Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Etawah206124

Etawah - स्टेट बैंक में अज्ञात चोरों ने नकाब लगाकर की चोरी

Jan 26, 2025 09:33:46
Bakewar, Uttar Pradesh

बकेवर, लवेदी में थाने के सामने बैंक में चोरों ने नकाब लगाकर चोरी की, चोरों  ने मैनेजर के रूम में रखी तिजोरी को खोलने का प्रयास किया,लेकिन असफल रहे, चोर कैमरे की डीबीआर भी चोरी कर ले गए। चोरी की सूचना मिलने पर लवेदी थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई ,साथ ही फोरेंसिक टीम मौके पर साक्ष्य संकलन में जुटी हुई है। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ADAbhijeet Dave
Dec 09, 2025 07:32:28
Ajmer, Rajasthan:अजमेर विधानसभा किशनगढ़ पदम कोठारी अभिजीत दवे 9829102621 एंकर - रूपनगढ़ थाना क्षेत्र के सिंणगारा गांव के पास देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जहां तेज़ रफ्तार से जा रही एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार देखते ही देखते आग का गोला बन गई और कुछ ही मिनटों में पूरी तरह जलकर राख हो गई। हादसे में चालक पेमाराम जाजड़ा, निवासी सांचौर (नागौर), बाल-बाल बच गया। जानकारी के अनुसार पेमाराम जयपुर की ओर जा रहा था। टक्कर के तुरंत बाद आग लगने पर वह कार से बाहर कूद गया और अपनी जान बचाने में सफल रहा। घटना की सूचना मिलते ही ASI चेनाराम, कॉन्स्टेबल मनोहर और 112 véhicule के चालक अवधेश चारण मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से मिट्टी व पानी डालकर आग पर काबू पाया। आग बुझने के बाद कार पूरी तरह खाक हो चुकी थी। पुलिस ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि तेज़ रफ्तार और वाहन का नियंत्रण खोना हादसे की वजह हो सकता है। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।
0
comment0
Report
AKAshwani Kumar
Dec 09, 2025 07:32:11
Bhagalpur, Bihar:भागलपुर पुलिस ने मवेशी तस्करों के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बायपास पुलिस थाना के समीप गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो ट्रकों को जब्त किया। साथ ही 6 मवेशी तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। ट्रकों से 69 मवेशी बरामद किए गए। सभी मवेशी तस्कर बौ्नीसा के श्याम बाजार से नवगछिया स्थित तेतरी के पकड़ा ले जा रहे थे। वहां मवेशी हाट में उसे बेचने की तैयारी थी लेकिन इससे पहले पुलिस ने तस्करों के अरमानों पर पानी फेर दिया। तकरीबन 15 लाख कीमत मवेशियों की बताई जा रही है। विधि व्यवस्था डीएसपी नवनीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि भारी संख्या में मवेशी की तस्करी हो रही है ऐसे में पुलिस ने जाल बिछाकर कार्रवाई की है। बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र के रहने वाले मनीष कुमार देवघर के मोहनपुर निवासी मोहम्मद मेराज, मोहम्मद अलाउद्दीन, अर्जुन तुरी, मोहम्मद मुमताज, मधुबनी के बीएसपी थाना के रहमतुल्लाह को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले भी पुलिस ने छापेमारी कर 200 मवेशियों को एक साथ पकड़ा था पुलिस मवेशी तस्करों के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज निकालने में जुटी हुई है。
0
comment0
Report
MSManish Singh
Dec 09, 2025 07:31:41
