Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hardoi241001

हरदोई में ऑनलाइन गेमिंग ने युवक को चोरी की झूठी कहानी बनाने पर मजबूर किया!

ASHISH DWIVEDI
Jul 06, 2025 16:05:08
Hardoi, Uttar Pradesh
स्लग- हरदोई में ऑनलाइन गेमिंग में हारे 20 लाख रुपये परिवार से बचने के लिए रची चोरी की कहानी,15 लाख की नगदी और चार लाख के जेवर चोरी की घटना का हुआ खुलासा एंकर-हरदोई में एक युवक द्वारा दर्ज कराई गई 20 लाख रुपये की चोरी की रिपोर्ट झूठी निकली और उसने स्वीकार किया कि वह सट्टे में रुपये हार गया था तो चोरी की झूठी कहानी रच डाली।10 घण्टे में हुए खुलासे के लिए एसपी ने कछौना पुलिस को 15 हजार का इनाम दिया है। वीओ-1 कछौना कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड मोहल्ला इमलीपुर निवासी आयुष गुप्ता ने 6 जुलाई को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी जिसमे उन्होंने बताया था कि रात में दो अज्ञात चोरों ने उनके घर से 15 लाख रुपये नकद और 5 लाख रुपये के आभूषण चुरा लिए। साथ ही आरोप लगाया कि चोरों ने उनके भाई प्रखर गुप्ता का गला दबाया और फरार हो गए पुलिस अधीक्षक हरदोई ने मामले की जांच के लिए क्षेत्राधिकारी बधौली के नेतृत्व में टीम गठित की। जांच में सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों से पता चला कि प्रखर गुप्ता ने विभिन्न ऑनलाइन साइटों पर यह रकम गंवा दी थी। घर वालों की डांट से बचने के लिए उसने चोरी की झूठी कहानी बना दी।प्रखर के भविष्य को देखते हुए और परिवार के अनुरोध पर पुलिस ने उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया। प्रखर ने भविष्य में ऐसी गलती न करने का वादा किया। पुलिस अधीक्षक ने मामले का खुलासा करने वाली टीम को 25,000 रुपये का पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की। पुलिस ने जनपद के नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी गैरकानूनी गतिविधि में शामिल न हों, क्योंकि इससे उनका भविष्य खराब हो सकता है। बाईट-आयुष गुप्ता बाईट-प्रखर गुप्ता
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement