Back
भटासा गांव में आंगनबाड़ी राशन न मिलने की शिकायत, ग्रामीणों ने SDM से की शिकायत
Kaimganj, Uttar Pradesh
विकासखंड नवाबगंज के गांव भटासा के ग्रामीणों ने SDM कार्यालय कायमगंज में लिखित शिकायत दर्ज कराई। उनके गांव में दो महीने पहले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की सेवा समाप्ति के बाद से सहायिका कार्यरत है। केंद्र प्रथम का राशन आंगनबाड़ी रेखा गंगवार और द्वितीय का राशन उषा पाल, आंगनबाड़ी नगला बिलौना को प्राप्त हुआ है लेकिन अप्रैल महीने से राशन नहीं बंटा। ग्रामीणों ने बताया कि राशन केंद्र पर आया पर ई-रिक्शा पर लादकर आंगनबाड़ी ले जाया गया। SDM ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Sasaram, Bihar:
खबर सासाराम से है। जहां सासाराम के नगर थाना क्षेत्र के एसपी जैन कॉलेज के पास एक ऑटो ने सड़क किनारे दौड़ लगा रहे तीन लड़कों को टक्कर मार दी। जिससे तीनों लड़के घायल हो गए। घायल सभी लड़के होमगार्ड की बहाली के लिए तैयारी कर रहे थे। बताया जाता है कि हादसे के बाद जिस ऑटो से लड़कों को टक्कर लगी थी। इस ऑटो के ड्राइवर दिनेश कुमार ने सभी को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन थोड़ी देर के बाद उन घायल लड़कों के समर्थन में कई अन्य लड़के अस्पताल पहुंच गए और ऑटो चालक दिनेश कुमार की अस्पताल परिसर में ही पिटाई कर दी। जिससे उसे भी गंभीर चोट लग गया है। घायल शंकर सा, दुर्गेश कुमार तथा ज्योति प्रकाश को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि ऑटो चालक दिनेश कुमार की भी कुछ लड़कों ने पिटाई कर दी है। बाद में पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया है।
बाइट -- दिनेश कुमार (ऑटो चालक)
बाइट -- सुरेश कुमार (पुलिसकर्मी)
0
Share
Report
Godda, Jharkhand:
गोड्डा में मोहर्रम जुलूस में ताजिया खेलने के दौरान एक ही समुदाय के दो गुटों के बीच आज पथराव हो गया।,घटना मेहरमा थाना क्षेत्र के मालप्रताप पुर गांव की बताई जाती है।मौके पर पुलिस और प्रशासन कैंप कर रही है।
महगामा एसडीपीओ चन्द्रशेखर आजाद और sdo आलोक केशरी मौजूद हैं।उन्होंने मीडिया से बात करने से मना कर दिया।
ग्रामीणों के मुताबिक आज मालप्रताप पुर और दोगाछी के लोगों द्वारा ताजिया खेला जा रहा था।दोनों ही जुलूस के लोग आमने सामने आ गए और आपस में ही भिड़ गए। जम कर एक दूसरे पर पथराव भी किया गया।
बाइट ग्रामीण
0
Share
Report
Greater Noida, Uttar Pradesh:
ग्रेटर नोएडा में सोशल मीडिया पर फर्जी महिला प्रोफाइल बनाकर ठगी करने वाले दो आरोपियों को सूरजपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन और एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
पीड़ित ने 5 जुलाई 2025 को सूरजपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपियों ने फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर मानसी, संजू और नंदनी नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाए। उन्होंने खुद को अविवाहित लड़कियां बताकर शादी का प्रस्ताव रखा।
आरोपियों ने मेडिकल इमरजेंसी, पारिवारिक संकट और शादी की तैयारी जैसे बहाने बनाकर पीड़ित से 4.50 लाख रुपये ठग लिए। जब पीड़ित ने शादी के लिए जोर दिया, तो आरोपियों ने खुद को कथित लड़कियों का भाई बताया। उन्होंने पीड़ित को जेल भिजवाने की धमकी दी और गाली-गलौज करते हुए 20 हजार रुपये और ऐंठ लिए।
पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य और इलेक्ट्रॉनिक निगरानी की मदद से अमित उर्फ आरव और मोहम्मद रिजवान को गिरफ्तार किया। मामले में धारा 318(4)/308(5)/308(7)/352/351(3) बीएनएस और 66डी आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
0
Share
Report
Korba, Chhattisgarh:
कोरबा ब्रेकिंग -तेज बारिश का कहर,
4 दिनों से रुक रूककर हो रही है बारिश,
शहर हुआ जलमग्न,
कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति,
घरों में घुसा बारिश का पानी,
घुटनों तक भर चुका है पानी,
