Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Etawah206124

इटावाः बकेवर में साइबर क्राइम की आयोजित हुई कार्यशाला, साइबर सेल के विशेषज्ञों ने किया जागरूक

Dec 25, 2024 12:37:09
Bakewar, Uttar Pradesh

बकेवर नगर पंचायत परिसर में साइबर क्राइम की आयोजित कार्यशाला में उपस्थित साइबर सेल के विशेषज्ञों ने लोगों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया और बताया कि साइबर ठगों से स्वयं बचने के साथ अपने स्वजनों को भी इसके प्रति जागरूक बनाएं। आयोजित इस कार्यशाला में बकेवर थाना प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह राठी ने कहा कि इंटरनेट मिडिया में साइबर ठग फेक आइडी का इस्तेमाल कर किसी न किसी की अश्लील फोटो अपलोड कर इंटरनेट में प्रसारित कर ब्लैकमेलिंग की धमकी देकर रुपए ऐंठ रहे हैं।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KCKashiram Choudhary
Nov 14, 2025 07:38:53
Jaipur, Rajasthan:जयपुर। राजस्थान में अब हाईवेज पर चलने वाले वाहनाें के लिए जरूरी नहीं है कि आपका चालान तभी कटे, जब कोई परिवहन विभाग का इंस्पेक्टर या ट्रैफिक पुलिसकर्मी रोककर जांच करे। दरअसल अब हाईवेज पर वाहनों के चालान केवल टोल डेटा के आधार पर भी किए जा रहे हैं। हालांकि यह चालान उन्हीं वाहनों के किए जा रहे हैं, जिनके दस्तावेज पूरे नहीं हैं। दरअसल राजस्थान में इन दिनों हाईवे पर भारी वाहनों और यात्री वाहनों के रोजाना 4 से 5 हजार चालान किए जा रहे हैं। ये चालान टोल डेटा के आधार पर किए जा रहे हैं। जितने भी वाहन टोल से गुजरते हैं। उनका रिकॉर्ड परिवहन विभाग को मिलता है। एनआईसी इसी रिकॉर्ड के आधार पर बगैर पूर्ण दस्तावेज वाले वाहनों का चालान कर रहा है। यह चालान वाहन सॉफ्टवेयर के साथ इंटिग्रेशन कर किए जा रहे हैं। दरअसल परिवहन विभाग ने इस योजना ई-डिटेक्शन सिस्टम की शुरुआत इसी साल 28 जुलाई से की है। इस योजना को अब तक करीब साढ़े 3 माह पूरे हो चुके हैं। बड़ी बात यह है कि अब तक 6 लाख 17 हजार से ज्यादा वाहनों के चालान किए जा चुके हैं। बस, ट्रक, पिक अप, टैक्सी आदि वाहनों के चालान दस्तावेज पूरे नहीं होने के आधार पर किए जा रहे हैं। चालान परिवहन वाहनों यानी यात्री वाहनों और भार वाहनों के किए जा रहे हैं। इन वाहनों का पंजीयन नवीनीकरण नहीं होने, परमिट नहीं होने, बीमा नहीं करवाने, टैक्स जमा नहीं करवाने, वाहन प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र यानी प्रदूषण जांच नहीं करवाने और वाहन की फिटनेस नहीं कराने के आधार पर किए जा रहे हैं। टोल डेटा से रोज 5 हजार वाहनों के चालान! - परिवहन विभाग ने 28 जुलाई से की ई-डिटेक्शन सिस्टम की शुरुआत - अब तक कुल 617280 चालान किए गए जारी - इनमें से 13819 चालान किए गए डिस्पोज - यानी ऑनलाइन पोर्टल पर वाहन मालिकों ने कम्पाउंड करवाए चालान - चालान कम्पाउंड से परिवहन विभाग को मिली 5.53 करोड़ राशि - हालांकि अब तक कुल 365 करोड़ राशि के चालान किए गए जारी - इस तरह महज 1.5 फीसदी वाहन मालिकों ने ही जुर्माना जमा किया - राज्य में NHAI के करीब 60 टोल के आधार पर किए जा रहे हैं चालान अब निजी वाहनाें पर लागू हो सकता सिस्टम! परिवहन विभाग अभी तक केवल ट्रांसपोर्ट