Back
Rajit Ram Mauryaजर्जर भवन के कारण संकट में बच्चों की पढ़ाई
Nanuva, Uttar Pradesh:
कटहरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत अंगवल स्थित कंपोजिट विद्यालय नेनुआ जर्जर भवन के कारण गंभीर संकट में है। सर्वे टीम ने भवन को खतरनाक घोषित कर दिया, स्कूल की नीलामी हो चुकी है बोली लगाने वाला कोई नही  नया निर्माण अटका हुआ है। करीब 240 बच्चे असुरक्षित माहौल में बरामदों व सीमित कक्षों में पढ़ने को मजबूर हैं। स्मार्ट क्लास बंद है और मध्यान्ह भोजन भी प्रभावित है। बच्चों की जान पर खतरा मंडरा रहा है। अभिभावकों ने प्रशासन से तुरंत नए भवन के निर्माण की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि समाधान न मिलने पर वे आंदोलन
14
Report
"अकबरपुर की उसरहवा गली फिर जलभराव की चपेट में"
Agra, Uttar Pradesh:
अकबरपुर की उसरहवा गली में कल हुई पहली मूसलाधार बारिश ने नगर की खामियां उजागर कर दीं।
बरसात का पानी गली में भरकर घरों तक घुसा, जिससे बच्चों-बुजुर्गों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा और आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। स्थानीय निवासियों का कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद नगर पालिका प्रशासन ने नाले की सफाई और जल निकासी की व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया। लोगों की मांग है कि तुरंत कार्रवाई कर स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाए ताकि हर साल बरसात में दोहराने वाली इस समस्या से राहत मिल सके।
14
Report
झमाझम बारिश से शहर हुआ भीग-भीग"
Akbarpur, Uttar Pradesh:
अकबरपुर, अंबेडकर नगर में अचानक हुई तेज बारिश ने किसानों के चेहरों पर फिर से मुस्कान ला दी है। हाल के दिनों में भीषण गर्मी और सूखे के बाद यह बारिश धान, मक्का समेत अन्य खरीफ फसलों के लिए राहत लेकर आई। नगर क्षेत्र में जलभराव जरूर हुआ, लेकिन खेतों में हरियाली लौटने की उम्मीद बढ़ गई है। किसान अब खेती को लेकर उत्साहित हैं और उचित समय पर बारिश होने की कामना कर रहे हैं। प्रशासन से अनुरोध है कि जल निकासी की व्यवस्था भी बेहतर बनाई जाए, जिससे शहर व गांव दोनों को लाभ मिले।
15
Report
PET परीक्षा में पुलिस प्रशासन में निभाई अहम भूमिका
Akbarpur, Uttar Pradesh:
अंबेडकर नगर : अकबरपुर में PET परीक्षा प्रथम एवं द्वितीय पाली में पुलिस व प्रशासन की मौजूदगी में शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हुई। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, जिससे परीक्षार्थियों ने बिना किसी व्यवधान के परीक्षा दी। व्यवस्था के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने लगातार निरीक्षण किया और पुलिस बल चौकसी में तैनात रहा। अनुशासन और पारदर्शिता के बीच परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई, जिससे अभ्यर्थियों और अभिभावकों को संतोष मिला।
15
Report
Advertisement
हर्षालस के साथ मनाया जा रहा त्यौहार
Akbarpur, Uttar Pradesh:
अंबेडकर नगर: अकबरपुर में हर्षोल्लास के साथ मिलाद उल-नबी का पर्व मनाया जा रहा है । सुबह से ही मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की गई और लोगों ने अमन-चैन की दुआ मांगी। जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया, जिसमें शामिल लोगों ने पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की सीखों का संदेश दिया। जगह-जगह पर मजलिस और मिलाद शरीफ का आयोजन किया जा रहा है। त्योहार पर समुदाय के लोगों ने भाईचारे और एकता की मिसाल पेश की।
14
Report