जन समस्याओं को लेकर सपाइयों ने चित्रकूट जिला मुख्यालय में किया प्रदर्शन
चित्रकूट जिला मुख्यालय में बेरोजगारी और अन्य जन समस्याओं को लेकर सपा जिलाध्यक्ष शिव शंकर यादव और सदर विधायक अनिल प्रधान के नेतृत्व में छात्र सभा और पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने प्रदर्शन किया है। सपाइयों ने सदर तहसीलदार के माध्यम से राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा है। जिसमे प्रदेश में फैल रही बेरोजगारी, बिगड़ती कानून व्यवस्था सहित तमाम जन समस्याओं को लेकर सपा ने आक्रोश व्यक्त किया है और राज्यपाल के माध्यम से सरकार से उक्त जनसमस्याओं को दूर करने की मांग की है।
यूपी सरकार के अनुसूचित जाति समाजकल्याण मंत्री संजीव गोड का विवादित बयान
उत्तर प्रदेश सरकार के अनुसूचित जाति समाज कल्याण मंत्री संजीव गोड ने एक विवादित बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि छोटे-मोटे अपराधों जैसे हत्या और बलात्कार करने वालों का भी एनकाउंटर किया जाएगा। मंत्री संजीव गोड चित्रकूट दौरे पर मंडलीय विकास कार्यों की समीक्षा के लिए आए थे जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान यह बयान दिया।
चित्रकूट में सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालुओं का सैलाब, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
प्रभु राम की तपोभूमि चित्रकूट में सोमवती अमावस्या के मौके पर लाखों श्रद्धालु पहुंचे। श्रद्धालुओं ने मंदाकिनी गंगा में स्नान किया और पंचकोसीय कामदगिरि की परिक्रमा कर अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना की। भादो मास की यह बड़ी अमावस्या होती है, जिसमें देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। मेले को देखते हुए प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। मेले के क्षेत्र को 7 जोन और 21 सेक्टरों में बांटा गया है जहां जोन और सेक्टर प्रभारियों की तैनाती की गई है।
चित्रकूट मे पुलिस भर्ती परीक्षा की निगरानी ड्रोन कैमरे से की गई
चित्रकूट में पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रभारी सर्विलांस/एसओजी एम.पी. त्रिपाठी के नेतृत्व में सर्विलांस टीम ने जिले के सभी 6 परीक्षा केंद्रों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी की।
चित्रकूट के किराना दुकान में चोरी का खुलासा, 2 चोर 5000 रुपये और सामग्री के साथ गिरफ्तार
चित्रकूट के थाना सरधुवा पुलिस ने ग्राम दरसेंडा स्थित एक किराना दुकान में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए 2 चोरों को गिरफ्तार किया है। उप निरीक्षक शिवमणी मिश्र और उनकी टीम के अथक प्रयासों से चोरों को 5000 रुपये नकद और चोरी की गई सामग्री के साथ पकड़ा गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में अजीत सिंह उर्फ बच्चू सिंह और मुन्ना सिंह उर्फ प्रदीप सिंह शामिल हैं। उनके कब्जे से 5000 रुपये नकद, 62 गुटखा पाउच और 1 डिब्बी सिगरेट बरामद की गई है।
चित्रकूट में निर्माणाधीन पुलिया के कारण लोड ट्रक नदी में पलटा, चालक और सवार सुरक्षित बाहर निकाले गए
चित्रकूट के मानिकपुर-इटवा डुडैला मार्ग पर बंभिया गांव के पास सरभंगा नाले में निर्माणाधीन पुलिया के कारण लोड ट्रक पलटकर नदी में गिर गया। डायवर्सन मार्ग धंसने से ट्रक नदी में गिरा जो केला से लोड था। मौके पर मौजूद लोगों ने चालक और ट्रक में सवार अन्य लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। ट्रक में सवार लोग बाल-बाल बच गए। इस घटना से संबंधित जिम्मेदारों द्वारा लगातार लापरवाही की जा रही है।
चित्रकूट जेल में उम्रकैद कैदी की गई जान
चित्रकूट जिला कारागार में उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी की अचानक तबियत बिगड़ने से जान चली गई। मानिकपुर के गढ़चपा निवासी जान लेने के मामले में सजा काट रहे थे। शुक्रवार को उनकी हालत खराब होने पर जेल प्रशासन ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने जेल प्रशासन पर समय पर सूचना न देने और इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है।
जिला मुख्यालय चित्रकूट में स्वतंत्रता दिवस के पूर्व निकाली गई तिरंगा यात्रा
चित्रकूट में स्वतंत्रता दिवस से पूर्व जिला मुख्यालय में तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा जिलाधिकारी शिवशरनप्पा जीएन और एसपी अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित की गई, जिसमें नगर के संभ्रांत नागरिक भी शामिल हुए।
चित्रकूट की राजापुर पुलिस ने एक बाइक चोर को बाइक के साथ किया गिरफ्तार
चित्रकूट की राजापुर थाना पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार कर एक बाइक बरामद की। राजापुर में छीबो के एक ब्यक्ति ने बाइक चोरी की एफआईआर दर्ज कराई थी । जिसको लेकर पुलिस ने तलास शुरू किया था। जहां हन्ना बिनैका गांव के गौरी शंकर मिश्रा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बाइक बरामद कर लिया है और कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।
चित्रकूट में बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
चित्रकूट कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने बिजली कटौती को लेकर धरना प्रदर्शन किया है और सरकार विरोधी नारेबाजी की है। जिला अध्यक्ष कुशल सिंह पटेल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय कर्वी में सड़कों पर प्रदर्शन किया है और अघोषित कटौती बन्द करने की मांग की है। इस दौरान कांग्रेस नेत्री सविता पाल, रंजना पांडेय, शिवगुलाम वर्मा, चुनबाद समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
चित्रकूट में पिस्टल अभ्यास के दौरान गोली चली वहीं दो दरोगा हुए घायल
चित्रकूट के पहाड़ी थाने में डीआईजी के निरीक्षण के दौरान एक दुर्घटना हुई। दो एसआई, ननकऊ गौतम और सुरेंद्र बहादुर, पिस्टल खोलने और बंद करने का अभ्यास कर रहे थे जब अचानक गोली चल गई। दोनों दरोगा घायल हो गए और उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने इसे लापरवाही का परिणाम बताया। घटना के समय डीआईजी अजय सिंह, पुलिस अधीक्षक और सीईओ राजापुर निष्ठा उपाध्याय भी मौजूद थे।
अपनादल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के जेठ पर जानलेवा हमला
चित्रकूट के हनुमानगंज में अपनादल(एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के जेठ अरुण सिंह पर गांव के ही एक व्यक्ति ने जानलेवा हमला किया। बीते मंगलवार बड़कू शुक्ला ने अरुण पटेल पर धारदार से हमला किया जब वे अपने फार्म हाउस की ओर जा रहे थे। इस हमले में अरुण को गंभीर चोटें आई हैं तथा उन्हें चित्रकूट अस्पताल से प्रयागराज रेफर किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि पुरानी रंजिश के कारण उन पर हमला किया गया। अनुप्रिया पटेल का ससुराल चित्रकूट में है व उनके पति आशीष पटेल यूपी के कैबिनेट मंत्री हैं।
राजापुर थाना पुलिस ने 15 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त को किया गिरफ्तार
प्रभारी निरीक्षक राजापुर मनोज कुमार सिंह व उनकी टीम द्वारा 15000/- रुपये के इनामी मु0अ0सं0 116/23 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना रैपुरा के वांछित अभियुक्त कृष्णा नायक पुत्र अमरा नायक निवासी खितौली थाना सुहागपुर जिला शहडौल म0प्र0 को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त कृष्णा नायक उपरोक्त काफी दिनों से फरार चल रहा था एवं इसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 15000/- रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
कोतवाली से फरार चोर समेत एक कांस्टेबल और एक होमगार्ड के खिलाफ दर्ज कराई FIR
चित्रकूट में चोरी की घटनाओं में शामिल एक चोर कर्वी कोतवाली से पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया है। जिसको लेकर फरार चोर शिवबली, डियुटी में तैनात हेड कांस्टेबल मुन्नालाल और होमगार्ड अजय पाल के खिलाफ कर्वी कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई है। जिसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने दी है।
अपर कृषि निदेशक आर के सिंह ने देवबाब बायो एनर्जी एफपीओ का किया निरीक्षण
चित्रकूट के अपर कृषि निदेशक R.K सिंह ने देवबाब बायो एनर्जी एफपीओ नादिन कुर्मियान का निरीक्षण किया। उन्होंने एफपीओ के बीज प्रोसेसिंग यूनिट का निरीक्षण कर उसे स्टार्ट करवाया। साथ ही कैसे यूनिट काम करती है इस पर चर्चा भी की। निरीक्षण के दौरान एफपीओ के लोगों ने उनको समस्याओं से भी अवगत कराया। इस दौरान साथ में DD राजकुमार, कृषि अधिकारी आरपी शुक्ल, TSC अमृता गुप्ता, देवबाबा एफपीओ निदेशक लव सिंह, महर्षि वाल्मीकि के नाथूराम सिंह, ओंकार सिंह, सुमित्रा देवी और एफपीओ से गुलजार सिंह मौजूद रहे।
चित्रकूट में सावन के पहले सोमवार पर शिव मंदिर में जलाभिषेक, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
धार्मिक नगरी चित्रकूट में सावन के पहले सोमवार को श्रद्धालुओं ने रामघाट स्थित महाराजाधिराज मत गायेंद्र नाथ शिव मंदिर में शिवजी का जलाभिषेक किया। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए मंदिर से लेकर रामघाट और टेंपो स्टैंड समेत कई स्थानों पर सुरक्षा बल तैनात किए गए थे। सावन के सोमवार को चित्रकूट में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं, जिसके लिए प्रशासनिक तैयारियां भी की गई थीं।
चित्रकूट जिला मुख्यालय में ताजिया के त्यौहार के चलते डीएम और एसपी ने किया नगर भ्रमण
मानिकपुर में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में गई जान
