Back
खेतड़ी इलाके में लिंग परीक्षण के आरोपों में एक गिरफ्तार, एक फरार
AKAshok Kumar sharma
Nov 09, 2025 16:47:01
Jhunjhunu, Rajasthan
खेतड़ी (झुंझुनूं)
हरियाणा- राजस्थान की चिकित्सा विभाग की पीसीपीएनडीटी टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए खेतड़ी क्षेत्र में दबिश देकर लिंग परीक्षण की जांच करने के मामले में एक जने को गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपी फरार हो गया। इस दौरान पीसीपीएनडीटी की टीम ने लिंग परीक्षण के काम आने वाली मशीन को भी जब्त किया है तथा गिरफ्तार आरोपियों को खेतड़ीनगर थाने में लाकर राजस्थान टीम को सौंपा गया है। नारनौल पीसीपीएनडीटी टीम के डॉ विजय कुमार ने बताया कि पिछले कई दिनों से गर्भवती महिलाओं का सीमावर्ती क्षेत्र में ले जाकर अल्ट्रासाउंड द्वारा भ्रुण लिंग जांच करने की सूचनाएं मिल रही थी। जिस पर नारनौल की टीम की ओर से संयुक्त रुप से दबिश देने का फैसला लिया गया। इस दौरान पीसीपीएनडीटी टीम ने साढ़े पांच माह की गर्भवती महिला को कार्रवाई के लिए डमी ग्राहक तैयार कर लिंग परीक्षण करवाने वाले के साथ जाने का सौदा तय किया। इस दौरान उसने महेंद्रगढ निवासी ने 50 हजार रुपए की डिमांड की। पीसीपीएनडीटी टीम को सूचना सही साबित होने पर नकली ग्राहक महिला को 50 हजार रुपए देखकर उसके पास भेजा और अलग अलग गाड़ियों में सवार होकर उसे बताएं स्थान बीलवा चौराहे पर पहुंच गए। इस दौरान वह एक सफेद कलर की बोलेरो लेकर वहां पहुंचा और महिला को गाड़ी में बैठा कर बीलवा चौराहे पर घुमाता रहा। इस दौरान नारनौल की टीम से संपर्क कर कार्रवाई को अंजाम देने की तैयारी की गई तो कुछ ही देर में लिंग परीक्षण करने वाला अवधेश पांडे महिला को लेकर बडाऊ में एक मकान में ले गया, जिसका पीसीपीएनडीटी टीम लगातार पीछा कर रही थी। इस दौरान वह अपनी गाड़ी से उनको लेकर खेतड़ीनगर थाना क्षेत्र के बडाऊ के एक मकान पर पहुंचा। इस दौरान पीठ पर थैला लटका कर एक व्यक्ति अल्ट्रासाउंड की मशीन लेकर आया और कमरे में ले जाकर महिला की पोर्टेबल अल्ट्रासाऊंड मशीन से जांच कर लड़की होना बताया। इसके बाद एजेंट पचेरीकलां कलां क्षेत्र सत्येन्द्र द्वारा अपने साथ लाई गई महिला से रूपए लिए गए। इस दौरान पीसीपीएनडीटी टीम द्वारा भेजी गई महिला ने इशारा किया तो दोनों टीमों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर अंजाम देने का प्रयास किया तो एजेंट अपनी एससूवी गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। इस दौरान टीम ने अल्ट्रासाउंड करने वाले व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम अवधेश पांडे पुत्र कुमार शंकर पांडे निवासी खेतड़ी होना बताया। पीसीएनडीटी की टीम ने उसकी तलाशी ली तो उसके पैंट की जेब में 27 हजार रुपए पाए गए जो पीसीपीएनडीटी टीम द्वारा गर्भवती महिला को दिए गए थे। नोडल अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि अवधेश पांडे पर दो मामले नारनौल में तथा पांच मामले राजस्थान में दर्ज है तथा उसके पास मिली पोर्टेबल मशीन का पंजीकरण होना भी नहीं पाया गया। इसके अलावा अवधेश पांडे पीसीपीएनडीटी एक्ट के अनुसार सोनोग्राफी करने की शैक्षणिक योग्यता भी नहीं है। जिस पर टीम ने अवधेश पांडे को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान कार्रवाई में नारनौल पीसीपीएनडीटी सैल के डॉ विजय, झुंझुनूं आरसीएचओ डॉ दयानंद सिंह, अनिश सोनी, प्रदीप कुमार, एचसी अनिल कुमार, रितेश कुमार, पीसीपीएनडीटी कार्डिनेटर आनंद कुमार, दिनेश कुमार आदि शामिल थे।
7
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
PCPranay Chakraborty
FollowNov 09, 2025 18:19:072
Report
STSharad Tak
FollowNov 09, 2025 18:18:554
Report
BBBindu Bhushan
FollowNov 09, 2025 18:18:181
Report
ATAnuj Tomar
FollowNov 09, 2025 18:18:011
Report
NGNakibUddin gazi
FollowNov 09, 2025 18:17:503
Report
NGNakibUddin gazi
FollowNov 09, 2025 18:17:191
Report
NSNAJEEM SAUDAGAR
FollowNov 09, 2025 18:17:073
Report
AMAnkit Mittal
FollowNov 09, 2025 18:16:543
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
FollowNov 09, 2025 18:16:341
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowNov 09, 2025 18:16:122
Report
AKAshwani Kumar
FollowNov 09, 2025 18:15:413
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowNov 09, 2025 18:15:151
Report
VPVinay Pant
FollowNov 09, 2025 18:01:104
Report
PCPranay Chakraborty
FollowNov 09, 2025 18:01:004
Report