Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

जानवरों के अद्भुत पल: बाघ-ओटर से लेकर पालतू टिगर तक के नजारे

NSNivedita Shukla
Nov 09, 2025 15:15:37
Noida, Uttar Pradesh
Swan couple reunited after one went to a treatment centre for some time Sea otters high-fiving and playing with their keepers in a zoo A break-dancer performing powerful spins and freeze moves Polar bear mum with her cub Size of this Eurasian eagle owl In shallow water, small fish pick up smooth pebbles with their mouth, placing them carefully in one spot . Maybe it's a home in making . Even the tiniest one carries the wisdom of survival. Finally it is ready for laying. An emergency or some drill. A loud elephant trumpet. This tortoise’s reaction to the darker colored material of this person’s shoe Two siberean tigers released back into the wild after rehabilitation centre. A rescued, rehabbed and re-released tigress caught on Amur Tiger Center camera traps with three cubs. Svetlaya successfully bred with Borya, another successful re-release, and have stayed in close proximity to each others ranges in Eastern Russia. Just a Bengal Tiger roaming around town and then gets taken home without any resistance. This happened in Tecuala, Mexico. A robotic hand copying a person’s movements through webcam tracking
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SSSAURABH SAURABH
Nov 09, 2025 16:47:50
New Tehri, Uttarakhand:टिहरी के घनसाली में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार की मांग को लेकर टावर पर चढ़े 2 आंदोलनकारी करीब 8 घंटे बाद एस डी एम के आश्वासन पर सीएम को ज्ञापन भेजने पर टावर से उतर गए और फिर से धरना स्थल पर बैठ गए है वहीं 2 आंदोलनकारी जो टिहरी झील में चले गए थे उन्हें भी सकुशल निकाल लिया गया है,आपको बता दे कि घनसाली स्वास्थ्य जन संघर्ष मोर्चा के तहत 5 सूत्रीय मांगों को लेकर और सी एम ओ को हटाने की मांग को लेकर जनप्रतिनिधि 15 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे है और आज सुबह 2 आंदोलनकारी टावर पर चढ़ गए तो 2 आंदोलनकारी टिहरी झील में चले गए थे हालांकि एस डी एम के आश्वासन के बाद सभी फिर से सकुशल धरना स्थल पर बैठ गए है और मांगे जल्द पूरी नहीं होने पर और उग्र आंदोलन की चेतावनी दे रहे है।
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Nov 09, 2025 16:47:25
Noida, Uttar Pradesh:बुद्ध मूर्ति ब्रिज पर मूर्ति विसर्जन से लौटते समय पलटा छोटा हाथी, एक की मौत, कई घायल नोएडा के बुद्ध मूर्ति ब्रिज पर देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार मूर्ति विसर्जन कर लौट रहे लोगों से भरा छोटा हाथी असंतुलित होकर पुल की रेलिंग से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन में बैठे कई लोग नीचे जा गिरे। मौके पर चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। घायलों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। भारत अस्पताल की डॉक्टर रानी अग्रवाल के मुताबिक, “एक व्यक्ति को मृत अवस्था में लाया गया था जबकि दूसरे की हालत गंभीर होने पर उसे रेफर कर दिया गया है।” डॉक्टर ने बताया कि करीब एक दर्जन लोग घायल हैं जिनका इलाज जारी है। घायल के परिजनों ने बताया कि सभी लोग मूर्ति विसर्जन कर खुशी-खुशी लौट रहे थे, लेकिन अचानक छोटा हाथी के असंतुलित होने से हादसा हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन को कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है। यह हादसा त्योहार की खुशियों को मातम में बदल गया। बाईट : रानी अग्रवाल ( डॉक्टर , भारत हॉस्पिटल ) बाईट : घायल के परिजन
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Nov 09, 2025 16:47:10
