Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

Belagavi Rural में अवैध लेटराइट खनन रोकने लिए अधिकारी ने JCB पर पत्थर फेंके

OBOrin Basu
Jan 31, 2026 15:03:18
Noida, Uttar Pradesh
Woman officer stops illegal mining by throwing stones at JCB vehicle Illegal laterite mining in rural Belagavi Officer Bindan Patil stops JCB by throwing stones at it for not stopping despite being told to stop mining by officials Illegal mining stopped by Mines and Geology Officer Bindan Patil Officials raided while illegally mining laterite soil Raid on illegal mining sites led by Bindan Patil Traffickers who were illegally mining laterite soil and sending it to Kalaburagi and Andhra Pradesh Use of this laterite mineral for cement factories Incident that took place within the limits of Belagavi Rural Police Station
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Jan 31, 2026 16:19:05
Akroli, Uttar Pradesh:थाना बनियाठेर क्षेत्र के कस्बा नरोली में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष के माह महीने में नगर के निर्धारित क्षेत्र में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया माह महीने के प्रथम दिवस से लेकर अंतिम दिन तक प्रभात फेरी हुई जिसके दौरान आज शनिवार शाम 7 बजे के करीब अंतिम दिन के शहर के निर्धारित विभिन्न मार्गों से प्रभात फेरी की झांकी पुलिस की सुरक्षा में निकाली गई जहां-झाकी के आगे बज रहे डीजे साउंड की धुन पर भक्तों ने झूम कर जयकारों से उद्घोष किया हालांकि सुरक्षा में थाना बनिया ठेर- पुलिस बल एवं पीएसी पुलिस बल झांकी के आगे पीछे चल रहे सुरक्षा की व्यवस्था को चाक चौबंदी दर्शा रहे थे जबकि झांकी के आगे शंखनाद कर रहे महन्त के द्वारा अद्भुत शोभा बडा रहा था जहां प्रभात फेरी के समापन के साथ भारी तादाद में नगर पंचायत नरौली के लोगों की भीड़ देखने को मिली
0
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Jan 31, 2026 16:17:13
Noida, Uttar Pradesh:जयपुर के विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र फैक्ट्री में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से हुआ विस्फोट हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल फैक्ट्री का नाम सुपर गैस जहाँ हुआ ब्लास्ट विश्वकर्मा के करणी विहार कॉलोनी के रोड नंबर 17 में स्थित है फैक्ट्री विश्वकर्मा के रोड नंबर 17 पर करणी विहार कॉलोनी में यह फैक्ट्री है जिसमें ऑक्सीजन सिलेंडर का काम किया जाता है। हादसे के समय सिलेंडर भरे जा रहे थे। इस दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर फटा और फैक्ट्री की ऊपर तीन सेट की छत उड़ गई। इसके साथ ही एक दीवार भी गिरी है。 बताया जा रहा है कि हादसे में एक की डेथ हो गई है, हालांकि पुष्टि होना बाकि है घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है。
0
comment0
Report
CSCharan Singh
Jan 31, 2026 16:15:46
