Back
Bulandshahr - विक्रम हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा
Bulandshahr, Uttar Pradesh
पुलिस ने विक्रम हत्याकांड का किया सफल अनावरण. पुलिस ने हत्या में संलिप्त आरोपी अंकित को किया गिरफ्तार. हत्यारे अंकित की निशानदेही से आलाकत्ल दरांती भी बरामद. मृतक विक्रम और हत्यारे अंकित ने साथ मिलकर की थी शराब पार्टी. दोनों में शराब पीने के दौरान बचपन की बातों को लेकर हुआ था विवाद. गाली गलौंच व धक्का-मुक्की के बाद आरोपी अंकित ने स्कुटी में रखी दंराती से विक्रम का रेत दिया था गला. विक्रम का दंराती से गला रेतकर आरोपी अंकित हो गया था फरार. बुलंदशहर पुलिस ने विक्रम हत्याकांड के सफल अनावरण का किया खुलासा।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Hardoi, Uttar Pradesh:
स्लग--हरदोई में जांच करने पहुंची एबीएसए के आने से पहले विद्यालय में ताला जड़कर इंचार्ज शिक्षक गायब,विद्यालय से इंटरलॉकिंग गायब करने की मिली थी सूचना
एंकर--यूपी के हरदोई में प्राथमिक विद्यालय में कुछ साल पहले बिछवाई गई लाखों रुपए कीमत की इंटरलॉकिंग के गायब होने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।आरोप है कि स्थानीय सभासद की मिलीभगत से विद्यालय के इंचार्ज शिक्षक ने इंटरलॉकिंग उखड़वा कर दूसरी जगह रखवा दी।आरोपों की शिकायत के बाद खंड शिक्षा अधिकारी जांच के लिए निकलीं तो भनक लगते ही इंचार्ज शिक्षक स्कूल में ताला मार कर भाग निकले।मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी को विद्यालय बंद मिला जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर की और इंचार्ज शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।
Vo--सरकारी स्कूल से लाखों रुपए कीमत की इंटरलॉकिंग गायब होने का यह मामला पिहानी कस्बे में प्राथमिक विद्यालय छीपीटोला का है।दरअसल आज 1 जुलाई को विद्यालय खुला था इस दौरान बच्चे और प्रधानाचार्य राजीव कुमार त्रिपाठी विद्यालय पहुंचे और पठन-पाठन का कार्य प्रारंभ हुआ।स्थानीय लोग विद्यालय के पास पहुंचे तो विद्यालय से पिछली पंचवर्षीय में नगर पालिका पिहानी द्वारा बिछाई गई लाखों रुपए कीमत की इंटरलॉकिंग गायब थी।इंटरलॉकिंग को विगत पंचवर्षीय में लाखों रुपए की कीमत से विद्यालय में जलभराव के चलते लगवाया गया था लेकिन आरोप है कि विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव कुमार त्रिपाठी ने वर्तमान सभासद से मिलकर इंटरलॉकिंग को उखड़वाकर दूसरी जगह रखवा दिया।इसकी लिखित शिकायत पूर्व नगर पालिका पिहानी सभासद संजीव समाजसेवा ने नगर पालिका से की और खंड शिक्षा अधिकारी को इसकी सूचना दी।मामले की गंभीरता को देखते हुए खंड शिक्षा अधिकारी प्रियंका सिंह विद्यालय के लिए रवाना हुई लेकिन खंड शिक्षा अधिकारी के आने की भनक लगते ही विद्यालय के इंचार्ज शिक्षक राजीव कुमार त्रिपाठी विद्यालय में ताला बंद कर छुट्टी होने के 2 घंटा पहले ही विद्यालय से भाग निकले।इस दौरान मौके पर पहुंची खंड शिक्षा अधिकारी पिहानी प्रियंका सिंह ने नाराजगी जाहिर की और कहा कि उन्हें विद्यालय छुट्टी होने से पहले बंद मिला वो इंटरलॉकिंग विद्यालय से गायब होने की सूचना पर जांच के लिए आई थी।प्रधानाचार्य से स्पष्टीकरण लिया जाएगा किसके आदेश से यह हुआ है इस मामले में जांच की जाएगी और जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।
बाइट -- स्थानीय
बाइट -- संजीव समाज सेवा पूर्व सभासद
बाइट -- प्रियंका सिंह खंड शिक्षा अधिकारी हरदोई
0
Share
Report
Chhattisgarh:
स्लग : जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू गिरफ्तार कर मुचलके पर किया गया रिहा,,,
