Back
कोयला घोटाले में शेख जफर की गिरफ्तारी, खुलेंगे बड़े राज!
Pendra, Chhattisgarh
दुर्गेश सिंह बिसेन / जी मीडिया / पेंड्रा / स्लग अरेस्ट / 2 7 25
एंकर -कोयला घोटाले में दूसरी बड़ी गिरफ्तारी: रांची से पकड़े गए विनोद सहाय के सहयोगी शेख जफर को मरवाही से पुलिस ने दबोचा, भोपाल पुलिस की कार्रवाई, करोड़ों के फर्जी बिलिंग रैकेट की खुलेगी परतें,
देश के बहुचर्चित कोयला घोटाले में एक और अहम गिरफ्तारी हुई है। भोपाल पुलिस की टीम ने आज मरवाही से शेख जफर को गिरफ्तार किया, जो इस घोटाले के मुख्य आरोपी विनोद सहाय का सहयोगी है। इससे पहले, 25 जून 2025 को मुख्य साजिशकर्ता विनोद सहाय को रांची, झारखंड से गिरफ्तार किया गया था।
जांच में सामने आया है कि शेख जफर, निवासी अनूपपुर (म.प्र.), विनोद सहाय के साथ मिलकर फर्जी बिलों और शेल कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपये का कोयला व्यापार दर्शाकर हेराफेरी कर रहा था।
फर्जी फर्मों और लेनदेन का जाल:
शेख जफर के नाम से संचालित दो कंपनियाँ —
अम्बर कोल डिपो,
अनम ट्रेडर्स
ये जबलपुर के रानीताल पते पर पंजीकृत हैं।
अभिजीत ट्रेडर्स, मां रेवा ट्रेडर्स, नमामि ट्रेडर्स के साथ व्यापार दर्शाया गया।
वहीं, विनोद सहाय की फर्म JMKD कोल के जरिए भटिया कोल (बिलासपुर), खालसा कोल (बिलासपुर), आर्यन वॉशरी, जैन वॉशरी (अनूपपुर), हरिजिका कोल (रायगढ़) और अन्य फर्मों के साथ भी फर्जी व्यापार दिखाया गया।
प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड, चांपा
नेशनल फर्म (प्रोप्राइटर अक्कू जेठानी)
एमएसपी पॉवर प्लांट, रायगढ़
बीएस सिंघल पॉवर प्लांट, रायगढ़
इन संस्थानों को शेख जफर के माध्यम से फर्जी बिल उपलब्ध कराए गए थे, और कोयला आपूर्ति के नाम पर कागज़ी कारोबार किया गया।
इस पूरे खेल में राजा सरावगी (बुढार), अशोक चतुर्वेदी (बुढार), और राजेश कोटवानी (बिलासपुर) के नामों का भी खुलासा हुआ है, जिनसे कोयला क्रय दिखाकर बिल तैयार किए जाते थे
आज मरवाही से गिरफ्तार किए गए शेख जफर को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी, जिससे इस कोयला घोटाले के और भी बड़े खुलासे की उम्मीद है।
इस गिरफ्तारी को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) व अन्य जांच एजेंसियों की भी नजरें अब इस नेटवर्क पर हैं।
यह मामला छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, झारखंड और छत्तीसगढ़ के उद्योग समूहों तक फैले एक संगठित कोयला फर्जीवाड़ा गैंग का हिस्सा माना जा रहा है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Saharsa, Bihar:
LOCATION - SAHARSA
REPORT - VISHAL KUMAR
एंकर - सरकार के द्वारा आम लोगों को स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने के लिए करोड़ों की राशि खर्च की जाती है लेकिन आम लोगों को इसका लाभ धरातल नही मिल पाता है, कुछ ऐसा ही हाल है सहरसा जिले के शहरी क्षेत्र का जहां स्वस्छ पेयजल नल जल योजना के लिए जगह - जगह लगाए गए नलके और जलमीनार लोगों को मुंह चिढा रहा है. दरअशल सहरसा के शहरी क्षेत्रों में वुडको के द्वारा करोड़ो की राशि खर्च करके लोगों को स्वच्छ पेयजल पहुंचाने का दावा किया जा रहा है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. शहर के वीर कुंवर सिंह चौक, महिला कॉलेज रोड, गर्ल्स हाई स्कूल रोड, सदर अस्पताल रोड, एसपी कार्यालय रोड, जिला समाहरणालय रोड सहित कई जगहों पर लगाए गए नलके पिछले दो वर्षों से बंद पड़ा हुआ है जिससे गर्मी में राहगीरों को इन नलकों से स्वच्छ पेयजल नसीब हो पा रहा है और यह सिर्फ मात्र दिखावा साबित हो रहा है, आम लोगों का कहना है कि जब शहरी इलाकों में स्वच्छ पेयजल नल जल योजना का यह हाल है तो ग्रामीण इलाकों की बात छोड़ दीजिए सबसे बड़ी बात है कि जिला मुख्यालय में लगे हुए इन नलकों से लोगों को कोई लाभ नही मिल पा रहा है जबकि सरकार के द्वारा करोड़ो की राशि खर्च की जाती है. मौके से जायजा लिया जी मिडिया संवाददाता विशाल ने.
