Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rajit Ram Maurya
अम्बेडकर नगर224168

सड़क के किनारे झाड़ियाा उगने से दुर्घटना का खतरा

Rajit Ram MauryaRajit Ram MauryaAug 25, 2025 08:26:55
Bharthipur, ननुवा, उत्तर प्रदेश:
अकबरपुर विकासखंड के पाल्हन लोरपुर गांव के काली माता मंदिर के पास सड़क के किनारे झाड़ियों के उगने से राहगीरों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ रहा है, जिससे आमजन की सुरक्षा को खतरा उत्पन्न हो गया है। यह सड़क मार्ग संख्या 113 रामपुर सकरवारी से जुड़ी हुई है, जो स्थानीय यातायात के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, और झाड़ियों के कारण रास्ता बाधित हो रहा है।
14
comment0
Report
Ambedkar Nagar224122

नाली व्यवस्था सही न होने से हल्की बारिश से जलमग्न हुई सड़क की पटरी

Rajit Ram MauryaRajit Ram MauryaAug 21, 2025 05:17:48
Akbarpur, Uttar Pradesh:
अकबरपुर बस स्टेशन के पास नाली व्यवस्था दुरुस्त न होने से बारिश में उसरहवा वार्ड समेत आसपास के क्षेत्रों में जलभराव और गंदगी की समस्या गंभीर होती जा रही है। हल्की बारिश में ही नाली का पानी सड़क पर फैलकर दुर्गंध व आवागमन में बाधा उत्पन्न करता है। स्थानीय लोगों ने कई बार नाली के पुनर्निर्माण की मांग की, पर अब तक समाधान नहीं हुआ। इससे यात्री और निवासी दोनों ही परेशान हैं।
14
comment0
Report
Ambedkar Nagar224122

अंबेडकर नगर में एसी बस संचालन का विवाद खत्म है MLC हरिओम पांडे ने दिखाई हरी झंडी

Rajit Ram MauryaRajit Ram MauryaAug 16, 2025 07:31:25
Akbarpur, Uttar Pradesh:
अंबेडकर नगर में एसी बस संचालन को लेकर लंबे समय से चल रहे विवाद को एमएलसी हरिओम पांडे ने सुलझा दिया है और संचालन के लिए हरी झंडी दिखाई है। पहले एसी और नॉन एसी बसों का किराया समान होने से निजी बस चालकों में मुद्दा था, जिससे यात्रियों को भी परेशानी हो रही थी। इस विवाद में बस चालकों के बीच भी टकराव व मारपीट की घटनाएं हुई थीं। अब एमएलसी हरिओम पांडे के हस्तक्षेप से बस संचालन सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से घटनाएं हुई थीं। अब एमएलसी हरिओम पांडे के हस्तक्षेप से बस संचालन सुरक्षित रूप से चलने की उम्मीद है
15
comment0
Report
Fatehpur224168

सड़क पर हुआ जल भराव राहगीरों व स्कूली बच्चों को आने जाने में हो रही कठिनाई

Rajit Ram MauryaRajit Ram MauryaAug 06, 2025 07:06:03
Sangrampur, Uttar Pradesh:
अंबेडकर नगर: नेशनल हाईवे 128 से जुड़े संपर्क मार्गों, विशेषकर अकबरपुर विकासखंड के संग्रामपुर-सहतु गंज सड़क पर, हाल की भारी बारिश के कारण मुख्य चौराहे (सहतु गंज) पर जल भराव की स्थिति गंभीर हो गई है। इससे लोगों के लिए सड़क से निकलना बहुत मुश्किल हो गया है—पैदल यात्रियों सहित स्कूल जाने वाले बच्चों एवं वाहनों को भी परेशानी हो रही है क्षेत्र की अनेक सड़कों पर लंबे समय से मरम्मत नहीं हुई है और गड्ढों तथा खराब सड़क की वजह से समस्या और बढ़ गई है। गांवों में जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से बरसात में जल भराव आम हो गया है। जिससे हादसे की भी आशंका रहती है स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने कई बार प्रशासन से शिकायत और अनुरोध किया, लेकिन अब तक समस्या का स्थायी समाधान नहीं हुआ है।
15
comment0
Report
Advertisement
Ambedkar Nagar224238

अकबरपुर अंबेडकर नगर के शिव बाबा मंदिरपर सावन की प्रथम सोमवार पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

Rajit Ram MauryaRajit Ram MauryaJul 14, 2025 05:57:02
Dulla Pur, Uttar Pradesh:
अकबरपुर अंबेडकर नगर प्रसिद्ध शिव बाबा मंदिर में सावन की पहली सोमवारी पर भगवान शिव की भक्ति अपने चरम पर है। इस अवसर पर जिले के विभिन्न शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जो भगवान शिव की पूजा-अर्चना और जलाभिषेक करने के लिए उत्सुक थे।सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है, और सोमवार का दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना के लिए विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
5
comment0
Report
Advertisement
Back to top