दानपुर तहसील परिसर में किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने शराब की दुकानों पर कालाबाजारी और ओवररेटिंग के खिलाफ डिबाई एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने अपील की कि शराब की ऊंची कीमतों और एक्सपायर्ड शराब की बिक्री पर रोक लगाई जाए। इसके साथ ही शिव मंदिर और बाजार में मौजूद शराब की दुकानों के लाइसेंस रद्द करने की मांग की गई।
दानपुर में शराब की कालाबाजारी और ओवररेट के खिलाफ किसान यूनियन का ज्ञापन
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
रुरा थाना क्षेत्र के मड़ौली गांव के एक व्यक्ति को हरे नीम के पेड़ को काटने पर गिरफ्तार किया गया है। दरोगा प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
सवायजपुर कोतवाली में 15 हिस्ट्रीशीटरों की परेड कराई गई। कोतवाल विजय कुमार ने उन्हें सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अपराध छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल हों, अन्यथा कड़ी कार्रवाई होगी।
मुहम्मदाबाद गोहना नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 नाजोपट्टी एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक युवक आजमगढ़ के कप्तानगंज गांव सेमरा का निवासी था जो अपने बुआ के घर रहकर कारपेंटर का काम करता था। उमाशंकर ने बताया कि मेरी पत्नी किरण दुकान पर झाड़ू लगाने गई तो उसने देखा कि कमरे में युवक फांसी के फंदे से लटका हुआ है। जिस कमरे में वह सोता था, उसमें दो दरवाजे थे और दोनों ही दरवाजे अंदर से बंद थे। सूचना मिलने पर मृतक के परिजनों के आने के बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला।
कोतवाली सदर पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 10 मोटरसाइकिलें बरामद की है। ये चोर उन्नाव और कानपुर नगर समेत कई जिलों में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस अधीक्षक उन्नाव दीपक भूकर के निर्देशन और एसओजी टीम की सक्रियता से इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। पकड़े गए आरोपियों में से एक की उम्र महज 19 साल है जबकि बाकी दो आरोपी पहले भी कई मामलों में शामिल रह चुके हैं।
बालपुर स्थित टेढ़ी नदी के पुल पर आज रविवार की सुबह टमाटर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत रही कि हादसे में ट्रक चालक और परिचालक घायल नहीं हुए। स्थानीय लोगों ने मिलकर दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला। ट्रक लखनऊ से टमाटर लेकर गोंडा की तरफ आ रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक पलटने के बाद करीब 20 मीटर तक सड़क पर फिसलता रहा।
अजगैन कोतवाली क्षेत्र के मोहान-अजगैन मार्ग पर एक तेज रफ्तार डंपर ने सड़क किनारे खड़ी बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक के पास खड़े एक युवक की मौके पर मौत हो गई और दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक की मौत से गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने अजगैन-मोहान मार्ग पर कटीली झाड़ियां डालकर जाम लगा दिया। कोतवाली क्षेत्र के नवई गांव निवासी मृतक अंकित वर्मा (26) गांव के ही दिलीप बाइक सड़क किनारे खड़ी कर आपस में बातचीत कर रहे थे, तभी अजगैन की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी जिसमें अंकित की मौके पर ही मौत हो गई।