WT - VISHAL KUMAR, ZEE MEDIA, SAHARSA.
बाइट..1 - संजय सिंह, स्थानीय.
बाइट..2 - मो. खुर्शीद आलम, राहगीर.
बाइट..3 - केशव राज, स्थानीय.
0
Share
Report
Ramgarh Cantonment, Jharkhand:
KIND ATTEN : ZEE BIHAR JHARKHAND
REPORTER JHULAN AGRAWAL PLACE: RAMGARH ( JHARKHAND) MOB: 7004279078 -9431923107 SLUG_0307ZBJ_RAM_MANTRI BHAI_R
एंकर -- झारखण्ड के माननीय मंत्री, पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, योगेंद्र प्रसाद के भाई भरत कपूर क़ी इलाज हैदराबाद मे चल रहा था वे हिर्दय रोग से पीड़ित थे पिछले दिनों मंत्री योगेंद्र प्रसाद के भाई क़ी तबियत खराब हो गई थी उन्हें बेहतर इलाज के लिए हैदराबाद के अस्पताल मे स्विफ्ट कराया गया था मंगलवार तक उनकी तबीयत काफी अच्छी थी वह अपने कई परिजनों से बात किये आधी रात को उनकी तबीयत बिगड़ने लगी वहां पर मौके पर मौजूद डॉक्टरों ने काफी प्रयास किया उसके बावजूद उनको नहीं बचाया जा सका वे काफी मृदु भाषी और सरल स्वभाव के व्यक्ति थे उनकी मौत की खबर जैसे ही रामगढ़ जिले में फैली लोग मर्माहत हो गए मंत्री जी का पैतृक आवास रामगढ़ स्थित मुरु बंदा गाँव मे पार्थिव शरीर को लाया गया शव को पहुंचते ही रोने और सीखने की आवाज से पूरा वातावरण गमगीन हो गया मंत्री जी भी अपने आप को रोक नहीं सके और आंसुओं की अविरल धारा बहने लगी परिवार के साथ-साथ वहां पर मौजूद लोगों के आंखें नम हो गई आज उनका अंतिम संस्कार बोरोबिंग के समीप दामोदर नदी में किया जा रहा हैं .....
0
Share
Report
Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
ANCHOR....बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां बसंत नगर कॉलोनी में एक कुत्ते को करीब 10-12 लोगों ने घेरकर बेरहमी से पीटा। डंडों से हमला इतना क्रूर था कि पहली ही लाठी में कुत्ता बेसुध होकर सड़क पर गिर गया, लेकिन हमलावरों की हैवानियत यहीं नहीं रुकी वे तब तक लाठियां बरसाते रहे जब तक कुत्ता निशब्द पड़ा रहा। पूरी घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक कुत्ता जान बचाकर आगे-आगे भाग रहा है और उसके पीछे डंडे लिए कई लोग दौड़ रहे हैं। कुछ ही देर में उन्होंने उसे घेर लिया और सड़क पर गिराकर पीटना शुरू कर दिया। वीडियो देख हर कोई हैरान और गुस्से में है।
घटना का वीडियो वायरल होते ही पशु प्रेमियों में आक्रोश फैल गया है। हिन्दू जागरण मंच युवा वाहिनी के अध्यक्ष हिमांशु पटेल ने इस वीडियो को सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए बरेली पुलिस से मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की अपील की है।
0
Share
Report
Kaushambi, Uttar Pradesh:
SLUG- कौशांबी में किशोरी से चलती पिकअप में दुष्कर्म की कोशिश, कूदकर बचाई जान
ANCHOR- कौशांबी जिले में चलती पिकअप गाड़ी में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मेडिकल कॉलेज में भर्ती अपने बीमार भाई को देखने जा रही किशोरी को पिकअप सवार दो युवकों ने जबरन गाड़ी में बैठाकर वारदात को अंजाम देने की कोशिश की। किशोरी ने चलती गाड़ी से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। ग्रामीणों की मदद से एक आरोपी को दबोच लिया गया है, जबकि दूसरा मौके से फरार है।
