Back
जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू गिरफ्तार, मुचलके पर रिहा!
Chhattisgarh
स्लग : जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू गिरफ्तार कर मुचलके पर किया गया रिहा,,,
एंकर : जांजगीर चांपा जिले के जैजैपुर विधानसभा के विधायक बालेश्वर साहू गिरफ्तार कर मुचलके पर रिहा किया गया है थाना चांपा क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है। जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू को चांपा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हालांकि, मामला जमानतीय होने के चलते उन्हें मुचलके पर रिहा कर दिया गया है।दिनांक 10 जून 2025 को चांपा निवासी चंद्रशेखर राठौर ने थाना चांपा में विधायक साहू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक साहू ने उनके मकान की दीवार पर जबरन अपने मकान का एसी आउटर यूनिट लगवा दिया। कई बार आग्रह के बावजूद यूनिट नहीं हटाया गया।घटना वाले दिन शिकायतकर्ता के जीजा हेमंत राठौर, जो कि ठेकेदार हैं, मौके पर मौजूद थे। उन्होंने मजदूरों से यूनिट हटाने को कहा, जिसके बाद विधायक मौके पर पहुंचे और कथित रूप से गाली-गलौज करते हुए विवाद किया।हेमंत राठौर द्वारा वीडियो रिकॉर्डिंग किए जाने पर विधायक ने उनका मोबाइल छीनकर वीडियो डिलीट कर दिया और थप्पड़ मारते हुए जान से मारने की धमकी दी पुलिस ने जांच के बाद विधायक के खिलाफ अपराध क्रमांक 248/25, धारा 329(4), 296, 351(2), 115(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया। दिनांक 29 जून 2025 को उन्हें विधिवत गिरफ्तार किया गया।हालांकि मामला जमानतीय होने के कारण उन्हें थाने से ही मुचलके पर रिहा कर दिया गया। गिरफ्तारी की सूचना विधानसभा अध्यक्ष को भी भेज दी गई है।
बाइट : कविता ठाकुर (नगर पुलिस अधीक्षक जांजगीर)
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement