Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

बिहार शरीफ में कांग्रेस बनाम सीपीआई, M-Y समीकरण की भीतरी भिड़ंत

OBOrin Basu
Oct 24, 2025 12:11:49
Noida, Uttar Pradesh
Bihar Sharif me Mahagatbandhan me ‘friendly fight’, Congress vs CPI — kisey milega M-Y samikaran ka sath? Anker: Bihar Sharif Vidhan Sabha kshetra me is bar Mahagatbandhan ke bhitar dilchasp muqabla dekhne ko mil raha hai. Yahan Congress aur CPI ke beech “friendly fight” ki charcha jor on par hai. Dono hi dal Mahagatbandhan ka hissa hain, lekin zameen par unke ummedwar aamne-saamne hain. Mahagatbandhan ke liye Bihar Sharif seat par M-Y (Muslim–Yadav) samikaran ko nirnayak maana jata hai. Magar yahi samikaran ab mahagatbandhan ke bhitar darar ki wajah banta dikhta hai. Ek or CPI se Shivkumar Yadav maidan me hain, wahin Congress ne Umer Khan ko utara hai. CPI pratasi Shivkumar Yadav ka kehna hai ki hamari seedhi ladai Bhartiya Janta Party se hai, Congress se koi takkar nahi hai. Haalanki zameeni haqiqat kuch aur kahani keh rahi hai. Congress aur CPI, dono hi ummedwaran apni-apni jeet ke daave karte hue maidan me poori taqat jhomak rahe hain. Rajneetik jaanakaaron ka maan na hai ki is friendly fight ka seedha fayda BJP ko mil sakta hai. Dusri taraf janta ke beech bhi asmanjas ki sthiti hai ki aakhir mahagatbandhan ka asli ummedwar kaun hai Congress ka ya CPI ka? Kul milakar, Bihar Sharif me is bar muqabla sirf parts ke nahi, balki mahagatbandhan ki ekjutata ki pariksha hai.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SYSUNIL YADAV
Oct 24, 2025 14:53:05
Bela Pratapgarh, Uttar Pradesh:प्रतापगढ़ से बड़ी खबर है, जहां जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि दलित परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के घाटमपुर सतैसा गांव का है, जहां कुलदीप निर्मल ने अपनी जमीन पर धर्मराज यादव द्वारा भैंस बांधने का विरोध किया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया और धर्मराज यादव व उसके परिवार के लोगों ने कुलदीप के परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में महिलाओं और बच्चों सहित करीब एक दर्जन लोग घायल हुए। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। कुलदीप निर्मल की तहरीर पर पुलिस ने धर्मराज यादव सहित 19 लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला का मुकदमा दर्ज किया है। देहात कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों — अखिलेश और आदर्श — को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आईपीएस प्रशान्त राज हुड्डा (सहायक पुलिस अधीक्षक)
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Oct 24, 2025 14:52:51
Jhansi, Uttar Pradesh:झांसी एंटी रोमियो टीम ने दो ऐसे शोहदों को गिरफ्तार किया जो सरेराह लड़कियों को देखकर अश्लील फब्तियां कसते थे और मुंह से सीटी बजाकर अशोभनीय हरकतें करते हैं। जब मनचले युवक पुलिस की गिरफ्त में आए तो लंगड़ाते हुए गिड़गिड़ा कर माफी मांगते नजर आए और बोले आज के बाद ऐसी गलती कभी नहीं होगी सारी लड़कियां मेरी बहन है मुझे क्षमा कर दो। शोहदों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आज एन्टी रोमियो मिशन शक्ति पुलिस टीम शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में शोहदों के खिलाफ अभियान चला रही थी। तभी पुलिस को सूचना मिली कि तीन युवक बाजार में लड़कियों को देख कर अश्लील फब्तियां और गाना गा रहे। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बडगांव गेट निवासी शौंकी साहू और प्रिंस वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। वहीं उनका एक साथी यूडी वर्मा मौके से फरार हो गया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने पकड़े गए शोहदों की इस तरह खातिरदारी कि वे जेल जाते समय लंगड़ाते हुए हाथ जोड़कर माफी मांगते नजर आए। चलते चलते दोनों शोहदों बोले माफ कर दो अब आगे से नहीं करेंगे ऐसी गलती।
