Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201301

बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान, 'मस्जिदों में राष्ट्रगान हो..'

Sept 19, 2025 06:15:16
Noida, Uttar Pradesh

बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बाबा बागेश्वर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मस्जिदों में भी राष्ट्रगान होना चाहिए। उनका तर्क है कि जब देश में रहने वाले सभी लोग भारत माता के बेटे हैं तो फिर राष्ट्रगान को हर धर्मस्थल पर स्थान मिलना चाहिए। बाबा बागेश्वर के इस बयान के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। समर्थक इसे देशभक्ति का संदेश बता रहे हैं, जबकि विरोधी इसे धार्मिक विवाद को हवा देने वाला बयान मान रहे हैं। इस पर सोशल मीडिया पर भी तीखी बहस छिड़ गई है। 

4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VRVIJAY RANA
Sept 19, 2025 08:02:57
Chandigarh, Chandigarh: सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने एमएलए होस्टल प्रांगण में किया पौधारोपण अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने दी जानकारी कहा पीएम के जन्मदिवस के मौके पर हरियाणा विधानसभा की और से 300 पौधे लगाए जा रहे है । जिस भाव के साथ पीएम जनसेवा का संकल्प लेकर चले है विकसित भारत की और उसी सेवाभाव मे यह सेवा पखवाड़ा लोगो को जागरूक करने के लिए किया जा रहा है वही सेवा पखवाड़ा के माध्यम से ही सरकार स्वास्थ्य ग्रहणी योजना की शुरुयात काबिलेतारिफ है * *राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों पर बोले विधानसभा अध्यक्ष कहा इस लोकतन्त्र को हासिल करने के लिए कई कुर्बानियाँ स्वतन्त्रता सेनानियों ने दी है* । * *वोट चोरी के मुद्दे पर कहा कि संविधान के रचयिताओं ने इसके लिए अहम योगदान दिया है आज विश्व मे भारत के लोकतंत्र का उदाहरण दिया जाता है तो उसकी गरिमा बनाये रखना हम सभी की जिम्मेदारी है विपक्ष को ऐसे ब्यान या आरोप नही लगाने चाहिए जिनमे सत्यता न हो जो सीधे सीधे लोकतांत्रिक संस्थायों पर सवाल खड़े करे*
0
comment0
Report
KSKAMARJEET SINGH
Sept 19, 2025 08:02:42
Bassi Akbarpur, Haryana:करनाल एचएसवीपी द्वारा कच्चे कर्मचारियों को काम से निकालने के विरोध में सर्व कर्मचारी संघ के बैनर नीचे सभी कच्चे सफाई कर्मचारियों ने एचएसवीपी कार्यालय से लेकर लघु सचिवालय तक प्रदर्शन कर तहसीलदार को मांग पत्र सौंपा। सर्व कर्मचारी संघ जिला प्रधान सुशील गुर्जर ने बताया कि पिछले तीन महीने से कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है और उन्हें काम से भी निकाल दिया गया है। एक तरफ विभाग शहर को साफ-सुथरा बनाने की बात कर रहा है और दूसरी तरफ कर्मचारियों को निकालने का काम किया जा रहा है। महिला सफाई कर्मचारियों ने कहा कि 3 महीने से हमें वेतन नहीं मिला अब तो हमें दूध बच्चों की फीस देना भी मुश्किल हो गई है। बाइट सर्व कर्मचारी संघ जिला प्रधान सुशील गुर्जर बाइट महिला
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Sept 19, 2025 08:02:10
Jhalawar, Rajasthan:पिड़ावा (झालावाड़) एंकर इंट्रो_ झालावाड़ जिले के पिड़ावा उपखण्ड क्षेत्र में गुरुवार शाम को हुई बारिश से सोयाबीन की फसल जलमग्न हो गई है। V O_ किसान पहलवान सिंह,गुमान सिंह आदि ने बताया है कि सारंगा खेड़ा,रूपाखेड़ी हनोतिया कोटडी,डंडेड़ा सहित एक दर्जन से ज्यादा गांवों में करीब 1 घंटे तक तेज बारिश के बाद लंबे समय तक रिमझिम बारिश जारी रही।जिससे खेतों में कटी हुई सोयाबीन की फसल पानी में भीग गई है।फसल पानी में भीगने से खराब हो गई है। किसानों का कहना है कि अगस्त माह में हुई बारिश से भी फसलों को काफी नुकसान पहुंचा था।ओर अब बची कुची फसले भी बारिश की भेंट चढ़ गई है।फसले खराब होने से किसानों को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचा है। बाइट_ पहलवान सिंह, किसान Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Sept 19, 2025 08:01:26