एंकर : जांजगीर चांपा जिले के जैजैपुर विधानसभा के विधायक बालेश्वर साहू गिरफ्तार कर मुचलके पर रिहा किया गया है थाना चांपा क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है। जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू को चांपा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हालांकि, मामला जमानतीय होने के चलते उन्हें मुचलके पर रिहा कर दिया गया है।दिनांक 10 जून 2025 को चांपा निवासी चंद्रशेखर राठौर ने थाना चांपा में विधायक साहू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक साहू ने उनके मकान की दीवार पर जबरन अपने मकान का एसी आउटर यूनिट लगवा दिया। कई बार आग्रह के बावजूद यूनिट नहीं हटाया गया।घटना वाले दिन शिकायतकर्ता के जीजा हेमंत राठौर, जो कि ठेकेदार हैं, मौके पर मौजूद थे। उन्होंने मजदूरों से यूनिट हटाने को कहा, जिसके बाद विधायक मौके पर पहुंचे और कथित रूप से गाली-गलौज करते हुए विवाद किया।हेमंत राठौर द्वारा वीडियो रिकॉर्डिंग किए जाने पर विधायक ने उनका मोबाइल छीनकर वीडियो डिलीट कर दिया और थप्पड़ मारते हुए जान से मारने की धमकी दी पुलिस ने जांच के बाद विधायक के खिलाफ अपराध क्रमांक 248/25, धारा 329(4), 296, 351(2), 115(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया। दिनांक 29 जून 2025 को उन्हें विधिवत गिरफ्तार किया गया।हालांकि मामला जमानतीय होने के कारण उन्हें थाने से ही मुचलके पर रिहा कर दिया गया। गिरफ्तारी की सूचना विधानसभा अध्यक्ष को भी भेज दी गई है।
बाइट : कविता ठाकुर (नगर पुलिस अधीक्षक जांजगीर)
0
Share
Report
Kaimur, Bihar:
मुकुल जायसवाल
स्लग - कैमूर जिले को 535 मिले कांस्टेबल, एसपी ने दिया नियुक्ति पत्र
वियो - कैमूर जिले के भभुआ शहर के पुलिस लाइन भभुआ में कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला और भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार द्वारा कैमूर जिले के 532 पुलिस को नियुक्ति पत्र दिया गया। कुल 535 सिपाही कैमूर को मिले थे जिसमें 532 सिपाही ने रिपोर्ट किया था । इन सभी को एसपी हरिमोहन शुक्ला द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया। यह सभी लोग 12 महीने की ट्रेनिंग पर जाएंगे। ट्रेनिंग के बाद कैमूर पुलिस बल में ज्वाइन करेंगे, तो पुलिस बल की संख्या बढ़ेगी और क्राइम कं ट्रोल में मदद मिलेगी।
भभुआ डीएसपी शंकर कुमार ने बताया बिहार में सिपाही पद पर जो वैकेंसी आया था उसमें कैमूर जिला को 535 कांस्टेबल अलॉट हुए थे। जिसमें 532 कांस्टेबल ने रिपोर्ट किया था। पुलिस अधीक्षक कैमूर के द्वारा इन सभी को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया है । यह सभी 2023 बैच के सिपाही हैं। इससे कैमूर जिला के पुलिस बल में इजाफा होगा। फिलहाल यह सभी लोग 12 महीने की ट्रेनिंग करेंगे। ट्रेनिंग करके जब कैमूर में योगदान देंगे तो बहुत ज्यादा अपराध नियंत्रण, ट्रैफिक रेगुलेट करने को लेकर मदद मिलेगी ।
बाइट - शिव शंकर कुमार - डीएसपी भभुआ
0
Share
Report
Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा
स्थान - Azamgarh
जिले में युवक ने अपनी मां व दो बच्चों और खुद को मारी गोली, मां व युवक तथा 4 वर्षीय बच्चे की मौत, 7 वर्षीय बच्ची की हालत नाजुक, पुलिस जांच व कार्यवाही में जुटी।
