Back
अनूपशहर के दो युवाओं ने रचा इतिहास गगन चौधरी और आयुष बंसल ने चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा पास की पोषित कुमार, पी न्यूज अनूपशहर
Anupshahar, Uttar Pradesh
अनूपशहर में दो युवाओं ने चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा पास कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। गांव दुगरऊ के गगन चौधरी और कस्बा निवासी आयुष बंसल ने यह उपलब्धि हासिल की है।गगन की कहानी प्रेरणादायक है।24 वर्षीय आयुष बंसल प्रमुख मंडी व्यवसायी विपिन बंसल के पुत्र हैं। उन्होंने कस्बे के जेपी विद्या मंदिर से इंटरमीडिएट तक की शिक्षा प्राप्त की। दोनों युवाओं की इस उपलब्धि पर परिवार और क्षेत्र के लोगों ने माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर बधाई दी।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Hardoi, Uttar Pradesh:
स्लग- हरदोई में ऑनलाइन गेमिंग में हारे 20 लाख रुपये परिवार से बचने के लिए रची चोरी की कहानी,15 लाख की नगदी और चार लाख के जेवर चोरी की घटना का हुआ खुलासा
एंकर-हरदोई में एक युवक द्वारा दर्ज कराई गई 20 लाख रुपये की चोरी की रिपोर्ट झूठी निकली और उसने स्वीकार किया कि वह सट्टे में रुपये हार गया था तो चोरी की झूठी कहानी रच डाली।10 घण्टे में हुए खुलासे के लिए एसपी ने कछौना पुलिस को 15 हजार का इनाम दिया है।
वीओ-1
कछौना कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड मोहल्ला इमलीपुर निवासी आयुष गुप्ता ने 6 जुलाई को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी जिसमे उन्होंने बताया था कि रात में दो अज्ञात चोरों ने उनके घर से 15 लाख रुपये नकद और 5 लाख रुपये के आभूषण चुरा लिए। साथ ही आरोप लगाया कि चोरों ने उनके भाई प्रखर गुप्ता का गला दबाया और फरार हो गए पुलिस अधीक्षक हरदोई ने मामले की जांच के लिए क्षेत्राधिकारी बधौली के नेतृत्व में टीम गठित की। जांच में सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों से पता चला कि प्रखर गुप्ता ने विभिन्न ऑनलाइन साइटों पर यह रकम गंवा दी थी। घर वालों की डांट से बचने के लिए उसने चोरी की झूठी कहानी बना दी।प्रखर के भविष्य को देखते हुए और परिवार के अनुरोध पर पुलिस ने उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया। प्रखर ने भविष्य में ऐसी गलती न करने का वादा किया। पुलिस अधीक्षक ने मामले का खुलासा करने वाली टीम को 25,000 रुपये का पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की।
पुलिस ने जनपद के नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी गैरकानूनी गतिविधि में शामिल न हों, क्योंकि इससे उनका भविष्य खराब हो सकता है।
बाईट-आयुष गुप्ता
बाईट-प्रखर गुप्ता
0
Share
Report
Delhi, Delhi:
न्यू उस्मानपुर तीसरा पुस्ता यमुनापार बन्द पड़ी दुकान में मिला युवक का शव।
उत्तर पूर्वी दिल्ली न्यू उस्मानपुर अंतर्गत नाले वाले रोड पर 2 मंजिला मकान के ग्राउंड फ्लोर पर बनी एक दुकान पर एक युवक का गला सड़ा शव मिला पुलिस मौके पर।
उत्तर-पूर्वी दिल्ली यमुनापार के न्यू उस्मानपुर इलाके में उस समय सनसनी फैल गई. जब एक बंद पड़ी दुकान से सड़ी-गली हालत में एक युवक का शव बरामद हुआ. घटना दोपहर की है जब स्थानीय लोगों ने तेज़ बदबू की शिकायत पुलिस को दी गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
मामला ई-75, थर्ड पुष्ता, न्यू उस्मानपुर का है।
उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया कि रविवार दोपहर में सूचना मिली कि न्यू उस्मानपुर इलाके के तीसरा पुस्ता पर एक किराए की दुकान से दुर्गंध आ रही है.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची. पुलिस टीम ने देखा कि दुकान बाहर से बंद थी और आसपास के लोग बता रहे थे कि कई दिनों से बदबू आ रही थी. शुरू में लोगों को लगा कि बदबू पास के नाले से आ रही है, लेकिन जब पास जाकर देखा गया तो रोटी की दुकान जो बाहर से ताला लगा हुआ था उस दुकान से बदबू का आना स्पष्ट हुआ.
पुलिस ने जब दुकान का ताला तोड़ा तो अंदर का नज़ारा डरावना था. फर्श पर एक व्यक्ति का शव पड़ा था जो अर्ध-विक्षिप्त स्थिति में सड़ चुका था. शव की पहचान 35 वर्षीय मोहम्मद इदरीश के रूप में हुई है. मृतक उक्त दुकान को किराए पर लेकर रोटी बनाने का काम करता था.
डीसीपी नें बताया की
घटनास्थल पर क्राइम टीम व एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम भी पहुंची और मौके की बारीकी से जांच की. शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेज दिया गया है.
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में किसी तरह की बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मृत्यु के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिरी बार मृतक को कब और किसने देखा था। फिलहाल क्षेत्र में भय और आशंका का माहौल बना हुआ है।
बाइट -- मकान मालिक
बाइट -- पड़ोसी महिला
rakesh chawla
north east delhi
9999186003
0
Share
Report
Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा- चूरू
लोकेशन-- चूरू
संवाददाता- नवरतन प्रजापत
मोबाइल-9414776072
नाबालिग की पीट -पीटकर हत्या,
अस्पताल मे जमा हुई भारी भीड़,
डीएसपी, कोतवाली, सदर, महिला और RAC तैनात
चूरू। शहर मे 17 वर्षीय नाबालिग की हत्या का मामला सामने आया है, जहां वारदात के बाद चूरू के राजकीय भर्तिया अस्पताल मे भारी संख्या मे भीड़ उमड़ पड़ी। डीएसपी सुनील झाझड़िया सहित कोतवाली, सदर, महिला थाना RAC क़ो एहतियातन अस्पताल मे तैनात किया गया। डीएसपी सुनील झाझड़िया ने बताया की कोतवाली थाना इलाके के एक 17 वर्षीय नाबालिग युवक की शहर के सफ़ेद घंटाघर के पास हुए विवाद मे कुछ लड़को ने पिटाई कर दी, पिटाई मे गंभीर रूप से घायल हुए नाबालिग क़ो लोग तुरंत निजी वाहन की सहायता से राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लेकर पहुंचे, जहां नाबालिग क़ो चिकित्स्कों ने मृत घोषित कर दिया। नाबालिग की मौत की ख़बर शहर मे आग की तरह फैली, जिसके बाद अस्पताल परिसर मे भारी भीड़ उमड़ पड़ी। वही अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव क़ो अस्पताल की मोर्चरी मे रखवाया, जहां शव का सोमवार क़ो परिजनों की उपस्थिति मे पोस्टमार्टम होगा। चूरू एसपी जय यादव के अनुसार इस मामले में पुलिस ने तीन जनों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
: कांग्रेस नेता पहुंचे अस्पताल..
नाबालिग की मौत की हत्या की सूचना के बाद कांग्रेस नेता रफीक मंडेलिया, आदुराम न्योल, नारायण बालान और पार्षद शाहरुख़ खान भी अस्पताल पहुंचे और पुलिस से दोषियों क़ो तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की। डीएसपी सुनील झाझड़िया से वार्ता करते हुए कांग्रेस नेता रफीक मंडेलिया ने कहा वारदात मे लिप्त दोषी बचने नही चाहिए और निर्दोश फसना नही चाहिए।
: पुलिस खंगाल रही आस पड़ोस के कैमरे -
वारदात के बाद चूरू पुलिस सफ़ेद घंटाघर के आस पास के सीसीटीवी खंगाल रही है और अलग -अलग टीमें गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबीश दें रही है डीएसपी सुनील झाझड़िया ने कहा आरोपी कोई भी हो जल्द ही उन्हें राउंडप कर गिरफ्तार किया जाएगा।
बाईट-- सुनील झाझड़िया, डिसपी चूरू।
बाईट-- रफीक मंडेलिया,पीसीसी उपाध्यक्ष।
नवरतन प्रजापत
जी मीडिया चूरू
Mob. 9414776072
0
Share
Report
Sitapur, Uttar Pradesh:
बहराइच में एक पुराने मकान का छज्जा गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई।
दो मासूम बच्चों की मौत से पूरे गांव में मातम है ।
0
Share
Report
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
राजसमंद के देलवाड़ा में मुहर्रम पर ताजिये का शांतिपूर्ण जुलूस, पुलिस व्यवस्था रही चाक-चौबंद,,,,,,
राजसमंद।
राजसमंद जिले के देलवाड़ा कस्बे में मुहर्रम के अवसर पर मुस्लिम समुदाय द्वारा ताजिये का शांतिपूर्ण जुलूस निकाला गया। जुलूस की शुरुआत मस्जिद चौक से हुई, जो कस्बे के विभिन्न मोहल्लों—सदर बाजार, इंद्र कुंड, इमली चौक, खटीक मोहल्ला, बस स्टैंड सहित अन्य गलियों से होता हुआ सम्पन्न हुआ। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने परंपरागत ढंग से ताजियों के साथ मातम किया और कर्बला की शहादत को याद किया। जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर देलवाड़ा पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Share
Report
Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर में बैंक लूट की साजिश नाकाम,मुजफ्फरपुर पुलिस ने तीन अपराधी को किया गिरफ्तार, लोडेड पिस्टल और कार बरामद
Anchor- मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र स्थित झपहां बाजार में सक्रिय पुलिसिंग के चलते एक बड़ी बैंक लूट की साजिश को विफल कर दिया गया.बंधन बैंक को निशाना बनाकर की जा रही लूट की योजना को पुलिस ने मौके पर ही नाकाम कर दिया.इस कार्रवाई में तीन शातिर अपराधी मो दिलकश, आदित्य और आयुष्मान को हथियार और कार समेत गिरफ्तार किया गया है.इनके पास से एक कार, एक पिस्टल, दो कारतूस, तीन मोबाइल और दो पीठ बैग बरामद किए गए हैं.
एसडीपीओ टाउन टू विनीता सिन्हा ने जानकारी दी कि 5 जुलाई को अहियापुर थाना की टीम झपहां बाजार में बैंक चेकिंग अभियान पर थी.इसी दौरान बंधन बैंक परिसर में तीन युवक संदिग्ध अवस्था में घुसते नजर आए.पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मो० दिलकश और आदित्य को गिरफ्तार कर लिया.पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया कि लूट की योजना पहले से बनाई गई थी और कुल 10 अपराधी इसमें शामिल थे,जो दो मोटरसाइकिल और एक स्विफ्ट डिजायर कार से आए थे.गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने सीतामढ़ी जिले से आयुष्मान कुमार को भी दबोच लिया.
एसडीपीओ टाउन टू ने बताया कि जैसे ही अपराधियों ने बैंक में प्रवेश किया, बाहर मौजूद लोगों और स्थानीय चौकीदार को उन पर शक हुआ.चौकीदार ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दी.पुलिस टीम उसी समय झपहां बाजार के पास ही थी और सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई.पुलिस को आता देख एक कार में सवार अपराधी फरार हो गए जबकि दो अपराधी बैंक से निकलकर चवर की ओर भागे, जिन्हें करीब तीन किमी पीछा कर पकड़ा गया.
