सोशल माडिया पर 'नायक नहीं, खलनायक हूं मैं' गाने के साथ एक युवक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक कई असलहों के साथ रील बना रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि एक युवक का असलहा के साथ रील वायरल हो रहा है युवक को गिरफ्तार कर उस पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।