Back
UP News: गंगा नदी में नहाने गया युवक डूबा
Husainganj, Uttar Pradesh
फतेहपुर में सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के नौबस्ता घाट नहाने पहुंचे चार दोस्तों की गंगा नदी में डूबने की घटना सामने आई है। जहां तीन युवकों को स्थानीय गोताखोरों ने सफलतापूर्वक बाहर निकाला। वहीं एक अन्य युवक का अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लग सका। इधर सूचना पर सीओ समेत भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रही। फिलहाल स्थानीय नाविक व गोताखोरों के द्वारा लापता युवक की खोजबीन की जा रही है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Noida, Uttar Pradesh:
BHOPAL
*बाइक भी बोली बचा लो,एक बाइक पर 6 सवार सरेआम सडक़ पर यातयात नियम की उड़ाई धज्जियां*
- एमपी में यातयात नियम की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है...
- यातायात नियम का पालन को दूर की बात ...
- एक बाइक पर 6 मस्तीखोर स्टंट करते नजर आ रहे है...
- चलती बाइक पर स्टंट...
- एक बाइक पर छह युवक सवार
- ट्रेफ़िक नियमो का कर रहे उल्लंघन...मोतीमहल के बैजाताल की घटना...राहगीरों ने वीडियो बनाकर किया वायरल
- एमपी ग्वालियर यातायात पुलिस बाइक सवार की तलाश में जुटी...
0
Share
Report
Harda, Madhya Pradesh:
हरदा के टिमरनी रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के कोयले में लगी आग, दमकल ने बुझाई बड़ा हादसा घटित होने से बच गया। रेलवे स्टेशन के आउटर पर खड़ी Npspn मालगाड़ी के डिब्बे में भरे कोयले में अचानक आग लग गई, जिसपर फायर ब्रिगेड की की मदद से काबू पा लिया गया। लूप लाइन पर खड़ी मालगाड़ी को गार्डन पीयूष यादव के द्वारा चेक करने पर देखा गया कि कोयले से भरे डिब्बे से दुआ निकल रहा था जिसकी सूचना तुरंत स्टेशन मास्टर को दी जिसको देखते हुए रेलवे स्टेशन मास्टर ने नगर परिषद फायर ब्रिगेड प्रभारी को फोन पर सूचना दी कि स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के डिब्बे में भरे कोयले में अचानक आग लग गई है। सूचना मिलते ही तुरंत हरदा, टिमरनी फायर टीम को मौके पर रवाना किया गया। टीम ने समय पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। मालगाड़ी में आग लगने की सूचना पर ही लोग भी पहुंच गए। काफी देर तक लोग भी मौके पर खड़े रहे।
0
Share
Report
Pendra, Chhattisgarh:
दुर्गेश सिंह बिसेन / जी मीडिया / पेंड्रा / स्लग अरेस्ट / 2 7 25
एंकर -कोयला घोटाले में दूसरी बड़ी गिरफ्तारी: रांची से पकड़े गए विनोद सहाय के सहयोगी शेख जफर को मरवाही से पुलिस ने दबोचा, भोपाल पुलिस की कार्रवाई, करोड़ों के फर्जी बिलिंग रैकेट की खुलेगी परतें,
देश के बहुचर्चित कोयला घोटाले में एक और अहम गिरफ्तारी हुई है। भोपाल पुलिस की टीम ने आज मरवाही से शेख जफर को गिरफ्तार किया, जो इस घोटाले के मुख्य आरोपी विनोद सहाय का सहयोगी है। इससे पहले, 25 जून 2025 को मुख्य साजिशकर्ता विनोद सहाय को रांची, झारखंड से गिरफ्तार किया गया था।
जांच में सामने आया है कि शेख जफर, निवासी अनूपपुर (म.प्र.), विनोद सहाय के साथ मिलकर फर्जी बिलों और शेल कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपये का कोयला व्यापार दर्शाकर हेराफेरी कर रहा था।
फर्जी फर्मों और लेनदेन का जाल:
शेख जफर के नाम से संचालित दो कंपनियाँ —
अम्बर कोल डिपो,
अनम ट्रेडर्स
ये जबलपुर के रानीताल पते पर पंजीकृत हैं।
अभिजीत ट्रेडर्स, मां रेवा ट्रेडर्स, नमामि ट्रेडर्स के साथ व्यापार दर्शाया गया।
वहीं, विनोद सहाय की फर्म JMKD कोल के जरिए भटिया कोल (बिलासपुर), खालसा कोल (बिलासपुर), आर्यन वॉशरी, जैन वॉशरी (अनूपपुर), हरिजिका कोल (रायगढ़) और अन्य फर्मों के साथ भी फर्जी व्यापार दिखाया गया।
प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड, चांपा
नेशनल फर्म (प्रोप्राइटर अक्कू जेठानी)
एमएसपी पॉवर प्लांट, रायगढ़
बीएस सिंघल पॉवर प्लांट, रायगढ़
इन संस्थानों को शेख जफर के माध्यम से फर्जी बिल उपलब्ध कराए गए थे, और कोयला आपूर्ति के नाम पर कागज़ी कारोबार किया गया।
इस पूरे खेल में राजा सरावगी (बुढार), अशोक चतुर्वेदी (बुढार), और राजेश कोटवानी (बिलासपुर) के नामों का भी खुलासा हुआ है, जिनसे कोयला क्रय दिखाकर बिल तैयार किए जाते थे
आज मरवाही से गिरफ्तार किए गए शेख जफर को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी, जिससे इस कोयला घोटाले के और भी बड़े खुलासे की उम्मीद है।
इस गिरफ्तारी को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) व अन्य जांच एजेंसियों की भी नजरें अब इस नेटवर्क पर हैं।
यह मामला छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, झारखंड और छत्तीसगढ़ के उद्योग समूहों तक फैले एक संगठित कोयला फर्जीवाड़ा गैंग का हिस्सा माना जा रहा है।
0
Share
Report
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
जबलपुर ब्रेकिंग न्यूज़