New Delhi, Delhi:द्वारका के डाबरी मार्ग पर दिल्ली जल बोर्ड की गंभीर लापरवाही एक बड़े हादसे को दावत दे रही है। पालम ड्रेन और मधु विहार के बीच सीवर लाइन बिछाने के लिए खोदा गया करीब 30 फीट गहरा गड्ढा पिछले साढ़े तीन साल से खुला पड़ा है। जो काम महज़ 45 दिनों में पूरा होना था, वह आज तक अधूरा है और यह गड्ढा अब राहगीरों के लिए ‘मौत का कुआं’ बन चुका है। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह गड्ढा सड़क के बीचों-बीच है और इसे केवल प्लास्टिक के बैरिकेड्स से घेरा गया है। घने कोहरे और रात के अंधेरे में इन बैरिकेड्स पर कोई रिफ्लेक्टर नहीं होने के कारण वाहन चालकों को गड्ढा दिखाई नहीं देता, जिससे हादसों का खतरा लगातार बना रहता है। अक्टूबर 2023 में एक इको वैन इस गड्ढे में गिर चुकी है, जबकि आए दिन दोपहिया वाहन चालक यहां फिसलकर घायल हो रहे हैं। इसके बावजूद न तो सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और न ही काम को तेज़ी से पूरा किया गया है। दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों और स्थानीय विधायक का कहना है कि बीच में केबल और पानी की पाइपलाइन आने के कारण काम में देरी हुई। उनका दावा है कि अब बजट पास हो चुका है और मार्च 2026 तक सीवर लाइन का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इधर, इलाके के आरडब्ल्यूए और स्थानीय निवासियों में भारी रोष है। लोगों का आरोप है कि प्रशासन किसी बड़े हादसे के इंतजार में बैठा है। धूल, ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं के डर के बीच रह रहे स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे अदालत का दरवाजा खटखटाने से पीछे नहीं हटेंगे।
0
comment0
Report
Jan 31, 2026 16:15:28
Moradabad, Uttar Pradesh:मुरादाबाद आरटीओ कार्यालय परिसर में शनिवार को 31 जनवरी 2026 को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना और यातायात नियमों के पालन को लेकर आमजन को प्रेरित करना रहा।समारोह में संभागीय परिवहन अधिकारी राजेश सिंह, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ इंफोर्समेंट) संदीप कुमार पंकज, डिप्टी सीएमओ डॉ. प्रवीण श्रीवास्तव, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) आंजनेय सिंह सहित परिवहन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल सरकार या विभाग की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह समाज के प्रत्येक व्यक्ति का नैतिक कर्तव्य है। थोड़ी सी लापरवाही न केवल हमारी, बल्कि दूसरों की जान भी खतरे में डाल सकती है। उन्होंने लोगों से हेलमेट, सीट बेल्ट और यातायात नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करने की अपील की।इस अवसर पर यातायात जागरूकता अभियान में सहयोग करने वाले वॉलिंटियर्स को विधायक द्वारा सम्मानित किया गया। इसके साथ ही ‘राहवीर योजना’ के अंतर्गत उन व्यक्तियों को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, जिन्होंने सड़क दुर्घटना में घायलों की समय पर सहायता कर उनकी जान बचाई थी। यातायात वॉलिंटियर्स को भी उनके सराहनीय योगदान के लिए प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित लोगों को हेलमेट वितरित किए गए, ताकि सुरक्षित वाहन चलाने का संदेश और अधिक प्रभावी रूप से दिया जा सके। समापन अवसर पर विधायक ठाकुर रामवीर सिंह, संभागीय परिवहन अधिकारी राजेश सिंह एवं क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संदीप कुमार पंकज ने उपस्थित सभी लोगों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई।इसके साथ ही कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा गैलरी का भी शुभारंभ किया गया, जिसमें पोस्टरों और चित्रों के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं से बचाव, सुरक्षित ड्राइविंग के नियम और आवश्यक सावधानियों की जानकारी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति प्रेरित किया जाएगा।
0
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Jan 31, 2026 16:15:07
