
फतेहपुर में 2 घरों में लगी भीषण आग
फतेहपुर के खखरेरू थाना क्षेत्र के बदनमऊ गांव में अज्ञात कारणों से 2 घरों में भीषण आग लग गई थी। आपको बता दें कि आग की लपटें देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया था। जिसके चलते ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। वहीं मौके पर पहुंची टीम आग पर काबू पाने में जुट गई। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और स्थानीय प्रशासन मामले की जांच कर रही है।
फतेहपुर में गंगा स्नान के दौरान 2 युवक डूबे, 1 की गई जान
सुल्तानपुर में घोष थाना क्षेत्र के नौबस्ता घाट पर गंगा स्नान करने गए 2 युवक डूब गए। आपको बता दें कि 1 युवक की मौके पर ही जान चली गई, जबकि दूसरे को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से बचा लिया गया है। सूचना के अनुसार दोनों युवक एक ही गांव के रहने वाले थे। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
खेत में लगी आग बुझाते समय किसान की गई जान
खेत में लगी आग बुझाते समय किसान की जलने से जान चली गई। वहीं घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। दरअसल आग बुझाने गए दिव्यांग किसान पेड़ से टकराकर बेहोश गया। आपको बता दें कि 11 बीघे खेत का काश्तकार है, सूचना के बाद मौके पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पूरा मामला गाजीपुर थाना क्षेत्र के बवारा गांव का है।
फतेहपुर में स्कार्पियो कार और बाइक की हुई भीषण टक्कर
फतेहपुर में बेकाबू स्कार्पियो कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। बता दें कि सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के इजुरा बुजुर्ग के पास हुई इस दुर्घटना में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन स्कार्पियो चालक मौके से फरार हो गया। वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
फतेहपुर में बीसी संचालक को मारकर की गई लाखों की लूट
फतेहपुर में 3 नकाबपोश बदमाशों ने बीसी संचालक पर गोली चलाकर लाखों की लूटपाट की। बता दे कि थरियांव से रुपया लेकर लौट रहे बीसी संचालक पर थरियांव थाना क्षेत्र के बरियारपुर मोड़ के पास हमला किया गया। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर ASP सहित भारी पुलिस बल भी मौजूद थे। वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।