कायमगंज बाजार में दो सांडों की हुई भिड़ंत
कायमगंज के गल्ला मंडी बाजार में दो आवारा सांडों की जबरदस्त भिड़ंत हुई। यह लड़ाई करीब आधे घंटे तक चली, जिससे बाजार में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने डंडे और पानी से सांडों को भगाया। फर्रुखाबाद जिले में आवारा सांडों का आतंक लगातार बना हुआ है। कई राहगीर इन लड़ाइयों में घायल हो चुके हैं। नगर पालिका द्वारा अभी तक इन आवारा जानवरों को पकड़ने की कोई कार्रवाई नहीं की गई है। लोग प्रशासन से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
UP में सोते युवक को सांप ने काटा जिसके चलते यूवक की गई जान
झब्बूपुर के लटूरनगला निवासी 20 वर्षीय सुनील को रात को सोते समय जहरीले सांप ने काट लिया। उसकी जान जाने से परिवार में हड़कंप मच गया। सुनील की दो महीने पहले शादी हुई थी। सांप को पकड़कर मार दिया गया। सुनील को प्राथमिक इलाज के बाद लोहिया अस्पताल रेफर किया गया, जहां रास्ते में उसकी जान चली गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
फर्रुखाबाद में देवर ने भाभी पर उड़ेला गर्म चाय का भगौना
फर्रुखाबाद के कायमगंज क्षेत्र में एक शराब लत्ता देवर ने बुधवार को अपनी भाभी पर गर्म चाय का भगौना उड़ेल दिया। इस घटना में भाभी गंभीर रूप से झुलस गई और उन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया।
कायमगंज में कन्या विद्यापीठ इंटर कॉलेज में धंसा फर्श
कायमगंज के मोहल्ला श्याम गेट स्थित कन्या विद्यापीठ इंटर कॉलेज में शनिवार को लंच के समय अचानक फर्श धंस गया। कक्षा 6 के पास हुई इस घटना से छात्राओं में भगदड़ मच गई। चीख-पुकार सुनकर अध्यापिकाएं मौके पर पहुंचीं। सौभाग्य से कोई हताहत नहीं हुआ। सूचना मिलते ही एसडीएम रविंद्र कुमार और सीओ जय सिंह परिहार घटनास्थल पर पहुंचे। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। विद्यालय प्रबंधन से स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी मांगी गई है।
UP में बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र में सड़क पर पानी भरा वहीं बिजली भी हुई बंद
शमसाबाद-ढाई गांव मार्ग पर चौरा गांव के सामने करीब 100 मीटर तक सड़क पर पानी भरा है। अधिकारियों के निर्देश के बावजूद बैरिकेडिंग नहीं की गई, जिससे लोग जोखिम उठाकर निकल रहे हैं। गहरे पानी में बाइकें बंद हो रही हैं। हुसैनपुर उपकेंद्र सहित लगभग 15 गांवों की बिजली 30 जुलाई शाम से बंद है। जेई जुनैद आलम ने बताया कि बाढ़ को देखते हुए सभी लाइनमैन को निर्देश दिए गए हैं। स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नज़र रखे हुए है और आवश्यक कदम उठा रहा है।
जनहित में भारतीय किसान युनियन (भानू गुट) ने दिया ज्ञापन
भारतीय किसान यूनियन (भानू गुट) ने तहसील प्रशासन को ज्ञापन सौंपा, जिसमें 2 मांगें की गई। पहली है कि देशराज धानुक निवासी कायमगंज को पप्पू उर्फ वीरेंद्र कोटेदार ने लात-घूसों से पीटा। पीड़ित ने 2 जुलाई को प्राथना-पत्र दी थी लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। यूनियन ने तत्काल FIR दर्ज कराने की मांग की है। दूसरी है कि ट्रांसपोर्ट से रेलवे स्टेशन तक अतिक्रमण की समस्या को उठाए। 14 सितंबर 2023 को तत्कालीन उप-डीएम ने अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था लेकिन उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।
कायमगंज में स्कूल प्रशासन ने एआरटीओ को बनाया बंधक, एसडीएम ने कराई मुक्त
कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के एक विद्यालय में वाहन चेकिंग के लिए गए एआरटीओ सुभाष चंद्र को स्कूल प्रबंध तंत्र ने बंधक बना लिया। एआरटीओ ने इस घटना की सूचना एसपी को दी, जिसके निर्देश पर एसडीएम मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को थाने ले आए। एसडीएम कायमगंज, रविंद्र सिंह ने बताया कि किरन पब्लिक स्कूल में एआरटीओ सुभाष चंद्र राजपूत वाहनों की जांच करने गए थे। मौके पर पहुंचे एसडीएम और प्रभारी निरीक्षक ने एआरटीओ को बंधक मुक्त कराकर कोतवाली पहुंचाया।
चिता से शव उठाने पर हुई मारपीट, पहुंची पुलिस
कामयगंज 40 वर्षीय निवासी युवक नोएडा में सिक्योरिटी गार्ड था जो अपने रिश्तेदार के साथ रहता था। कई दिनों से तबियत खराब होने के चलते उसे फर्रुखाबाद ले गए। जहां बीती रात व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं ढाईघाट पर अंतिम संस्कार की तैयारी हो रही थी कि पत्नी का भाई शमसाबाद निवासी परिजनों के साथ ढाईघाट आया व चिता पर से शव को उतरवाया। दरअसल ससुराल पक्ष ने रिश्तेदारों पर मारपीट व हत्यारोप लगाया है। जिसे लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। सूचना पर SO ने मामला शांत कराया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हल्की बारिश में ही तालाब बनी कायमगंज कोतवाली, नगर पालिका की पोल खुली
हल्की बारिश से कायमगंज कोतवाली परिसर में पानी भर गया जिससे नगर पालिका की लापरवाही सामने आ गई। परिसर में पानी भरने से आने-जाने वाले लोगों और फरियादियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। नालियों की सफाई न होने के कारण वे चोक हो गई हैं जिससे अन्य स्थानों पर भी जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है।
फर्रुखाबाद के नवाबगंज में दबंग सचिव पर अवैध वसूली का लगा आरोप
नवाबगंज में कई ग्राम पंचायतों के प्रधानों ने जिलाधिकारी से शिकायत की है कि दबंग सचिव धर्मेंद्र पाल विकास कार्यों में अड़ंगा लगा रहा है।साथ ही आरोप है कि सचिव जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्रों के लिए 500 रुपये की अवैध वसूली कर रहा है और विकास कार्यों में 20% कमीशन मांग रहा है। वहीं प्रधानों का कहना है कि सचिव गांवों में नहीं जाता, जिससे लोगों को आवश्यक प्रमाण पत्र नहीं मिल पा रहे हैं और विकास कार्य ठप हैं। अल्हादादपुर, रमापुर दवीर और सैथरा के प्रधानों ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।
भटासा गांव में आंगनबाड़ी राशन न मिलने की शिकायत, ग्रामीणों ने SDM से की शिकायत
विकासखंड नवाबगंज के गांव भटासा के ग्रामीणों ने SDM कार्यालय कायमगंज में लिखित शिकायत दर्ज कराई। उनके गांव में दो महीने पहले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की सेवा समाप्ति के बाद से सहायिका कार्यरत है। केंद्र प्रथम का राशन आंगनबाड़ी रेखा गंगवार और द्वितीय का राशन उषा पाल, आंगनबाड़ी नगला बिलौना को प्राप्त हुआ है लेकिन अप्रैल महीने से राशन नहीं बंटा। ग्रामीणों ने बताया कि राशन केंद्र पर आया पर ई-रिक्शा पर लादकर आंगनबाड़ी ले जाया गया। SDM ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
कायमगंज में चीनी मिल के चीफ इंजीनियर की संदिग्ध परिस्थितियों में गई जान
कायमगंज के किसान सहकारी और चीनी मिल के चीफ इंजीनियर विनोद दयाल का शव उनके आवास में मिला था। सूचना के अनुसार सेवादार मनीष कुमार ने सुबह कमरे में प्रवेश कर शव को वहां पाया था। ये घटना मिल प्रशासन को सूचित कि गई है। वहीं इंस्पेक्टर रामौतार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। सूत्रों के मुताबिक लखनऊ निवासी दयाल 2021 से यहां तैनात थे और अकेले रहते थे। साथ ही जान जाने के कारणों की भी जांच जारी है।
कायमगंज क्षेत्र में चोर लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे है
कायमगंज क्षेत्र में चोर लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। सूचना के अनुसार दर्जनों चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस अभी तक इनका खुलासा नहीं कर पाई है। वहीं रात में अज्ञात चोरों ने कोतवाली क्षेत्र के गांव मीरपुर बरझाला निवासी महिला के घर में चोरी को अंजाम दिया था। घटना के दौरान चोरों ने घर के मुख्य गेट व अलमारियों के ताले तोड़े और एक लाख रुपये नगद, सोने के गहने व चांदी के सिक्के चुरा लिए। वहीं इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।
दो बाइकों की जबरदस्त भिड़ंत में पति की मौत, पत्नी व दो बच्चे गंभीर रूप से घायल
थाना मऊदरवाजा के गांव शमशेरनगर निवासी राजकिशोर अपनी पत्नी व 4 वर्षीय पुत्री व 2 वर्षीय पुत्र संग थाना नवाबगंज के गांव उम्मरपुर में बहनोई के घर मुंडन में शामिल होने पहुंचे थे। वहां से बाइक पर घर लौटते समय अचरा मार्ग पर मुहल्ला नगला के सामने तेज गति से आ रही बाइक में सीधी भिड़ंत हो गई। जिसमें राजकिशोर और उनका परिवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ईलाज के लिए CHC भेजा। जहां डॉक्टर द्वारा राजकिशोर को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद सूचना मृतक के भाई व परिजनों को दी गई।
एन के अकेडमी के छात्र- छात्राओं ने रैली निकालकर मतदाताओं को किया जागरूक
13 मई को फर्रुखाबाद में लोकसभा का मतदान होना है। इसी को लेकर कायमगंज नगर के विद्यालय एन के अकादमी के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा एक रैली निकाली गई। रैली का प्रारंभ प्रिंसिपल शिवानी प्रसाद तथा एचओडी मोहित दुबे द्वारा किया गया। रैली विद्यालय से प्रारंभ होकर पटवनगली ,नगर पालिका, तहसील, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सिविल कोर्ट ,श्याम गेट गल्ला मंडी चौराहा से पटवन गली विद्यालय प्रांगण में समाप्त हुई। छात्राओं द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बच्चों ने स्लोगन भी बनाये।
शमसाबाद में बोरे में बंद मिला दिव्यांग जन सेवा केन्द्र संचालक का शव
शमसाबाद थाना क्षेत्र में जन सेवा केंद्र संचालक दिव्यांग युबक का शव मक्का के खेत मे बोरे में बंद मिला। शव मिलते ही क्षेत्र में सनसनी मच गई। मृतक की क्षेत्र के गांव सुतहड़ी निवासी दिव्यांग था, जो कि रोशनाबाद में जन सेवा केंद्र चलाता था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची शमशाबाद पुलिस ने जांच पड़ताल की। कुछ देर बाद फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।
सहसा जगदीशपुर गांव में लोगों ने किया मतदान का बहिष्कार
विकासखंड शमशाबाद के सहसा जगदीशपुर गांव में इलेक्ट्रफिकैशन की कमी से परेशान होकर, ग्रामीणों ने पोस्टर व बैनर दिखाकर मतदान बहिष्कार करने का ऐलान किया है। बताया जा रहा है कि गांव के कुछ निवासियों ने ग्रामीणों के हस्ताक्षर किए हुए प्रार्थना पत्र को बिजली विभाग भेजा और बिजली देने की मांग की है। उनके अनुसार बिजली लाइन नवाबगंज फीडर से हटाकर भटासा फीडर से जोड़ दी जाए।
टेंपो पलटने से घायल हुए परिवार के कई लोग
कोतवाली मोहम्मदाबाद के मुड़गांव गांव के मजरा अबा पुखरी निवासी अपने परिवार के 12 लोगों के साथ धेवते के अन्नप्राशन संस्कार से टेंपो में सवार होकर लौट रहे थे। तब एक ट्रेक्टर ने उनके टेंपो को टक्कर मार दी। जिससे परिवार के कई लोग घायल हो गए जिनका उनका इलाज चल रहा है। वहीं एक बुजुक्ग की जान चली गई।
अमृतपुर क्षेत्र के खेत में मगरमच्छ मिलने से मची खलबली
अमृतपुर क्षेत्र के मड़ैया निवासी अपने खेत में गेहूं की कटाई करने गए थे। तभी खेत में मगरमच्छ देखकर सुखदेव व मजदूर वहां से शोर मचा कर भाग गए। आसपास के खेत में काम कर रहे अन्य ग्रामीण भी वहां पहुंचे और 112 नंबर पर सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची और वन विभाग को सूचना दी उसके कुछ देर बाद वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को रेस्क्यू कर रामगंगा नदी में छोड़ दिया।
ढिलावल गांव में डीएम ने गेहूं की फसल काटकर किया क्रॉप कटिंग का शुभारंभ
जिलाधिकारी डॉ वी के सिंह के निर्देशन में तहसील सदर परगना पहाड़ा के ढिलावल गांव में एक किसान विश्वनाथ के खेत में क्रॉप कटिंग की गई। जिलाधिकारी ने भी गेहूं की कटाई कर क्रॉप कटिंग का शुभारंभ किया। साथ ही महेंद्र सिंह IAS एवं Trainee Deputy District Magistrate आशीष भारद्वाज को क्रॉप कटिंग का प्रशिक्षण दिया गया। क्रॉप कटिंग से 18.600 किलोग्राम गेहूं का उत्पादन हुआ। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी व तहसील कर्मी मौजूद रहे।
पंचम नगला गांव के निकट सड़क पर पड़ा मिला युवक का शव
अमृतपुर थाना क्षेत्र के पंचम नगला गांव के निकट सड़क के किनारे एक युवक का शव मिला। शव मिलने की जानकारी गेहूं की कटाई करने जा रहे किसानों ने दी। जिसके बाद मौके पर भीड़ जमा होने लगी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मिनेश पचौरी घटना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से जानकारी ली। युवक का नाम आकाश पता चला है जो की अपने ससूराल आया हुआ था। पुलिस मामले की जांच में लग गई है।
प्रथम चरण के चुनाव के लिए उत्तराखंड रवाना किए गए 440 होम गार्ड्स
प्रथम चरण के चुनाव के लिए उत्तराखंड में 440 होम गार्ड्स को रवाना किया गया। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार और होमगार्ड कमांडेंट ने ब्रीफ कर पुलिस लाइन से होमगार्ड्स को उत्तराखंड के लिए रवाना किया है। पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर होमगार्ड्स को प्रथम चरण के चुनाव को सफल संपन्न कराने के लिए ब्रीफ किया है। लोकसभा चुनाव में होमगार्डो की चुनाव संपन्न कराने में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अहम भूमिका रहेगी। फतेहगढ़ के पुलिस लाइन ग्राउंड से ब्रीफ कर गाड़ियों से रवाना किया है।
मेरापुर में बाइक की भिड़ंत में दो लोगों की हुई मौत
मेरापुर थाना क्षेत्र की चौकी अचरा के गांव रूखैया खालिकदादपुर में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें सीएचसी से लोहिया रेफर कर दिया गया। बता दे कि काश्तकार अपनी बेटी के लिए लड़का देखने जा रहा था तभी खालिकदादपुर के पास गांव प्रहलादपुर निवासी विक्रम की बाइक से उनकी मोटरसाइकिल की सीधी भिड़ंत हो गई जिससे यह दुर्घटना हो गया।
Farrukhabad News: युवक को गोली मारकर किया घायल, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
फर्रुखाबाद की फतेहगढ़ कोतवाली के निनौआ गांव निवासी 36 वर्षीय आकाश कटियार देर रात में सेंट्रल जेल से घारमपुर जाने वाले मार्ग से जा रहा था तब उसको किसी ने गोली मार दी। परिजनों ने कुछ लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा कि रुपयों के लेन-देन की रंजिश को लेकर ये हादसा हुआ। घटना के बाद सीओ सिटी प्रदीप सिंह ने लोहिया अस्पताल की इमरजेंसी में गेट बंद करके आकाश से काफी देर एकांत में पूछताछ की। जिसके बाद पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
UP News: भारतीय किसान यूनियन में ब्लॉक सचिव ने खाया जहरीला पदार्थ, हालत गंभीर
राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव कमालुद्दीनपुर निवासी प्रेम नारायण पांडे भारतीय किसान यूनियन में ब्लॉक सचिव है। उनकी पत्नी का आरोप है कि उनकी जगह पर जबरन ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का निर्माण प्रशासन कर रहा है। जबकि वहां पर प्रशासन की कोई जगह नहीं है। इसके बावजूद भी SDM व तहसीलदार उन्हें प्रताड़ित कर रहे है। जिससे तंग आकर उन्होंने जहरीला पदार्थ खा लिया। उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर में भर्ती कराया गया। जानकारी मिलने पर तमाम किसान नेता अस्पताल पहुंचने लगे।
UP News: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने खाई सल्फास दवा, हालत नाजुक
कोतवाली कायमगंज क्षेत्र गांव के मुबारक नगर निवासी 26 वर्षीय वीरपाल ने संदिग्ध अवस्था में सल्फास दवा का सेवन कर लिया। जिसके बाद युवक की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज लेकर पहुंचे। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद रेफर कर दिया गया।