Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Churu331303

चूरू में नाबालिग की हत्या: अस्पताल में उमड़ी भारी भीड़!

Navratan Prajapat
Jul 06, 2025 16:04:20
Churu, Rajasthan
चूरू विधानसभा- चूरू लोकेशन--चूरू संवाददाता- नवरतन प्रजापत मोबाइल-9414776072 नाबालिग की पीट -पीटकर हत्या, अस्पताल मे जमा हुई भारी भीड़, डीएसपी, कोतवाली, सदर, महिला और RAC तैनात चूरू। शहर मे 17 वर्षीय नाबालिग की हत्या का मामला सामने आया है, जहां वारदात के बाद चूरू के राजकीय भर्तिया अस्पताल मे भारी संख्या मे भीड़ उमड़ पड़ी। डीएसपी सुनील झाझड़िया सहित कोतवाली, सदर, महिला थाना RAC क़ो एहतियातन अस्पताल मे तैनात किया गया। डीएसपी सुनील झाझड़िया ने बताया की कोतवाली थाना इलाके के एक 17 वर्षीय नाबालिग युवक की शहर के सफ़ेद घंटाघर के पास हुए विवाद मे कुछ लड़को ने पिटाई कर दी, पिटाई मे गंभीर रूप से घायल हुए नाबालिग क़ो लोग तुरंत निजी वाहन की सहायता से राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लेकर पहुंचे, जहां नाबालिग क़ो चिकित्स्कों ने मृत घोषित कर दिया। नाबालिग की मौत की ख़बर शहर मे आग की तरह फैली, जिसके बाद अस्पताल परिसर मे भारी भीड़ उमड़ पड़ी। वही अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव क़ो अस्पताल की मोर्चरी मे रखवाया, जहां शव का सोमवार क़ो परिजनों की उपस्थिति मे पोस्टमार्टम होगा। चूरू एसपी जय यादव के अनुसार इस मामले में पुलिस ने तीन जनों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। : कांग्रेस नेता पहुंचे अस्पताल.. नाबालिग की मौत की हत्या की सूचना के बाद कांग्रेस नेता रफीक मंडेलिया, आदुराम न्योल, नारायण बालान और पार्षद शाहरुख़ खान भी अस्पताल पहुंचे और पुलिस से दोषियों क़ो तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की। डीएसपी सुनील झाझड़िया से वार्ता करते हुए कांग्रेस नेता रफीक मंडेलिया ने कहा वारदात मे लिप्त दोषी बचने नही चाहिए और निर्दोश फसना नही चाहिए। : पुलिस खंगाल रही आस पड़ोस के कैमरे - वारदात के बाद चूरू पुलिस सफ़ेद घंटाघर के आस पास के सीसीटीवी खंगाल रही है और अलग -अलग टीमें गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबीश दें रही है डीएसपी सुनील झाझड़िया ने कहा आरोपी कोई भी हो जल्द ही उन्हें राउंडप कर गिरफ्तार किया जाएगा। बाईट--सुनील झाझड़िया, डिसपी चूरू। बाईट--रफीक मंडेलिया,पीसीसी उपाध्यक्ष। नवरतन प्रजापत जी मीडिया चूरू Mob. 9414776072
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement