फतेहपुर में सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के नौबस्ता घाट नहाने पहुंचे चार दोस्तों की गंगा नदी में डूबने की घटना सामने आई है। जहां तीन युवकों को स्थानीय गोताखोरों ने सफलतापूर्वक बाहर निकाला। वहीं एक अन्य युवक का अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लग सका। इधर सूचना पर सीओ समेत भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रही। फिलहाल स्थानीय नाविक व गोताखोरों के द्वारा लापता युवक की खोजबीन की जा रही है।
UP News: गंगा नदी में नहाने गया युवक डूबा
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
पचदेवरा थाने में 30 नवंबर को दिन्ने के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस मामले की जांच पाली के प्रभारी निरीक्षक बृजेश राय कर रहे थे। गुरुवार को पुलिस ने भरखनी मोड़ से दिन्ने को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जनपद मथुरा में एसएसपी शैलेश कुमार पांडे के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे "लंगड़ा अभियान" के तहत बड़ी सफलता मिली है। बीती रात को कोसीकला पुलिस और एक अंतरराज्यीय शातिर चोर के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में चोर घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने चोर के पास से अवैध तमंचा, कारतूस, मास्टर चाबी, मोबाइल फोन और चोरी की बाइक बरामद की। पकड़ा गया बदमाश हरियाणा के नूंह जिले के पुनहाना का रहने वाला है।
रायबरेली में 19,426 फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनाने के मामले में 16 आरोपियों के बयान दर्ज किए जाएंगे। इसके लिए विवेचक ने अदालत से अनुमति ली है। सभी आरोपी पिछले 6 महीने से जेल में बंद हैं और अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य बताए जा रहे हैं। इनका नेटवर्क रायबरेली समेत देश के कई राज्यों में फैला हुआ है। SP यशवीर सिंह के निर्देश पर आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इस मामले की जांच डीह थाना प्रभारी शिवकांत पांडेय को सौंपी गई है। VDO विजय यादव और जनसुविधा केंद्र संचालक जीशान समेत 16 लोगों से दोबारा पूछताछ की जाएगी। इस फर्जीवाड़े की जांच में ATS की टीम ने भी अहम सबूत जुटाए थे।
सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र में गांव भैलामऊ के समीप एक पुलिया पर ई-रिक्शा पलट गया। इस हादसे में ई-रिक्शा पर सवार पाली थाना क्षेत्र के कनकापुर लाल निवासी चंद्रशेखर (28) और उनकी मां रामबेटी (60) घायल हो गए। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सवायजपुर इलाज के लिए भेजा।
सवायजपुर तहसील में एसडीएम संजय अग्रहरि ने फार्मर रजिस्ट्री कार्य में लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की है। डेढ़ दर्जन लेखपालों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि किसान रजिस्ट्री में देरी और प्रक्रियात्मक खामियों के चलते यह कदम उठाया गया। एसडीएम ने समयबद्धता सुनिश्चित करने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं।
मोहल्ला मड़ई में आज जुआ पकड़वाने के शक में आरोपियों ने एक परिवार पर लाठी डंडों से हमला कर दिया जिसमें एक दंपत्ति और उनका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस द्वारा घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां घायलों का इलाज चल रहा है। बीते दिनों मढ़ई मोहल्ला में पुलिस ने एक घर में जुआ खेलते कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था। पकड़े गए जुआरियों को शक था कि पड़ोस के बबलू ने पुलिस को सूचना दी है। इसी शक में आज आरोपियों ने बबलू के घर में घुसकर बबलू उसकी पत्नी ममता और पुत्र अमन पर लाठी डंडों से हमला कर दिया जिसमें सभी गंभीर रूप से घायल हो गए।
सीतापुर एसपी चक्रेश मिश्र ने खैराबाद थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग को कंबल दिया और कहा कि यह कंबल आपके काम आएगा माताजी। महिला कंबल लेकर एसपी सहित खैराबाद थाना प्रभारी अनिल सिंह को आशीर्वाद दिया।
सीतापुर एसपी चक्रेश मिश्रा ने खैराबाद थाने की टप्पा खजुरिया बिजवार नई पुलिस चौकी का उद्घाटन किया।
ठूठीबारी कस्बे के शांतिनगर मुहल्ले में तार शिफ्टिंग को लेकर ग्रामीणों और विद्युत विभाग के बीच विवाद हो गया। एसडीओ आशीष विष्ट के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम ने जब नई लाइन शिफ्टिंग का काम शुरू किया, तो ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और नारेबाजी शुरू कर दी। ग्रामीणों का कहना है कि 30-35 वर्षों से संचालित 11 हजार वोल्ट के हाइटेंशन तार को हटाया जाय जो उनके लिए खतरनाक है। उन्होंने विद्युत विभाग से मांग की है कि तार को पहले की तरह रखा जाए। विरोध को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे शांत नहीं हुए। बाद में पांच दिन बाद के विकल्प पर काम करने की बात पर मामला शांत हुआ।
खजनी थाना क्षेत्र में बीते दिनों छपियां गांव से एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले कुशीनगर जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अजीजनगर गांव का रहने वाले रामनगीना यादव के अपहरण की सूचना उनकी पत्नी ने दी। पत्नी ने खजनी थाने में तहरीर देकर कार्रवाई के लिए गुहार लगाई थी। अब मामले में पुलिस खुलासे के करीब पहुंच चुकी है। बैंक खाते से पैसे लेने पहुंचे संदिग्ध युवकों को बिहार राज्य के सीतामढ़ी जिले से हिरासत में लिया गया है। पुलिस के द्वारा घटना के संदर्भ में पूछताछ की जा रही है।