बाइट - विनीता सिन्हा, SDPO, नगर -2
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Share
Report
Anuppur, Madhya Pradesh:
अनुपपुर
बीते 2 दिनों से अनूपपुर जिले में लगातार हो रही बारिश
नदी नाले सभी उफान पर
अनूपपुर जिले के राजेन्द्रग्राम थाना अंतर्गत 4 साल का मासूम बच्चा लोहारिनटोला के बरसाती नाले में बहा
साम 5 बजे की पूरी घटना
घटना राजेंद्रग्राम थाना क्षेत्र की
4 बच्चे अपने चाचा के साथ उफनते हुए नाले को देखने आए थे जिसमें एक 4 साल का बच्चा हुई बाहरी बारिश में उफनते बरसाती नाले की चपेट में आ गया।
मौके पर पुलिस और SDRF की टीम मौजूद
लगातार SDRF अधिकारी राम नरेश भवेदी और उनकी टीम लगातार बच्चे के शव को ढूंढने का कर रही प्रयास
ये नाला जोहिला नदी में जा कर मिलती है जहां पर SDRF की टीम पहुंची हुई है
जोहिला नदी भी है उफान में
0
Share
Report
Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट ब्रजेश कुमार
क्षेत्र - खूँटी।
स्लग - लोवा गाँव के निकट जंगल में हाथियों ने डेरा डालने से ग्रामीण चिंतित।
एंकर - खूंटी जिले के रनिया थाना क्षेत्र में हाथियों का कहर से ग्रामीणों में भय व्याप्त है। वहीं तीन जंगली हाथी रनिया प्रखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती लोवा गाँव के निकट अड्डा जाम दिये हैं। जिससे गांव के लोगों के लोग दहशत में हैं। लोआ गाँव के लोग जब तीन जंगली हाथियों को देखा तो गाँव क्षेत्रों में क्षेत्रों में तीन जंगली हाथियों का अड्डा जमाने से स्थानीय ग्रामीण परेशान दिखे। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि गाँव के नजदीक जंगल में तीन जंगली हाथियों के होने से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है। ग्रामीण पूरी रात रतजगा कर अपनी जान माल की रक्षा करने को विवश है। बताया गया कि शुक्रवार 4 जुलाई को रात दस बजे का आसपास लोवा गाँव के किसान मुस्कु सिंह के बारी में जंगली हाथियों ने प्रवेश कर मामूली नुकसान पहुंँचा है। लगातार क्षेत्र में जंगली हाथियों के भ्रमणशील होने से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। हाथियों का झुंड प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गाँव में किसानों के घरों को तोड़कर अनाज को निवाला बना रहे हैं।
विजुअल।
0
Share
Report
Jhajjar, Haryana:
सरकार कर रही है खाद वितरण को पोर्टल से जोड़ने की तैयारी
: झज्जर कमलम के उद्घाटन मौके पर कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने दी जानकारी
कहा: खाद को पोर्टल से जोड़ने के बाद किसानों को होगा फायदा,कालाबाजारी पर लगेगी रोक
: झज्जर में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव धनखड़ के साथ कार्यक्रम में पहुंचे थे कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा
: राणा बोले, खाद वितरण को मेरी फसल मेरा ब्यौरा के पोर्टल से जोड़ने का है सरकार का फैसला
: जिस किसान की जितनी जमीन उसे जरूरत के हिसाब से उतना हीं मिल जाएगा खाद
: प्रदेश में रसायनिक खेती की बजाय प्राकृतिक खेती करने के लिए किसानों से किया आहवान
कहा: रसायनिक खेती की वजह से हरियाणा में कैंसर जैसी फैल् रही है बीमारियां,पशु-पक्षियों और जानवरों के लिए भी घातक है रसायनिक खेती
: कांग्रेस पर किया कटाक्ष,कहा:जिस पार्टी का होगा जिला कार्यालय उस प्रदेश में फिर से सरकार बनने की रहेगी उम्मीद
: जिस पार्टी का न कार्यालय और न संगठन उसका सत्ता में बने रहना मुश्किल हीं नहीं बल्कि नामुमकिन
एंकर रीड़ झज्जर,हरियाणा
------------------------------
