Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Firozabad283203

फिरोजाबाद पूर्व सपा विधायकों को हाउस अरेस्ट किया

Sept 30, 2025 05:48:12
Firozabad, Uttar Pradesh
आगरा के थाना खंदोली क्षेत्र में एक दलित परिवार पर हुए अत्याचार को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशन पर एक डेलिगेशन बनाया गया था। जिसमें फिरोजाबाद के पूर्व विधायक अजीम भाई शिकोहाबाद के विधायक डॉक्टर मुकेश वर्मा, सिरसागंज के विधायक और जसराना विधायक भी शामिल थे। पुलिस ने सपा नेताओं को हाउस अरेस्ट किया है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AYAmit Yadav
Sept 30, 2025 07:32:29
Jaipur, Rajasthan:खबर...TV व हाइपर खबर ... जिला-KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा-VIRATNAGAR... रिपोर्टर-AMIT YADAV इनफार्मेर- Vivek Sharma Tiwet:--@amitktp888, @viveksharma829 लोकेशन......VIRATNAGAR.... इंट्रो:--बागावास(कोटपूतली-बहरोड़)......बागावास चौरासी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में नशा मुक्ति व बाल विवाह रोकथाम की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य महेंद्र कक्कड़ ने नशे के दुष्प्रभाव बताते हुए सभी से नशामुक्त समाज बनाने का आह्वान किया। विद्यार्थियों व ग्रामीणों ने बाल विवाह रोकथाम एवं बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का संकल्प लिया। इसी क्रम में राजकीय बालिका विद्यालय में स्वच्छता व वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। साधुराम मीणा ने पौधारोपण को आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ वातावरण का उपहार बताया। कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ, ग्रामीण व 190 से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए।
0
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Sept 30, 2025 07:31:58
Barh, Bihar:मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह के चुनाव प्रचार का अंदाज भी निराला है। वे हाथ जोड़कर जनता से मिलते हैं और फोन पर ही ऑनस्पॉट समस्या का समाधान करते हैं। अब कुछ इसी अंदाज में उनके तीनों बेटों ने भी मोकामा में चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है। पिता अनंत सिंह की तबियत ठीक नहीं होने के कारण वे कारगिल आवास पर आराम कर रहे हैं। वहीं अभिषेक और अंकित समर्थकों की टोली के साथ चुनाव प्रचार पर निकल रहे हैं। वे घर-घर जाकर लोगों से मिल रहे हैं। उनकी समस्याएं सुन रहे हैं और समाधान भी करते जा रहे हैं। हर गांव में जनता भी फूल माला लेकर उनके स्वागत में खड़ी दिखती है। लोग उनसे अपनी समस्याएं बताते हैं और वे साथ ही साथ नोट करते भी जाते हैं। अनंत सिंह अपने इसी अंदाज के कारण जनता के बीच छोटे सरकार बने हैं। अब जनता से सीधे जुड़ाव का यही अंदाज उनके बेटों को भी पसंद आ रहा है। उम्मीद है कि अगले चुनाव तक अनंत सिंह के लड़के भी चुनावी मैदान में ताल ठोकते नजर आएंगे।
0
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Sept 30, 2025 07:30:35