Noida, Uttar Pradesh:Lucknow/STF UPSTF को मिली बड़ी सफलता,अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध रूप में आक्सीटोसीन इन्जेक्शन की तस्करी करने वाले गिरोह के 2 सक्रिय अभियुक्तों को किया गिरफ्तार Stf द्वारा पकड़े गए अभियुक्त कय्यूम अली, मोदम्मद इब्राहिम के पास से भारी मात्रा में आक्सीटोसीन इन्जेक्शन, 70 लीटर आक्सीटोसीन (05 लीटर के 14 गैलन), 55 लीटर फिनायल, 27 लीटर विनेगर 16,500 खाली शीशी (180 एमएल),9 कैप सीलर, 3000 अदद एल्यूमिनियम कैप (नीला कलर), 3000 एल्यूमिनियम पैक (लाल कलर),2500 रबर कैप 19 किग्रा नमक,1फोन पे स्कैनर, बरामद Stf ने दोनों अभियुक्तों को क़गौसुल हसन का मकान, ग्राम उजरियांव, विजय खण्ड-1 थाना-गोमतीनगर जनपद लखनऊ से किया गिरफ्तार Stf द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि इनका एक गिरोह है, जो लखनऊ एवं आस-पास के जनपदों में अवैध रूप से आक्सीटोसीन इन्जेक्शन की सप्लाई करता है। यह लोग आक्सीटोसीन पाउडर व पैकिंग का सामान बिहार राज्य व गाजियाबाद से मंगाकर उसे अपने हिसाब से अलग-अलग साइज के एम्पुल में पैक करके उसकी सप्लाई लखनऊ एवं आस-पास के जनपदों में करते है। Stf द्वारा अवैध आक्सीटोसीन इन्जेक्शन की बिहार राज्य से सप्लाई करने वालो के बारे में जानकारी की जा रही है गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना गोमतीनगर, कमिश्नरेट लखनऊ में दाखिल कर, अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है。
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Nov 09, 2025 16:47:01
Jhunjhunu, Rajasthan:खेतड़ी (झुंझुनूं) हरियाणा- राजस्थान की चिकित्सा विभाग की पीसीपीएनडीटी टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए खेतड़ी क्षेत्र में दबिश देकर लिंग परीक्षण की जांच करने के मामले में एक जने को गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपी फरार हो गया। इस दौरान पीसीपीएनडीटी की टीम ने लिंग परीक्षण के काम आने वाली मशीन को भी जब्त किया है तथा गिरफ्तार आरोपियों को खेतड़ीनगर थाने में लाकर राजस्थान टीम को सौंपा गया है। नारनौल पीसीपीएनडीटी टीम के डॉ विजय कुमार ने बताया कि पिछले कई दिनों से गर्भवती महिलाओं का सीमावर्ती क्षेत्र में ले जाकर अल्ट्रासाउंड द्वारा भ्रुण लिंग जांच करने की सूचनाएं मिल रही थी। जिस पर नारनौल की टीम की ओर से संयुक्त रुप से दबिश देने का फैसला लिया गया। इस दौरान पीसीपीएनडीटी टीम ने साढ़े पांच माह की गर्भवती महिला को कार्रवाई के लिए डमी ग्राहक तैयार कर लिंग परीक्षण करवाने वाले के साथ जाने का सौदा तय किया। इस दौरान उसने महेंद्रगढ निवासी ने 50 हजार रुपए की डिमांड की। पीसीपीएनडीटी टीम को सूचना सही साबित होने पर नकली ग्राहक महिला को 50 हजार रुपए देखकर उसके पास भेजा और अलग अलग गाड़ियों में सवार होकर उसे बताएं स्थान बीलवा चौराहे पर पहुंच गए। इस दौरान वह एक सफेद कलर की बोलेरो लेकर वहां पहुंचा और महिला को गाड़ी में बैठा कर बीलवा चौराहे पर घुमाता रहा। इस दौरान नारनौल की टीम से संपर्क कर कार्रवाई को अंजाम देने की तैयारी की गई तो कुछ ही देर में लिंग परीक्षण करने वाला अवधेश पांडे महिला को लेकर बडाऊ में एक मकान में ले गया, जिसका पीसीपीएनडीटी टीम लगातार पीछा कर रही थी। इस दौरान वह अपनी गाड़ी से उनको लेकर खेतड़ीनगर थाना क्षेत्र के बडाऊ के एक मकान पर पहुंचा। इस दौरान पीठ पर थैला लटका कर एक व्यक्ति अल्ट्रासाउंड की मशीन लेकर आया और कमरे में ले जाकर महिला की पोर्टेबल अल्ट्रासाऊंड मशीन से जांच कर लड़की होना बताया। इसके बाद एजेंट पचेरीकलां कलां क्षेत्र सत्येन्द्र द्वारा अपने साथ लाई गई महिला से रूपए लिए गए। इस दौरान पीसीपीएनडीटी टीम द्वारा भेजी गई महिला ने इशारा किया तो दोनों टीमों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर अंजाम देने का प्रयास किया तो एजेंट अपनी एससूवी गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। इस दौरान टीम ने अल्ट्रासाउंड करने वाले व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम अवधेश पांडे पुत्र