Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ranchi834002
रांची के आबादी मैदान में विजयदशमी: बुराई पर अच्छाई की भारी उमंग
KJKamran Jalili
Sept 30, 2025 07:20:08
Ranchi, Jharkhand
आरएनसी लंका राजधानी रांची में जब विजयदशमी मनाया जाएगा तो रांची के ऐतिहासिक पर आबादी मैदान में बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक विजयदशमी जबरदस्त उत्साह के साथ नजर आएगा। दरअसल रावण दहन कार्यक्रम के लिए एक तरफ जहां रावण कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले बनकर तैयार है वहीं दूसरी तरफ लंका दहन की भी तैयारी पूरी हो चुकी है मैदान की दूसरी ओर लंका का निर्माण किया गया है जिसमें बंगाल से आए खास कार्यक्रमों ने खास आतिशबाजी की व्यवस्था की है उन्होंने बताया कि रांची ने ऐसी आतिशबाजी पहले कभी नहीं देखी होगी। wkt kamran
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SPSatya Prakash
Sept 30, 2025 08:51:11
Raipur, Chhattisgarh:भाजपा प्रवक्ता की ओर से राहुल गांधी को गोली मारने का बयान देने का मामला. आज प्रदेश भर में जिला स्तर पर कांग्रेस भाजपा प्रवक्ता पर एफआईआर के लिए आवेदन देगी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा- बेहद ही गंभीर और चिंतनीय है. भाजपा फासीवादी चरित्र की पार्टी. आरएसएस के गुर्गे नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी के सीने में गोली मारी थी, आज उसी नाथूराम गोडसे रूपी केरल के भाजपा प्रवक्ता ने राहुल गांधी को सीने में गोली मारने की धमकी दी है. लेकिन इसके बाद भी इसपर भाजपा के किसी नेता का इस मामले में कोई बयान नहीं आया न उस प्रवक्ता पर कार्रवाई की गई, इससे स्पष्ट है कि भाजपा का समर्थन है. राहुल गांधी पर हमला हुआ तो इसके लिए भाजपा जिम्मेदार. आज प्रदेश भर में जिला स्तर पर कांग्रेस भाजपा प्रवक्ता पर एफआईआर के लिए आवेदन देगी महतारी एक्सप्रेस में शराब मिलने का मामला. दीपक बैज ने कहा- नकली शराब खपाने का खेल चल रहा है, तभी महतारी एक्सप्रेस से शराब का खेल चल रहा है. सरकार का संरक्षण ऐसे लोगों को है बढ़े हुए बिजली के मुद्दे पर कांग्रेस करेगी प्रदर्शन. 3 और 4 अक्टूबर को बिजली दफ्तरों के बाहर कांग्रेस करेगी प्रदर्शन. बिजली दफ्तरों में तालाबंदी कर जताएगी विरोध. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने दी जानकारी हेमंत चंद्रकार के आरोप के मामले में दीपक बैज ने कहा- जांच एजेंसी को जांच करने से कोई नहीं रोका है, लेकिन किसी को जांच के नाम पर प्रताड़ित करना और थर्ड डिग्री देना सही नहीं है. इस तरह की कार्रवाई ठीक नहीं मार्च 2026 तक नक्सलवाद के खात्मे के मुद्दे पर कहा- नक्सलवाद के खात्मे के लिए 2014 से ही डेडलाइन देते आ रहे हैं. मार्च 2026 का सबको इंतजार है. लेकिन गंभीर विषय तो ये है कि अब शहरों में नक्सली मिलने लगे हैं कांग्रेस महामंत्री को नोटिस दिए जाने के मुद्दे पर डिप्टी सीएम अरुण साव के दिये बयान पर बैज ने कहा- क्या अरुण साव के इशारे पर एसीबी काम कर रही है, क्या उनसे पूछ कर आ रही है? जो नोटिस आया है उसका जवाब देंगे. लेकिन अरुण साव को पहले सड़कों के गड्ढे को पाटने पर ध्यान देना चाहिए, या गड्ढों में जाकर देखना चाहिए. उन्हें ये भी कहना चाहिए कि जो दिव्यांगजनों के नाम पर एक हजार करोड़ का घोटाला हुआ है उसमें पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री की भी जांच करेंगे कांग्रेस में 3 अक्टूबर को शुरू होगा संगठन सृजन अभियान. नये जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की शुरू होगी कवायद. दीपक बैज ने जानकारी देते हुए कहा- 3 अक्टूबर से शुरू होगा संगठन सृजन का कार्यक्रम. पर्यवेक्षक जिलों में जाएंगे. नये और मजबूत जिला अध्यक्षों की तलाश करेंगे. जिन जिला अध्यक्षों की पिछले दिनों नियुक्ति हुई थी वो भी इस दायरे में आएंगे. हो सकता है कुछ पुराने भी चुनकर आ जाये. पर्यवेक्षक सभी वर्गों से चर्चा करेंगे बाईट- दीपक बैज, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, छत्तीसगढ़......
0
comment0
Report
KYKaniram yadav
Sept 30, 2025 08:51:05
Agar, Madhya Pradesh:एंकर- आगर मालवा जिले का माँ तुलजा भवानी मंदिर इन दिनों नवरात्र महापर्व पर भक्तों की आस्था का केंद्र बना हुआ है। पहाड़ी पर प्राकृतिक गुफा में बने इस प्राचीन मंदिर का इतिहास और रहस्यमयी कथाएँ इसे और भी विशेष बनाती हैं। वीओ - आगर नगर से महज़ दो किलोमीटर दूर, दक्षिण-पूर्व दिशा की पहाड़ी पर स्थित है माँ तुलजा भवानी का प्राचीन मंदिर। इस मंदिर को गुफा बर्डा माता मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। गुफा के भीतर बनी यह माता की मूर्ति स्वयंभू मानी जाती है। बाइट - मनीष शर्मा, पुजारी वीओ - इतिहासकार बताते हैं कि यह स्थान बौद्धकालीन है। माना जाता है कि माता दिन में तीन बार अपना स्वरूप बदलती हैं — सुबह बाल रूप, दोपहर युवती और शाम को वृद्धा। बाइट - नंद लाल सोनी, श्रद्धालु वीओ - मंदिर की सबसे बड़ी रहस्यमयी गाथा यहाँ की गुफा से जुड़ी है। कहा जाता है कि यह गुफा मार्ग उज्जैन स्थित राजा भर्तृहरि की गुफा तक जाता था। वर्षों पहले उज्जैन के तत्कालीन आईजी और पुरातत्ववेत्ता एमपी द्विवेदी ने इस मार्ग की खोज के प्रयास भी किए थे। इसके अलावा बताया जाता है कि कुछ सालों पहले तक यहां पर मन्दिर में शेर आया करते थे, आरती के समय यहां रुकते और बिना किसी को कुछ नुकसान पहुंचाए वापस जंगल मे लौट जाया करते थे। बाइट - दिशा उपाध्याय, श्रद्धालु बाइट - महेश कुमार, श्रद्धालु वीओ - माँ तुलजा भवानी मंदिर का जीर्णोद्धार 1945 से भक्तों के सहयोग से होता आ रहा है। आज यहाँ चैत्र और शारदीय नवरात्र में बड़ी संख्या में श्रद्धालु घट स्थापना और विशेष आरती में शामिल होते हैं। नवरात्र के दौरान सुबह की आरती से लेकर देर रात तक भक्तों का ताँता लगा रहता है। बाइट - बहादुर सिंह, श्रद्धालु वीओ - प्राकृतिक सौंदर्य से घिरे इस मंदिर में भक्त केवल दर्शन ही नहीं करते, बल्कि यहाँ की रहस्यमयी गुफाओं और प्राचीन मान्यताओं से भी गहरा जुड़ाव महसूस करते हैं। यही कारण है कि मालवा अंचल में माँ तुलजा भवानी मंदिर आस्था और चमत्कार का अद्वितीय संगम माना जाता है।
0
comment0
Report
AYAMARJEET YADAV
Sept 30, 2025 08:50:50
Sasaram, Bihar:खबर सासाराम से है। आज महाअष्टमी है तथा आज कालरात्रि की पूजा है। ऐसे में सासाराम के प्राचीन ताराचंडी देवी स्थान में श्रद्धालुओं की भीड़ उमर पड़ी है। सुबह से ही हजारों श्रद्धालु विशेष पूजा अर्चना में लगे हुए हैं। चुकी पहाड़ी के गुफा में देवी अवस्थित है। ऐसे में यहां पूजा अर्चना करने से लोगों को देवी का भक्ति प्राप्त होता है। ऐसी मान्यता है कि जो भी भक्त सच्चे हृदय से नवरात्र में पूजा आराधना करते हैं, उनकी तमाम मनोकामनाएं सिद्ध हो जाती हैं। दूर-दूर से श्रद्धालु यहां पूजा अर्चना करने के लिए पहुंच रहे हैं। सुबह तीन से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमर रही है। चारों ओर देवी की जयकारा गूंज रहा है। वैसे तो ताराचंडी में सालों भर भक्तों का ताता लगा रहता है। लेकिन नवरात्र में विशेष पूजा अर्चना की परंपरा है। शारदीय नवरात्र में 9 दिनों तक यहां मेला लगता है। वही माता को हलवा और पुरी का भोग लगाया जाता है। इस देवी ताराचंडी के प्रति यहां के लोगों की अगाध श्रद्धा है। बाइट -- नेहा कुमार (श्रद्धालु) बाइट -- दीपेश (श्रद्धालु) बाइट -- जवाहर प्रसाद (पूर्व विधायक)
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Sept 30, 2025 08:50:40
Chandigarh, Chandigarh: कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह 5 अक्टूबर से प्रदेश में सद्भाव यात्रा शुरू करने जा रहे हैं इस यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि जैसा कि नाम से ही जाहिर है यह यात्रा भाईचारे को लेकर की जा रही है । क्योंकि भाजपा राजनीति करने के लिए प्रदेश के लोगों को बांट रही है । प्रदेश में जातिवाद फैला रहीहै। हम इस यात्रा के जरिए लोगों में भाईचारे को बढ़ावा देंगे। वोट चोरी की मुद्दे होने कहा कि भाजपा ने पूरी चुनाव प्रक्रिया को कैप्चर कर लिया है। एवं में गड़बड़ी नहीं बल्कि कहीं पर फर्जी वोटो तो जोड़ा जा रहा है और कहीं पर काटा जा रहा है। राहुल गांधी ने इन सभी बातों के सबूत सबके सामने रखे हैं और इस पर चुनाव आयोग जैसे बात कर रहा है। उसे देखकर लगता है कि वह चुनाव आयोग नहीं बल्कि किसी पार्टी का प्रवक्ता है। उचाना विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि मेरे चुनाव का मामला हाई कोर्ट में है मैंने हाई कोर्ट में सिर्फ यह कहा है कि जब हार जीत की वोटो के अंदर से ज्यादा रद्द हुए वोटो की संख्या हो। तब रद्द हुए वोटो की दोबारा जांच की जाती है और उसकी वीडियोग्राफी होनी चाहिए थी। लेकिन मेरे मामले में ऐसा नहीं किया गया। इसलिए हम हाई कोर्ट पहुंचे हैं जहां मामले की कार्रवाई जारी है कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति पर कैप्टन अजय यादव की टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस में ही फर्क है कांग्रेस में कोई भी बात बंद कमरों में नहीं कही जाती बल्कि सार्वजनिक तौर पर सबके सामने कहीं जाती है। हालांकि कप्तान अजय यादव ने जो टिप्पणी की है वह नहीं करनी चाहिए थी । नए प्रदेश देश को 4-6 महीने का समय दिया जाना चाहिए था। उनका काम देखना चाहिए था उसके बाद उनके बारे में कोई बात की जा सकती है। 121- बृजेंद्र सिंह, कांग्रेस नेता, पूर्व सांसद
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Sept 30, 2025 08:50:34
Ghaziabad, Uttar Pradesh:गाजियाबाद के विजय नगर क्षेत्र के रहने वाले देवेंद्र सिंह साइबर ठगों के चंगुल में फंसकर लाखों रुपये गंवा बैठे। अगस्त 2025 में फेसबुक पर उन्हें एक युवती विक्टोरिया पर्चेको से फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली। उसने खुद को यूक्रेन आर्मी की सैनिक बताते हुए भावनात्मक कहानी सुनाई—माता-पिता के युद्ध में मारे जाने और अकेलेपन का हवाला दिया। ठगों ने पैकेज भेजने और डॉलर ट्रांसफर कराने का झांसा देकर देवेंद्र से लगातार रकम मांगी। कभी पैकेज छुड़ाने के नाम पर, तो कभी मनी लॉन्ड्रिंग सर्टिफिकेट और वकीलों की फीस के नाम पर भुगतान कराया गया। यहां तक कि कस्टम और पुलिस की रिश्वत का बहाना बनाकर भी पैसे