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 30, 2025 07:21:09
Jodhpur, Rajasthan:FEED BY TVU 79 जोधपुर लेह लद्दाख में घटना के बाद लगातार मुख्य आरोपी सोनम वांगचुंग को गिरफ्तार करने के बाद जोधपुर की सेंट्रल जेल में रखा गया है वांगचुक को सेंट्रल जेल में आज चौथा दिन है यहां पर वह निगरानी में रखे गए हैं बेरक नंबर दो में कड़ी सुरक्षा के बीच हर पल उन पर मॉनिटरिंग की जा रही है जेल प्रशासन के साथ तमाम अधिकारी इस पर हर पल अपडेट रहते हैं साथ में लेह लद्दाख पुलिस से भी कनेक्टिविटी है अगर आवश्यकता पड़ती है तो उनको भी इसके बारे में सूचना दी जाएगी जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश डीआईजी जेल राकेश मोहन शर्मा हर पल का अपडेट ले रहे हैं वांगचुक को जेल में आम कैदियों की तरह रखा गया है उन्हें हर समय सीसीटीवी की मॉनिटरिंग में भी रखा गया है । सहयोगी शिव सिंह के साथ राकेश भारद्वाज जी मीडिया जोधपुर
0
comment0
Report
RTRAJ TAKIYA
Sept 30, 2025 07:21:00
Rohtak, Haryana:रोहतक बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार से मिलने की ऐसी जिद्द की मजदूर के बेटे ने कबाड़ से बना दी रोल्स रॉयल कार। रोहतक जिले के महम खेड़ी गांव के 18 वर्षिय पंकज अक्षय कुमार को मानते है रियल हीरो। कबाड़ से रॉल्स रॉयल कार बनाने में खर्च हुए लगभग 4 लाख,मजदूर माता-पिता ने कर्ज उठा बेटे को दिए पैसे। 10 वी पास पंकज ने अक्षय कुमार के लिए खर्च कर दिए सारे पैसे,पढ़ाई के लिए भी नही बचे पैसे। पंकज मुंबई जाकर अक्षय कुमार को भेंट करने चाहते है गाड़ी,लेकिन नही है किराए के पैसे,अब संजय दत्त के लिए बनान चाहते है माफिया गाड़ी। एंकर रीड़:-  फिल्म स्टार अक्षय कुमार को रियल हीरो मानने वाले 18 साल के पंकज ने उनसे मिलने का अनोखा तरीका अपनाया है मजदूर माता-पिता के बेटे पंकज ने कबाड़ से सामान इकट्ठा कर रोल्स-रॉयस कार बना दी जो अक्षय कुमार को भेंट करेंगे पंकज का मानना है कि अक्षय कुमार रियल हीरो है इसलिए उनसे मिलने का ऐसा तरीका अपनाया जाए जो सबसे अलग हो, यही नहीं मजदूर पिता ने भी बेटे की जिद के आगे कर्ज उठाकर इधर-उधर से सामान इकट्ठा कर बेटे का सपना पूरा करने की कोशिश की अब पंकज के पास मुंबई तक का किराया नहीं है ताकि वह अक्षय कुमार तक रोल्स-रॉयस गाड़ी पहुंचा सके। 18 वर्षीय पंकज रोहतक जिले के महम खेड़ी में छोटे से गांव में रहता है और पंकज ने दसवीं तक पढ़ाई की है। पंकज पढ़ना चाहता है लेकिन सारे पैसे गाड़ी बनाने में खर्च कर दिए है इसके बाद पंकज संजय दत्त के लिए भी माफिया गाड़ी बनाना चाहते हैं। वीओ:-1 रोहतक जिले के महम खेड़ी नामक  छोटे से गांव में रहने वाले मजदूर माता-पिता के 18 वर्षीय पंकज अक्षय कुमार जे बहुत बड़े फैन है अक्षय कुमार से मिलने की सनक पंकज के दिमाग में ऐसी चढ़ी कि उसने कबाड़ से सामान इकट्ठा कर महज 3 महीने में रोल्स-रॉयस गाड़ी बनाकर तैयार कर दी, गाड़ी बनाने में पंकज के लगभग चार लाख रुपए खर्च हुए जो पिता ने इधर-उधर से कर्ज उठाकर पंकज को दिए पंकज इस गाड़ी को मुंबई ले जाकर अक्षय कुमार को भेंट करना चाहते हैं लेकिन पंकज के