Mumbai, Maharashtra:आज पुलिस अधीक्षक भोजपुर मिस्टर राज के द्वारा नवीन पुलिस केन्द्र भोजपुर (आरा) में आयोजित जनरल परेड एवं बुनियादी प्रशिक्षण केन्द्र का भौतिक निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने परेड की सलामी ली तथा परेड में सम्मिलित पुलिसकर्मियों के पहनावे, अनुशासन, फिजिकल फिटनेस एवं परेड कौशल का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में प्रशिक्षणरत सिपाहियों के पी.टी. एवं परेड प्रदर्शन का अवलोकन कर पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशिक्षु सिपाहियों की निष्ठा एवं समर्पण की सराहना की गई। साथ ही परेड के दौरान प्राप्त त्रुटियों के सुधार हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Dec 09, 2025 07:31:03
Jaipur, Rajasthan:एंकर- एक तरफ शहर में प्रवासी राजस्थानी दिवस के नाम पर शहर की चमक-धमक बढ़ाई जा रही है। एयरपोर्ट से लेकर आमेर तक नए रंग-रौगन, लाइटिंग, सजावट और फोटो-ऑप तैयारियां चल रही हैं.....मानो पूरा शहर दुल्हन बना हो.......लेकिन दूसरी तरफ अंदरूनी इलाकों की तस्वीर बिल्कुल उलट है.....गलियों में कचरे के ढेर सड़ रहे हैं, नालियां ओवरफ्लो हैं, सड़क किनारे पशुओं का कब्जा है और बदबू से लोग परेशान..... वीओ-1- क्या शहर की चमक सिर्फ मेहमानों के आने तक सीमित है.....या फिर भीतर की वास्तविक तस्वीर भी कभी दुरुस्त होगी.......इवेंट के लिए दिखावे की सजावट और आमजन के लिए रोजमर्रा की अव्यवस्था यही शहर के दो चेहरे हैं...प्रवासी राजस्थानी दिवस के बहाने शहर को चमकाने की कवायद तेज है। एयरपोर्ट से लेकर आमेर मार्ग तक शहर को नए रंग-रौगन, लाइटिंग, फूलों की सजावट और बड़ी-बड़ी कटआउट्स से पॉलिश किया जा रहा है। ऐसा माहौल है मानो शहर मेहमानों के स्वागत में दुल्हन की तरह सजा दिया गया हो। जिला प्रशासन से लेकर नगर निगम तक सभी विभाग अलर्ट मोड में हैं ताकि शहर की खूबसूरती इवेंट में आने वाले मेहमानों पर प्रभाव छोड़े। लेकिन सवाल यहीं से उठता है क्या ये सजावट शहर की वास्तविक तस्वीर बदल देती है? दर्शनीय मार्ग चमका दिए गए हैं, लेकिन जैसे ही शहर के भीतर की गलियों में कदम रखते हैं, तस्वीर पूरी तरह उलट हो जाता है। कई इलाकों में कचरों के ढेर सड़ रहे हैं, नालियां ओवरफ्लो हैं और सड़क किनारे छोड़े गए पशुओं के जमावड़े से राहगीर परेशान हैं। खुले में पड़े कचरे और सीवेज की बदबू शहर के दैनिक जीवन का सच बयान करती है。 वॉक थ्रू--दीपक गोयल जी मीडिया जयपुर (कचरे के ढेर के पास से ) वीओ-2- प्रवासी राजस्थानी इवेंट में आने वाले वीआईपी मेहमानों को शहर की उजली तस्वीर दिखाने के लिए प्रशासन सड़कों के किनारे बड़े सफेद पर्दों की आड़ ले रहा है। इवेंट से पहले गमले लगाए जा रहे हैं, फुटपाथ पेंट किए जा रहे हैं और टूटे किनारों को अस्थायी तरीके से ठीक किया जा रहा है। लेकिन इन प्रयासों से शहर की स्थायी समस्या दूर नहीं होती न तो सफाई व्यवस्था सुधरती है.....न ही अव्यवस्थित डेयरियों, खुले कचरा डंपिंग पॉइंट और निर्माणाधीन परियोजनाओं का समाधान निकलता है......असल सवाल यही है शहर सौंदर्य सिर्फ दो दिन की सजावट से बनाया जाएगा या फिर सिस्टम स्थायी समाधान की दिशा में कदम उठाएगा? वॉक थ्रू--दीपक गोयल जी मीडिया जयपुर (जेएलएन मार्ग से) बहररहाल, शहर फिलहाल मेहमानों की खातिर सज गया है…रोशनी, रंगाई और चेहरे पर मेकअप लगा हुआ है…लेकिन सवाल ये है जब रौनक उतर जाएगी, मेहमान लौट जाएंगे, तब क्या यही रोशनी उन गलियों तक पहुंचेगी जहां आज भी बदबू, कचरा और अव्यवस्था पसरी हुई है? आज पर्दा लगा है, लेकिन सच को ढकने से सच बदलता नहीं असल बदलाव तभी होगा, जब चमक बाहर नहीं, अंदर तक दिखाई दे।
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Dec 09, 2025 07:22:15
Damoh, Madhya Pradesh:एक पंथ दो काज.. कचरा गड़िया करेंगी नेशनल लोक अदालत का प्रचार प्रसार.. एंकर/ एमपी में इस साल की आखिरी नेशनल लोक अदालत आगामी 13 दिसंबर को होने जा रही है और इस लोक अदालत को महत्वपूर्ण भी कहा जा रहा है तो अधिकतम लोग इससे जुड़ सकें और आपसी राजीनामा हो सकें इसके लिए न्यायाधीश और अधिवक्ता दोनों व्यापक तैयारियां कर रहे हैं। दमोह में नेशनल लोक अदालत को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां हो रही है तो आज इस आयोजन के प्रचार प्रसार के लिए एक नया प्रयोग किया गया है। यहां नगर पालिका की कचरा गाड़ियों को प्रचार रथ के रूप में इस्तेमाल किया गया है और आज जिला न्यायालय में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुभाष सोलंकी ने इन कचरा गाड़ियों में बनाए गए प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अलग प्रयोग के पीछे जो वजह है वो ये कि शहर भर में ये कचरा गाड़िया गली गली में जाती है और इनमें कचरा को लेकर एनाउंसमेंट भी होता है तो आम आदमी तक लोक अदालत की जानकारी का ये बड़ा और सशक्त माध्यम भी कहा जा सकता है और इससे हर गली में ये सूचना पहुंच सकेगी। डिस्ट्रिक जज के मुताबिक ये लोक अदालत साल की आखिरी होने के साथ महत्वपूर्ण भी है और उन्होंने लोगों से अपील भी की है कि लोग वैमनस्यता खत्म कर के राजीनामा लायक मामलों में समझौता करने की पहल करें।
94
comment0
Report
DBDEBASHISH BHARATI
Dec 09, 2025 07:21:33
Jamtara, Jharkhand:जामताड़ा थाना क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर… सुपायडीह पंचायत के बांझीकेंद्र गांव में एक गरीब किसान के धान के ढेर में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेज़ थी कि कुछ ही मिनटों में सारा धान जलकर राख हो गया। हालांकि ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। जामताड़ा के बांझीकेंद्र गांव में सलीम अंसारी के घर के आंगन में रखे धान के ढेर में अचानक आग भड़क उठी। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पानी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया। आग बुझ तो गई, लेकिन किसान सलीम अंसारी का पूरा धान जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि सलीम अंसारी आर्थिक रूप से बेहद कमजोर हैं, और यह धान ही उनके सालभर की मेहनत का सहारा था। वार्ड सदस्य अलाउद्दीन अंसारी ने बताया कि सलीम अंसारी बहुत गरीब किसान हैं। आग लगने से उनका पूरा धान नष्ट हो गया है। हम सरकार से उचित मुआवज़े की मांग कर रहे हैं। ग्रामीण मुनीरूद्दीन अंसारी अपना बताया कि हम लोगों ने मिलकर आग बुझाई, लेकिन तब तक सारा अनाज जल चुका था। प्रशासन से मदद की उम्मीद है। फिलहाल ग्रामीणों ने प्रशासन को इसकी जानकारी दे दी है, और किसान सलीम अंसारी मुआवजे की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
41
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Dec 09, 2025 07:21:14
71
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Dec 09, 2025 07:20:17
Muzaffarpur, Bihar:बिहार में शराबबंदी है,लेकिन अकेले मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग की टीम ने 11 महीने में करीब 30 करोड़ का विदेशी शराब की खेप के साथ देशी शराब और स्प्रिट किया जप्त तो करोड़ों रुपए का गांजा भी किया बरामद,उत्पाद विभाग की टीम 11 महीनों में 13685 छापेमारी तो 2041 प्राथमिकी दर्ज की,जिसमे शराब सेवन करने वाले 1833 लोगों की गिरफ्तारी हुई तो शराब बेचने होम डिलीवरी करने और शराब का निर्माण करने वाले 1130 शराब तस्करों की गिरफ्तारी हुई,शराब तस्करों में 37 महिला शराब तस्कर भी शामिल है या यूं कहे तो 11 महीने में मुजफ्फरपुर में कुल शराब मामले में कुल 2963 लोगों की गिरफ्तारी की गईAnchor - बिहार में शराबबंदी के बावजूद भी शराब का कारोबार धरल्ले से चल रहा और मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम ने बीते 11 महीना में 30 करोड़ से ऊपर की विदेशी शराब को जप्त की.