कुमार शंकर पांडे निवासी खेतड़ी होना बताया। पीसीएनडीटी की टीम ने उसकी तलाशी ली तो उसके पैंट की जेब में 27 हजार रुपए पाए गए जो पीसीपीएनडीटी टीम द्वारा गर्भवती महिला को दिए गए थे। नोडल अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि अवधेश पांडे पर दो मामले नारनौल में तथा पांच मामले राजस्थान में दर्ज है तथा उसके पास मिली पोर्टेबल मशीन का पंजीकरण होना भी नहीं पाया गया। इसके अलावा अवधेश पांडे पीसीपीएनडीटी एक्ट के अनुसार सोनोग्राफी करने की शैक्षणिक योग्यता भी नहीं है। जिस पर टीम ने अवधेश पांडे को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान कार्रवाई में नारनौल पीसीपीएनडीटी सैल के डॉ विजय, झुंझुनूं आरसीएचओ डॉ दयानंद सिंह, अनिश सोनी, प्रदीप कुमार, एचसी अनिल कुमार, रितेश कुमार, पीसीपीएनडीटी कार्डिनेटर आनंद कुमार, दिनेश कुमार आदि शामिल थे।
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Nov 09, 2025 16:46:36
Jaipur, Rajasthan:चांदपोल बाजार स्थित श्री रामचंद्रजी मंदिर में श्रीराम जानकी विवाह उत्सव का सबसे अनुपम दृश्य देखने को मिला। श्रीराम–जानकी विवाह उत्सव के तहत विवाह के मुख्य कार्यक्रम संपन्न हुए। मंदिर परिसर में भक्तिभाव और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला। श्री सियाराम जी का आज भव्य श्रृंगार किया गया। सोने का सेवरा और रजवाड़ी आभूषणों से प्रभु का अलौकिक स्वरूप सजाया गया। शाम छह बजे हलकारा भवन, जाट के कुएं के रास्ते से भजन–कीर्तन के साथ बारात रवाना हुई। बैंड–बाजा, ढोल–नगाड़े, पचरंगा ध्वज, गजराज और घोड़ों के साथ निकली इस शाही बारात ने भक्तों का मन मोह लिया। दूल्हे सरकार के सेवागीर चंवर ढुलाते, अड़ानी पंखे झुलाते हुए चल रहे थे, वहीं बाराती इत्र और गुलाबजल की वर्षा करते हुए नाचते–गाते आगे बढ़े। हजारों श्रद्धालुओं ने इस दैवीय दृश्य का आनंद लिया। करीब आठ बजे बारात मंदिर प्रांगण पहुँची जहाँ जनकपुर वासियों ने बारात का भव्य स्वागत किया। ठाकुर जी को मोतियों के हार पहनाए गए और केसर–पिस्ता दूध पिलाकर स्वागत किया गया। इसके बाद ठाकुर जी रथ पर विराजे, मोतियों और पुष्पों की वर्षा के बीच रथ रवाना हुआ। मंदिर परिसर में स्थित जनकपुर द्वार पहुँचकर श्रीरामजी ने सोने की तलवार से तोरण मारा और सियाजी संग वरमाला का पावन कार्यक्रम हुआ। देर रात भावरी उत्सव का आयोजन हुआ, जिसमें भक्त समाज ने पारंपरिक भजनों के साथ विवाह की बधाई प्रस्तुत की।
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Nov 09, 2025 16:46:21
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा पुलिस का ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ विशेष अभियान, लाउडस्पीकर उतरवाए मथुरा। जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मथुरा पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण के विरुद्ध 03 दिवसीय विशेष अभियान चलाया। इस दौरान समस्त थाना क्षेत्रों में स्थित धार्मिक स्थानों (मंदिर, मस्जिद, ईदगाह) और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर लगे मानक-विरुद्ध लाउडस्पीकरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। अभियान के तहत, पुलिस टीमों ने क्षेत्र का गहनता से भ्रमण किया और उन सभी लाउडस्पीकरों को उतरवाया, जो निर्धारित ध्वनि सीमा का उल्लंघन कर रहे थे। इसके अतिरिक्त, मानक के विपरीत तेज आवाज में बज रहे लाउडस्पीकरों की आवाज कम करवाई गई और संबंधित लोगों को सख्त चेतावनी दी गई। मथुरा पुलिस ने इस दौरान धार्मिक स्थलों से जुड़े लोगों और आमजन को ध्वनि प्रदूषण (विनियमन एवं नियंत्रण) अधिनियम 2000 के प्रावधानों की जानकारी दी। पुलिस ने स्पष्ट किया कि अत्यधिक तेज आवाज में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग कानूनी अपराध है और इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान विशेष रूप से छात्रों और आम नागरिकों को शोरगुल से मुक्त शांत वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से चलाया गया। पुलिस ने यह भी अपील की है कि सभी लोग इस अभियान में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें और लाउडस्पीकर का प्रयोग निर्धारित मानकों के भीतर ही करें। एसएसपी ने आश्वासन दिया है कि यह कार्रवाई आगे भी जारी राखी जाएगी ताकि जनपद में शांति व्यवस्था बनी रहे।