हरियाणा में आए दिन हो रही खाद की किल्लत व किसानों को हो रही परेशानी को लेकर प्रदेश के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने एक नायाब तरीका निकाला है। उससे प्रदेश में न सिर्फ खाद की समस्या हमेशा-हमेशा के लिए खत्म होगी बल्कि हर किसान को समय और जरूरत के हिसाब से खाद भी पूरी मिल सकेगी। इस बात का रहस्योद्घाटन स्वयं कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा ने झज्जर में मीडिया से बातचीत करने के दौरान किया। राणा यहां झज्जर में पार्टी के जिला कार्यालय गुरू कमलम के उद्घाटन में शामिल होेने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़ और पार्टी के हरियाणा प्रभारी सतीश पूनिया के साथ पहुंचे थे। यहां झज्जर पहुंचने पर इन सभी पार्टी के नेताओं का भाजपा जिलाध्यक्ष विकास बाल्मीकि और प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य एडवोकेट राजकुमार कटारिया की तरफ से स्वागत किया गया। रविवार को झज्जर के पार्टी कार्यालय झज्जर कमलम के साथ-साथ प्रदेश के आधा दर्जन जिलों के जिला कार्यालय का उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा ऑनलाईन किया गया था। उनके साथ इस मौके पर दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता भी थी। पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किए जाने के बाद यहां मीडिया के रूबरू प्रदेश के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा हुए। उन्होंने इस मौके पर मीडिया द्वारा खाद की किल्लत को लेकर किए गए सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में बुढ़ापा पेंशन व अन्य पेंशन के वितरण को लेकर बड़ी परेशानी रहती थी। आए दिन इस मामले में घोटालों की शिकायतें भी मिलती थी। लेकिन भाजपा के हरियाणा में सत्ता में आने के बाद सबसे पहले इसी समस्या को खत्म कर दिया गया। आज पूरे प्रदेश में इस पेंशन को लेकर कोई भी शिकायत नहीं है। ठीक खाद के मामले में भी सरकार ऐसा ही करने वाली है। उन्होंने जोर देकर कहा कि जुलाई के महिने में ही सरकार प्रदेश के खाद वितरण को मेरी फसल-मेरा ब्यौरा से जोड़ने की तैयारी में है। जिस दिन खाद का वितरण पोर्टल से हो गया उस दिन किसानों की यह परेशानी भी हमेशा-हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा जिसकी जितनी फसल पोर्टल पर होगी उसे उसी हिसाब से खाद समय और जरूरत के हिसाब से मिल जाएगी। खाद की परेशानी खत्म हो जाएगी और किसान को फायदा होने के साथ-साथ हमेश-हमेशा के लिए खाद की कालाबाजारी भी खत्म हो जाएगी। इस मौके पर उन्होंने प्रदेश के किसानों से रसायनिक खेती करने की बजाय प्राकृतिक खेती करने पर बल दिया।उन्होंने कहा कि आज हालात यह है कि रसायनिक खेती होने की वजह से जहां कैंसर जैसी संक्रामक बीमारियां फैल रही है वहीं पशु-पक्षियोंं और जानवरों के लिए भी यह रसायनिक खेती जानलेवा साबित हो रही है। इसलिए किसानों को चाहिए कि अपने व आम आदमी के जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्राकृतिक खेती की पैदावार करे। इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर भी कटाक्ष किया।उन्होंने कहा कि जिस पार्टी का कार्यालय होता है वहां संगठन मजबूत होता है और पार्टी जब सत्ता में आती है तो वह वहां से दोबारा नहीं जाती। लेकिन कांग्रेस के लिए यह उलटा है। कारण कि जिस पार्टी का संगठन और कार्यालय नहीं होता वह यदि गलती से सत्ता में आ भी जाए तो उसका सत्ता से बाहर होना लगभग संभव हो जाता है। इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़ ने भी भाजपा के जिला कार्यालय झज्जर कमलम के उद्घाटन मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं को बंधाई दी और इसे संगठन की मजबूती के लिए पार्टी का बेहतर कदम बताया। इस मौके पर जिला परिषद के अध्यक्ष कप्तान बिरधाना,नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष प्रवीण गर्ग,भाजपा सचिव मनीष बंसल भी मौजूद थे।
बाइट: श्याम सिंह राणा और ओपी धनखड़।
झज्जर
सुमित कुमार
0
Share
Report
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
राजसमंद के चारभुजा इलाके में स्थित प्रभु गुजर के खेत में निकला लगभग 7 फीट लंबा अजगर, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू, सुरक्षित जंगल में छोड़ा,,,,,
राजसमंद।
राजसमंद जिले के चारभुजा इलाके में स्थित प्रभु गुजर के खेत में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब वहां लगभग 7 फीट लंबा अजगर निकल आया। अचानक झाड़ियों से अजगर के निकलने पर लोगों में दहशत फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुँची वन विभाग की टीम ने संयम और सावधानी से अजगर को सुरक्षित तरीके से पकड़ लिया और सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Share
Report