Bokaro Steel City, Jharkhand:Bokaro,, Mrityunjai Mishra ------ बोकारो के बेरमो के कथारा में माइन्स रेस्क्यू स्टेशन के पास सीसीएल कर्मी का शव नाली में गिरा मिला। शव मिलने से क्षेत्र में मची सनसनी। एंकर - सीसीएल कथारा क्षेत्र के माइंस रेस्क्यू स्टेशन कथारा के के समक्ष सीएनडी कॉलोनी के मुख्य द्वार के पास नाले में सीसीएल कर्मी डेहना मांझी पिता स्वर्गीय अनुजा मांझी का शव अहले सुबह देखा गया। मामला कथारा ओपी थाना क्षेत्र का है।घटना की जानकारी मिलते ही कथारा ओपी थाना प्रभारी राजेश कुमार प्रजापति मांइस रेस्क्यू स्टेशन के पास पहुंचे।और शव को कब्जे में लेकर सीसीएल कथारा क्षेत्रीय अस्पताल भेजा और घटना की जानकारी दुरभाष पर मृतक सीसीएल कर्मी के परिजनों को दी।घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी की मानें तो सीसीएल कर्मी डेहना मांझी न्यू आरआर शॉप से द्वितीय पाली ड्यूटी कर वापस लौट रहे थे। वंही घटना का जानकारी मिलते ही मृतक सीसीएल कर्मी के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
0
comment0
Report
KCKumar Chandan
Sept 19, 2025 08:00:45
Ranchi, Jharkhand:रांची Slug ZBJ_RNC_CONG_POL_R R1 झारखंड में सियासी बयानबाजी और आरोप प्रत्यारोप लगातार जारी है, कांग्रेस कोटे के मंत्री इरफान अंसारी ने कहा ,झारखंड में कांग्रेस पार्टी मजबूत है , जरुरत है इसे धारदार बनाने की , तो इस पर बीजेपी सांसद दीपक प्रकाश ने जोरदार पलटवार करते हुए कहा, झारखंड में कांग्रेस नाम की कोई चीज नहीं है। मंत्री इरफान अंसारी ने कहा, झारखंड में कांग्रेस पार्टी मजबूत है आवश्यकता है उसको धारदार बनाने की, पेड़ लगा हुआ है ,पानी देने की आवश्यकता है। झारखंड में हमारा मजबूत संगठन है , झारखंड से मैसेज बिहार जा रहा, बंगाल जा रहा है । झारखंड में कांग्रेस पार्टी ग्राउंड लेबल पर काम कर रही है।पंचायत स्तर पर काम हो रहा है ,पंचायत के कार्यकर्ताओं को तरजीह दी जा रही है। बाइट ...इरफान अंसारी, स्वास्थ्य मंत्री जबकि बीजेपी सांसद दीपक प्रकाश ने कहा झारखंड में कांग्रेस नाम की कोई चीज है क्या झारखंड में , उसके मंत्री हैं, मंत्रियों से तो संगठन का कोई समन्वय नहीं, कार्यकर्ता परेशान हैं। कांग्रेस के मंत्री दिल खोल कर सत्ता की मलाई खा रहे हैं, कांग्रेस के कार्यकर्ता लाचार हैं और कांग्रेस के कार्यकर्ता लगातार भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं बाइट ... दीपक प्रकाश , सांसद, बीजेपी वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बीजेपी को दूसरे के घर में ताक झांक के बजाय अपने घर के झांकने की सलाह दे डाला बाइट ... मिथिलेश ठाकुर, महासचिव, झामुमो
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Sept 19, 2025 08:00:34
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Sept 19, 2025 07:50:52
Chittorgarh, Rajasthan:रायपुर अजय चंद्राकर के चीरहरण वाले बयान पर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत का पलटवार-  कहा- अजय चंद्राकर की मानसिक स्थिति ठीक नहीं.. सीनियर नेता को मंत्रिमंडल में नहीं लिया गया.. उनका राजनीति में रहना और जितना कोई मायना नही रहा.. उनके प्रति सवेंदना है. इस सरकार में जल जंगल जमीन समाप्त हो रहे.. किसान से लेकर आदिवासी परेशान.. बिजली बिल को लेकर जनता हलाकान.. कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के तंज पर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत का पलटवार.. कहा -  श्याम बिहारी जायसवाल जिस विभाग के मंत्री है..उस विभाग में बहुत प्रकार के दवा आते हैं.. जिसे खाने के बाद इस तरह के बयान आते हैं.. छत्तीसगढ़ में भी SIR की तैयारी पर कहा-  SIR लागू करने से पहले मानसिकता साफ करने की जरूरत है.. विपक्ष को दबाने के लिए हो रहा है ठीक नहीं.. एक तरफ वोटर लिस्ट में नाम एड करते हैं दूसरे तरफ विपक्ष समर्थन वोटर्स का नाम कटवाते हैं..  बाइट- अमरजीत भगत, पूर्व मंत्री
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Sept 19, 2025 07:50:41