वाहनों के ही चालान कर रहा है। लेकिन विभाग आगामी समय में इसे निजी वाहनों के लिए भी लागू कर सकता है। इनमें प्राइवेट कारें शामिल की जा सकती है। सूत्रों की मानें तो विभाग निजी कारों के बीमा नहीं होने और पीयूसीसी नहीं करवाने वाले वाहनों के चालान करने शुरू कर सकता है। वहीं दूसरी तरफ परिवहन विभाग के सॉफ्टवेयर से किए जा रहे इन चालानों में अभी भी खामियों की भरमार देखने को मिल रही है। ऐसी शिकायतों का विभाग ऑनलाइन पोर्टल पर प्राप्त ग्रीवांसेज के आधार पर समाधान कर रहा है। चालान गलत महसूस हो तो ऐसे करवाएं ठीक - https://echallan.parivahan.gov.in/gsticket वेबसाइट पर कर सकते शिकायत - पोर्टल पर “कंप्लेंट” ऑप्शन से अपनी शिकायत दर्ज करा सकते - इसमें शिकायतकर्ता का नाम, मोबाइल नंबर, चालान नंबर डालने होंगे - उपरोक्त विकल्प में दस्तावेज अपलोड करने का भी है प्रावधान - शिकायतकर्ता को कंप्लेंट संख्या मिलेगी, जिससे बाद में स्टेटस जान सकते - ईमेल transport.edetection@rasthan.gov.in पर भी कर सकते शिकायत - शिकायत प्राप्त होते ही विभाग जांच कर समाधान कर रहा
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Nov 14, 2025 07:38:25
Jaipur, Rajasthan:काशीराम चौधरी (हटाई गई) राजस्थान में हाईवे पर टोल डेटा से चालान अब कटते हैं। टोल रिकॉर्ड से 6.17 लाख चालान हुए, ई-डिटेक्शन सिस्टम अब ट्रांसपोर्ट व एकीकृत वाहनों पर कार्रवाई कर रहा है। बिना पूरे दस्तावेज के हाईवे पर चालान संभव है, और चालान राशि साढ़े 5 करोड़ रुपए जमा हो चुके हैं। हाईवे पर जा रहे वाहन अगर दस्तावेज संभाल कर न रखें तो चालान हो सकता है। विभाग अब निजी वाहनों को भी दायरे में ला सकता है और रोज औसतन 4 से 5 हजार चालान हो रहे हैं। अब हाईवे पर केवल ट्रांसपोर्ट वाहनों के बजाय निजी कारों के चालान पर भी विचार संभव है, यदि बीमा, पीयूसी, टैक्स आदि पूरे न हों। चालान न बनने या गलत होने पर शिकायत ऑनलाइन पोर्टल से दर्ज कराई जा सकती है; शिकायत मिलते ही विभाग जांच कर रहा है।
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Nov 14, 2025 07:38:10
Ajmer, Rajasthan:राज्यपाल हरि किशन राव बागड़े आज अजमेर पहुंचे, जहां उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के निवास पर पहुंचकर शोक संवेदनों व्यक्त कीं। देवनानी की पत्नी स्वर्गीय इंदिरा देवनानी के निधन पर राज्यपाल ने गहरा दु:ख प्रकट किया और उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। राज्यपाल बागड़े ने शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात की और इस कठिन समय में ढांढस बंधाया। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा देवनानी परिवार को इस अपूर्णनीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। राज्यपाल के आगमन पर स्थानीय प्रशासन और कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। पूरा माहौल श्रद्धा और संवेदनाओं से भरा रहा। राज्यपाल ने कहा कि स्व. इंदिरा देवनानी सरल, सौम्य और सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहने वाली व्यक्तित्व थीं, जिनकी कमी लंबे समय तक महसूस की जाएगी।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top