VO- घटना सरायअकिल थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी के साथ हुई। पीड़िता ने बताया कि उसकी मां ने फोनकर बड़े भाई की तबीयत ज्यादा खराब होने की सूचना दी और मंझनपुर बुलाया। किशोरी अपने चचेरे भाई के साथ इच्छाना मोड़ तक पहुंची। वहां से सफेद रंग की एक पिकअप गाड़ी मिली। ड्राइवर ने लड़की को केबिन में और उसके भाई को छत पर बैठा लिया। किशोरी ने बताया कि गाड़ी चलाते वक्त दोनों युवक उससे छेड़छाड़ करने लगे। कुछ दूर आगे जाकर आरोपियों ने गाड़ी जानबूझकर एक खड़ी डंपर से टकरा दी, जिससे उसका भाई नीचे गिर गया। ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी और बगल में बैठा युवक अश्लील हरकतें करने लगा। इस दौरान गाड़ी थोड़ी धीमी हुई तो किशोरी चलती गाड़ी से कूद गई। गिरने से उसे गंभीर चोटें आईं।
राहगीरों ने किशोरी को इस हालत में देखकर हिम्मत दिखाई और भागती गाड़ी का पीछा कर लिया। ग्रामीणों ने पिकअप को पकड़ लिया, हालांकि ड्राइवर मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची करारी पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया। किशोरी और उसके भाई को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
BYTE- पीड़ित युवती
0
Share
Report
Hardoi, Uttar Pradesh:
स्लग--हरदोई पहुंचे महंत राजूदास बोले पूर्व सपा सांसद एसटी हसन का हिंदू संगठनों को पहलगाम की घटना से तुलना करना गलत,इनका बयान आतंकवाद को जोड़ना और सनातन को गाली देना
एंकर--हरदोई पहुंचे अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास ने पूर्व सांसद एसटी हसन के बयान पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि हिंदू संगठनों की तुलना पहलगाम से घटना से करना गलत है। 160 करोड़ की आबादी में पूरे देश में एक आध घटना को हिंदू संगठनों को पहलगाम की घटना से आप जोड़ दोगे इसका मतलब आप पाकिस्तान को बढ़ावा दे रहे हो और आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है।संत राजू दास ने कहा कि एक मजहब को खुश करने के लिए अखिलेश यादव ऐसी बात करते हैं वह अभी तक अयोध्या नहीं आ पाए अगर वाकई में भगवान कृष्ण के वंशज हैं तो डंके की चोट पर कहें कि कृष्ण जन्मभूमि मंदिर का निर्माण हम करेंगे वह सिर्फ चिकनी चुपड़ी बात करके हिंदुओं को बड़ा लालच देकर वोट लेते हैं और तुरंत सनातन और हिंदुओं को गाली देते हैं।
Vo--1--हरदोई के आर आर इंटर कालेज मैदान में रामकथा के अवसर पर पहुंचे अयोध्या हनुमान गढ़ी के महंत राजूदास ने --मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा से पहले ढाबे पर काम करने वाले कर्मचारी के कपड़े उतार कर चेकिंग करने के मामले में सपा के पूर्व सांसद एसटी हसन के ऐसा करने वालों की तुलना पुलवामा की घटना के आतंकियों से करने को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए महंत राजूदास ने कहा कि
--एसटी हसन जी डॉक्टर रहे हैं सांसद भी रहे हैं नेता भी हैं कुल मिलाकर कहने का मतलब उनकी मानसिकता देखें किस प्रकार की है उन्होंने मैं पूछना चाहता हूं एसटी हसन जी से लमसम 160 करोड़ की आबादी है और 160 करोड़ की आबादी में मुश्किल से ऐसी घटना एक आध तो पूरे देश में 160 करोड़ में तो क्या आप आतंकवादी कह दोगे हिंदू संगठनों को पहलगाम की घटना से आप जोड़ दोगे आप क्या कहना चाह रहे हो पाकिस्तान को बढ़ावा दे रहे हो आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हो और क्या कर रहे हो यह शुद्ध रूप से आतंक को और सनातन पर टिप्पणी करने का समाजवादी ने ठेका ले रखा है और लगातार समाजवादी नेता बार-बार एक नहीं अनेक नेता चाहे वह अखिलेश यादव हों चाहे वह पूर्व में स्वामी प्रसाद मौर्य हों चाहे एसटी हसन तमाम ऐसे नेता हैं जो सनातन के ऊपर टिप्पणी करते हैं इससे आतंकवाद को जोड़ना और सनातन को गाली देना हो गया।
Vo --2-- महंत राजूदास से सवाल किया कि ब्राह्मणों के पूजा पाठ को लेकर अखिलेश यादव का बयान आया है कि कई ऐप है ऐप के माध्यम से भी पूजा कर सकते हैं इसको लेकर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि---- देखिए मैं पूछना चाहता हूं माननीय मुलायम सिंह यादव जी जब खत्म हुए थे तो क्या ऐप से उन्होंने पूजा कराया था या किसी ब्राह्मण को बुलाया था क्यों ब्राह्मण को बुलाया था उनको नहीं बुलाना चाहिए था ऐसे तो उन्होंने पूजा नहीं किया देखिए वैदिक परंपरा में सनातन पद्धति में एक जो विद्वान है ब्राह्मण है वह वेद पुराण शास्त्र उपनिषद के ज्ञाता होते हैं जैसे हम साधु हैं हवन कर सकते हैं पूजन कर सकते हैं ठाकुर जी की सेवा कर सकते हैं आप कह दो कि बाबा जी चैनल पर आकर बैठकर एंकरिंग करो तो क्या कर पाएंगे नहीं कर सकते उतना अच्छा उसके लिए हमको आप उतना सिखाओगे पढ़ाओगे तब कर पाएंगे यह उनकी बातें हैं जो हम लोगों के दिमाग में आता नहीं है वह लगातार सनातन पर टिप्पणी कर देते हैं सिर्फ एक को एक मजहब को संप्रदाय को खुश करने के लिए ऐसी बात करते हैं और कोई बात नहीं है सिर्फ टोपी की बात करना है इस्लाम को आगे करना सनातन को गाली देना यह उनका अध्याय लक्ष्य है अभी तक अयोध्या नहीं आ पाए अगर वाकई में भगवान कृष्ण के वंशज हैं डंकी की चोट पर कहें हां कृष्ण की जन्मभूमि मंदिर निर्माण हम कराएंगे हम उनके साथ हैं नहीं बोल सकते दम है क्या सिर्फ चिकनी चुपड़ी बात करके हिंदुओं को बरगलाकर वोट लेते हैं और तुरंत सनातन और हिंदुओं को गाली देते हैं।
Vo --3--इटावा की घटना जातीय रंग लेती जा रही है अखिलेश यादव ब्राह्मणों के लिए कह रहे हैं कि प्रभुत्ववादी और वर्चस्ववादी लोग यह घोषित करें कि पीडीए की ओर से दिया गया दान चढ़ावा कभी स्वीकार नहीं करेंगे इसको लेकर महंत राजू दास ने कहा कि ----देखिए अखिलेश यादव जी का बयान दुर्भाग्यपूर्ण था जिस प्रकार से इटावा की घटना घटी उस घटना का पुरजोर विरोध करते हैं निंदा करते हैं सनातन में कहीं भी किसी की चोटी काटने का कोई प्रावधान नहीं है सनातन में भगवा वस्त्र में अगर व्यक्ति है तो 80 साल का बुजुर्ग भी पैर छूता है सनातन में जिस प्रकार से वहां पर घटना घटी ऐसा नहीं होना चाहिए था लेकिन विषय यह है कि जो कथा व्यास थे उनके ऊपर आरोप है कि महिलाओं से छेड़छाड़ कर रहे थे तब जाकर यह मामला तूल दिया उस मामले को आग में घी डालने का काम किसी ने किया तो उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व मुखिया अखिलेश यादव ने पहली बार मैंने देखा किसी को पिटते हुए आदमी को सम्मानित करते हैं उस व्यक्ति ने कहा कि मेरे साथ दुर्व्यवहार हुआ पीटा गया उसे सम्मानित किया जा रहा है उसके साथ तो सांत्वना होना चाहिए था हां तुम्हारे साथ गलत हुआ ऐसा नहीं हो लेकिन जिस प्रकार से उन्होंने ब्राह्मण बनाम यादव किया लेकिन आभार व्यक्त करता हूं कोई लड़े नहीं लेकिन दंगे हुए ना आपने देखा होगा कि पुलिस की गाड़ियां तोड़ी गई कोतवाली पर हमला हुआ अगर वही उस गांव में गए होते तो क्या स्थिति होती लेकिन दूसरे दिन आपने देखा होगा की खूबसूरती अखिलेश यादव एक सपा के माननीय नेता जी थे पंडित जी के यहां भंडारा चख रहे थे एक तरफ तो यादव और पंडित कर रहे हो दूसरे तरफ पंडित जी के यहां भंडारा चख रहे हो यह दोहरी नीति दोहरा चरित्र नहीं चलेगा इसको जनता समझ चुकी है।
0
Share
Report
Misrikh-cum-Neemsar, Uttar Pradesh:
