Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

फरीदाबाद वाल्मीकि जयंती पर मंत्री नागर ने महापुरुषों की जयंती मनाने का प्रस्ताव रखा

HBHemang Barua
Oct 07, 2025 08:30:40
Noida, Uttar Pradesh
फरीदाबाद - खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री ने महर्षि वाल्मीकि की जयंती कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत कहा - भाजपा सरकार तमाम महापुरुषों की जयंती धूमधाम से मनाती है - वाल्मीकि समाज के लोगों को किया सम्मानित भगवान वाल्मीकि की जीवनी और श्री राम के चरित्र पर डाला प्रकाश एकर - देश और प्रदेश में जहां आज महर्षि वाल्मीकि की जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है वही फरीदाबाद के हुड्डा कन्वेंशन हॉल में, आयोजित भगवान वाल्मीकि जयंती में मुख्य अतिथि पहुंचे खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया वहीं उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में तमाम महापुरुषों की जयंती धूमधाम से मनाई जाती है और आज इस अवसर पर बेहतरीन काम करने वाले वाल्मीकि społ के लोगों को सम्मानित भी किया गया है इस मौके पर उन्होंने भगवान वाल्मीकि के जीवन पर प्रकाश डाला वहीं उन्होंने मर्यादा पुरुषोत्तम राम की जीवनी से सीख लेने की बात कही वीओ - इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने आज देश में बाल्मीकि जयंती मनाई जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में हमारे देश में जितने भी महापुरुष हुए हैं उनकी जयंती मनाते हुए उन्हें याद किया जाता है उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की सोच है कि अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को भी सरकार की योजनाओं का लाभ मिले इसी सोच को लेकर सरकार आगे बढ़ रही है और आज महर्षि वाल्मीकि जयंती पर वाल्मीकि समाज के कर्मचारियों को उनके बेहतरीन कार्य करने को लेकर उन्हें सम्मानित भी किया गया है उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पहले ही 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन वितरित कर रही है फिर चाहे गेहूं चीनी तेल की बात हो हमारी सरकार यह सब उपलब्ध करवा रही है , उन्होंने कहा कि आज देश में 60% युवा है और प्रधानमंत्री के 2047 तक विकसित भारत का सपना पूरा करने के लिए हमें युवाओं की जरूरत है , इस अवसर पर अपने संबोधन में भी मंत्री ने महापुरुष वाल्मीकि की जीवनी पर प्रकाश डाला और श्री राम के मर्यादा पुरुषोत्तम किरदार की भी विस्तार से चर्चा की बाइट - राजेश नागर खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री संबोधन - राजेश नागर खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Oct 07, 2025 10:38:38
2
comment0
Report
Oct 07, 2025 10:38:17
Nuh, Haryana:Story :- नकली सोने की ईंट बेचकर ठगी करने वाले दो आरोपी काबू, आरोपियों से फर्जी सिम कार्ड, मोबाइल, नकली सोने की ईंट, हथौड़ी सहित अन्य समान बरामद । साइबर थाना नूंह पुलिस ने नकली सोने की ईंट बेचकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के दो शातिर ठगों को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से फर्जी सिम कार्ड, मोबाइल फोन, नकली सोने की ईंट के टुकड़े, हथौड़ी और छैनी सहित कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इब्बन पुत्र कासम निवासी तिरवाड़ा थाना बिछौर तथा तौफिक पुत्र महमूद निवासी सालाहेड़ी थाना नूंह के रूप में हुई है। साइबर अपराध की रोकथाम हेतु साइबर पुलिस की एक टीम घासेड़ा बाईपास पर मौजूद थी। उसी दौरान सूचना मिली कि इब्बन और तौफिक फर्जी सिमों की मदद से लोगों को सोने की ईंट
0
comment0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
Oct 07, 2025 10:37:43
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:मध्य प्रदेश और राजस्थान में कोल्ड्रिफ कफ सिरफ से लगभग 16 बच्चों की मौत के बाद हड़कंप मच गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मध्य प्रदेश में इस कफ सिरफ पर प्रतिबंध लगाया गया है, वहीं केंद्र सरकार ने भी सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी कर बच्चों को कफ सिरफ देने से पहले सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। एडवाइजरी जारी होने के बाद छत्तीसगढ़ सरकार भी सतर्क हो गई है। राज्य सरकार ने खाद्य एवं औषधि विभाग को निर्देश दिए हैं कि तमिलनाडु की उस कंपनी द्वारा निर्मित कफ सिरफ सहित अन्य कंपनियों के उत्पादों की जांच की जाए। राजनांदगांव में सहायक नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने बताया कि अब तक की जांच के दौरान तमिलनाडु स्थित कंपनी की कफ सिरफ जिले की किसी भी दवा दुकान या एजेंसी में उपलब्ध नहीं मिली है। हालांकि, सतर्कता बरतते हुए दुकानों में उपलब्ध अन्य कंपनियों के कफ सिरफ के नमूने जांच के लिए लिए गए हैं। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि बिना डॉक्टर की सलाह के बच्चों या बड़ों के लिए दवा दुकानों से स्वयं कफ सिरफ या अन्य दवाएं न खरीदें। विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिले भर की दवा दुकानों में उपलब्ध सभी कफ सिरफ के नमूनों की जांच की जा रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इनमें किसी प्रकार का खतरनाक रासायनिक तत्व मौजूद न हो।
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Oct 07, 2025 10:37:29
Begusarai, Bihar:एंकर बेगूसराय में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार दो युवक को कुचल दिया। जिसमें एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। यह पूरा मामला लाखो थाना क्षेत्र के टोल टैक्स स्थित एनएच 31 के पास की है। मृतक युवक की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के छोटी बलिया पुरानी दुर्गा स्थान के रहने वाले प्रमोद पासवान का पुत्र शिवम कुमार के रूप में की गई है। इस घटना के संबंध में परिजनों बताया है कि शिवम कुमार अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर छोटी बलिया से बेगूसराय की ओर आ रहा था। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल में जबरदस्त धक्का मार दिया। हादसा इतना जबरदस्त था कि शिवम कुमार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि शिवम का दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया है। फिलहाल मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। वही इस घटना सूचना स्थानीय लोगों ने लाखों थाना पुलिस को दी। मौके पर लाखों थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
0
comment0
Report
AMAjay Mishra
Oct 07, 2025 10:37:03
Rewa, Madhya Pradesh:रीवा में एक युवक के द्वारा सोशल मीडिया पर हिंदुओं के आराध्य भगवान श्री राम पर अमर टिप्पणी का एक मामला सामने आया जहां भगवान राम को लेकर टिप्पणी की गई और तमिलनाडु में भगवान राम का पुतला जलाने का भी समर्थन युवक के द्वारा किया गया था। युवक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल में भगवान राम पर भावनाएं आहत करने वाली पोस्ट करते हुए तमिलनाडु की घटना को साथ ही ठहराया और घटना का वीडियो भी शेयर किया था. इस पूरे मामले की शिकायत बजरंग सेवा ने थाना बैकुंठपुर में कर युवक के खिलाफ आपराधिक मामला पंजीबद्ध कराया था जिसके बाद सविंद्र चौधरी नाम के आरोपी को बैकुंठपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए साथ ही उसके विरुद्ध बीएस की धारा 296 और 299 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है... पूरा मामले को लेकर थाना प्रभारी जे पी पटेल ने बताया कि प्राप्त शिकायत के आधार पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। युवक के कृत्य के माहौल और लाइन ऑर्डर बिगड़ने की संभावना थी, मामले की जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की गई है...
0
comment0
Report
DTDinesh Tiwari
Oct 07, 2025 10:36:10
Jaipur, Rajasthan:धार्मिक नगरी गोनेर क्षेत्र में सिवरेज की गंदगी और बदबू से परेशान लोगों का आक्रोश मंगलवार को जयपुर विकास प्राधिकरण मुख्यालय के बाहर फूट पड़ा। जोन-9 क्षेत्र में लंबे समय से सिवरेज लाइन और नालियों के उफान की समस्या से जूझ रहे स्थानीय निवासी जब अपनी शिकायत लेकर JDA कार्यालय पहुंचे तो उन्हें अंदर जाने से रोक दिया गया, अधिकारियों ने फरियादियों को रोकने के लिए गेट पर तालाबंदी तक करवा दी। इससे नाराज महिला और पुरुष नागरिक मुख्य द्वार पर ही धरने पर बैठ गए और नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि कई बार शिकायत करने के बावजूद अधिकारियों ने कोई सुनवाई नहीं की। सड़कों पर गंदगी और बदबू के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है, वहीं आगामी त्योहारों के समय धार्मिक नगरी की स्थिति और भी खराब होती जा रही है।स्थानीय लोगों का आरोप है कि सिवरेज लाइन जाम रहने और नालियों के उफान से क्षेत्र में जलभराव की स्थिति बनी रहती है। बाहर से आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक भी इस स्थिति से परेशान होकर लौट रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे। JDA प्रशासन की लापरवाही के खिलाफ लोगों का यह आक्रोश अब शहरभर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