0
comment0
Report
Oct 24, 2025 14:49:31
Orai, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग न्यूज़: जालौन नगर का सरकारी अस्पताल “भगवान भरोसे”! जालौन: जालौन नगर के सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, एक युवती पॉइजन खाकर अस्पताल में भर्ती हुई, लेकिन डॉक्टरों ने उसका हाल तक नहीं जाना। तड़पती युवती को देखकर उसके परिजन मजबूरन उसे बाइक पर लेकर प्राइवेट चिकित्सालय पहुंचे। स्थानीय लोगों का कहना है कि जालौन CHC में सिर्फ मरीजों को जिला चिकित्सालय रिफर करना ही कामकाज बन गया है, अन्य कोई ठोस उपचार नहीं किया जाता। जालौन कोतवाली नगर क्षेत्र में स्थित इस सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही से एक बार फिर स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं। यह मामला यह दर्शाता है कि जालौन CHC में गंभीर स्थिति,
0
comment0
Report
GBGovindram Bareth
Oct 24, 2025 14:48:59
0
comment0
Report
DRDivya Rani
Oct 24, 2025 14:48:42
Panchkula, Haryana:पंचकूला में पहली बार छठ पूजा का राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। आगामी छठ पर्व को लेकर आज पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, उपायुक्त सतपाल शर्मा, डीसीपी सृष्टि गुप्ता, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया सहित संबंधित विभागों के अधिकारी घग्गर नदी के किनारे बने छठ पूजा घाट पर पहुंचे और वहां की तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने विशेष रूप से सुरक्षा, प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई और यातायात प्रबंधन पर ध्यान देने के निर्देश दिए ताकि श्रद्धालु माताएं-बहनें जो छठी मैया का व्रत रखती हैं, उन्हें आने-जाने में कोई परेशानी न हो। ध्यान देने योग्य है कि छठ पूजा घाट का निर्माण भारतीय जनता पार्टी की सरकार के कार्यकाल में श्री ज्ञानचंद गुप्ता के अथक प्रयासों से लगभग 3 करोड़ रुपये की लागत से कराया गया था। यह घाट अब पंचकूला क्षेत्र के श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र बन चुका है। इस वर्ष होने वाले राज्य स्तरीय छठ महापर्व में लगभग 50,000 श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। प्रशासन ने तैयारियों में कोई कमी नहीं छोड़ी है तथा सभी विभागों की जिम्मेदारियां तय कर दी गई हैं। इस अवसर पर भाजपा नेता हरेंद्र मलिक, रंजीता मेहता, जेपी जांगड़ा, छठ पूजा समिति के प्रधान भाई काशीनाथ, संजय पंडित, शेखर रंजू, प्रसाद चौरसिया, इंद्रजीत चौरसिया, कपिल मुनि, पप्पू पांडेय, विनोद कुशवाहा, अखिलेश ठाकुर, फूल चंद, अमरजीत यादव, जय राम पंडित, चंद्रिका जायसवाल और विकास पलंबर भी उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR
Oct 24, 2025 14:47:51