ऐंठे गए। विश्वास में आकर देवेंद्र सिंह ने अलग-अलग तिथियों पर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते हुए कुल 7,79,100 रुपये ठगों के खातों में जमा करा दिए। बाद में जब लगातार और रकम की मांग होने लगी तो उन्हें एहसास हुआ कि वे साइबर क्राइम का शिकार हो चुके हैं। पीड़ित ने पूरी घटना की लिखित शिकायत पुलिस को दी है और ठगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मामला एनसीआरबी पोर्टल पर भी दर्ज किया गया है। 121 पीयूष कुमार सिंह से बातचीत करते हुए शॉट्स
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Sept 30, 2025 08:50:09
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:राजसमंद में नवरात्रि पर्व की धूम,,,, अष्टमी पर विशेष,,,,, राजसमंद के सनवाड में लगभग 900 वर्षों पुरानी गुफा में विराजित है मां भवानी का दरबार,,,,,लगभग 31 फीट ऊंचा त्रिशूल और गुफा बना आस्था का प्रतीक,,,,,,31 फीट ऊंचा त्रिशूल श्रद्धालुओं के लिए विशेष आस्था का केंद्र है,,,,नवरात्रि के दौरान यहां आसपास के गांवों और शहरों से हजारों की संख्या में पहुंचते हैं श्रद्धालु,,,, राजसमंद। राजसमंद जिले के सनवाड गांव की पहाड़ियों में स्थित लगभग 900 साल पुरानी प्राचीन गुफा में विराजित शक्ति स्वरूपा मां भवानी माताजी का दरबार सजा हुआ है। बताया जा रहा है कि यह मंदिर कुमावत समाज की कुलदेवी के रूप में पूजित है और इसकी सेवा पीढ़ी दर पीढ़ी भोपा पन्नालाल कुमावत के परिवार द्वारा की जा रही है। गुफा के भीतर माता रानी का दिव्य रूप विराजमान है और गुफा के पीछे करीब 1 किलोमीटर लंबी सुरंगनुमा संरचना आज भी रहस्य समेटे हुए है। मंदिर परिसर में स्थित लगभग 31 फीट ऊंचा त्रिशूल श्रद्धालुओं के लिए विशेष आस्था का केंद्र है। नवरात्रि के दौरान यहां आसपास के गांवों और शहरों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।पन्नालाल कुमावत ने बताया कि हर नवरात्र में विशेष पूजा-अर्चना, हवन और भजन संध्या का आयोजन होता है।गुफा से होकर मां अन्नपूर्णा मंदिर तक का मार्ग पहले गुफा के भीतर से जुड़ा हुआ था, लेकिन हाईवे निर्माण के दौरान उसका एक हिस्सा बंद कर दिया गया। भवानी माता के विकास के लिए स्थानीय युवाओं ने मां भवानी विकास समिति का गठन किया और मंदिर और पहाड़ियों का विकास कार्य कराया है। दो प्रमुख पहाड़ियों पर लगभग 3000 से अधिक पौधे लगाए गए हैं, गार्डन का निर्माण, तारबंदी, पानी की टंकी और मंदिर तक पहुंचने के लिए सीसी सड़क का निर्माण समिति द्वारा सरकारी व निजी सहयोग से किया गया है। अब यह स्थल केवल धार्मिक आस्था का नहीं, बल्कि एक प्राकृतिक पर्यटन केंद्र के रूप में भी विकसित हो रहा है। जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Sept 30, 2025 08:49:54
