Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Fatehpur212601

फतेहपुर में NCC बटालियन का ग्रुप कमांडर यूएस कांडिल ने किया वार्षिक निरीक्षण

Jun 16, 2024 11:04:02
Fatehpur, Uttar Pradesh

फतेहपुर के NCC बटालियन का वार्षिक निरीक्षण ग्रुप कमांडर यूएस कांडिल ने किया है। सूचना के अनुसार निरीक्षण में सब कुछ दुरुस्त पाया गया। साथ ही कमांडर को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया था। वहीं छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए ग्रुप कमांडर यूएस कांडिल ने कहा, "लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रेरणा, प्रतिभा और परिश्रम जरूरी है।" साथ ही कमान अधिकारी कर्नल बृजेश पठानिया, स्टाफ और कैडेट्स की भी सराहना की गई थी।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NANasim Ahmad
Nov 25, 2025 04:15:53
Delhi, Delhi:अपडेट राजधानी दिल्ली में प्रॉपर्टी के लालच में बहू द्वारा सास की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी बहू आफरीन ने कत्ल को छिपाने के लिए घर में आग लगाई और लूट-पाट की फर्जी कहानी गढ़ी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि 55 वर्षीय नसरीन फातिमा की मौत आग से नहीं, बल्कि सिर पर वार से हुई थी। पुलिस पूछताछ में 5 महीने की प्रेग्नेंट आफरीन ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और प्रॉपर्टी विवाद को वजह बताया। पति सलमान ने शक जताया कि हत्या में और भी लोग शामिल हो सकते हैं, जबकि पुलिस फिलहाल अकेली बहू को आरोपी मान रही है। वजीराबाद थाना पुलिस ने आफरीन को गिरफ्तार कर जेल भेजा और मामले की गहन जांच जारी है।
0
comment0
Report
AMANIL MOHANIA
Nov 25, 2025 04:15:40
Nalhar, Haryana:नूंह में रोहिंग्या बस्ती पर पुलिस का सर्च अभियान, हर घर की की गई तलाशी फरीदाबाद के अल–फलाह मेडिकल कॉलेज में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने नूंह जिले में सतर्कता बढ़ा दी है। इसी कड़ी में नूंह पुलिस ने चडेनी गांव स्थित रोहिंग्या मुस्लिम बस्ती में एक व्यापक सर्च अभियान चलाया। अभियान में लगभग 50 पुलिस जवानों ने हिस्सा लिया और बस्ती के हर घर की गहन तलाशी ली गई। यह कार्रवाई सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए की जा रही है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत नियंत्रण पाया जा सके। हर परिवार के सदस्यों की पहचान की गई पुलिस टीम ने तलाशी के साथ–साथ बस्ती में रह रहे परिवारों के सदस्यों की भी पहचान की। अधिकारियों ने बताया कि बस्ती में कितने परिवार रह रहे हैं, वे कब से यहाँ रह रहे हैं और क्या कोई बाहरी व्यक्ति यहाँ ठहरा हुआ है—इन सभी पहलुओं की विस्तार से जांच की गई। कोई संदिग्ध न हो, इसके लिए सख्त निगरानी सदर थाना नूंह पुलिस की टीम के द्वारा चडेनी गांव में बर्मा (म्यांमार) से आए रोहिंग्या समुदाय के लोग वर्षों से रह रहे हैं। मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से विशेष सर्च अभियान चलाया है। उन्होंने कहा कि हर घर की बारीकी से तलाशी ली जा रही है और कोई भी बाहरी व्यक्ति बिना जानकारी के यहाँ न रह रहा हो, इसकी भी सघन जांच की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता बढ़ी फरीदाबाद में मिली विस्फोटक सामग्री के बाद से हरियाणा के कई जिलों में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी निगरानी बढ़ा दी है। नूंह पुलिस का यह अभियान भी इसी सुरक्षा प्रबंधन का हिस्सा है。
0
comment0
Report
HSHEMANT SANCHETI
Nov 25, 2025 03:52:17
Narayanpur, Chhattisgarh:नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के मसपुर पुलिस कैम्प शुरू होने के बाद आसपास के गाँवों में नियद नेल्लानार योजना के तहत जो मूलभूत सुविधाएँ पहुंचाई गई थीं, उनमें ताड़ोबेड़ा गांव में घर-घर बिजली पहुंचना सबसे बड़ी उपलब्धि मानी गई थी। आज़ादी के बाद पहली बार दशकों की प्रतीक्षा के पश्चात जब गांव में बिजली की रौशनी फैली थी, तो ग्रामीणों में खुशी का माहौल था। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी ने इस सुविधा का स्वागत किया था और लंबे समय बाद अंधेरे से मुक्ति मिलने की उम्मीद जगी थी। लेकिन यह खुशी ज्यादा दिन टिक न सकी। गांव में बिजली सप्लाई शुरू हुए मुश्किल से एक महीना ही बीता था कि अचानक सप्लाई बंद हो गई। आज इस घटना को पूरा एक साल हो चुका है, लेकिन बिजली फिर चालू नहीं की गई। इससे ग्रामीणों में भारी नाराज़गी है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार कुंदला सब-स्टेशन में बिजली बंद होने की शिकायत की, लेकिन आज तक कोई अधिकारी समस्या का समाधान करने के लिए गांव तक नहीं पहुंचा। लोगों ने बताया कि वे फिर से उसी पुराने दौर में लौट आए हैं जहाँ सिर्फ सोलर लाइट के एक बल्ब के सहारे रातें काटनी पड़ती हैं। ग्रामीणों के अनुसार, “अगर सरकार सुविधा दे रही है तो उसे सही तरह से देना चाहिए। यहाँ तो पता भी नहीं चला कि बिजली कब आई और कब चली गई।” घर-घर लगाए गए बिजली मीटर और बल्ब अब पिछले एक साल से बेकार पड़े हुए हैं और ग्रामीण उन्हें “सफेद हाथी” कहकर अपना दर्द बयां करते हैं। ताड़ोबेड़ा के लोग बताते हैं कि गांव में बिजली पहुँचने से जो उम्मीदें जगी थीं, वह अधूरी रह गईं। गांव की महिलाएँ कहती हैं कि बच्चों की पढ़ाई पर इसका बड़ा असर पड़ा है, जबकि किसान बताते हैं कि छोटी-मोटी मशीनों का उपयोग भी अब संभव नहीं रहा। जब इस पूरे मामले पर विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात की गई तो वे कैमरे के सामने कुछ भी कहने से बचते दिखाई दिए। इससे ग्रामीणों के आक्रोश में और वृद्धि हुई है। लोग अब उम्मीद कर रहे हैं कि प्रशासन जल्द ध्यान देगा और तड़ोबेड़ा के घरों में फिर से बिजली की रौशनी लौटेगी। ग्रामीणों ने सरकार और बिजली विभाग से मांग की है कि समस्या का स्थायी समाधान किया जाए ताकि गांव दोबारा लंबे अंधेरे में न डूबे। उनका कहना है कि विकास योजनाओं का लाभ तभी सार्थक है जब वे निरंतर और जिम्मेदारीपूर्वक लागू की जाएं। तड़ोबेड़ा के ग्रामीणों को आज भी उम्मीद है कि सरकार और विभाग उनकी बात सुनकर जल्द ही उन्हें स्थाई बिजली सुविधा प्रदान करेंगे।
35
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Nov 25, 2025 03:51:48
Jaspur, Uttarakhand:कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व में हाथी सफारी की अनुमति फिर मिल गई है। जारी आदेश के अनुसार ढिकाला और बिजरानी—दोनों प्रमुख जोन में हाथी सफारी शुरू होगी, दोनों जगह सुबह और शाम की शिफ्ट में सफारी होगी। ढिकाला में 2 हाथियों के साथ सफारी कराई जाएगी और पर्यटकों के लिए दो रूट निर्धारित किए गए हैं; इन रूटों पर सफारी के दौरान पर्यटक रामगंगा नदी, घने जंगल, विशाल ग्रासलैंड और अनेक वन्यजीवों का बेहद नजदीकी अनुभव ले सकेंगे। बिजरानी जोन में 1 हाथी के माध्यम से 2 रूट तय किए गए हैं; यहाँ भी दो घंटे की सफारी कराई जाएगी, जिसमें जंगल की खूबसूरती और वन्यजीवों की गतिविधियाँ नज़दीक से देखी जा सकेंगी। कॉर्बेट के निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने बताया कि टिकट पार्क के रिसेप्शन सेंटर से मिलेंगे, पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर दिए जाएंगे। भारतीय पर्यटकों के लिए ₹1000 प्रति व्यक्ति, विदेशी पर्यटकों के लिए ₹3000 प्रति व्यक्ति निर्धारित हैं; एक हाथी में अधिकतम 5 लोग बैठ सकते हैं (2 वयस्क + 2 बच्चे, या बच्चों की संख्या के अनुसार 5 तक), 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का टिकट शुल्क नहीं लगेगा। सफारी की अवधि 2 घंटे होगी और दिसंबर के पहले सप्ताह में शुरू कर दिया जाएगा, ताकि क्रिसमस और न्यू ईयर सीजन में park आने वाले पर्यटकों का आनंद बढ़े। हाथी सफारी लगभग 6 साल से बंद थी; 2018 में उत्तराखंड हाईकोर्ट ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत हाथियों के व्यावसायिक उपयोग पर रोक लगाई थी। तब से स्थानीय पर्यटन कारोबारियों, गाइडों, महावतों और वन्यजीव प्रेमियों की मांग थी कि हाथी सफारी को सुरक्षित तरीके से फिर शुरू किया जाए, ताकि यह वन्यजीव संरक्षण की दिशा में जागरूकता बढ़ाने का माध्यम बने।
89
comment0
Report
NMNilesh Mahajan
Nov 25, 2025 03:50:19
Burhanpur, Madhya Pradesh:बुरहानपुर जिले की खकनार पुलिस ने अवैध हथियार विक्रय करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी सुखवीर व सियाराम के कब्जे से 02 हस्त निर्मित देशी पिस्टल जप्त की गई है। थाना लालबाग में हत्या के प्रयास प्रकरण के मामले में अवैध पिस्टल व कारतुस इन दोनो आरोपियो ने दिये थे। थाना खकनार व थाना लालबाग की सयुंक्त कार्यवाही व्दारा हत्या के प्रयास के आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है। 22/11/2025 को थाना लालबाग बुरहानपुर क्षेत्र में फरियादी सचिन पिता कैलाश माने निवासी चिंचाला लालबाग को तीन आरोपियो व्दारा देशी पिस्टल से जान से मारने की नियत से गोली चलाई जिस पर थाना लालबाग में अपराध क्रमांक 322/2025 धारा 109(1),115(2), 3(5) बीएनएस, 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया था। उक्त प्रकरण में आरोपियो को अवैध देशी पिस्टल एवं कारतुस सप्लाय करने के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई की थाना खकनार क्षेत्र के सिकलीगर व्दारा आरोपियो को अवैध पिस्टल व कारतुस सप्लाय किया गया है।
97
comment0
Report
AOAjay Ojha
Nov 25, 2025 03:49:54
Banswara Rural, Rajasthan:जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा इस खबर के वी.O., बाइट और फोटो साथ में अटैच है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सीधे आमजन से संवाद स्थापित करना था। गश्त के दौरान एसपी सुधीर जोशी,डिप्टी गोपीचंद मीणा, कोतवाली थानाधिकारी रूपसिंह,राज तालाब थानाधिकारी देवीलाल मीणा और पुलिस अधिकारियों ने दुकानदारों और राहगीरों से बातचीत की और उन्हें बढ़ते हुए अपराधों को रोकने में सहयोग करने की अपील की।​सुरक्षा के साथ-साथ, इस गश्त में सड़क सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया गया। पुलिस ने दुपहिया वाहन चालकों को रोककर उन्हें हेलमेट पहनने की अनिवार्यता और इसके महत्व के बारे में समझाया। अधिकारियों ने बताया कि हेलमेट न केवल जुर्माने से बचाता है, बल्कि दुर्घटना की स्थिति में जीवन की रक्षा करता है। इस अभियान के तहत जिले के सभी थानों में पुलिस द्वारा गस्त की गई।
156
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Nov 25, 2025 03:48:50
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम में बढ़ते अपराधों ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी है। लगातार हो रही चोरियों और हत्या की हालिया घटना ने शहर में भय का माहौल खड़ा कर दिया है। एक ही रात में विधायक कार्यालय का ताला टूटना, एक मकान से लाखों की ज्वेलरी चोरी होना और हत्या की वारदात… इन घटनाओं ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इन्हीं हालातों को देखते हुए बीती रात रतलाम एसपी अमित कुमार खुद मैदान में उतर गए। देर रात शहर के अलग–अलग इलाकों, मुख्य चौराहों और सुनसान रास्तों पर उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना किया। संदिग्ध लोगों की तलाशी ली गई, बेवजह घूम रहे युवकों से पूछताछ की गई और असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की गई। स्टेशन क्षेत्र में भी देर रात बैठे लोगों की चेकिंग की गई। इसके साथ ही पुलिस ने आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए नाइट विज़न ड्रोन से भी गश्त की। शहर के सुनसान और संवेदनशील इलाकों को ऊपर से स्कैन किया गया, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। लगातार बढ़ रहे गंभीर अपराधों के बीच अब पुलिस की साख दांव पर है, और ऐसे में खुद एसपी का सड़कों पर उतरना संदेश देता है कि अपराध रोकने के लिए पुलिस एक्शन मोड में है।
104
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Nov 25, 2025 03:48:28
Ranchi, Jharkhand:रांची पुलिस द्वारा लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत कांके और बरियातू थाना क्षेत्रों में मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल संगठित गिरोह के विरुद्ध व्यापक स्तर पर छापेमारी की गई। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी। रांची पुलिस ने कांके और बरियातू थाना क्षेत्रों में नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया। छापेमारी में 205 ग्राम ब्राउन शुगर, 2.5 किलो गांजा, 20 कफ सिरप और ₹2.41 लाख नकद बरामद किया गया। बरामद सामग्री: छापेमारी के दौरान पुलिस ने 202 ग्राम ब्राउन शुगर, 2.5 किलोग्राम गांजा, ₹2,41,630 नकद, दो सवारी ऑटो वाहन, एक स्कूटी, पाँच एंड्रॉयड मोबाइल फोन, एक कीपैड फोन, तीन डिजिटल वजन मशीनें और पैकिंग मटेरियल बरामद किया। 20 कोरेक्स सिरप। कांके की कार्रवाई: IICM मैदान के पास ब्राउन शुगर बेच रहे चार लोगों को पकड़ा गया। पूछताछ के बाद पुलिस ने जयपुर ग्राम में सैयद समीर के घर से भारी मात्रा में ब्राउन शुगर और नकद बरामद किया। इसके बाद गोंदा इलाके में दीपक कुमार के घर छापेमारी कर और सामान जब्त हुआ। पुलिस ने इस गिरोह के मुख्य सप्लायर, पूछताछ में दीपक कुमार ने बताया कि राजू कुमार (बिहटा, पटना, बिहार निवासी) पटना से ब्राउन शुगर लाकर रांची के कांके और गोंदा क्षेत्र में सप्लाई करता है। इस नेटवर्क में अन्य कई लोग भी शामिल हैं, जो अड्डेबाजी वाले स्थानों पर घूम–घूमकर पुड़िया बनाकर ऊँचे दाम पर बेचते हैं। इस कांड में अब तक 8 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। समीर की पत्नी बेबी परवीन भी पहले तीन बार नशे के मामले में जेल जा चुकी है। बरियातू की कार्रवाई: हरिहर सिंह मोड़ के पास छापेमारी में पुलिस ने 20 कोरेक्स सिरप के साथ टूटू कुमार साव और लच्छू महतो को पकड़ा। दोनों फास्ट–फूड स्टॉल चलाने के साथ-साथ अवैध रूप से निकोटीन युक्त सिरप बेचते थे। इनके खिलाफ पहले भी मामले दर्ज हैं। बाइट: पारस राणा (सिटी एसपी रांची) बाइट: प्रवीन पुष्कर (ग्रामीण एसपी)
106
comment0
Report
Advertisement
Back to top