Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Onkar Singh
Chitrakoot210205

चित्रकूट के विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता पर ड्रॉफ्टमैन ने लगाए गम्भीर आरोप

Onkar SinghOnkar SinghAug 28, 2025 11:11:52
Chitrakoot Dham, Uttar Pradesh:
लोकेशन- चित्रकूट चित्रकूट विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता मनोज कुमार सिंह पर ड्राफ्टमैन ने लगाए गम्भीर आरोप टॉपलीड- चित्रकूट के बिजली विभाग में तैनात अधिशाषी अभियंता मनोज कुमार सिंह पर ड्राफ्टमैन ने लगाए गम्भीर आरोप और प्रताड़ना से परेशान हो आत्महत्या करने की चेतावनी दी है। पीड़ित ड्राफ्टमैन ने अधिशासी अभियंता पर उपभोक्ताओं के काम के बदले सुविधा शुल्क वसूलने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया है। साथ ही अकाउंटेंट अतुल के माध्यम से बारबार दबाव बनाने का भी आरोप लगाया है। उत्पीड़न से परेशान ड्राफ्टमैन संतोष कुमार कार्यालय में ही फफक फफक कर रो पड़ा। इस मामले को लेकर अधिशाषी अभियंता ने ड्राफ्टमैन को सस्पेंड कर दिया है और काम न करने का जिम्मेदार ड्राफ्टमैन को ठहरा दिया है।
15
comment0
Report
Chitrakoot210205

चित्रकूट जिला मुख्यालय के भैरोपागा मुहल्ले में लाखों की चोरी

Onkar SinghOnkar SinghAug 25, 2025 17:01:17
Chak Mali, Uttar Pradesh:
चित्रकूट जिला मुख्यालय के भैरोपागा में चोरों ने बीती रात्रि में धावा बोलकर लाखो रुपये के जेवरात और 65हजार रुपये नगदी उड़ा ले गए। चोरी के वक्त ग्रह स्वामी और उसका परिवार अंदर सोया हुआ था। घटना सदर कोतवाली क्षेत्र की है। चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती दे रखी है।
14
comment0
Report
Chitrakoot210205

प्रेमानंद महराज मामले में रामभद्राचार्य महराज ने लिया यूटर्न

Onkar SinghOnkar SinghAug 25, 2025 16:55:42
Chak Mali, Uttar Pradesh:
चित्रकूट- जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने प्रेमानंद मामले में पलटी मार ली है उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में चारों तरफ से हमले हो रहे हैं जिसके लिए हम सभी हिंदुओं को एकजुट होना चाहिए उन्होंने प्रेमानंद को लेकर सफाई देते हुए कहा कि प्रेमानंद से उनका कोई विरोध नहीं है प्रेमानंद को वह पुत्रवत मानते हैं उन्होंने तो संस्कृत का ज्ञान अर्जित करने के लिए कहां था
14
comment0
Report
चित्रकूट210205

जन समस्याओं को लेकर सपाइयों ने चित्रकूट जिला मुख्यालय में किया प्रदर्शन

Onkar SinghOnkar SinghSept 26, 2024 10:53:30
कर्वी, उत्तर प्रदेश:

चित्रकूट जिला मुख्यालय में बेरोजगारी और अन्य जन समस्याओं को लेकर सपा जिलाध्यक्ष शिव शंकर यादव और सदर विधायक अनिल प्रधान के नेतृत्व में छात्र सभा और पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने प्रदर्शन किया है। सपाइयों ने सदर तहसीलदार के माध्यम से राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा है। जिसमे प्रदेश में फैल रही बेरोजगारी, बिगड़ती कानून व्यवस्था सहित तमाम जन समस्याओं को लेकर सपा ने आक्रोश व्यक्त किया है और राज्यपाल के माध्यम से सरकार से उक्त जनसमस्याओं को दूर करने की मांग की है।

0
comment0
Report
Advertisement
Chitrakoot210208

यूपी सरकार के अनुसूचित जाति समाजकल्याण मंत्री संजीव गोड का विवादित बयान

Onkar SinghOnkar SinghSept 26, 2024 07:13:10
Sarainya, Uttar Pradesh:

उत्तर प्रदेश सरकार के अनुसूचित जाति समाज कल्याण मंत्री संजीव गोड ने एक विवादित बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि छोटे-मोटे अपराधों जैसे हत्या और बलात्कार करने वालों का भी एनकाउंटर किया जाएगा। मंत्री संजीव गोड चित्रकूट दौरे पर मंडलीय विकास कार्यों की समीक्षा के लिए आए थे जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान यह बयान दिया।

0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top