Sirsa, Haryana:हरियाणा के सिरसा जिले से एक बार फिर बाबा संजय का विवाद सामने आया है। हांडीखेड़ा गांव का यह बाबा, जो पहले दरबार लगाकर झाड़फूंक करता था, अब ऑनलाइन माध्यम से लोगों को झाड़फूंक का दावा कर रहा है। ग्रामीणों ने इस बाबा पर पाखंड फैलाने, भोले-भाले लोगों से ठगी करने और गांव का माहौल बिगाड़ने के गंभीर आरोप लगाए हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर बाबा की एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद गांव के लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। आइए आपको दिखाते हैं, पूरा मामला। हरियाणा के सिरसा ज़िले के गांव हांडीखेड़ा में रहने वाला बाबा संजय एक बार फिर से सुर्खियों में है। यह बाबा कई सालों से गांव में हर मंगलवार और शनिवार को दरबार लगाकर लोगों की परेशानियों को दूर करने का दावा करता था। हरियाणा ही नहीं, बल्कि राजस्थान और पंजाब से भी लोग यहां आते थे — कोई रोगों से छुटकारा पाने, तो कोई मानसिक परेशानियों से राहत पाने की उम्मीद में। लेकिन अब वही बाबा ऑनलाइन झाड़फूंक का नया तरीका अपनाए हुए है। बताया जा रहा है कि बाबा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर झाड़फूंक के वीडियो अपलोड करना शुरू कर दिया है और अब वह वीडियो कॉल के माध्यम से झाड़फूंक करने का दावा कर रहा है। हरियाणा के सिरसा जिले के गांव हांडीखेड़ा में रहने वाला बाबा संजय एक बार फिर से सुर्खियों में है। यह बाबा कई सालों से गांव में हर मंगलवार और शनिवार को दरबार लगाकर लोगों की परेशानियों को दूर करने का दावा करता है। यह बाबा कई सालों से... यहाँ लोगों ने बाबा का असली चेहरा सामने आने की बात कही। “यह बाबा पाखंड करता था, लोगों को डराकर पैसे लेता था। महिलाओं और बुजुर्गों का शोषण करता था। गांव का माहौल पूरी तरह खराब हो गया था। हमने इसका विरोध किया और पुलिस को शिकायत दी। जब एक महिला के साथ इसकी अशोभनीय हरकत की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, तब हमें समझ आया कि यह कोई धार्मिक व्यक्ति नहीं, बल्कि ठग है। हमने पूरे गांव के साथ मिलकर इसका दरबार बंद कराया। दरअसल कुछ समय पहले बाबा संजय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह एक महिला के साथ आपत्तिजनक हरकत करते हुए दिख रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद गांव के लोगों में गुस्सा फैल गया। ग्रामीणों ने सिरसा पुलिस को शिकायत सौंपी और बाबा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। शिकायत के बाद बाबा ने गांव में दरबार लगाना बंद कर दिया, लेकिन अब उसने अपना तरीका बदल लिया है। बाबा अब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लाइव सत्र लेकर झाड़फूंक और टोटके करने का दावा कर रहा है। लोगों से वह वीडियो कॉल या मैसेज के ज़रिए संपर्क करता है और पैसे लेकर उन्हें “उपचार” देने की बात करता है।
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Oct 24, 2025 14:47:15
Bihar:इतनी रोशनी में भी लालटेन चाहिए क्या? समस्तीपुर की रैली में विपक्ष पर तंज, डिजिटल बिहार की दी नई दिशा भाषण के दौरान प्रधानमंत्री ने 17 बार जंगलराज शब्द का किया इस्तेमाल । एंकर : समस्तीपुर के दुधपुरा मैदान में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया। जनसैलाब से भरे मैदान में जब पीएम मोदी ने लोगों से अपने मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाने को कहा, तो कुछ ही पलों में पूरा मैदान रोशनी से नहा उठा। यह दृश्य देखकर पीएम मुस्कराए और चुटकी लेते हुए कहा की इतनी रोशनी में भी आपको लालटेन की जरूरत है क्या? बिहार अब लालटेन वाले दिनों को पीछे छोड़ चुका है।इस दौरान प्रधानमंत्री ने राज्य की डिजिटल प्रगति और युवाओं की आत्मनिर्भरता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने इंटरनेट को गांव-गांव तक पहुंचाया है और भारत में डेटा इतना सस्ता कर दिया कि एक जीबी डेटा अब एक कप चाय से भी सस्ता है। पीएम ने बताया कि बिहार के युवा अब इसी डिजिटल क्रांति का लाभ उठाकर ऑनलाइन कमाई कर रहे हैं और खुद रोजगार सृजित कर रहे हैं。 भाषण के दौरान प्रधानमंत्री ने 17 बार जंगलराज शब्द का इस्तेमाल करते हुए महागठबंधन पर तीखा हमला बोला। उन्होंने जनता से अपील की कि राज्य को फिर से अंधकार के दिनों में न लौटने दें। रैली में पीएम मोदी ने नया नारा देते हुए कहा की 'नई रफ्तार से चलेगा बिहार, फिर आएगी एनडीए सरकार।' उन्होंने कहा कि आज पूरा बिहार कह रहा है फिर एक बार एनडीए सरकार, फिर एक बार सुशासन सरकार। बाइट :नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 24, 2025 14:46:51
