Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rajit Ram Maurya
Ambedkar Nagar224122

"अकबरपुर की उसरहवा गली फिर जलभराव की चपेट में"

Rajit Ram MauryaRajit Ram MauryaSept 18, 2025 00:18:57
Agra, Uttar Pradesh:
अकबरपुर की उसरहवा गली में कल हुई पहली मूसलाधार बारिश ने नगर की खामियां उजागर कर दीं। बरसात का पानी गली में भरकर घरों तक घुसा, जिससे बच्चों-बुजुर्गों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा और आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। स्थानीय निवासियों का कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद नगर पालिका प्रशासन ने नाले की सफाई और जल निकासी की व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया। लोगों की मांग है कि तुरंत कार्रवाई कर स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाए ताकि हर साल बरसात में दोहराने वाली इस समस्या से राहत मिल सके।
13
comment0
Report
Ambedkar Nagar224122

झमाझम बारिश से शहर हुआ भीग-भीग"

Rajit Ram MauryaRajit Ram MauryaSept 14, 2025 08:27:09
Akbarpur, Uttar Pradesh:
अकबरपुर, अंबेडकर नगर में अचानक हुई तेज बारिश ने किसानों के चेहरों पर फिर से मुस्कान ला दी है। हाल के दिनों में भीषण गर्मी और सूखे के बाद यह बारिश धान, मक्का समेत अन्य खरीफ फसलों के लिए राहत लेकर आई। नगर क्षेत्र में जलभराव जरूर हुआ, लेकिन खेतों में हरियाली लौटने की उम्मीद बढ़ गई है। किसान अब खेती को लेकर उत्साहित हैं और उचित समय पर बारिश होने की कामना कर रहे हैं। प्रशासन से अनुरोध है कि जल निकासी की व्यवस्था भी बेहतर बनाई जाए, जिससे शहर व गांव दोनों को लाभ मिले।
15
comment0
Report
Ambedkar Nagar224122

PET परीक्षा में पुलिस प्रशासन में निभाई अहम भूमिका

Rajit Ram MauryaRajit Ram MauryaSept 07, 2025 11:39:17
Akbarpur, Uttar Pradesh:
अंबेडकर नगर : अकबरपुर में PET परीक्षा प्रथम एवं द्वितीय पाली में पुलिस व प्रशासन की मौजूदगी में शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हुई। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, जिससे परीक्षार्थियों ने बिना किसी व्यवधान के परीक्षा दी। व्यवस्था के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने लगातार निरीक्षण किया और पुलिस बल चौकसी में तैनात रहा। अनुशासन और पारदर्शिता के बीच परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई, जिससे अभ्यर्थियों और अभिभावकों को संतोष मिला।
15
comment0
Report
Ambedkar Nagar224122

हर्षालस के साथ मनाया जा रहा त्यौहार

Rajit Ram MauryaRajit Ram MauryaSept 05, 2025 13:32:16
Akbarpur, Uttar Pradesh:
अंबेडकर नगर: अकबरपुर में हर्षोल्लास के साथ मिलाद उल-नबी का पर्व मनाया जा रहा है । सुबह से ही मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की गई और लोगों ने अमन-चैन की दुआ मांगी। जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया, जिसमें शामिल लोगों ने पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की सीखों का संदेश दिया। जगह-जगह पर मजलिस और मिलाद शरीफ का आयोजन किया जा रहा है। त्योहार पर समुदाय के लोगों ने भाईचारे और एकता की मिसाल पेश की।
14
comment0
Report
Advertisement
Ambedkar Nagar224235

जल निगम की टोटियों से आ रहा गंदा पानी

Rajit Ram MauryaRajit Ram MauryaSept 04, 2025 06:29:17
sinjhauli, Uttar Pradesh:
अंबेडकर नगर: नवीन सब्जी मंडी सिझौली में जल निगम द्वारा लगी टोटियों से आ रहा गंदा पानी , जिससे खरीदारों और दुकानदारों को भारी परेशानी हो रही है। गंदे पानी के कारण मंडी में दुर्गंध फैल रही है और संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। साथ ही नालियों में कूड़ा‑कचरा भरा होने से पानी निकल नहीं पा रहा, जिससे गंदगी और मच्छरों की समस्या बढ़ रही है। व्यापारी व आमजन लंबे समय से सफाई और स्वच्छ पानी की मांग कर रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार विभाग ध्यान नहीं दे रहा।
14
comment0
Report
Advertisement
Back to top