पास किराए के पैसे नहीं, यही नहीं सारे पैसे गाड़ी में लगा चुके पंकज ने आगे की पढ़ाई इसलिए छोड़ दी कि उसके पास पैसे नहीं है पंकज की गाड़ी को लेकर दूर-दूर से लोग उनसे मिलने के लिए आ रहे हैं और पंकज की तारीफ कर रहे हैं। दरसल पंकज को रोल्स-रॉयस गाड़ी बनाने का आईडिया यूट्यूब चैनल देखकर आया पंकज का कहना है कि उसने रोल्स-रॉयस गाड़ी ही इसलिए बनाई की ये राजा महाराजाओं की गाड़ी है और वह अक्षय कुमार को रियल हीरो मानते हैं इसलिए यह गाड़ी उन्होंने अक्षय कुमार के लिए बनाई है। करीबन 3 महीने की मेहनत के बाद पंकज ने कबाड़ से सामान इकट्ठा कर दिन-रात मेहनत कर गाड़ी को तैयार कर दिया इस रॉयल्स रॉयल गाड़ी में एक हीटर,ऐसी और तमाम लग्जरी सुविधाएं मौजूद है पंकज कभी-कभी इस गाड़ी को लेकर गांव में निकलता है जिसकी हर कोई तारीख कर रहा है। वीओ:-2 पंकज ने बताया कि उसने  दसवीं कक्षा तक की पढ़ाई की है सबसे पहले अपना सपना उसने अपने माता-पिता को बताया लेकिन माता-पिता मजदूरी करते हैं और मुश्किल से गुजर बसर कर रहे हैं ऐसे में गाड़ी बनाने के लिए पंकज के पास पैसे नहीं थे लेकिन पंकज जिद करते रहे और पिता ने कर्ज उठाकर पंकज को पैसे दिए यही नहीं मजदूरी में जो पैसे मिलते हैं वह सारे पैसे भी पंकज ने गाड़ी बनाने में लगा दिए। इसके लिए पंकज ने पहले एक गिराज तैयार किया फिर कबाड़ से सामान लगाकर असेंबल्ड किया। वही  पंकज के पिता कर्मवीर ने बताया कि वह मजदूरी का काम करते हैं पंकज ने शुरू शुरू में अक्षय कुमार से मिलने के जिद्द की और गाड़ी बनाने का फैसला किया लेकिन हमने इसलिए मना कर दिया क्योंकि हमारे पास पैसे नहीं थे फिर पंकज ज्यादा जिद करने लगा तो इधर-उधर से कर्ज लेकर पंकज को पैसे दिए यही नहीं मजदूरी में भी जो पैसे मिलते हैं वह पंकज को दे दिए जाते हैं और हम खाने-पीने में भी होने वाले खर्चे में कटौती करते हैं ताकि बेटे का सपना पूरा हो सके अब लोग पंकज के इस कदम कि सराहना कर रहे हैं मुंबई जाने में लगभग  ₹60000 किराया भी लग जाता हैं अब उनके पास पैसे नहीं लेकिन फिर भी वह इधर-उधर से पैसे अरेंज कर इस गाड़ी को मुंबई तक पहुंचाएंगे। गौरतलब है की दसवीं कक्षा तक पढ़े पंकज ने रोल्स-रॉयस कार  बनाकर कमाल कर दिया जिसकी हर कोई चर्चा कर रहा है अब देखना यह होगा की पंकज की यह आवाज क्या उसके रियल हीरो अक्षय कुमार तक पहुंच पाती है या नहीं। बाइट:-पंकज बाइट:-कर्मवीर पंकज के पिता।
1
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Sept 30, 2025 07:20:14
Delhi, Delhi:हरियाणा कांग्रेस, अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह TT हरियाणा में कोई गुटबाजी नहीं है कांग्रेस के नेता सभी हाई कमान के फैसले के साथ खड़े हैं हम इस फेसले का स्वागत करते हैं। सभी नेताओं से मुलाकात कर रहा हूं, सभी मिलकर पार्टी को मजबूत बनाएंगे। राहुल गांधी और अध्यक्ष खड़गे जी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाएंगे। दक्षिण हरियाणा से मैं आता हूं लेकिन पूरे हरियाणा को साथ लेकर चलेंगे कैप्टन साहब की मेरे से कोई नाराजगी नहीं है, कप्तान साहब मेरे भाई हैं हम साथ मिलकर काम करेंगे सभी नेता मेरे लिए समान है पार्टी के सभी नेता पर मुझे भरोसा है सब मेरा साथ देंगे। पिछली बार जो कमी रह गई सब जानते हैं राहुल गांधी इस मुद्दे को उठा रहे हैं वोट चोरी का है। आने वाले समय में हरियाणा कांग्रेस की समस्या को उठाएंगे कोई कहीं नाराजगी नहीं है।