Anchor :- जनपद आजमगढ़ में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के चकिया मुस्तफाबाद गांव में नशे में धुत्त व पारिवारिक कलह के चलते नीरज पांडेय नामक युवक ने पिस्तौल से अपनी मां को व अपने दो मासूम बच्चों को और इसके बाद खुद को गोली मार दी। इस घटना के बाद नीरज पांडेय की मां और नीरज पांडेय की मौके पर मौत हो गई है। बताया जा रहा की घटना के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग की आवाज सुनकर पड़ोसी लोगों में हड़कंप मच गया और लोग मौके पर पहुंचे, जहां पर चारों गिरे पड़े थे।
Opening & Closing PTC
V.O. :- आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के चकिया मुस्तफाबाद गांव में एक युवक ने परिवार के 3 लोगों को गोली मारी। इसके बाद खुद को भी गोली मार ली। सभी लोगों को जहानागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। जहां से दो की मौत की पुष्टि की गई जबकि दोनों बच्चों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल ले आने पर 4 वर्षीय बच्चे सार्थक पांडेय को भी मृत घोषित कर दिया गया। जबकि 7 वर्षीय बच्ची शुभि पांडेय की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसका इलाज चल रहा है। जिले के एसएसपी ने बताया कि पारिवारिक कलह के चलते प्रथम दृष्टया घटना प्रतीत हो रहा है। नीरज पांडेय वाराणसी में एक पेट्रोल पंप पर काम करता था और बीती रात ही घर पर आया था। आज दिन में घर में पारिवारिक कलह को लेकर शराब के नशे में घटना कारित किया है। घटना के कारण की और जांच की जा रही है।
Bite :- 1. चंद्रिका पांडेय, मृतक के पिता
2. हेमराज मीना, पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़
0
Share
Report
Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल
अलवर जिला अस्पताल के पीएमओ स्टोर में मंगलवार सुबह हुई तेज बारिश के कारण पानी भर गया. जलभराव की सूचना मिलते ही नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और पानी को पाइप की मदद से बाहर निकालने का कार्य शुरू किया. पानी भरने के चलते स्टोर रूम में करंट भी दौड़ गया. जिससे कर्मचारियों की जान को खतरा उत्पन्न हो गया. हालात को देखते हुए एहतियात के तौर पर बिजली सप्लाई को बंद कर दिया गया. नगर निगम की टीम द्वारा पानी निकालने का कार्य तेजी से किया जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि जब तक सारा पानी पूरी तरह से बाहर नहीं निकल जाता.तब तक यह कहना मुश्किल है कि स्टोर में रखा मेडिकल सामान या अन्य जरूरी सामग्री कितनी खराब हुई है .और कुल कितना नुकसान हुआ है. प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है. और अस्पताल में जल निकासी व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं.
0
Share
Report
Srinagar, :
Lieutenant Governor Shri Manoj Sinha today chaired a high-level meeting and discussed the issues concerning victim families whose loved ones were brutally killed by Pakistan-backed terrorists.
The Lieutenant Governor directed the Deputy Commissioners and SSPs to reopen cases which were deliberately buried and file an FIR and ensure jobs are provided to Next of Kins (NoKs) on priority. He further directed them to take immediate measures to free terror victim families’ property and land grabbed by terrorists or their sympathisers.
Identify those elements from terror ecosystem who were involved in killing of Common Kashmiris and currently working in Government Departments. Financial assistance under MUDRA and handholding must be extended to the terror victim family members who want to start their self-employment venture, the Lieutenant Governor told the officials.
The Lieutenant Governor said a Special Cell will be established in LG Secretariat to address concerns of terror victim families. He further asked the Chief Secretary to set up a similar cell in his office. A Toll-free number should also be notified for the assistance of Terror victim families, he said.
“Every possible assistance would be provided to terror victim families and culprits roaming free for many decades will be brought to justice,” the Lieutenant Governor said.
The meeting was attended by Chief Secretary Shri Atal Dulloo; Additional Chief Secretary, Jal Shakti Department Shri Shaleen Kabra; DGP Shri Nalin Prabhat; Special Director General (Coordination), PHQ, Shri S.J.M Gillani; Principal Secretary Home Shri Chandraker Bharti; Principal Secretary, Finance Shri Santosh D Vaidya; ADGP CID Shri Nitish Kumar, Principal Secretary to Lieutenant Governor and CEO SASB Dr Mandeep K. Bhandari; IGP Kashmir, Shri VK Birdi; IGP Jammu Shri Bhim Sen Tuti; Divisional Commissioner, Kashmir, Shri Vijay Bidhuri; Divisional Commissioner, Jammu, Shri Ramesh Kumar; MD & CEO J&K Bank, Shri Amitava Chatterjee; DIGs, Deputy Commissioners, SSPs, and senior officials of Police and Civil Administration.
0
Share
Report
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:
0107ZMP _RJN _DRRAMAN_R
एंकर। प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने राजनादगांव जिला पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत्वजीक के स्वास्थ्य विभाग में 165 संविदा नियुक्ति आदेश पत्रों का वितरण किया किया। स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न पदों पर ये नियुक्ति प्रक्रिया सबसे कम समय में और पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई है।जिले के स्वास्थ्य विभाग में हुई इन नई संविदा नियुक्तियों से स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होंगी और युवाओं को रोजगार भी मिला।इन नई नियुक्तियों में 54 नर्सिंग स्टाफ 6 रेडियो लाजिस्ट,4 आयुष चिकित्सा अधिकारी,दो दंत चिकित्सक, तीन काउंसलर सहित स्वास्थ्य विभाग में अन्य पदों पर नियुक्तियां की गई।कार्यक्रम में विधान सभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने सभी को नियुक्ति पत्र प्रदान कर उन्हें बधाईयां देत हुए कहा कि उन्हें दी गई जन्ममेदारियां पूरी ईमानदारी से निभाए ।मीडिया से बात करते हुए डॉ रमन सिंह ने कहा कि जिले के स्वास्थ्य विभाग में काफी समय से पद रिक्त थे ।आज 165 विभिन्न पदों पर संविदा नियुक्तियां कर नियुक्ति पत्र प्रदान किए है ।इन नई संविदा नियुक्तियों से राजनादगांव जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर होंगी और आम लोगो को इसका लाभ मिलेगा।
बाइट डॉ रमन सिंह
किशोर शिल्लेदार
ZEE मीडिया राजनादगांव
0
Share
Report
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
एंकर...अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना में बड़ा घोटाला उजागर हुआ है। मंत्रालय ने भोपाल के 83 स्कूलों को संदिग्ध माना है। इनमें 40 स्कूलों के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने एफआईआर दर्ज कर ली है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि शिक्षण संस्थाओं, संस्था मालिक, इंस्टिट्यूट नोडल ऑफिसर, हेड ऑफ इंस्टिट्यूट ने वर्ष 2021-2022 में कुल 972 अपात्र विद्यार्थियों के कूटरचित तरीके से नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर पंजीकृत करते हुए 57 लाख 78 हजार 300 रुपए की छात्रवृत्ति का गलत तरीके से भुगतान हासिल किया है। एफआईआर सहायक संचालक, पिछड़ा वर्ग-अल्पसंख्यक कल्याण, भोपाल योगेन्द्र राज ने दर्ज कराई है।
