Etawah - गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक पलटने से फैली दहशत
इटावा कन्नौज नेशनल हाईवे पर थाना क्षेत्र में गांव चितभवन के पास गैस प्लांट स 342 रसोई गैस सिलेंडर भरकर ट्रक लेकर पक्का बाग में रहने वाला ट्रक ड्राइवर लाखन सिंह ट्रक को इटावा ला रहा था। रास्ते में देर शाम को घनी धुंध के चलते रास्ता न दिखाई देने से ट्रक का संतुलन बिगड़ गया जो धमाके के साथ सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। आवाज सुनकर आसपास के गांवों से लोग मौके पर आ गए, सड़क पर फैले गैस सिलेंडरों से गैस रिसाव होने से आग लगने की आशंका को लेकर दहशत फैल गई। सूचना पर पुलिस व फायर ब्रिगेड टीम दो गाड़ियों के साथ पहुंची, पुलिस ने क्रेन को बुलाकर पलटे हुए ट्रक को सीधा कराकर गैस सिलेंडर रखवाए तब सभी ने राहत महसूस की है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|