1
comment0
Report
KJKamran Jalili
Sept 30, 2025 07:20:08
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Sept 30, 2025 07:20:01
0
comment0
Report
SHShahzad Hussain Bhat
Sept 30, 2025 07:17:58
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Sept 30, 2025 07:17:50
Patna, Bihar:रिपोर्ट निषेद लोकेशन पटना बीजेपी नेता दानिश इकबाल ने जनसुराज में राष्ट्रीय अध्यक्ष और पीके पर हमला बोला …दानिश इकबाल ने कहा प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह उर्फ पप्पू बिहार का सबसे बड़े उम्र चोर है , जब 2004 लोक सभा के चुनाव लड़े तब पप्पू 44 साल के थे , फिर 2009 में लोक सभा चुनाव में 57 साल के हो गए , मात्र 5 साल में 13 साल बढ़ गया अरे भाई कौन सा शिलाजीत लिए थे ?? और ये PK रोज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के सम्राट चौधरी को उम्र चोर बोल रहा है , और जब ये उम्र चोर बोल रहा था उसके बगल में उदय सिंह बैठा हुआ था , पहले तो इतना बड़ा उम्र घोटाला करने के लिए इलेक्शन कमीशन को उदय सिंह को जेल में डालना चाहिए … पीके को बताना चाहिए क्यों अलग अलग बर्थ डेट बताया गया , उदय सिंह अपना कौन सा कांड बचाने के लिए ये सब किया था ?? बाइट: दानिश इक़बाल , मीडिया प्रभारी , बिहार भाजपा
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 30, 2025 07:17:45
Sikar, Rajasthan:जिला सीकर विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर लोकेशन फतेहपुर सीकर ेात11 आनंद पारीक 7014197914 सीकर फतेहपुर बरसाती पानी भराव फतेहपुर कस्बे के मण्डावा रोड चूणा चौक के पास बरसाती पानी भराव के चलते यहा के लोगो सहित वाहन चालको को आवागमन मे भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है । चूणा चौक के पास बने डेम के पास सड़क किनारे बने पानी निकासी के नाले लोगो के लिए भी परेशानी का सबब बने हुए है तो मंगलवार आज यहा बरसाती पानी का भराव बना हुआ है जिसके कारण यहा खुले नाले दिखायी नही दे रहे जिसके चलते सुबह से तीन चार, वाहन नाले मे फस गए जिन्हे कडी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। जानकारी के अनुसार यहा सड़क किनारे बने नाले काफी दिनो से खुले पडे है इनके कवर एक तरफ पडे हुए है। कस्बे मे सोमवार देर रात बरसात होने के बाद इस प्रमुख सड़क मार्ग पर बरसाती पानी का भराव हो गया है।मंगलवार को सुबह तीन चार छोटी गाडिया इस नाले मे फस गई। चूणा चौक के पास एक सवारियो से भरी हुई छोटी गाड़ी का टायर नाले मे फस गया जिसे टेक्टर की सहायता से नाले से बाहर निकाला गया। लोगो ने बताया की कई बार इन खुले नालो पर कवर लगाने की मांग नगर परिषद से की जा चुकी है उसके बाद भी ध्यान नही दिया गया है
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top