PTC
स्कूलों में छात्रवृत्ति घोटाला
स्कूल संचालकों ने 972 अपात्र विद्यार्थियों का पोर्टल में भरा नाम
57 लाख हड़पे स्कूल संचालकों की
भोपाल की 83 शिक्षण संस्थाओं को संदिग्ध माना
40 संस्थानों पर FIR हुई दर्ज
VO...पुलिस के मुताबिक, अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार ने प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक, मेरिट कम मीन्स, अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति में भोपाल जिले की 83 शिक्षण संस्थाओं को (विद्यालयों) को रेड फ्लैग चिन्हित किया। इसके बाद इनका भौतिक निरीक्षण कराया गया। जांच में आया कि नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर पंजीकृति इन स्कूलों की 8वीं कक्षा तक ही मान्यता प्राप्त थी। लेकिन, छात्रवृत्ति हड़पने के लिए स्कूल संचालकों ने कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को भी पोर्टल पर पंजीकृत विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का लाभ दिलाया। बतादें, अल्पसंख्यक प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में कक्षा 1 से 10 वीं तक नियमित रूप से अध्ययनरत अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थी ही पात्र होते हैं। अल्पसंख्यक वर्ग में मुस्लिम, जैन, बौद्ध, सिख, इसाई एवं पारसी समुदाय के विद्यार्थी आते हैं। वही मामले में पुलिस यह भी जांच कर रही है की कहानी बच्चे तो फर्जी नहीं है और स्कॉलरशिप फर्जी निकालने के तथ्य की पुष्टि हो चुकी है यदि विद्यार्थी दूसरे पाए जाते हैं तो उन पर पुलिस कार्यवाही नहीं करेगी जिम्मेदारों पर ही कार्यवाही पुलिस करेगी..
बाइट... शैलेंद्र सिंह चौहान... एडिशनल डीसीपी क्राइम
जांच में आया कि भोपाल की 44 संस्थाओं की कक्षा से पहली से आठवीं तक मान्यता है। जब जांच हुई तो जिन बच्चों के नाम से स्कॉलरशिप निकाली गई वह दूसरी स्कूलों में 9वीं एवं 12 वीं में अध्ययनरत मिले। इन स्कूलों की न तो मान्यता थी, न ही 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं संचालित हो रही थीं।
भोपाल से दीपक द्विवेदी की रिपोर्ट
0
Share
Report
Antaraura Ta. Basagit, Uttar Pradesh:
हंडिया। प्रयागराज के कसैयावर बमैला गांव में 8 फीट के गड्ढे में 8 वर्षीय बच्चे की डूब कर मौत हो गई। वहीं बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। कसैयावर बमैला थाना हडिया निवासी बराती लाल कनौजिया जो गुजरात में रहकर एक लॉन्ड्री की दुकान पर मजदूरी करता है। मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। सोमवार शाम 6 बजे के करीब उनका 8 वर्षीय बेटा शिवांसु कनौजिया जो अपने चचेरे भाई आदित्य पुत्र कन्हैयालाल उम्र 10 वर्ष,प्रियांशु पुत्र छब्बू लाल कनौजिया उम्र 8 वर्ष व गांव के नन्ही भारतीय पुत्र रमेश 8 वर्ष के साथ घर से 400 मीटर की दूरी पर खेलने के लिए गया था। जहां एक ईट भट्टे के पास वह चारों कागज की जहाज बनाकर 8 फीट के गड्ढे में छोड़ रहे थे। वहीं अचानक शिवांशु कनौ
0
Share
Report
Kothra, Uttar Pradesh:
कौशांबी में स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में आज डॉक्टर डे बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में प्रिसिपल डॉ हरिओम ने डॉक्टर बिधान चंद्र राय को याद करते हुए चिकित्सा क्षेत्र में उनके योगदान को सराहा गया। राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के मौके पर स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में मंगलवार को भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डॉक्टर डे के इस आयोजन ने एक बार फिर ये साबित किया कि डॉक्टर सिर्फ मरीजों का इलाज ही नहीं करते, बल्कि समाज को स्वस्थ और जागरूक बनाने में भी अहम
0
Share
Report