नेशनल हाईवे 27 पर भीषण हादसा: चार की दर्दनाक मौत!
कोटा-उदयपुर नेशनल हाईवे-27 पर आज तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक ईको वैन आगे चल रहे किसी बड़े वाहन में जा घुसी, जिससे चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग मध्यप्रदेश के ब्यावरा क्षेत्र के रहने वाले थे और चित्तौड़गढ़ की ओर जा रहे थे। डाबी थाना प्रभारी हेमराज शर्मा ने बताया कि वैन किसी बड़े वाहन में जा टकराई, हालांकि मौके पर कोई वाहन खड़ा नहीं मिला। आशंका जताई जा रही है कि टक्कर के बाद बड़ा वाहन वहां से चला गया।
दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने कोटा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अन्य घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज में जारी है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है और मृतकों की शिनाख्त की प्रक्रिया चल रही है।
थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों के पहुंचने के बाद शवों का पोस्टमार्टम कर उन्हें सौंपा जाएगा।
बाइट:
दिनेश – एंबुलेंस कर्मी
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|