0
comment0
Report
PKPravesh Kumar
Nov 09, 2025 16:46:10
Ayodhya, Uttar Pradesh:अयोध्या।इन्नमा बनी हिंदू रीति रिवाज से महक स्वेच्छा से अपनाया सनातन धर्म जनौरा स्थित राम जानकी मंदिर में अभिषेक और इन्नमा ने रचाई हिंदू रीति रिवाज से शादी अयोध्या- इन्नमा ने आज सनातन धर्म को अपनाते हुए हिंदू रीति रिवाज से अभिषेक संग रचाई शादी। जनौरा स्थित राजेश सिंह (मानव) के आवास पर राम जानकी मंदिर में दोनों ने भगवान को साक्षी मानकर एक दूसरे का थामा दामन। अभिषेक ने बताया यह शादी हम दोनों बिना किसी जोर दबाव के आपसी सहमति से कर रहे हैं। वही महक ने भी बताया हम दोनों बिना किसी जोर जबरदस्ती के एक दूसरे को अपना रहे हैं। महंत संत दास उर्फ राजेश सिंह मानव ने बताया लड़के का नाम अभिषेक है और लड़की पहले इन्नमा थी अब महक हो गई। दोनों ने स्वेच्छा से सनातन धर्म को अपनाया है। अभिषेक बराबर हमारे पास आता था। यह उदया पब्लिक स्थित स्थान पर भी आता जाता रहता था। वहां इसने कई बार इस संबंध की चर्चा की। सनातन धर्म को साक्षी मानते हुए आज इन दोनों ने एक दूसरे को अपना जीवन साथी मानते हुए शादी रचाई है। हम लोग उसके साक्षी बने। मेडिकल रिपोर्ट के हिसाब से दोनों है बालिक, दोनों को स्वेच्छा से अपना जीवन साथी चुनने का है कानूनन अधिकार।
0
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Nov 09, 2025 16:45:50
Raebareli, Uttar Pradesh:एंकर.. रायबरेली के एनटीपीसी ऊंचाहार के अरखा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एनटीपीसी का कोयला उतार कर जा रही माल गाड़ी के चार पहिए पटरी से उतर गए। घटना ऊंचाहार कोतवाली के अरखा एनटीपीसी रेल खंड की है जहां पर आज धनबाद से कोयला लेकर मालगाड़ी ऊंचाहार एनटीपीसी पहुंची थी। कोयला अनलोड होने के बाद मालगाड़ी वापस जा रही थी तब ही गेट से निकलते ही इंजन के तीसरे डिब्बे के चार पहिए पटरी से उतर गए। आनन फानन में रेलवे और एनटीपीसी के कर्मचारियों ने पहियों को ट्रैक के ऊपर चढ़ा कर माल गाड़ी आगे के लिए रवाना हुई। घटना में गनीमत ये रही कि इससे रेलवे यातायात प्रभावित नहीं हुआ क्योंकि जिस ट्रैक पर घटना हुई उस पर केवल एनटीपीसी की कोयला लदी मालगाड़ी का ही आवागमन होता है। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है घटना में माल गाड़ी के चार पहिए उतरे थे जिन्हें वापस ट्रैक पर करके गाड़ी आगे गई। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि मालगाड़ी धनबाद से कोयला लेकर आई थी, अनलोड होकर वापस जा रही थी तब घटना हुई। रेलवे यातायात प्रभावित नहीं हुआ है।
0
comment0
Report
SSSwapnil Sonal
Nov 09, 2025 16:45:27
Patna, Bihar:युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह का लालू- तेजस्वी पर बड़ा हमला रोहित ने कहा की प्रथम चरण चुनाव से निराश कन्विक्टेड-चार्जशीटेड गठबंधन के राजकुमार तेजस्वी यादव ने अपने समर्थकों को गुंडई करने का आदेश दे दिया है रोहित ने कहा की बिहार की जनता सब देख रही है लगातार एनडीए गठबंधन के नेताओं और राज्य सरकार के मंत्रियों को जंगलराज के सरगना लालू यादव के लोग टारगेट कर रहे हैं रोहित ने कहा कि बिहार में किसी भी स्थिति में लालटेनिया युग की वापसी नहीं होगी रोहित ने कहा कि बिहार की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ी है रोहित ने कहा बिहार नहीं भूला है कि लालटेनिया युग में मुख्यमंत्री निवास किडनैपिंग उद्योग का कार्यालय था रोहित ने कहा की बिहार की जनता 14 नवंबर को कण्विक्टेड-चार्जशीटेड गठबंधन को पूर्णतः रिजेक्ट करेगी रोहित ने कहा की तेजस्वी यादव गुंडा राज लाना चाहते हैं उनका सपना साकार नहीं होने देंगे
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top