Jhajjar, Haryana:झज्जर में जमकर बरसे मेघा :आसमान पर छाई काली बदरा,जमकर हुई बरसात :लोगों को मिली गरमी से राहत,कई दिनों से गरमी से परेशान थे लोग :झज्जर शहर व बादली के साथ-साथ आस-पास इलाके में हुई बरसात :सड़कों पर जमा हुआ पानी,सड़क पर बरसात में रेंगते दिखाई दिए वाहन एंकर रीड़ झज्जर,हरियाणा ---------------- मंगलवार को झज्जर में मौसम ने करवट ली और दोपहर बाद अचानक काले बादलों ने आसमान को ढक लिया। इसके बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई, जिससे कई दिनों से उमस और गर्मी से परेशान लोगों को बड़ी राहत मिली। बारिश का असर केवल झज्जर शहर तक सीमित नहीं रहा, बल्कि बादली कस्बे और आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी अच्छी बरसात दर्ज की गई। लगातार बारिश के कारण शहर की मुख्य सड़कों पर जलभराव हो गया। कई स्थानों पर नालियां ओवरफ्लो हो गईं, जिससे यातायात पर असर पड़ा। वाहन चालकों को जलभराव वाले रास्तों से धीरे-धीरे गुजरना पड़ा। जगह-जगह लोग बारिश से बचने के लिए दुकानों और छतों के नीचे खड़े नजर आए। बीते कुछ दिनों से जिले में लगातार बढ़ती गर्मी और उमस से लोग परेशान थे। रविवार की इस बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया। तापमान में गिरावट दर्ज की गई और ठंडी हवाओं के साथ मौसम सुहावना हो गया। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि यह बारिश कृषि क्षेत्र के लिए लाभदायक सिद्ध हो सकती है। खासकर उन क्षेत्रों में जहां अभी तक वर्षा नहीं हुई थी, वहां की खरीफ की फसलों को इससे जीवनदान मिल सकता है। झज्जर सुमित कुमार
1
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Sept 30, 2025 08:49:45
1
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 30, 2025 08:49:01
Sikar, Rajasthan:सीकर डकैती का मास्टरमाइंड गिरफ्तार सीकर के खंडेला थाना इलाके में 6 साल पहले हुई डकैती का मास्टरमाइंड आखिरकार पकड़ा गया। खंडेला थाना पुलिस ने बदमाश बच्चू सिंह उर्फ शेर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी वारदात के बाद से ही फरार चल रहा था और 6 साल से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। आखिरकार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि खंडेला में 2019 में डकैती की बड़ी वारदात हुई थी। इस वारदात में बदमाश सोना चांदी लौटकर परिवार के लोगों पर हमला करके फरार हुए थे। बदमाशों ने घर में घुसकर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया था। उसके बाद से पंजाब का रहने वाला बदमाश फरार चल रहा था जिसे अब पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Sept 30, 2025 08:48:52
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा-डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन-डूंगरपुर हेडलाइन- पुलिस हिरासत में युवक की तबियत बिगड़ने के बाद कलेक्ट्रेट पर आदिवासी समाज का धरना , सांसद राजकुमार रोत पहुंचे धरना स्थल , आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र में चोरी के मामले में पूछताछ के दौरान आरोपी युवक दिलीप अहारी की तबियत खराब होने के बाद से शुरू हुआ बवाल आज मंगलवार को तीसरे दिन भी चला। कलेक्ट्रेट के सामने पड़ाव के दूसरे दिन आज बीएपी सांसद राजकुमार रोत भी पहुंचे। सांसद ने पुलिसकर्मियों मारपीट के आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वही युवक के साथ किसी तरह की अनहोनी पर मुआवजा दिलाने की मांग रखी। बॉडी- दोवड़ा थाना पुलिस की ओर से देवसोमनाथ कलारिया निवासी दिलीप अहारी को शुक्रवार को डूंगरपुर शहर में उसकी बुआ के घर से चोरी के एक मामले में पकड़ा था। उसके बाद पुलिस उसे लेकर थाने पर लेकर आई। जहां पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू की। इस दौरान दिलीप की तबीयत बिगड़ गई। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में लाकर भर्ती करवाया। परिजनों को पता चलने पर परिजन व गांव के लोग जिला अस्पताल पहुंचे और हंगामा कर दिया था। वही युवक की तबियत खराब होने और उसे उदयपुर रेफर कर दिया था। इसके बाद से दोवड़ा पुलिस की ओर से आरोपी युवक के साथ मारपीट का आरोप लगाते हुए बवाल मचा हुआ है। युवक के परिजनों के साथ बीएपी नेता भी विरोध में शामिल हो गए। आसपुर से विधायक उमेश डामोर रविवार शाम के दोवड़ा थाने के सामने पहुंचे। जहा उन्होंने पुलिसकर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग करने लगे। वही सोमवार को दोवड़ा तिराहे पर 2 बार जाम लगाने का प्रयास हुआ। सराडा डीएसपी चांदमल सिंघारिया की कार पर पथराव और तोड़फोड़ कर दी गई। इसके बाद कल सोमवार शाम से विधायक अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्री पर धरने पर बैठ गए। आसपुर विधायक आज तीसरे दिन भी धरने पर रहे। वही सांसद राजकुमार रोत कलेक्ट्री धरने पर पहुंचे। जहा उन्होंने डूंगरपुर पुलिस और पुलिस की कार्यशैली पर जमकर निशाना साधा | सांसद ने पुलिसकर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए उन्हें सस्पेंड करने की मांग रखी। वही युवक के साथ किसी तरह की अनहोनी पर परिवार के एक सदस्य की नौकरी ओर 1 करोड़ का मुआवजा दिलाने की मांग उठाई है | बाईट- राजकुमार रोत बीएपी सांसद अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 30, 2025 08:48:32
Sikar, Rajasthan:सीकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर सीकर दौरे पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्रदेश में शिक्षकों के तबादलों को लेकर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के आरोपों पर बाद जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि डॉट आश्रम मेरे मित्र है लेकिन बेईमान मित्र है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर आज सीकर आए। उन्होंने सीकर के पिपराली आश्रम में पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती के जन्मदिवस के उपलक्ष में आयोजित तीन दिवसीय खेल महाकुंभ सांसद खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। यहां पर मीडिया से बातचीत में दिलावर ने कहा कि डोटासरा मेरे अच्छे मित्र हैं लेकिन बेईमान मित्र है जो शिक्षकों के तबादलों में पैसे ले रहे थे। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वह सही कह रहे हैं उनमें बहुत गुण थे,वह मुझमें नहीं है। पिछले शासन में जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत थे, तब डोटासरा उनके पास बैठे थे। इसी दौरान गहलोत ने शिक्षकों से पूछा कि क्या ट्रांसफर में रुपए चलते हैं। तब शिक्षकों ने इस बात पर हां कहा। इसका अर्थ यह था कि डोटासरा जी शिक्षकों के तबादलों में पैसे ले रहे थे। अब यह गुण मेरे में नहीं है। डोटासरा मेरे मित्र हैं, बहुत अच्छे मित्र हैं लेकिन बेईमान मित्र हैं। हाल ही में लक्ष्मणगढ़ से एक साथ बड़ी संख्या में प्रिंसिपल के तबादले करने की बात पर मदन दिलावर ने कहा कि अच्छे लोगों की जरूरत सब जगह होती है। संतों, अच्छे लोगों का यही काम होता है कि घूम-घूमकर अच्छाई का वितरण करते रहें,ताकि उनसे अच्छा ही लेकर सब ठीक रास्ते पर चले। बाइट मदन दिलावर शिक्षा मंत्री
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Sept 30, 2025 08:48:12
Jaipur, Rajasthan:जिला - जयपुर लोकेशन - बगरू रिपोर्टर - प्रदीप सोनी इनफॉर्मर - सुनील जांगिड़ फोन - 8505005949 @sunil_jangid29 @pradeepsonizee Breaking... बगरू (जयपुर) झांई गांव में ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन , सड़क जाम कर किया विरोध प्रदर्शन, आस्था की आड़ में गोचर भूमि हड़पने का आरोप, पीतांबरा माई सेवा संस्थान के नाम से ट्रस्ट बनाकर जमीन हड़पने का लगा रहे आरोप, झाईं गांव में करीब 2.27 बीघा गोचर भूमि ट्रस्ट के नाम JDA से आवंटित करवाने का है प्रयास, ग्रामीणों ने कहा किसी भी सूरत में गोचर भूमि को नहीं जाने देंगे किसी ट्रस्ट में, सेज थाना पुलिस मौके पर ग्रामीणों से किया समझाइश का प्रयास। एंकर...बगरू विधानसभा क्षेत्र के झांई गांव में ग्रामीणों ने गोचर भूमि को एक ट्रस्ट को आवंटन करने के प्रयासों का पुरजोर विरोध किया है, ग्रामीणों ने गांव की मुख्य सड़क को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि आस्था की आड़ में गांव की चारागाह भूमि को पीतांबरा माई सेवा संस्थान ट्रस्ट के जरिए हड़पने की कोशिश की जा रही है।ग्रामीणों का कहना है कि पीतांबरा माई सेवा संस्थान नामक एक ट्रस्ट के जरिए गांव की करीब 2.27 बीघा गोचर भूमि को जयपुर विकास प्राधिकरण से आवंटित करवाने का प्रयास किया जा रहा है। यह भूमि वर्षों से पशुओं के चरने के लिए आरक्षित है और इसे किसी निजी संस्था को सौंपा जाना गांव के हितों के खिलाफ है। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही सेज थानाधिकारी उदय सिंह शेखावत में जाप्ता मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाकर सड़क मार्ग को खुलवाया। वही मामले को लेकर भंभोरिया ग्राम पंचायत प्रशासक रामफूल चौधरी ने कहा कि जेडीए अधिकारियों की मिलीभगत से गोचर भूमि निजी ट्रस्ट को आवंटित करने का खेल चल रहा है जिसकी जानकारी स्थानीय ग्राम पंचायत प्रशासक को भी नहीं है, गोचर भूमि किसी भी हालत में निजी ट्रस्ट को आवंटित नहीं करने दी जाएगी। बाइट - रामफूल चौधरी, प्रशासक, ग्राम पंचायत भंभोरिया।
0
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Sept 30, 2025 08:48:01
Panna, Madhya Pradesh:पन्ना जिले के थाना अमानगंज में लोकायुक्त की बडी कार्यवाही लोकायुक्त पुलिस ने बताया ----------बाल विवाह को लेकर आदिवासी परिवार से पुलिस ने अड़ीबाजी करके की रिश्वत की मांग 1--प्रधान आरक्षक, एक आरक्षक सहित चार संदेही, एक आरोपी गिरफ्त में, बाकी फरार 2--कुल राशि 45000/- का है मामला , 15 हजार पहले दे चुके थे , 30 हजार लेते रंगे हाथ पकड़ाए 3--लोकायुक्त की कार्यवाही चलती रही देर रात 2 बजे तक विशेष ---_- इस कार्यवाही से पता चलता है कि पुलिस आम ग्रामीण आदमी को कानून का भय दिखाकर कितनी लूट करती है। एंकर: पन्ना जिले के थाना अमानगंज में बीती रात 29 सितंबर 25 को लगभग 10:40 पर लोकायुक्त टीम सागर ने छापेमार कार्यवाही कर 30000 रुपये की रिश्वत लेते ग्राम रक्षा समिति के सदस्य राममोल नामदेव को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। फोन रिकार्डिंग के आधार पर मुख्य आरोपी अमानगंज थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक मुकेश सोनी व आरक्षक सतीष श्रीवास मौके से फरार हो गए। वाइस ओवर -- बता दें कि दिनांक- 27/05/2025 को अमानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले श्याम सुंदर गौंड का भाई बाल विवाह कर रहा था , जिसकी सूचना जिला बाल विवाह नियंत्रण टीम को प्राप्त हुई थी। जिन्होंने मौके पर जाकर दोनों पक्षों को समझाकर बाल विवाह रुकवाया था। दोनों पक्ष मान भी गए थे । ..............अब यह जानकारी अमानगंज थाना पुलिस को मिली , जिसके बाद थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक मुकेश सोनी द्वारा आदीवासी परिवार पर लगातार दबाब बनाया गया। लोकायुक्त पुलिस के डीएसपी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आरोप है कि प्रधान आरक्षक मुकेश सोनी द्वारा श्याम सुंदर गौंड को थाने बुलाकर कार्यवाही के नाम पर धमकाया गया और अपने पिता व भाई को बार बार थाना बुलाया गया । मामले को निपटाने के लिए 50000 रुपये की माँग की गई, मामला 45000 रुपये देने पर सहमति बनी व पहली किस्त के रुप में 15000 रुपये दिये भी जा चुके थे। उसके बाद पीड़ित ने 12 सितंबर 25 को लोकायुक्त टीम सागर से संपर्क किया, 13 सितंबर को वॉइस रिकॉर्डर के माध्यम से लोकायुक्त पुलिस ने मामले की जांच की और सही पाया । 17 सितंबर को लोकायुक्त पुलिस टीम सागर ने छापा मारा लेकिन आरोपियों को पकड़ने में नाकाम रहे जिसके बाद 29 सितंबर 25 को बीती रात छापेमार कार्यवाही करते हुए एक आरोपी राममोल नामदेव को पकडा एवं बाकी तीन आरोपी - 1- प्रधान आरक्षक मुकेश सोनी, 2- आरक्षक सतीष श्रीवास, 3- रामलाल सोनी - निवासी अमानगंज मौके से फरार हो गये। लोकायुक्त टीम सागर ने भ्रष्टाचार अधिनियम की 7 एवं 12 धाराओं के साथ मामला पंजीबद्ध किया है। बाईट: संजय जैन उप पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त सागर बाईट: श्याम सुंदर गौंड, शिकायतकर्ता वाइस ओवर -- पन्ना जिले में लोकायुक्त पुलिस द्वारा पुलिस थाना में बड़ी छापामार कार्यवाही करने का यह दूसरा मामला है । पुलिस महकमे में हड़कम्म का माहौल है । और इस कार्यवाही से यह बात उजागर हो चुकी है कि कानून का डर दिखाकर आम लोगों का जमकर शोषण किया जा रहा है। इस मामले में बड़े अधिकारी भी शामिल है । लोकायुक्त DSP ने कहा कि इस मामले की जांच विवेचना के दौरान होगी कि किस अधिकारी के नाम पर ये रकम मांगी जा रही थी।
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top