अभी भी हो रही है तेज़ बारिश,
कोरबा के चिमनीभट्ठा क्षेत्र का दृश्य
0
Share
Report
Lakhisarai, Bihar:
DESK - BIHAR
NAME- RAJ KISHORE MADHUKAR
LOCATION- LAKHISARAI
VENDOR CODE- 131488
MOBILE- 9955569457 ( Android)
SLUG:-ACTION
DATE:-06.07.2025
VISUAL & BYTE-----2C
ANCHOR - लखीसराय। खबर लखीसराय से जहां पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए तेतरहाट थाना गुलनी पैन में मुहर्रम पर्व के अवसर पर सामाजिक सौहार्दय बिगाड़ने के उद्देश्य से मंदिर का झंडा उखाड़ने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज भेज दिया है। बताते चलें कि शनिवार को तेतरहट थाना क्षेत्र के गुलनी पैन गांव स्थित शीतला मंदिर में लगे बजरंगबली ध्वज को तोड़ने को लेकर दो समुदाय में झड़प हो गई थी। इसके बाद डीएम - एसपी के नेतृत्व में पूरा पुलिस महकमा खुलनी गांव पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया। वहीं इस मामले में पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हैं घटना के मुख्य आरोपी मोहम्मद एजाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसपी अजय कुमार ने बताया कि मंदिर की महिला पूजारी के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज मुख्य आरोपी मोहम्मद एजाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। खुलनी गांव में पुलिस कैंप कर रही है। फिलाहाल स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि जिले में शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में मुहर्रम पर्व मनाया जा रहा है। संवेदनशील जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।
बाइट- अजय कुमार, एसपी, लखीसराय।
लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
0
Share
Report
Fursatganj, Uttar Pradesh:
कस्बे मे दसवी मोहर्रम को तजिया का जुलूस निकाला गया कस्बे चंदू बाबू के घर से तजिया का जूलूस निकल कर या हुसैन या हुसैन करते हुये मासिया पढते हुये तजिया का जूलूस आगे बढता गया और लोगो ने मातम देखकर आंखे नम हुई वही जगह जगह स्टाल लगाकर लंगर बाटा गया स्टेशन रोड होते हुये पुराना अस्पताल होते हुये चिकवा मौहल्ला होते हुये बेगम शाह कुआ होते हुये पीढी रोड जा कर कर्बला मे सुर्फत किया गया वही थाने के प्रभारी निरिक्षक श्री राम पाण्डेय अपने दल बल के साथ मौजूद रहे इस मौके पर चंदू बाबा जमीर खान शरीफ फैशल सलीम मो मुबीन जावेद सिद्दीकी खलील लाल टिररू मुन्ना रईस सुफियान सोनू फिरोज अलीम नईम संगीर सहित सैकडो लोग मौजूद रहे
0
Share
Report
Gurugram, Haryana:
सोहना करीब 30 वर्षीय युवक की गला चाकू से रेत कर हत्या-
मृतक के हाथ व आँख बांधकर चाकू से रेता गया गला-
सोहना रेवाड़ी मार्ग पर बने पुलिस नाके से चंद कदमो की दूरी पर की गई हत्या-
असल पहाड़ी के एक नंबर बेरिगेट पर ड्यूटी करने वाले गार्ड ने पुलिस को दी सूचना-
पुलिस मौके पर पहुँच जांच में जुटी अभी तक नही हुई मृतक की पहचान-
वीओ-1
सोहना रेवाड़ी सड़क मार्ग पर सोहना सिटी पुलिस द्वारा लगाए गए चेंकिंग बेरिगेट से चंद कदमों की दूरी पर अंसल पहाड़ी पर सिथित एक नंबर बेरिगेट के समीप करीब 30 वर्षीय युवक की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी गई..मृतक युवक की आंखों पर पट्टी बंधी हुई है..ओर हाथ भी बंधे हुए है..जिस चाकू से युवक का गला रेता गया है..वह भी उसके पास ही पड़ा हुआ है..म्रतक के नजदीक एक बियर की बोतल भी पड़ी हुई है..युवक की हत्या का खुलासा उस समय हुआ जब अंसल पहाड़ी के बेरिगेट एक पर ड्यूटी करने वाला गार्ड सुबह करीब सवा सात बजे डयूटी पर आया तो उसने देखा कि एक युवक मृत अवस्था मे पड़ा हुआ है..जिसने यह जानकारी रात के गार्ड को दी..ओर जब दोनों ने मौके पर जाकर देखा तो युवक का गला रेता हुआ था जिसके वहां काफी संख्या में खून पड़ा हुआ था और जिस चाकू से हत्या की गई थी वह भी वही पर पड़ा हुआ था..जिनको यह जानकारी अपने ठेकेदार को दी ..ओर पुलिस को फोन कर सूचित किया..
बाइट:-अरशद,रात्रि गार्ड अंसल
वीओ-2
मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुँची सिटी थाना पुलिस ने..इस पूरी घटना के बारे में आला अधिकारियों को सूचित किया..जिसके बाद फोरेंसिक टीम,फिगर एक्सस्पर्ट,क्राइम टीम मौके पर जांच में जुटी हुई है..हालांकि अभी तक मृतक युवक की पहचान नही हो सकी है कि मृतक युवक कहा का रहने वाला है और कौन है.लेकिन देखना इस बात का होगा कि पुलिस हत्यारोपियों की गिरेवान तक कब तक पहुच पाती है..ओर युवक की हत्या के पीछे के कारणों का क्या खुलासा होता है।
0
Share
Report
Lohardaga, Jharkhand:
लोहरदगा- लोहरदगा में के शहरी क्षेत्र स्थित ईस्ट गोला रोड़ के मौसीबाड़ी से भगवान महाप्रभु जगन्नाथ, भाई बलराम और बहन सुभद्रा रथ पर सवार होकर अपने घर पहुंचे। मौसीबाड़ी में महाप्रभु अपने भाई बहन के साथ आराम किया। इस मौके पर प्रतिदिन भंडारा का भी आयोजन किया गया। तिवारी दूरा, तेतरतर और ठाकुरबाड़ी मंदिर में भगवान अपने भाई बहनों के साथ वापस दर्शन देंगे। इस मौके पर भक्तों ने बड़ी संख्या में रथ खींचने का काम किया।
लोहरदगा से गौतम लेनिन की रिपोर्ट
0
Share
Report
Chatra, Jharkhand:
कौमी एकता की मिसाल कायम कर रहा चतरा का मोहर्रम
तैयारी में जुटे लोग,
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
चतरा : चतरा जिले में इस वर्ष मोहर्रम का त्योहार सांप्रदायिक सौहार्द और कौमी एकता की मिसाल बनकर सामने आ रहा है। हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोग मिलकर इस पवित्र अवसर की तैयारी में जुटे हैं। ताजिया निर्माण से लेकर जुलूस की व्यवस्था तक, सभी कार्यों में सामूहिक सहयोग और भाईचारा देखने को मिल रहा है।
स्थानीय प्रशासन भी शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए सक्रिय भूमिका निभा रहा है। जिले के आला अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अफवाह या भड़काऊ संदेश फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साइबर सेल को सतर्क किया गया है और सोशल मीडिया की निगरानी तेज़ कर दी गई है। प्रशासन द्वारा सभी धर्मगुरुओं और समाजसेवियों से भी सहयोग की अपील की गई है ताकि मोहर्रम का पर्व शांतिपूर्वक और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो सके।
बाइट : अब्दुल सलाम, मोहर्रम कमिटी का नगर अध्यक्ष।
0
Share
Report
Giridih, Jharkhand:
एभीबी : तेज आवाज में बज रहे है डीजे की आवाज़ ने एक वृद्ध महिला के दिल दी धड़कन को रोक दी ओर घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गई. मृतका की पहचान डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़रियाटांड निवासी स्व. सीताराम पांडेय की पत्नी कौशल्या देवी (72) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मृतका खांसी की दवा लेने के लिए इसी बाजार के अर्चना मेडिकल गई थी. इसी बीच बाजार से मुहर्रम का जुलूस निकल रहा था, जिसमें डीजे बज रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो डीजे की उच्च तरंग को वह सह नहीं सकी और आसंतुलित होकर दवा दुकान के सामने ही गिर गई. स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना निमियाघाट थाना की पुलिस को दी गई . पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा उक्त महिला को डुमरी रेफरल अस्पताल में लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना की जानकारी मिलने पर डुमरी सीओ शशि भूषण प्रसाद डुमरी रेफरल अस्पताल पहुंचे और उनके परिजनों से बात कर सांत्वना दिया. बताया जाता है की मृतका अपने मायके पड़रियाटांड में ही रहती थी मृतिका का कोई अपना संतान नहीं है. घटना की सूचना पर मृतका के गांव से कई ग्रामीण डुमरी रेफरल अस्पताल पहुंचे और शव को एंबुलेंस के माध्यम से अपने गांव ले गए.
बाईट : शशि भूषण वर्मा (सीओ डुमरी )
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखण्ड
0
Share
Report