
कायमगंज बाजार में दो सांडों की हुई भिड़ंत
कायमगंज के गल्ला मंडी बाजार में दो आवारा सांडों की जबरदस्त भिड़ंत हुई। यह लड़ाई करीब आधे घंटे तक चली, जिससे बाजार में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने डंडे और पानी से सांडों को भगाया। फर्रुखाबाद जिले में आवारा सांडों का आतंक लगातार बना हुआ है। कई राहगीर इन लड़ाइयों में घायल हो चुके हैं। नगर पालिका द्वारा अभी तक इन आवारा जानवरों को पकड़ने की कोई कार्रवाई नहीं की गई है। लोग प्रशासन से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
UP में सोते युवक को सांप ने काटा जिसके चलते यूवक की गई जान
झब्बूपुर के लटूरनगला निवासी 20 वर्षीय सुनील को रात को सोते समय जहरीले सांप ने काट लिया। उसकी जान जाने से परिवार में हड़कंप मच गया। सुनील की दो महीने पहले शादी हुई थी। सांप को पकड़कर मार दिया गया। सुनील को प्राथमिक इलाज के बाद लोहिया अस्पताल रेफर किया गया, जहां रास्ते में उसकी जान चली गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
फर्रुखाबाद में देवर ने भाभी पर उड़ेला गर्म चाय का भगौना
फर्रुखाबाद के कायमगंज क्षेत्र में एक शराब लत्ता देवर ने बुधवार को अपनी भाभी पर गर्म चाय का भगौना उड़ेल दिया। इस घटना में भाभी गंभीर रूप से झुलस गई और उन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया।
कायमगंज में कन्या विद्यापीठ इंटर कॉलेज में धंसा फर्श
कायमगंज के मोहल्ला श्याम गेट स्थित कन्या विद्यापीठ इंटर कॉलेज में शनिवार को लंच के समय अचानक फर्श धंस गया। कक्षा 6 के पास हुई इस घटना से छात्राओं में भगदड़ मच गई। चीख-पुकार सुनकर अध्यापिकाएं मौके पर पहुंचीं। सौभाग्य से कोई हताहत नहीं हुआ। सूचना मिलते ही एसडीएम रविंद्र कुमार और सीओ जय सिंह परिहार घटनास्थल पर पहुंचे। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। विद्यालय प्रबंधन से स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी मांगी गई है।
UP में बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र में सड़क पर पानी भरा वहीं बिजली भी हुई बंद
शमसाबाद-ढाई गांव मार्ग पर चौरा गांव के सामने करीब 100 मीटर तक सड़क पर पानी भरा है। अधिकारियों के निर्देश के बावजूद बैरिकेडिंग नहीं की गई, जिससे लोग जोखिम उठाकर निकल रहे हैं। गहरे पानी में बाइकें बंद हो रही हैं। हुसैनपुर उपकेंद्र सहित लगभग 15 गांवों की बिजली 30 जुलाई शाम से बंद है। जेई जुनैद आलम ने बताया कि बाढ़ को देखते हुए सभी लाइनमैन को निर्देश दिए गए हैं। स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नज़र रखे हुए है और आवश्यक कदम उठा रहा है।