चित्रकूट के मानिकपुर में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में जान जाने पर परिजनों ने रोड जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए युवक का शव रेलवे पटरी पर मिला था। वहीं परिजनों ने पुलिस पर जान लेने का आरोप लगाया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। बता दें कि लगभग 7 घंटे के जाम के बाद, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजनों ने जाम हटा दिया। पुलिस ने पहले शव को लावारिस बताकर मर्चरी भेज दिया था।
चित्रकूट में शिक्षकों ने डिजिटल उपस्थिति के विरोध में सौंपा ज्ञापन
चित्रकूट में शिक्षकों ने डिजिटल उपस्थिति के विरोध में अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। सूचना के अनुसार स्कूल समय के बाद सैकड़ों शिक्षकों ने जिलाधिकारी कार्यालय में एकत्र होकर प्रदर्शन किया। साथ ही उन्होंने सरकार के डिजिटल उपस्थिति आदेश को मानने से इनकार किया। वहीं शिक्षकों ने अपनी अन्य मांगों में सीएल, हाफ सीएल और पुरानी पेंशन बहाली को भी शामिल किया और ज्ञापन में कई अन्य मांगें भी रखी गईं।
चित्रकूट में कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ महासचिव का हुआ भव्य स्वागत
चित्रकूट में कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मोहित पाल का टाउनहाल कर्वी में भव्य स्वागत किया गया। सूचना के अनुसार कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका अभिनंदन किया। साथ ही इस अवसर पर कांग्रेसियों ने इंडिया गठबंधन की उपचुनावों में जीत पर खुशी व्यक्त की और इसे संविधान की जीत बताया। वहीं कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष कुशल सिंह पटेल, सविता पाल, रंजना बरातीलाल पांडेय, शिवगुलाम वर्मा सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।
चित्रकूट में मोहर्रम को लेकर पुलिस की विशेष निगरानी, एसपी अरुण कुमार सिंह ने की तैयारियों की समीक्षा
चित्रकूट में मोहर्रम के त्योहार को लेकर पुलिस ने विशेष निगरानी शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने जानकारी दी कि मोहर्रम को लेकर पुलिस ने विशेष तैयारियां की हैं। सभी थानों में पीस कमेटी की बैठकें हो चुकी हैं और ताजियादारों से भी बातचीत की गई है। बीट आरक्षियों द्वारा ताजियों की ऊंचाई और लंबाई की निगरानी की जा रही है ताकि किसी रास्ते को लेकर विवाद न हो। एसपी ने आयोजकों से ताजिया निगरानी समितियां गठित करने के निर्देश भी दिए हैं।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने चित्रकूट जिला मुख्यालय में किया पैदल गस्त
चित्रकूट पुलिस जनसुनवाई में प्रदेश में रही सबसे अव्वल
मानिकपुर CHC में इलाज के दौरान 7 वर्षीय नाबालिग की गई जान, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
मानिकपुर CHC में इलाज के दौरान 7 वर्षीय नाबालिग की जान चली गई, जहां परिजनों का आरोप है कि लापरवाही के चलते सही इलाज ना मिल सका। दरअसल पेटदर्द का इलाज करवाने हेतु मानिकपुर CHC पहुंचे 7 वर्षीय बच्चे की इलाज के दौरान जान चली गई। वहीं भड़के परिजनों ने डॉ पर आरोप लगाया। आपको बता दें कि सुवर गढ़ा में मध्य रात्रि लगभग 2 बजे 7 वर्षीय बालक को अचानक दर्द होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती करवाया, जिसके बाद उसकी जान चली गई। वहीं डॉ. द्वारा मानिकपुर मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
चित्रकूट के पहाड़ों में अबैध ब्लास्टिंग से परेशान ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय में किया प्रदर्शन
चित्रकूट-भरतकूप के पहाड़ों में अवैध ब्लास्टिंग से परेशान ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। अवैध ब्लास्टिंग के विरोध में ग्रामीणों ने DM कार्यालय पर प्रदर्शन किया। रज्जन शर्मा नाम के ठेकेदार पर 4 इंची अवैध ब्लास्टिंग का आरोप लगा है। दर्जनों ग्रामीणों ने डीएम से ठेकेदार रज्जन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि ब्लास्टिंग से पत्थर उड़ कर घरों में आते है जिससे कोई बड़ा हादसा हो सकता है। लंबे अरसे से 4 इंची ब्लास्टिंग की जा रही है।
मऊ बस स्टैंड में विद्युत विभाग के जे ई पर जानलेवा हमला
चित्रकूट जिले के मऊ कस्बे में विद्युत विभाग के जे ई मोहित नवरानी पर जानलेवा हमला किया गया जिसमें अवर अभियंता गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल को मऊ सीएचसी में भर्ती कराया गया है। अवर अभियंता पर मऊ के ही रहने वाला एक सीमेंट सारिया के सप्लायर ने यह हमला किया है बताया जा रहा है अवर अभियंता अपनी टीम के साथ विद्युत कनेक्शन चेक करने गया था जहां पर जेई पर लाठी डंडो से हमला किया गया है। घटना की सूचना मऊ कोतवाली में देकर हमलावर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।