चित्रकूट जिला मुख्यालय में बेरोजगारी और अन्य जन समस्याओं को लेकर सपा जिलाध्यक्ष शिव शंकर यादव और सदर विधायक अनिल प्रधान के नेतृत्व में छात्र सभा और पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने प्रदर्शन किया है। सपाइयों ने सदर तहसीलदार के माध्यम से राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा है। जिसमे प्रदेश में फैल रही बेरोजगारी, बिगड़ती कानून व्यवस्था सहित तमाम जन समस्याओं को लेकर सपा ने आक्रोश व्यक्त किया है और राज्यपाल के माध्यम से सरकार से उक्त जनसमस्याओं को दूर करने की मांग की है।