नैमिषारण्य तीर्थ के विकास के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना में नई प्रगति हुई है। मिश्रिख के एसडीएम शैलेन्द्र मिश्रा और उप पर्यटन निदेशक कल्याण सिंह ने चक्रतीर्थ क्षेत्र का निरीक्षण किया।पर्यटन विभाग की भूमि पर से अतिक्रमण हटाया गया है। स्थानीय लोगों के लिए पीछे की ओर से वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गई है। चक्रतीर्थ के पास नए कुंड के निर्माण के लिए चिह्नित भूमि से अवैध निर्माण को हटाया गया है।गायत्री पीठ की अतिरिक्त दीवार को भी हटाया गया है। इस दौरान लगभग चार मीटर अंदर तक की दीवार को गिराया गया। यह कार्रवाई क्षेत्र के पर्यटन विकास को गति देने के लिए की गई है।इस अभियान में लेखपाल कुलदीप सिंह, लेखपाल दीपक मिश्रा और अन्य राजस्व कर्मी मौजूद रहे।
0
Share
Report
Kanpur, Uttar Pradesh:
*शाहिद पिच्चा गैंग के शातिर अपराधियों से पुलिस की हुई मुठभेड़*
*पुलिस को देखकर पुलिस पर किया फायरिंग 2 शातिर अपराधी पुलिस की मुठभेड़ में घायल*
*जीशान कुरैशी और फैजल नाम के 2 अपराधी जिनसे हुई पुलिस की मुठभेड़*
0
Share
Report
Jamui, Bihar:
जमुई: शहर स्थित महाराजगंज में पत्नी को तलाक नहीं दिया तो बुधवार को सनकी पिता ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर अपने ही पुत्र प्रेम चंद्र गुप्ता को लोहे कि रड से मार कर बुरी तरह घायल कर दिया। घटना की जानकारी डायल 112 की पुलिस टीम को दी गई। उसके बाद मौके पर पहुंची 112 की पुलिस टीम द्वारा फौरन घायल प्रेमचंद गुप्ता को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्रेमचंद गुप्ता की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। वहीं घायल प्रेमचंद गुप्ता की पत्नी भावना कुमारी ने मारपीट का आरोप अपने ससुर संजय प्रसाद गुप्ता ,सुधांशु कुमार, सास संगीता देवी , ननद खुशबू कुमारी नेहा कुमारी और नंदोसी सूरज कुमार गुप्ता पर लगाया है।
0
Share
Report
Sitamarhi, Bihar:
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सीतामढ़ी जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की शुरुआत कर दी गई है इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सजग और चुस्त दिखाई दे रहा है सीतामढ़ी डीएम रिची पांडे खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं और गांवों का दौरा कर रहे हैं डीएम रिची पांडे घर घर लोगों से मिल कर कार्यों की अद्यतन जानकारी ले रहे हैं डीएम ने कहा कि इस गहन पुनरीक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी पात्र लोगों के नाम मतदाता सूची में शामिल हो, ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।
1
Share
Report
Misrikh-cum-Neemsar, Uttar Pradesh:
मिश्रिख पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर ग्रामीण सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई ।बैठक की अध्यक्षता कोतवाल अरविन्द सिंह ने की। बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूक नागरिक, सम्मानित सदस्य, व समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे।
कोतवाल अरविन्द सिंह ने बताया ग्रामीण क्षेत्रों की सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक समिति का गठन किया गया है जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के जागरूक सदस्यों को समिति में शामिल किया गया है जिसमें सदस्य अपने क्षेत्र में निगरानी रखने व संदिग्ध गतिविधियों की पुलिस को देंगे जिससे समय रहते अपराधों को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा सके । प्रशासन का सक्रिय रूप सहयोग करने वाले सदस्यो को बेहतर कार्य के लिए क्षेत्र में सुरक्षा की समीक्षा करके सम्मानित किया जाएगा।
1
Share
Report