Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chitrakoot210205

चित्रकूट में सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालुओं का सैलाब, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

Sept 03, 2024 04:07:06
Chitrakoot Dham, Uttar Pradesh

प्रभु राम की तपोभूमि चित्रकूट में सोमवती अमावस्या के मौके पर लाखों श्रद्धालु पहुंचे। श्रद्धालुओं ने मंदाकिनी गंगा में स्नान किया और पंचकोसीय कामदगिरि की परिक्रमा कर अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना की। भादो मास की यह बड़ी अमावस्या होती है, जिसमें देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। मेले को देखते हुए प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। मेले के क्षेत्र को 7 जोन और 21 सेक्टरों में बांटा गया है जहां जोन और सेक्टर प्रभारियों की तैनाती की गई है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAshok Singh Shekhawat
Dec 25, 2025 11:16:07
Sikar, Rajasthan:नीमकाथाना में 108 कुंडिया शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ के लिए ऐतिहासिक कलश यात्रा निकाली गई। तीन जगह से कलश यात्रा निकली: गायत्री मंदिर शाहपुरा रोड, राम मंदिर भूदोली रोड, और कपिल कुंज छावनी। कलश यात्राओं का संगम जिला स्टेडियम के पास हुआ। शहर में करीब 11 हजार से अधिक महिलाएं शामिल रहीं। माता गायत्री, भगवान श्रीराम के जयकारों से पूरा शहर गूँज उठा। पहली कलश यात्रा शाहपुरा रोड से शुरू हुई, फिर खेतड़ी मोड़ तक पहुँची; दूसरी राम मंदिर से शुरू होकर खेतड़ी मोड़ पर मिली; तीसरी कपिल कुंज से शुरू होकर जिला स्टेडियम के सामने पहुंची जहाँ तीनों यात्राओं का संगम हुआ। यात्रा के दौरान जीवित झांकियाँ और रानी लक्ष्मीबाई, शिवाजी महाराज की झांकियाँ सजाई गईं; ऊंट, घोड़े, बग्गी भी शामिल रहीं। ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी गई। नीमकाथाना में ऐसी कलश यात्रा पहले नहीं निकली। शहर के लोग जिला स्टेडियम के सामने देखने के लिए उतरे। ट्रैफिक व्यवस्था डायवर्ड की गई। भूमि पूजन किया गया और 28 दिसंबर तक महायज्ञ आयोजित होगा; भूमि पूजन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Dec 25, 2025 11:15:50
Bikaner, Rajasthan:बीकानेर से खबर ABVP के प्रांतीय अधिवेशन पर NSUI ने खड़े किए सवाल, NSUI ने प्रेस वार्ता कर जताया विरोध, अध्यक्ष हरिराम गोदारा ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा - ये कार्यक्रम लोकतांत्रिक गरिमा के विरुद्ध, किसी राजनैतिक संगठन के लिए कार्यक्रम और पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा, हम नहीं चाहते की विश्वविद्यालय को राजनीतिक अड्डा बनाया जाये, NSUI इसका विरोध करेगी Intro - बीकानेर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रस्तावित प्रांतीय अधिवेशन को लेकर सियासत तेज हो गई है कांग्रेस समर्थित छात्र संगठन एनएसयूआई ने इस अधिवेशन पर सवाल खड़े करते हुए कड़ा विरोध जताया है एनएसयूआई ने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता कर कार्यक्रम को लोकतांत्रिक गरिमा के खिलाफ बताया प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए एनएसयूआई अध्यक्ष हरिराम गोदारा ने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में किसी राजनीतिक संगठन का इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करना नियमों के विपरीत है इस आयोजन के नाम पर संसाधनों और पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है विश्वविद्यालय का उद्देश्य शिक्षा और शोध है न कि राजनीतिक गतिविधियों का केंद्र बनाना । एनएसयूआई ने मांग की है कि ऐसे आयोजनों पर तुरंत रोक लगाई जाए। साथ ही चेतावनी दी कि यदि विश्वविद्यालय को राजनीतिक अड्डा बनाने की कोशिश हुई तो एनएसयूआई इसका सड़कों पर उतरकर विरोध करेगी।
0
comment0
Report
Dec 25, 2025 11:11:16
0
comment0
Report
Dec 25, 2025 11:08:19
0
comment0
Report
AMALI MUKTA
Dec 25, 2025 11:07:25
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:मनुस्मृति जलाने का वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार-- थाने पर भीम आर्मी का हंगामा कौशांबी ज़िले में हिंदू धार्मिक ग्रंथ मनुस्मृति को जलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद माहौल गरमा गया है। वीडियो सामने आते ही कड़ा धाम पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दारानगर निवासी आलोक सोनकर को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन आलोक की गिरफ्तारी की जानकारी मिलते ही भीम आर्मी के कार्यकर्ता व नेताओं ने थाने पहुंच कर जमकर हंगामा किया। उनका कहना था कि मनुस्मृति दहन दिवस पर आलोक के साथ बर्बरता बर्दास्त नही किया जाएगा। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मनुस्मृति जलाने का आरोप लगने के बाद कड़ा धाम पुलिस ने दारानगर निवासी आलोक सोनकर को हिरासत में लिया। जैसे ही आलोक की गिरफ्तारी की खबर फैली, बड़ी संख्या में भीम आर्मी के कार्यकर्ता कड़ा धाम थाने पहुंच गए और थाने का घेराव कर लिया। इसी दौरान आलोक सोनकर की तबीयत बिगड़ने की सूचना सामने आई। पुलिस जब आलोक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने लगी, तभी थाने में मौजूद कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि थाने में आलोक के साथ मारपीट की गई, जबकि पुलिस इन आरोपों को निराधार बता रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है।
0
comment0
Report
Dec 25, 2025 11:07:18
Balrampur, Uttar Pradesh:बलरामपुर के कोतवाली उतरौला क्षेत्र में फर्जी दस्तावेज तैयार कर हफीज फूड्स के नाम से कूटरचित लाइसेंस प्राप्त कर धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। FSSAI की जांच रिपोर्ट के आधार पर दर्ज मुकदमे में सामने आया कि अभियुक्त ने वास्तविक लाइसेंस में कूटरचना कर फुटकर मांस बिक्री का फर्जी लाइसेंस तैयार कराया था। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम ने 25 दिसंबर 2025 को मोहम्मद हफीज को कस्बा उतरौला स्थित डाकघर के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। पूछताछ में अभियुक्त ने आर्थिक लाभ के लिए साथियों के साथ मिलकर फर्जी लाइसेंस तैयार कर अवैध कारोबार करने की बात स्वीकार की है।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Dec 25, 2025 11:07:05
New Delhi, Delhi:सांसद खेल महोत्सव 2025 का समापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की सीधे खिलाड़ियों से बात यमुनापार उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी द्वारा आयोजित सांसद खेल महोत्सव का आज समापन समारोह पूर्वक हुआ इस दौरान 100 मीटर की दौड़ एवं कबड्डी प्रतियोगिता का प्रदर्शन भी किया गया इसके अलावा सांसद मनोज तिवारी सहित सभी खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने का लाइव संदेश भी चलाया गया जिसे खिलाड़ियों ने बड़े ध्यान से सुना और खेल भावना के साथ-साथ अनुशासन की सीख मिली इस अवसर पर सांसद मनोज तिवारी के अलावा जिला अध्यक्ष यूके चौधरी मास्टर विनोद कुमार उत्तर पूर्वी जिला विधायक अजय महावर सहित कई गणमान्य लोग और बड़ी संख्या में खेल महोत्सव में शामिल हुए युवा प्रतिभागी मौजूद रहे। सांसद मनोज तिवारी ने प्रतियोगिता में भाग लेने वालों को प्रशस्ति पत्र और मेडल भेंट करके सम्मानित किया। इस अवसर पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर विजन दूरगामी सफलता देने वाला होता है और आज उन्होंने अपने संदेश में भी स्पष्ट कहा है की आने वाले दिनों में खेल महोत्सव में शामिल लाखों युवाओं में कोई प्रतिभावान खिलाड़ी देश और दुनिया में आपका नाम रोशन करेगा इसलिए सभी सांसदों को ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ियों को अवसर देकर आगे बढ़ाने में सांसदों को मदद करनी चाहिए। सांसद मनोज तिवारी ने कहा हमारे संसदीय क्षेत्र में लगातार ऐसी प्रतिभाएं निखर कर सामने हैं जो देश और विश्व स्तर पर अपने क्षेत्र का नाम रोशन करेगी उन्होंने कहा कि हमें कई खेल प्रतिभाएं तो मिली ही लेकिन एक खेल का मैदान मिला है जिस पर हजारों बच्चे खेल कर अपने हुनर को सही दिशा देंगे और हमारे संसदीय क्षेत्र के साथ-साथ दिल्ली और देश का नाम रोशन करेंगे।
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Dec 25, 2025 11:05:44
Obra, Uttar Pradesh:सोनभद्र से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के लोढ़ी स्थित वृद्धाश्रम में एक बुजुर्ग ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद वृद्धाश्रम में रहने वाले अन्य बुजुर्गों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लोढ़ी स्थित वृद्धाश्रम में रहने वाले रामजियावन ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि मृतक रामजियावन अपनी पत्नी और सरहज के साथ कई वर्षों से इसी वृद्धाश्रम में रहकर जीवन यापन कर रहे थे। घटना की जानकारी उस समय हुई जब वृद्धाश्रम के केयरटेकर ने बुजुर्ग को फांसी के फंदे से लटका देखा, जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। घटना के बाद वृद्धाश्रम परिसर में अफरा-तफरी का माहौल है और बुजुर्गों में दहशत का माहौल बना हुआ है。
0
comment0
Report
MTMD. TARIQ
Dec 25, 2025 11:04:45
Pilibhit, Uttar Pradesh:एंकर- पीलीभीत जिले के बीसलपुर थाना क्षेत्र के गांव टेड़ा लेखराज में एक गरीब मजदूर का 25 साल पुराना झोपड़ा-नुमा मकान कथित तौर पर दबंगों ने लेखपाल और कानूनगो की मौजूदगी में गिरा दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें गिराई गई झोपड़ी और बिखरा सामान साफ नजर आ रहा है। पीड़ित परिवार फिलहाल खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है। एसडीएम का कहना है कि मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित ओमप्रकाश ने उप जिला अधिकारी बीसलपुर से शिकायत कि है कि 22 दिसंबर को गांव के ओमकार, डोरीलाल, रामतीर्थ, प्रेमपाल, रामचंद्र सहित 10-12 दबंगों ने लेखपाल और पुलिस की मदद से उनका मकान तोड़ दिया। उस समय वह और उनकी पत्नी नेमवती बाहर थे, जबकि मां शकुंतला देवी ने रोकने की कोशिश की तो उन्हें भगा दिया गया। ओमप्रकाश ने बताया कि मकान में रखा संदूक और उसमें बंद 12 हजार रुपये नकद भी गायब हो गए। सबसे बड़ा आरोप यह कि बिना किसी नोटिस के यह कार्रवाई की गई। अब 24 दिसंबर को वही दबंग उसी जगह पर जबरन निर्माण कर रहे हैं और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। मामले में फोन पर एसडीएम नागेंद्र पांडे ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी जो लोग निर्माण कर रहे थे उनका निर्माण रुकवा दिया गया है और अगर लेखपाल या अन्य दोषी पाए गए तो कार्रवाई होगी। फिलहाल जांच चल रही है। यह घटना क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर गरीबों पर हो रहे अत्याचार के आरोपों को बल दे रही है। वायरल विजुअल्स में गिरा मकान और बेघर परिवार की तकलीफ साफ झलक रही है।
0
comment0
Report
christmas
Advertisement
Back to top