजिडेंट डॉक्टर थे, 2024 के मध्य तक अनंतनाग के GMC में कार्यरत थे, अचानक सहारनपुर के एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित हो गए। वह आखिरी बार अक्टूबर 2025 में कश्मीर आए थे और एक बार घर आए थे। उनके पिता राजस्व अधिकारी से सेवानिवृत्त बताए जाते हैं और उनके एक भाई और बहन हैं। गिरफ्तारी के बाद से उनका परिवार गायब है और किसी से बात नहीं कर रहा है। पुलिस ने उनके परिवार से भी पूछताछ की है। डॉ. अदील राठर के घर से WT खालिद लाइव 1400 अदील का घर WT (TVU 9). दिल्ली लाल किला विस्फोट मामले में एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में, बंदज़ू पुलवामा निवासी और एमबीबीएस (एमडी) योग्यता प्राप्त डॉ. सज्जाद अहमद मल्ला को मंगलवार सुबह उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। यह गिरफ्तारी उनकी शादी के ठीक एक दिन बाद हुई है। डॉ. सज्जाद की गिरफ्तारी क Kashmir घाटी से चल रही जाँच से जुड़े चौथे डॉक्टर की है। डॉ सज़द ने डॉ डिग्री जम्मू के बतरा मेडिकल कॉलेज से की है जहाँ से डॉ मुज़मिल ने भी डॉ डिग्री हासिल की है। डॉ सजद बतरा से डॉ डिग्री हासिल कर श्रीनगर के SMHS अस्पताल में इंटर रहा और फरवरी में वो अल फलाह इंस्टिट्यूट में SRship करने गया था। डॉ सजद 25 अक्टूबर को कश्मीर शादी के लिए एक महीने की लीव पर आय था। ZN Sajad Home WT (TVU 9) Shots of house and WT. माना जा रहा है कि इस आतंकी मॉड्यूल और साज़िश को सीमा पार के आतंकी आकाओं ने अंजाम दिया है, जिनमें ज़्यादातर जैश, लश्कर और अंसार गजवतुल हिंद के आतंकी हैं। वैचारिक मतभेद तो हैं, लेकिन भारत को नुकसान पहुँचाने का एक ही लक्ष्य है, इसलिए उन्होंने हाथ मिला लिया है। इसका नेटवर्क अब जम्मू-कश्मीर की सीमाओं को पार कर चुका है और भारत के लगभग सभी उत्तरी राज्यों में देखा जा रहा है, ज़्यादातर हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में मौजूद है। आंतरिक सुरक्षा एजेंसियों ने भी अब इस मॉड्यूल की मौजूदगी को खत्म करने के लिए हाथ मिला लिया है। लेकिन साथ ही, सवाल यह भी उठता है कि इतनी सतर्कता के बावजूद इतने बड़े नेटवर्क ने देश के अलग-अलग हिस्सों में अपने ठिकाने कैसे बना लिए। भारी मात्रा में विस्फोटक और गोला-बारूद बरामद होने के बावजूद, दिल्ली विस्फोट हुआ, जिससे संकेत मिले थे कि ऐसा नेटवर्क, विस्फोधक और हथियार और गोला-बारूद अभी भी नेटवर्क के अन्य लोगों के पास है। ये लोग कौन हैं? इनके ठिकाने कहाँ हैं? अगला निशाना कौन है? ये वो सवाल हैं जिनका समाधान अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा और ख़ुफ़िया एजेंसियाँ ढूँढने की कोशिश कर रही हैं। खालिद हुसैन ज़ी मीडिया कश्मीर
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ATAnuj Tomar
Nov 11, 2025 14:04:22
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Nov 11, 2025 14:04:10
0
comment0
Report
ASAshutosh Sharma1
Nov 11, 2025 14:03:53
Jaipur, Rajasthan:गुजरात एटीएस की गिरफ्त में आए तीन आतंकवादियों की शुरुआत पूछताछ में राजस्थान का हनुमानगढ़ कनेक्शन सामने आया है। गुजरात एटीएस के डीआईजी ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि पकड़े गए आरोपियों से बरामद हथियार हनुमानगढ़ से लाए गए हैं। राजस्थान से आतंकी कनेक्शन सामने आने के बाद राजस्थान ATS की एक स्पेशल टीम गुजरात रवाना हो गई है। टीम वहां पकड़े गए आतंकियों से पूछताछ करेगी और यह पता लगाएगी कि हथियारों की सप्लाई चेन में राजस्थान के कौन-कौन से स्लीपर सेल या स्थानीय नेटवर्क सक्रिय हैं। एजेंसियों की जांच में यह भी सामने आया है कि हनुमानगढ़ से गुजरने वाली भारतमाला रोड अब नशा और हथियार तस्करी का सेफ कॉरिडोर बन चुकी है। यह रोड पंजाब के अमृतसर से शुरू होकर राजस्थान होते हुए गुजरात तक जाती है। बीच के कई हिस्सों में स्थायी चौकियों और सघन निगरानी का अभाव है जिसका फायदा तस्कर उठा रहे हैं। इसी मार्ग से अफीम, पोस्त, शराब और हेरोइन की बड़ी खेपें पहले भी पकड़ी जा चुकी हैं। सुरक्षा एजेंसियों के लिए फिलहाल सबसे बड़ा खतरा यह है कि ड्रग्स के साथ-साथ अब हथियारों की सप्लाई भी उसी रास्ते से होने लगी है। यानी राजस्थान की 1,048 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अब चौबीसों घंटे सघन निगरानी की जरूरत है।
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Nov 11, 2025 14:03:41
Sawai Madhopur, Rajasthan:एंकर-सवाई माधोपुर जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र द्वारा आज रेजिंग एंड एक्सलेरेटिंग एमएसएमई परफॉर्मेंस परियोजना के अंतर्गत एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम) जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला कार्यालय में आयोजित कार्यशाला में रैम्प परियोजना के प्रोजेक्ट मैनेजर कृष्णा पारीक एवं अजरूद्दीन ने प्रतिभागियों को राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना, वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट, जीआई टैगिंग, मार्केटिंग एवं निर्यात प्रोत्साहन योजनाओं सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी की, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक पंकज मीणा ने उद्यमियों से राज्य सरकार की योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं का उद्देश्य स्थानीय उद्योगों को मजबूती देना और प्रदेश के उत्पादों को वैश्विक बाजार से जोड़ना है।कार्यशाला में जिले के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों से आए एमएसएमई उद्यमियों ने सक्रिय भागीदारी की और सरकार की औद्योगिक नीतियों पर अपने सुझाव साझा किए।कार्यशाला में क्षेत्रीय प्रबंधक जी.एस. मीणा, जिला उद्योग अधिकारी प्रियंका मथुरिया तथा सहायक लेखा अधिकारी राजेश मीणा सहित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी एवं आमजन मौजूद रहे। बाईट-पंकज मीणा,महाप्रबंधक, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र
0
comment0
Report
ASAkash Sharma
Nov 11, 2025 14:02:37
Moradabad, Uttar Pradesh:वंदे मातरम का विरोध कर रहे मुस्लिम नेताओं को मुरादाबाद के एक छात्र का कड़ा संदेश, जिला प्रशासन के सामूहिक गान कार्यक्रम में शामिल मुस्लिम छात्र मोहम्मद रजा ने ना सिर्फ वंदे मातरम् गाया बल्कि विरोध करने वालों से सवाल भी कर डाला. मोहम्मद रजा बोले हमने 150 वर्ष पूरे होने पर वंदे मातरम् का गीत गाया है; वंदे मातरम् हमारा राष्ट्रीय गीत है जिसे आजादी के समय भगत सिंह और अन्य ने गाकर फांसी दे दी थी. विरोध कर रहे मुस्लिम नेताओं और उलेमाओं को उन्होंने नसीहत देते हुए सवाल खड़े किए: 'मेने गाया है, इसमें मुस्लिम का विरोध नहीं है; भारत में रह रहे हो तो मातृभूमि को सलाम करने में क्या दिक्कत है?' जिला प्रशासन की ओर से सामूहिक वंदे मातरम् गान का कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें कई स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया और जनप्रतिनिधि व अधिकारी भी मौजूद थे.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top