वही करोड़ों रुपए के मादक पदार्थ गंजा को भी जप्त किया है.इसके साथ ही सैंकड़ों कारोबारी की गिरफ्तारी हुई तो दर्जनों से ऊपर शराब लदे वाहनों की भी जप्त किए गए है.इसके बाद भी शराब कारोबारी के हौसले कम होते हुए नजर नहीं आ रहे और लगातार उत्पाद विभाग की टीम शराब कारोबारी पर नकेल कस्ती हुई भी नजर आ रही है.अगर इस वर्ष जनवरी 2025 से लेकर नवंबर 2025 तक की बात कर ली जाए तो मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम ने जो कार्रवाई की है वह दर्शाता है कि बिहार में किस तरह की शराबबंदी है और कारवाई के बाद भी शराब कारोबारियों का हौसला बुलंद हैं.दरअसल एक तरफ उत्पाद विभाग की टीम और पुलिस सख्ती बरती है और शराब कारोबारी उस से बचने के लिए रोज नए-नए हथकंडे अपनाते हुए नजर आ रहे हैं तो वही इन शराब कारोबारी पर उत्पाद विभाग की टीम लगातार कार्रवाई करती हुई नजर आ रही है.इस वर्ष सिर्फ उत्पाद विभाग के बीते 11 महीने में की गई कार्रवाई के आंकड़े को देखें तो इससे साफ पाता चलता है कि इतनी सख्ती के बावजूद शराब कारोबारी कैसे शराब का कारोबार धड़ल्ले से कर रहे हैं.दरअसल मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग के आंकड़े पर गौड़ करे तो जनवरी 2025 से नवंबर 2025 तक कुल 11 महीनों में उत्पाद विभाग की टीम की टीम से 13685 छापेमारी की गई है.जिसमें 2041 प्राथमिकी दर्ज की गई है.वहीं शराब सेवन करने बालों में 1833 लोगों की गिरफ्तारी हुई है,जबकि शराब बेचने वाले और शराब का निर्माण करने वाले 1130 शराब तस्करों की गिरफ्तारी हुई है.जिसमें 37 महिला शराब तस्कर शामिल है.अगर कुल मिलाकर बात कर ले तो 11 महीने में उत्पाद विभाग ने शराब मामले में कुल 2963 लोगों की गिरफ्तारी की है. वही 11 महीने में उत्पाद विभाग के टीम की ओर से की गई कार्रवाई में देशी शराब 145 लीटर देशी शराब,लगभग 60 हजार लीटर चूलाई शराब जप्त की गई है.वहीं 1618 लीटर स्प्रिट की बरामदगी की गई है.विदेशी शराब की बात कर ले तो 80 हजार लीटर जप्त की गई है, जबकि वियर 1842,650 लीटर यानी देशी विदेशी शराब और स्प्रिट मिलाकर कुल 1 लाख 42 हजार 299,400 लीटर शराब को जप्त किया गया है. वही बिहार में शराब बंदी में इन आंकड़ों पर गौर करें तो साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बिहार में किस तरह शराब का करोबार फलफूल रहा है.वैसे मुजफ्फरपुर जिला में सिर्फ उत्पाद विभाग की टीम ने 11 महीनों के अंदर लगभग 1 लाख 43 हजार लीटर शराब को जप्त किया गया है.जिसकी बाजार में अनुमानित मूल्य करीब 30 करोड़ रुपए आकी जा रही है.वही उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई में कुल 237 वाहन को भी जप्त किया गया है और 2500 किलो गांजा के खेप को भी जप्त किया गया है,जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य एक करोड़ पच्चीस लाख रुपए आंकी जा रही है.वहीं शराब बरामदगी वाले चिन्हित 28 घरों और गोदाम को भी शील किया गया है,जहां से शराब की बरामदगी की गई थी.साथ ही कई शराब के मिनी फैक्टरी को भी उत्पाद विभाग द्वारा ध्वस्त किया गया है.पूरे मामले को लेकर उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि बीते 11 महीनो में शराब कारोबारी के खिलाफ कुल 13685 कार्रवाई की गई है और इस कार्रवाई में कई बड़ी उपलब्धि भी उत्पाद विभाग की टीम को प्राप्त हुई है और आगे भी निरंतर शराब कारोबारी के खिलाफ इस तरह के अभियान और कार्रवाई जारी रहेगी और सरकार की निर्देशानुसार शराब कारोबारी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई जारी रखी जाएगी.121 उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह के साथ
18
comment0
Report
Advertisement
Back to top