बुलंदशहर के थाना गुलावठी पुलिस को 16 अगस्त 2024 की रात टुण्डला रेलवे स्टेशन पर एक बच्चा रोता हुआ मिला। थाना गुलावठी ने "ऑपरेशन मुस्कान" के तहत थाना रोरावर, अलीगढ़ से संपर्क किया और बच्चे को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बच्चा 24 मई 2024 को अलीगढ़ से लापता हो गया था। परिजनों ने गुलावठी पुलिस का आभार व्यक्त किया।
ऑपरेशन मुस्कान” के अन्तर्गत एक गुमशुदा बच्चे को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
कस्बा रुरा में एप्रोच मार्ग के निकट नहर की ओर जाने वाले सर्विस लेन की तरफ नए नाले का निर्माण कार्य जारी है। इससे दूसरी तरफ के मार्ग पर दोनों तरफ से वाहनों के निकलने के चलते आज भीषण जाम लग गया। जाम लगने से सैकड़ों राहगीर परेशान रहे हैं। करीब एक घंटे बाद जाम खुल सका।
राया में आज दोपहर भट्टा काॅलोनी में फर्नीचर के गोदाम में आग लग गई। आग में करीब पांच लाख का सामान जल कर राख हो गया। भट्टा काॅलोनी पर राया निवासी शौहिल, इमरान आदि कारिगरों के साथ फर्नीचर बनाने का काम कर रहे थे। बताया जा रहा है कि अचानक बिजली के खंभे से तार टूटकर केमिकल के ड्रम पर गिर गया। इससे एक साथ आग फैल गई। आनन-फानन में लोग आग बुझाने में जुट गए। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अजय कौशल फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। चेयरमैन राजकुमार अग्रवाल, पूर्व चेयरमैन और विद्युत कर्मी भी मौके पर पहुंच गए। बिजली सप्लाई को बंद कराया। शौहिल ने बताया कि आग लगने के कारण पांच लाख से अधिक का नुकसान हो गया है।
हरदोई जिले के कछौना कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ-हरदोई मार्ग पर सड़क निर्माण में बरती गई लापरवाही के कारण बड़ा हादसा हो गया। घने कोहरे में लगभग 10 वाहन आपस में टकरा गए, हादसे में एक लग्जरी कार पलटकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमें सवार एक बच्ची की स्थिति गंभीर बनी हुई है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि निर्माण कंपनी ने सुरक्षा के कोई उचित इंतजाम नहीं किए थे, न तो कोई चेतावनी संकेत लगाया गया था और न ही बैरिकेड्स लगाए गए थे। कोहरे के कारण दृश्यता कम होने के बावजूद टूटी हुई सड़क को बंद नहीं किया गया, जिसके कारण यह हादसा हुआ।
आज सदर तहसील सभागार में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रियंका मौर्या ने महिला उत्पीड़न के मामलों को लेकर जनसुनवाई किया। इसके बाद महिला अस्पताल सहित जिला जेल का निरीक्षण भी किया।
शाहाबाद के पूर्व विधायक और अध्यक्ष नगर पालिका परिषद का जन्मदिन क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में सैकड़ों समर्थकों ने भाग लिया और उन्हें सम्मानित किया। कार्यकर्ताओं ने केक काटा और उनके दीर्घायु की कामना की। पूर्व विधायक ने सभी का धन्यवाद करते हुए समाज सेवा का संकल्प लिया। इस मौके पर पूर्व विधायक ने शीत लहर से निजात के लिए 1500 लोगों को जैकेट वितरित कर प्रतिबद्धता दोहराई।
अयोध्या मंडल के कमिश्नर गौरव दयाल आज दोपहर बाद सुल्तानपुर पहुंचे। उन्होंने कलेक्ट्रेट में गॉर्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली। कमिश्नर गौरव दयाल कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी रूम का शुभारंभ करने पहुंचे थे। जहां डीएम कृतिका ज्योत्सना, एसपी कुंवर अनुपम सिंह, सीडीओ अंकुर कौशिक ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। एनआईसी भवन में कमिश्नर ने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस के अधिकारियों के साथ मीटिंग ली।
गाजियाबाद क्राइम ब्रान्च पुलिस ने मोबाइल टावरों के उपकरण चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का वाँछित 25 हजार का इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है . कब्जे से चोरी का करीब 15 लाख रूपये का माल बरामद ,एनसीआर में मोबाइल टावरों को निशाना बनाता था और एनसीआर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, बिहार, महाराष्ट्र, पंजाब, मध्यप्रदेश और असम में जिओ कंपनियों के मोबाइल टावरों से रेडियो रिसीवर यूनिट, बेसबैंड यूनिट और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस चोरी करता था।
महिला अयोग्य की उपाध्यक्ष अर्पणा यादव जिला अस्पताल पहुंची और कन्या सुमंगला योजना के तहत शिशु कन्याओं का जन्मदिवस मनाते हुए केक काटा और गिफ्ट बांटे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कन्याओं के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं। अनेकों योजनाओं के माध्यम से कन्याओं को धन दिया जा रहा। वहीं अखिलेश यादव के कुम्भ वाले सवाल पर कहा कि मैं अपनी महिला सदस्यों को लेकर कुम्भ स्नान करने जाऊंगी। अखिलेश यादव हरिद्वार गए हैं, ये उनकी सोच है। मेरी नजर में गंगा में सबको स्नान करना चाहिए।
सादाबाद थाना क्षेत्र के कुरसंडा निवासी नरेंद्र सिंह पुत्र मोहन सिंह उम्र 41 वर्ष असम के जोरहाट में जाट रेजीमेंट में जेसीओ के पद पर तैनात थे। सोमवार को उनका आकस्मिक निधन हो गया। वहीं फौजी का पार्थिव शरीर बुधवार दिन में 12:00 बजे करीब उनके पैतृक गांव कुरसंडा पहुंचा . फौजी का शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया . वहीं अधिकारियों की मौजूदगी में पूरे सैनिक सम्मान के साथ फौजी टुकड़ी के द्वारा उन्हें अंतिम सलामी दी और 2 बजे करीब अंतिम संस्कार किया गया।