बुलंदशहर के नरौरा में बिजली कटौती को लेकर लोगों ने किया धरना प्रदर्शन
बुलंदशहर के नरौरा में बिजली कटौती को लेकर लोगों ने धरना प्रदर्शन किया। पिछले कुछ दिनों से नगर और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। उमस भरी गर्मी ने लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है। नरौरा के तिकोना पार्क में लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने आरोप लगाया कि बिजली कटौती और रीडिंग अधिक आने से उनके बिल काफी बढ़ गए हैं। गरीबों के घरेलू कनेक्शनों पर लोड के कारण मीटर में अधिक रीडिंग आ रही है जिससे महीने में 3 से 5 हजार रुपये का बिजली बिल आ रहा है।
कोचिंग सेंटर के बाहर छात्र पर हमला: CCTV वीडियो वायरल!
एक छात्र पर कोचिंग सेंटर के बाहर हमला किया गया। उसे अज्ञात नंबर से फोन कर बाहर बुलाया गया, जहां कई लोगों ने मिलकर उसकी पिटाई की। घटना का वीडियो CCTV में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हमलावर स्कार्पियो व मोटरसाइकिल से आए थे। छात्र ने अपनी जान को खतरे में बताते हुए गंभीर चोटें आने की बात कही। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन 3 दिन बाद भी कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। घायल छात्र शिकारपुर थाना क्षेत्र का निवासी है। घटना थाना जहांगीराबाद के लक्ष्य कोचिंग सेंटर के बाहर हुई।
बुलंदशहर में गैस गीजर में आग, मिस्त्री और हेल्पर झुलसे!
बुलंदशहर के डिबाई में बाथरूम में लगे गैस गीजर के सिलेंडर में आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। आग बुझाने के प्रयास में टंकी की मरम्मत कर रहे मिस्त्री और उनके हेल्पर झुलस गए। घर के मालिक ने दोनों को डिबाई अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर्स ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें अलीगढ़ के हायर सेंटर रेफर किया। दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है। यह घटना डिबाई के महादेव मोहल्ला के निवासी मिस्त्री और हेल्पर के साथ हुई है।
छतारी थाने में बारिश का पानी भरने से पुलिसकर्मी और फरियादी परेशान
छतारी थाने में बारिश का पानी भर जाने से पुलिसकर्मियों और फरियादियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हर साल बरसात के मौसम में थाना परिसर में पानी भर जाता है जिससे कार्यालय और बैरक के बीच आने-जाने में दिक्कत होती है। पुलिसकर्मियों को कार्यालय से बैरक की तरफ जाने के लिए पानी में गुजरना पड़ता है। इस समस्या पर पुलिस और प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि फरियादी भी पानी से होकर निकलने को मजबूर हैं।
बुलंदशहर के डिबाई तहसील के कर्मचारियों का शर्मनाक वीडियो वायरल, ऑफिस में शराब पीते नजर आए
बुलंदशहर के डिबाई तहसील में प्राइवेट कर्मचारियों का एक शर्मसार करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कर्मचारी महेश, दिनेश, तनवीर और एक अन्य व्यक्ति ऑफिस में बैठकर शराब पीते नजर आ रहे हैं। वीडियो में तहसीलदार और नायब तहसीलदार के खिलाफ जातिसूचक शब्द और गाली-गलौज करते हुए भी सुना जा सकता है। बताया जा रहा है कि ये सभी कर्मचारी डिबाई SDM और तहसीलदार कोर्ट में तैनात हैं। इस घटना से DM और SDM की छवि को धूमिल करने का आरोप इन कर्मचारियों पर लगा है
UP में भैंसों से भरी पिकअप पकड़ी गई, पुलिस ने दर्ज की पशु क्रूरता की रिपोर्ट
कोतवाली डिबाई की दौलतपुर चौकी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर भैंसों से भरी एक बुलेरो पिकअप पकड़ी। गाड़ी में सात भैंसें एक के ऊपर एक बंधी हुई थीं, जिन्हें नशे के इंजेक्शन भी देने की आशंका है। सूचना के अनुसार ड्राइवर गाड़ी के कागजात नहीं दिखा सका। पुलिस ने दानपुर पशु चिकित्सक से घायल पशुओं का इलाज कराया और गाड़ी को सीज कर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।
दानपुर में शराब की कालाबाजारी और ओवररेट के खिलाफ किसान यूनियन का ज्ञापन
दानपुर तहसील परिसर में किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने शराब की दुकानों पर कालाबाजारी और ओवररेटिंग के खिलाफ डिबाई एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने अपील की कि शराब की ऊंची कीमतों और एक्सपायर्ड शराब की बिक्री पर रोक लगाई जाए। इसके साथ ही शिव मंदिर और बाजार में मौजूद शराब की दुकानों के लाइसेंस रद्द करने की मांग की गई।
दानपुर में भारत बंद में नीला जन सैलाब, विरोध प्रदर्शन के दौरान ज्ञापन सौंपा
दानपुर में भारत बंद के दौरान सड़कों पर बसपा, असपा और समाजवादी पार्टी के समर्थकों का उमड़ा नीला जन सैलाब देखा गया। डिबाई तहसील में विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने संविधान में छेड़छाड़ के खिलाफ नारे लगाए और डिबाई एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने 'अंबेडकर जिंदाबाद' के नारे भी लगाए।
अवंतीबाई लोधी की जयंती पर मूर्ति को फूलों और रोशनी से सजाया
दानपुर के भीमपुर दोराहे पर रानी वीरांगना अवंतीबाई लोधी की मूर्ति को फूलमालाओं और रंगीन रोशनी से सजाया गया। डिबाई दोराहे पर अवंतीबाई की मूर्ति हर साल उनकी जयंती पर सजाई जाती है। सुबह मूर्ति स्थल पर हवन पूजा भी की गई। इस अवसर पर दानपुर ब्लॉक प्रमुख, डिबाई विधायक सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
दानपुर में वीरांगना अवंतीबाई लोधी की जयंती पर निकली भव्य रैली
दानपुर में वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। 16 अगस्त 1831 को जन्मी अवंतीबाई 1857 के स्वतंत्रता संग्राम की पहली महिला शहीद थीं। उनकी याद में हर साल की तरह इस बार भी भव्य रैली निकाली गई। डीजे की धुन पर झांकियों के साथ रैली पूरे दानपुर कस्बे में घूमी। सैकड़ों लोगों ने उत्साह के साथ रैली में हिस्सा लिया।