Jalgaon, Maharashtra:Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AV FEED ON  2C SLUG- 1909JAL_SHIRSOLI_WOMAN_SUICIDE Assigned by - Date- 19-09-25 File _VDO 4Photo Byte - जळगाव ब्रेक जळगाव तालुक्यातील शिरसोली येथे गरोदर विवाहितेची गळफास घेऊन आत्महत्या प्रज्ञा चेतन शेळके असे 22 वर्षीय मयत विवाहितेचे नाव आहे विवाहितेने मृत्यूपूर्वी सुसाईड नोट लिहून ठेवली असून पतीसह सासरच्या छळाला कंटाळून आत्महत्या करत असल्याचा आरोप केला आहे... पाच महिन्यानंतर गर्भपात करण्यासाठी सासरच्यांचा दबाव तसेच सासू सासरच्या होत असलेल्या छळामुळे मानसिक तणावात असल्याने आत्महत्या करत असल्याचे विवाहितेने मृत्यू पूर्वी लिहिलेल्या चिठ्ठी मध्ये नमूद गर्भपात करण्यास नकार दिल्याने पतीसह सासरच्या मंडळींनी मारहाण केल्याचा आरोप विवाहितेने लिहिलेल्या चिठ्ठी मध्ये केला आहे माझ्यामुळे माझे आई वडील टेन्शनमध्ये आले या मानसिक तणावात आत्महत्या करत असल्याचं विवाहितेने चिठ्ठीत नमूद केला आहे सासरच्या मंडळींवर कारवाई करण्याची मागणी मयत महिलेच्या माहेरच्या कुटुंबियांनी केली असून पोलीस पुढील तपास करत आहेत...
0
comment0
Report
SCSUBIR CHATTERJEE
Sept 19, 2025 07:49:10
Dumka, Jharkhand:report:-subir chatterjee(dumka) ANCHOR :-दुमका आने वाले दुर्गा पूजा को लेकर दुमका जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर तैयारी शुरू कर दी है। दुमका के इंडोर स्टेडियम मे दुमका उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक के सयुक्त नेतृत्व मे जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। दुर्गा पूजा का पर्व आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाया जाए तथा जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सिविल सोसाइटी और पूजा समितियां सक्रिय सहयोग सुनिश्चित हो सके इसको लेकर रोड मेप तैयार किये गये। दुमका उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्रों में बन रहे सभी पूजा पंडालों का भौतिक सत्यापन कर यह सुनिश्चित करें कि वे निर्धारित मानकों के अनुरूप ही बने। सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरे, अग्निशमन यंत्र और महिलाओं के लिए आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता अनिवार्य होगी साथ ही पूजा समितियां विसर्जन की तिथि प्रशासन को अवश्य दें और अपने वालंटियर को पहचान पत्र, टी-शर्ट और टोपी उपलब्ध कराएं जिससे पूजा के दौरान वोलेटियर की पहचान हो सके। पूजा के दौरान वाहनों के लिए अलग रूट तय किया जाएगा. अतिरिक्त पार्किंग स्थल चिह्नित होंगे तथा थाना क्षेत्र में पूजा समितियों के साथ व्हाट्सएप ग्रुप बनाए जाएंगे ताकि सूचनाओं का त्वरित आदान-प्रदान हो सके। सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखने चेतावनी दी कि अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।पूजा के दौरान डीजे का प्रयोग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। वहीँ डांडिया नाइट का आयोजन केवल प्रशासनिक अनुमति के बाद ही किया जा सकेगा, लेकिन उसमें भी डीजे का उपयोग नहीं होगा वहीँ आपात स्थिति मे स्वास्थ्य केंद्रों में मेडिकल टीम की तैनाती और निजी अस्पतालों को खुले रखने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासनिक स्तर से पंडालों की गतिविधियों पर दुमका मे पहली बार ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जाएगी।वहीँ दुमका पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दुर्गा पूजा को देखते हुए पुलिस बल की तनाती की जाएगी। दुर्गा पूजा पंडालों में इस वर्ष सादे लिवास पर महिला पुलिस बटालियन की भी तैनातगी होगी। ट्रेफिक व्यवस्था को देखते हुए भारी वाहनों को शहर में प्रवेश वर्जित होगा साथ ही टोटो और ऑटो के साथ-साथ मोटरसाइकिल वाहनों के लिए अलग से रूट लाइन तैयार की जा रही है।पूजा पंडाल कमेटी से तालमेल बैठाकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में अच्छे तरीके से दुर्गा पूजा संपन्न कराने के लिए पुलिस पूरी तैयारी में जुटी है।यहाँ बता दें कि दुमका जिले में इस बार कुल 229 पूजा पंडाल बनाए जा रहे है। पक्षीम बंगाल के सटे होने के कारण दुर्गा पूजा काफ़ी उल्लास के साथ मनाया जाता है। BYTE :-अभिजीत सिन्हा उपायुक्त दुमका BYTE :-पीताम्बर सिंह खेरवार एसपी दुमका
3
comment0
Report
PSPramod Sharma
Sept 19, 2025 07:48:39
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top