Patna, Bihar:सहरसा में तेजस्वी यादव ने कहा कि पिछले 20 साल से यह सरकार खटारा हो गई है 20 सालों में कोई भी विकास का काम नहीं हुआ है इसको लेकर के केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि मेरे छोटे भाई को शुभकामनाएं दूंगा कि कम से कम उन्होंने चुनाव प्रचार की शुरुआत तो की. एक लंबा समय बीत गया है चुनाव की घोषणा हुए नामांकन भी समाप्त हुए एक लंबा समय बीत गया है. अभी तक मां गठबंधन के लोग चुनाव प्रचार में निकलना तो दूर आपसी मतभेदों में ही उलझे हुए थे उलझे हुए हैं. ऐसे में कम से कम अभी लोग प्रचार के लिए निकले हैं. काफी विलम्ब से यह लोग प्रचार में निकले हैं. जिस तरीके से एक दूसरे के भीतर ही दरारे देखने को मिल रही है अब इन लोगों का सपना ही रह जाएगा कि इस बार महागठबंधन कुछ कर पाए. मैं बार-बार कहता हूं कि हमेशा आंखों पर ध्यान दीजिए. 2020 में जिनको घमंड था कि हम बड़ी पार्टी थे और हम मुख्यमंत्री बनने के बहुत करीब थे तो उस समय भी अगर एनडीए यूनाइटेड रहता. हम और उपेंद्र कुशवाहा जी साथ में रहते तो यह लोग ढाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाते. हम लोग अलग चुनाव लड़ रहे थे जिसका लाभ कहीं ना कहीं आरजेडी को हुआ. उसके बावजूद न डीएनए सरकार बनाई. इस बार हम 5 दल एक साथ है और इस बार महागठबंधन बिखरा हुआ है. एक दूसरे के साथ फ्रेंडली फाइट कर रहे हैं. इन लोगों का सपना कतई पूरा होने वाला नहीं है. आज जिस तरीके से दिवाली के 2 दिन के बाद समस्तीपुर में भीड़ थी और छठ पर्व कल से शुरू हो रहा है उससे पहले इस तरह की भीड़ अपने में दर्शाती है कि बिहार की जनता ने मन बना लिया है एनडीए की सरकार दोबारा बनाने की.
0
comment0
Report
AKAjay Kumar Rai
Oct 24, 2025 14:46:17
Buxar, Bihar:एंकर – बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र आज बक्सर में गृहमंत्री अमित शाह की बड़ी चुनावी सभा हुई। अमित शाह ने मंच से एक तीर से कई निशाने साधते हुए महागठबंधन पर तीखा प्रहार किया। सभा की शुरुआत में उन्होंने बक्सर की धरती को नमन किया और 1857 की क्रांति के नायक बाबू वीर कुंवर सिंह को श्रद्धांजलि दी। अमित शाह ने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह ने 75 वर्ष की उम्र में भी अंग्रेजों के खिलाफ तलवार उठाई थी, जबकि आज महागठबंधन शहाबुद्दीन जैसे अपराधियों के परिवार को आगे बढ़ा रहा है। अमित शाह ने सीधा हमला बोलते हुए कहा कि महागठबंधन ने शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को टिकट देकर बिहार को फिर से अंधकार और जंगलराज की ओर धकेलने की कोशिश की है। वहीं एनडीए ने आईपीएस से नेता बने आनंद मिश्रा जैसे ईमानदार और युवा प्रत्याशी को मौका देकर बिहार में बदलाव का रास्ता दिखाया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ अपराध की राजनीति है, तो दूसरी ओर विकास की राजनीति। गृहमंत्री ने छठ मैया से प्रार्थना करते हुए कहा कि बिहार में अब कभी अंधेरा न लौटे, केवल उजाले और विकास का रास्ता कायम रहे।अमित शाह ने 14 नवम्बर को मतगणना के दिन 1 बजे बाद लालू के पुत्र तेजश्वी का सूपड़ा साफ होने का दावा किया。
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top