जिले में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने बोला हमला
चंदौली।
जिले में बिगड़ती कानून व्यवस्था और लगातार बढ़ते अपराधों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय से पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक मार्च निकालकर प्रशासन के खिलाफ हल्लाबोल किया।
एसपी कार्यालय का घेराव करने के लिए निकले कांग्रेस कार्यकर्ताओं के जुलूस को पुलिस ने रास्ते में ही बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। इस दौरान मौके पर काफी देर तक तनाव की स्थिति बनी रही। प्रदर्शनकारी एसपी को हटाने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी करते रहे।
पुलिस की सख्ती के चलते कांग्रेस कार्यकर्ता एसपी कार्यालय तक नहीं पहुंच सके। बाद में सदर क्षेत्राधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में जिले में लूट, हत्या, चोरी समेत अन्य आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी का आरोप लगाते हुए कानून व्यवस्था को पूरी तरह फेल बताया गया।
कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही अपराध पर नियंत्रण नहीं किया गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
बाइट – देवेंद्र सिंह मुन्ना, प्रदेश महासचिव, कांग्रेस
बाइट – अरुण कुमार द्विवेदी, जिलाध्यक्ष कांग्रेस, चंदौली
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|