Mughalsarai - निर्धारित समय के बाद चोरी-छिपे शराब बिक्री का वीडियो वायरल
मुगलसराय चकिया तिराहा स्थित कंपोजिट अंग्रेजी शराब की दुकान पर नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि दुकान बंद होने के निर्धारित समय रात 10 बजे के बाद भी सेल्समैन द्वारा चोरी-छिपे शराब बेची जा रही है। वीडियो देखा जा सकता है कि आधिकारिक समय सीमा समाप्त होने के बावजूद ग्राहक दुकान के बाहर खड़े हैं और अंदर से शराब की बिक्री की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना पहली बार नहीं है। पहले भी यहां नियमों का उल्लंघन होता रहा है। यह घटना पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|