Noida, Uttar Pradesh:जैसलमेर से बड़ी खबर स्वर्णनगरी मे मरू महोत्सव 2026 के दूसरा दिन की शाम हों रही सुरों की बारिश, लखमणा के मखमली धोरों पर सांस्कृतिक संध्या का हों रहा भव्य आयोजन, लोक कलाकारों द्वारा दी जा रही धमाकेदार प्रस्तुतियां, G20 में प्रधानमंत्री मोदी के समक्ष कला का प्रदर्शन कर चुके मोती खान के सुरों पर झूम उठे श्रोतागण, मोबाईल की फ्लेश लाइट जलाकर जमकर झूमे श्रोता, साथ ही लोक कलाकार जलाल खान एन्ड पार्टी ने बाँधा समा, कार्यक्रम स्थल पर भारी संख्या मे देशी विदेशी सैलानियों सहित आर्मी, बीएसएफ एवं एयरफोर्स के अधिकारी, परिजन उपस्थित, साथ ही पारम्परिक कालबेलियाँ सहित अन्य लोक नृत्यों का उपस्थित सभी उठा रहे लुफ्त, वही सेलिब्रिटी सिंगर राज बर्मन की प्रस्तुति का दर्शकों कों बेसब्री से इंतजार, महोत्सव मे सुरक्षा व्यवस्था कों लेकर प्रशासन द्वारा भारी संख्या मे पुलिस बल तैनात。
0
comment0
Report
NarendrkumardixitNarendrkumardixit
Jan 31, 2026 16:11:28
0
comment0
Report
Jan 31, 2026 16:11:09
0
comment0
Report
Jan 31, 2026 16:05:32
Ghazipur, Uttar Pradesh:शनिवार को गाजीपुर के रौजा तिराहे पर मूक-बधिर वाहन चालकों के सम्मान और आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा के आदेश के क्रम में यातायात प्रभारी मनीष कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था — “Deaf Logo को पहचानो”, ताकि सड़क पर चलते समय मूक-बधिर वाहन चालकों के प्रति संवेदनशीलता और सम्मान का भाव विकसित किया जा सके। इस दौरान मूक-बधिर वाहन चालकों के वाहनों के आगे और हेलमेट के पीछे Deaf Logo के स्टिकर लगाए गए। इसके बाद जागरूकता संदेश के साथ एक बाइक रैली को भी रवाना किया गया, जिससे आम लोग Deaf Logo की पहचान करें और सड़क पर ऐसे चालकों को देखकर अतिरिक्त सावधानी बरतें। यातायात प्रभारी मनीष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि यह पहल समाज में समानता, सम्मान और सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
0
comment0
Report
NarendrkumardixitNarendrkumardixit
Jan 31, 2026 16:02:22
0
comment0
Report
Jan 31, 2026 15:53:33
Ahmedabad, Gujarat:આજના આધુનિક યુગમાં પણ જ્યારે ભક્તિ અને સંગીતનો સમન્વય થાય છે, ત્યારે તે સીધું હૃદયને સ્પર્શી જાય છે. આવી જ એક સુંદર અને કર્ણપ્રિય ભેટ લઈને આવી રહ્યું છે તાજેતરમાંજ લોન્ચ થયેલા Avidan Productions હેઠળ નિર્માતા શિવાની કે. રાવલ દ્વારા પ્રસ્તુત નવું ગુજરાતી ગીત ‘કાનો કામણગારો’ આજે રિલીઝ થયું છે. આ ગીતમાં મુખ્ય કલાકાર તરીકે બાળ કલાકાર વિહાન રાવલ પોતાની કલાના કામણ પાથર્યા છે. આ સુંદર ગીતને જાણીતા ગાયક હિમાંશુ બારોટ એ પોતાનો મધુર અવાજ આપ્યો છે. ગીતના હૃદયસ્પર્શી શબ્દો કવિ સિદ્ધાંત ચરણ દ્વારા લખવામાં આવ્યા છે, જ્યારે સંગીતની સજાવટ ડીજે ક્વિડ (DJ Kwid) અને ગૌરવ ધોળા દ્વારા કરવામાં આવી છે. ગીતનું શૂટિંગ ઉચ્ચ ગુણવત્તાવાળા 4K અલ્ટ્રા HD ફોર્મેટમાં દ્વારકાના વિવિધ સ્થળે કરવામાં આવ્યું છે, જે દર્શકોને વિઝ્યુઅલ ટ્રીટ આપશે. ગીતનું સ્ક્રીનપ્લે અને દિગ્દર્શન મિલન જોષી દ્વારા કરવામાં આવ્યું છે. આ પ્રોજેક્ટમાં સહ-નિર્માતા તરીકે પ્રિતેશ રાવલ જોડાયેલા છે. ગીતમાં વિહાન રાવલની સાથે હેત રાવલ અને હિતાંશી અધિયા પણ જોવા મળશે. ફોટોગ્રાફી બિપિન સાઈ (સાઈ ફોટો સુરત) દ્વારા કરવામાં આવી છે. ભક્તિભાવથી સભર આ ગીત ભગવાન શ્રી કૃષ્ણના પ્રેમીઓ અને સંગીત પ્રેમીઓ માટે એક અદભૂત નજરાણું બની રહેશે તેવી આશા નિર્માતા દ્વારા વ્યક્ત કરવામાં આવી છે.
1
comment1
Report
Advertisement
Back to top