0
comment0
Report
SPSatya Prakash
Oct 07, 2025 10:35:43
Raipur, Chhattisgarh:केंद्र के गाईडलाईन के मुताबिक छत्तीसगढ़ में दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों को खांसी सिरप देने पर पूरी तरह बैन लगाया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के CMHO और सिविल सर्जन को ये निर्देश जारी कर दिया है. साथ ही सभी सहायक औषधि नियंत्रकों और औषधि निरीक्षकों को जांच के भी निर्देश दिए हैं. जिसके बाद खासतौर पर सरकारी अस्पतालों में विशेष एहतियात बरता जा रहा है. रायपुर के पंडरी स्थित सरकारी जिला अस्पताल में भी इस निर्देश का पालन करवाया जा रहा है. अस्पताल के सीनियर शिशु रोग विशेषज्ञ की माने तो यहां के सरकारी अस्पताल में कुछ राज्यों में प्रतिबंधित कोल्ड्रिफ सिरफ सप्लाई में नहीं है. साथ ही डॉक्टर 2-3 दवाओं के कम्पोजिशन के बजाय सिंगल दवा वाली सिरफ ही 2 साल की उम्र से ज्यादा के बच्चों के लिए बहुत जरूरत पड़ने पर पर्ची पर लिखने की बात कह रहे हैं. डॉक्टर की माने तो 2 साल से कम उम्र के बच्चों को सर्दी-खांसी की दवा की जरूरत नहीं होती
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Oct 07, 2025 10:35:33
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम में प्रतिबंधित सिरप मिलने के बाद ड्रग इंस्पेक्टर की कार्रवाई तेज हो गई है। लगातार प्रतिबंधित कोल्डड्रिंफ सिरप की तलाश में दवा होलसेल और रिटेल विक्रेताओं की दुकानों पर निरीक्षण किया जा रहा था। इसी दौरान गुजरात की कंपनी Respifresh TR की सिरप में ड्रग की मात्रा अधिक पाए जाने पर इसे प्रतिबंधित किया गया था। लेकिन यही सिरप रतलाम की एक होलसेल दवा दुकान में पाई गई है। बताया जा रहा है कि यह दवा अभी किसी रिटेल काउंटर पर नहीं बिकी है और केवल 36 सिरप का एक पैकेट ही मंगवाया गया था। फिलहाल जांच जारी है कि क्या जिले के अन्य होलसेलरों के पास भी यह प्रतिबंधित दवा पहुंची है, और क्या बीते दिनों में यह किसी बच्चे या मरीज तक तो नहीं पहुंची?
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Oct 07, 2025 10:34:33
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव ब्रेक जळगाव जिल्हा पोलीस दलाकडून राबवण्यात आलेल्या विशेष मोहिमेमध्ये १० गावठी कट्ट्यांसह २४ जीवंत काडतुसे जप्त आगामी निवडणुकांच्या पार्श्वभूमीवर जिल्ह्यातील सर्व पोलिस ठाण्यातील प्रभारी अधिकाऱ्यांसह स्थानिक गुन्हे शाखेकडून १५ ते ३० सप्टेंबर दरम्यान विशेष मोहीम राबविण्यात आली या प्रकरणी १२ जणांविरुद्ध गुन्हा दाखल केल्याची माहिती जिल्हा पोलिस अधीक्षक डॉ. महेश्वर रेड्डी यांनी पत्रकार परिषदेत दिली. आगामी स्थानिक स्वराज्य संस्थांच्या निवडणुका तसेच जिल्ह्यात घडणाऱ्या गंभीर गुन्ह्यांना प्रतिबंध लागावा, यासाठी जिल्हा पोलिस दलाकडून विशेष मोहिम राबविण्यात आली. पाचोरा, अमळनेर, यावल , भुसावळ, वरणगाव तसेच जळगावातील एमआयडीसी या पोलीस ठाणे हद्दीत करण्यात आली कारवाई. बाईट _डॉ महेश्वर रेड्डी, पोलिस अधीक्षक...
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Oct 07, 2025 10:34:23
Jalgaon, Maharashtra:जळगावात आरक्षणाच्या मागणीसाठी बंजारा समाजाच्या वतीने जिल्हाधिकारी कार्यालयावर भव्य मोर्चा काढण्यात आला. जिल्हाभरातील हजारोंच्या संख्येने बंजारा समाज बांधव या मोर्चामध्ये सहभागी झाल्याचा पाहायला मिळालं. वाजत गाजत निघालेल्या या मोर्च्यामध्ये पारंपारिक वेशभूषा मध्ये सहभागी झालेल्या महिला तसेच तरुणी व त्यांचे बंजारा नृत्य हे मोर्चाच आकर्षण ठरल. जळगाव शहरातील शिवतीर्थ मैदानापासून मोर्चाला सुरुवात होऊन जिल्हाधिकारी कार्यालयावर मोर्चाचा समारोप होऊन सभेत रूपांतर झालं. बंजारा समाजाला एसटी प्रवर्गामध्ये आरक्षण मिळावं , यासह वेगवेगळ्या मागण्यांसाठी हा मोर्चा काढण्यात आला. राज्यातील इतर जिल्ह्यांप्रमाणेच आरक्षणाच्या मागणीसाठी आता जळगाव जिल्ह्यातील बंजारा समाज देखील एकवटल्याचे पाहायला मिळत आहे..
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Oct 07, 2025 10:34:11
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top