Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bulandshahr203001

त्यौहार से पहले खाद सुरक्षा विभाग हुआ अलर्ट, खुर्जा के तेल प्लांट में मारा छापा

Oct 16, 2024 14:26:03
Bulandshahr, Uttar Pradesh

त्यौहार से पहले अलर्ट मोड पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम। खुर्जा में तेल प्लांट पर जांच करने पहुंची टीम,दिखा गंदगी का अंबार। तेल की गुणवत्ता पर भी संदेह, सरसों के तेल से भरे टैंक और ड्रम में रखा हजारों लीटर तेल किया सील। रिफाइंड व सरसों के तेल के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे। पास ही में बने दूसरे गोदाम में करीब 300 लीटर देसी घी और 35 किलो पनीर मिला। मिलावटखोरों पर नकेल कसने के लिए चलाया विशेष अभियान। एसडीएम के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग व तहसील प्रशासन की टीम ने की कार्रवाई।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PPPRANAV POLEKAR
Oct 19, 2025 01:31:42
0
comment0
Report
TSTripurari Sharan
Oct 19, 2025 01:31:09
Sitamarhi, Bihar:सीतामढ़ी में सम Horton? Correction: The cleaned content should be coherent Hindi news text without non-news lines. Here is the cleaned version: सीतामढ़ी में समाहरणालय के समीप उस समय अफरा-तफरी मच गई जब निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने आए प्रत्याशी सरिता यादव के पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। परिहार विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने पहुंचे सरिता यादव समाहरणालय पहुंची थीं, जिनके पति महेंद्र सिंह यादव को गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि महेंद्र सिंह यादव पर सोनबरसा थाना में मारपीट का एक मामला दर्ज था और इसी मामले में गिरफ्तारी की गई है। वहीं आरोपी महेंद्र सिंह यादव ने कहा कि वर्तमान विधायक गायत्री देवी ने षडयंत्र के जरिए गिरफ्तारी कराई गई है। हालांकि निर्दलीय प्रत्याशी सरिता यादव का नामांकन हो गया।
0
comment0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Oct 19, 2025 01:30:55
Delhi, Delhi:दिल्ली के मायापुरी में ट्रेन से कटने से युवक की मौत आईएफटीयू की टीम ने लाल कपड़ा दिखाकर रोकी ट्रेन रेलवे पुलिस मौके पर शव को पोस्टमार्टम के लिए डीडीयू अस्पताल की मोर्चरी में भेजा राजेश शर्मा पश्चिमी जिला के मायापुरी फेस वन में ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई और ट्रेन की चपेट में आने से युवक का हाथ कट कर दूर जाकर गिरा लोगों ने इसकी सूचनाआईएफटीयू के जनरल सेकेट्री राजेश कुमार और रेलवे पुलिस विभाग को दी और सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस और आईएफटीयू टीम मौके पर पहुंची और टीम के राजेश कुमार ने लाल कपड़ा हाथ में लेकर ट्रेन की तरफ दौड़े और ट्रेन को रोका मौके पर रेलवे पुलिस ने जब ट्रेन रुक गई तो जांच की गई और जांच में युवक की पहचान गंगा सागर 18 साल मायापुरी के रूप में हुई है।परिजन रेलवे लाइन पर पहुंचे तो उनका रो रोकर बुरा हाल था।पुलिस ने रात्रि साढ़े बारह बजे के आसपास शव को पोस्टमार्टम के लिए डीडीयू अस्पताल की मोर्चरी में भेजा गया।पुलिस पूरे मामले की जाँच में जुटी है।अभी कारणों का पता नहीं चल पाया है。
0
comment0
Report
YSYeswent Sinha
Oct 19, 2025 01:30:45
Nawada, Bihar:भूमि विवाद में पीट-पीटकर पति की हत्या,पत्नी गंभीर रूप से घायल नवादा जिले की कौवाकोल में पीट-पीटकर 45 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई है. मामला शनिवार का है जहां कौआकोल थाना क्षेत्र के पहाड़पुर पंचायत अन्तर्गत मधुरापुर गांव में युवक की हत्या हो गई है और पत्नी जीवन और मौत से जूझ रही है। घटना को लेकर मिली प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार मधुरापुर गांव निवासी उपेन्द्र यादव की काफी दिनों से उनके ही सगे भाई से जमीन विवाद चल रहा था। कुछ माह पूर्व उपेन्द्र यादव द्वारा दूसरे पक्ष के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। जिसमें कई लोग घायल हो गए थे। इस बीच शनिवार को दूसरे पक्ष के द्वारा लाठी डंडे एवं हरवे हथियार से टांги से पीट-पीटकर उपेन्द्र यादव एवं उनकी पत्नी सोना देवी को बुरी तरह घायल कर दिया। मारपीट की घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस के सहयोग से दोनों घायलों को कौआकोल पीएचसी में भर्ती कराया। जहां उपेन्द्र यादव की मौत हो गई,वहीं सोना देवी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए नवादा रेफर कर दिया गया। तीन लोगों पर मारपीट करने का आरोप जमीन के विवाद में यह घटना को अंजाम दिया गया है थाना प्रभारी उमाशंकर सिंह के द्वारा बताया गया के पूरे मामला की विस्तार से जांच की जा रही है. बाइट घायल महिला
0
comment0
Report
UJUmesh Jadhav
Oct 19, 2025 01:16:15
Thane, Maharashtra:ब्रेकिंग शहापूर... शहापूरात शेतकऱ्यांना अवकाळी पावसाचा फटका.. हाता-तोडांशी आलेले पिक पाण्यात... शेतकरी चिंतेत... शहাপूरातील चरीव परिसरात गेल्या दोन दिवसांपासून होत असलेल्या अवकाळी पावसामुळे शेतकऱ्यांचे मोठे नुकसान झाले आहे. अचानक झालेल्या या पावसाने शेतात उभे असलेले भात, वरई, उडीत, नाचणी व भाजीपाला यांसारखी पिके पाण्याखाली गेली आहेत. हाता-तोडांशी आलेले भात पिक पाण्यात गेल्याने शेतकऱ्यांचे हातचे पीक निसटल्याने ते चिंतेत आहेत. शेतकऱ्यांनी पिकांवर केलेला खर्च आणि मेहनत वाया गेल्याची स्थिती निर्माण झाली आहे. काही ठिकाणी पाण्याचा निचरा न झाल्याने पिके कुजण्याची शक्यता व्यक्त केली जात आहे. अनेक शेतकऱ्यांच्या शेतातील कापणीस तयार झालेले भात पिक आणि भाजीपाला पूर्णपणे ओलाव्यामुळे खराब होण्याच्या मार्गावर आहेत. या अवकाळी पावसामुळे शेतकऱ्यांवर आर्थिक संकट ओढवले आहे. स्थानिक प्रशासनाने नुकसानग्रस्त शेतकऱ्यांचे पंचनामे करून तातडीने मदत द्यावी, अशी मागणी शेतकरी करत आहेत. शहापूर तालुक्यातील चरीव परिसरात सध्या शेतकरी आपले पिक वाचवण्यासाठी शर्थीचे प्रयत्न करत आहेत. मात्र निसर्गाच्या या अनिश्चित पावसाने അവരുടെ आशा पुन्हा एकदा ओल्या केल्या आहेत.
4
comment0
Report
ABATISH BHOIR
Oct 19, 2025 01:16:05
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top