मोबाइल में गेम खेलने का नतीजा
हाथ कटवा कर चुकानी पड़ी कीमत
घमापुर इलाके का मामला
30 वर्षीय युवक का कटा हाथ
रेल पटरी के पास खेल रहा था मोबाइल में गेम
पबजी गेम की थी युवक को लत
रेल पटरी के पास टकराया ट्रेन से हाथ
युवक को गंभीर हालत में मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया
युवक का नाम बताया जा रहा है राजकुमार श्रीवास
घमापुर का रहने वाला है युवक
डॉक्टर को इलाज के दौरान काटना पड़ा युवक का दाहिना हाथ
0
Share
Report
Khandwa, Madhya Pradesh:
खंडवा की कोतवाली थाना पुलिस ने दो आरोपियों का शहर में जुलूस निकाला यह वह आरोपी है जिसके खिलाफ सट्टेबाजी की बार-बार शिकायत आ रही थी। वही एक आरोपी जफर को पिस्टल रखने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
0
Share
Report
Madhubani, Bihar:
MADHUBANI BREAKING
मधुबनी में विजिलेंस का छापा , रहिका अंचलाधिकारी अभय कुमार गिरफ्तार,नाजिर आदित्य कुमार भी गिरफ्तार, विजिलेंस टीम ने पैसा लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार। भारत माला सड़क प्रोजेक्ट 2 में जा रहे जमीन को रोक सूची से हटाने के लिए सवा लाख रुपये का किया था डिमांड, 33 हजार रुपया लेते सीओ और नाजिर हुए गिरफ्तार, आवेदक राहुल झा से लिया रुपया। रोक सूची से जमीन मुक्त कराने के एवज में ले रहे थे रुपया। बड़ा बाबू सह नाजिर सीओ गिरफ्तार।आवास पर सीओ ले रहे थे रुपया।विजिलेंस की कार्रवाई से भ्रष्ट अधीकारियों और कर्मियों में हड़कम्प। 16 हजार रुपया पूर्व में लिया था 17 हजार रुपया आज लेते रंगे हाथ दोनों हुए गिरफ्तार।
0
Share
Report
Lohagarh, Uttar Pradesh:
समथर कस्बा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अखिलेश यादव के निर्देश पर चित्रगुप्त वाटिका में पीडीए पंचायत का आयोजन किया गया जिसमे समाजवादी पार्टी से पूर्व सांसद विशम्भर निषाद मुख्य अतिथि एवं दीपनारायण सिंह दीपक यादव विशिष्ठ अतिथि रहे कार्यकर्ताओं ने अतिथियो का ढोल नगाड़े बजा कर एवं फूल माला पहना कर स्वागत किया वहीं पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव के द्वारा अखिलेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया और भाजपा सरकार को घेरते हुए आगामी चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश को मुख्यमंत्री बनने के लिए भी कार्यकर्ताओं से आम लोगों के बीच जाकर अखिलेश सरकार की उपलब्धियां बताने की बात कही इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के नेतागणों व कार्यकर्ताओं मौजूद रहे
0
Share
Report
Muhammadabad Gohna, Jamalpur, Uttar Pradesh:
मऊ जनपद —
आगामी मोहर्रम त्योहार के दृष्टिगत शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के क्रम में पुलिस अधीक्षक मऊ के नेतृत्व में थानाध्यक्ष घोसी एवं भारी संख्या में पुलिस बल के साथ कस्बा घोसी में रूट मार्च/पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान रोड के किनारे अतिक्रमण आदि के संबंध में संबंधित लोगों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही, जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षकों के नेतृत्व में बाजारों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों, बस स्टैंड व महत्व
0
Share
Report
प्रेमसर-गांधीनगर में एक सप्ताह से पानी की मोटर खराबः महिलाओं ने श्योपुर-कोटा हाईवे पर किया चक्काजाम,
Sheopur, Madhya Pradesh:
श्योपुर के प्रेमसर-गांधीनगर में पानी की मोटर एक सप्ताह से खराब है। इस समस्या से परेशान महिलाओं ने बुधवार को श्योपुर-कोटा हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शन डेढ़ घंटे तक चला।
महिलाओं को मोटर खराब होने के कारण कई किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है। उन्होंने सरपंच और पंचायत सचिव को कई बार इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन कोई समाधान नहीं मिला।
सूचना मिलते ही देहात थाना प्रभारी शशि तोमर और नायब तहसीलदार शैलेन्द्र देव सिंह सेंगर मौके पर पहुंचे। महिलाएं मोटर की तुरंत मरम्मत की मांग पर अड़ी रहीं।
0
Share
Report
Muhammadabad Gohna, Jamalpur, Uttar Pradesh:
मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना —
पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देश पर मुहर्रम त्योहार को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के उद्देश्य से कस्बे के प्रमुख जुलूस मार्गों जैसे रोडवेज, विजय चौक, सैयदवाड़ा, अतरारी, खैराबाद और कैलेंडर तिराहा पर पैदल गश्त की गई।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक रविंद्रनाथ राय पीएसी बल एवं अन्य पुलिस फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहे और सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया। गश्त का उद्देश्य लोगों में सुरक्षा का माहौल बनाना और शांति व्यवस्था बनाए रखना रहा।
0
Share
Report