Back
Bulandshahr - भाजपा नेता अभय गर्ग ने स्मार्टफोन के उपयोग पर दिया महत्वपूर्ण संदेश
Anupshahar, Uttar Pradesh
भाजपा नेता अभय गर्ग ने स्मार्टफोन टैबलेट के नकारात्मक एवं सकारात्मक पक्ष बताते हुए केवल सदुपयोग हेतु सभी छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया. साथ ही आपने "वन नेशन वन इलेक्शन" योजना के विषय में विचार रखते हुए, कहा की इस योजना के माध्यम से देश को आर्थिक-सामाजिक लाभ प्राप्त होगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे माननीय सांसद डॉक्टर भोला सिंह ने एक देश एक चुनाव योजना को पीएम नरेंद्र मोदी की एक महत्वाकांक्षी योजना बताते हुए इसके अनेक लाभ बताए।
2
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Madhubani, Bihar:
ARREST,MADHUBANI BINDU BHUSHAN THAKUR
मधुबनी नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात तिवारी गैंग के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार।एक सदस्य एसबीआई बैंक से गिरफ्तार हुआ गिरफ्तार। ये बदमाश बैंक से पैसे निकालने आए ग्राहकों को अपना निशाना बनाकर ठगी और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देता है। जब ये लोग ठगी में असफल होते तो हथियार दिखाकर रूपए लूट लेते थे। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान वैशाली जिला निवासी गार्ड तिवारी और गोपाल तिवारी के तौर पर हुई है। तिवारी गैंग का संचालन बेगूसराय जिला के फुलवरिया थाना के तिवारी टोला से किया जा रहा है।तिवारी गिरोह में ढाई दर्जन लोग सक्रिय है। नगर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने बताया कि विगत दिनों गिलेशन बाजार में बुजुर्ग शोभा लाल से झोला झपटकर फरार
0
Share
Report
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल में मुहर्रम के जुलूस के दौरान बूंदाबांदी होने से जुलूस में अफरा तफरी का माहौल हो गया , जुलूस में शामिल ताजियों को बूंदाबांदी से बचाव के लिए आनन फ़ानन में काली पालीथीन से ढका गया ,जुलूस में शामिल लोग भी बूंदाबांदी से बचने के लिए इधर उधर भागते आए नजर ,हालांकि थोड़ी देर बाद बूंदाबांदी बंद होने के बाद जुलूस को आगे बढ़ाया गया ।
0
Share
Report
Varanasi, Uttar Pradesh:
कर एकता की मिसाल कायम रखी।इस मौके बजरडीहा से निकले जुलूस में जहां मुस्लिम बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे तो वहीं हिंदू भाइयों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।इस अवसर ताजीए को कंधा दे रहे पिंटू गुप्ता ने पुरी श्रद्धा के साथ ताजिए को दुर तक कंधा दिया।इस अवसर पियुश श्रीवास्तव,आयुश श्रीवास्तव, मोहम्मद आरिफ नुमानी, मोहम्मद अतीक़,फ़हद नुमानी,रईस खान, वगैरह उपस्थित रहे।
0
Share
Report
Patran, Punjab:
आक्रिति बांसल पुत्री राजकुमार बांसल एवं नीरू बांसल ने चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) फाइनल परीक्षा को पहली ही कोशिश में पास कर अपने परिवार और शहर का नाम रोशन किया है। रविवार को ICAI (इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया) द्वारा सीए फाइनल परीक्षा मई 2025 का परिणाम घोषित किया गया। इस बार परीक्षा में लगभग 1,42,000 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 14,247 विद्यार्थी सफल घोषित किए गए। इनमें से 5,490 विद्यार्थियों ने पहली बार में परीक्षा पास कर यह गौरव प्राप्त किया। आक्रिति बांसल ने पंचकूला की प्रतिष्ठित फर्म HCB Associates से अपनी आर्टिकलशिप पूरी की। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, दादा-दादी और अपने शिक्षकों को दिया। आक्रिति ने कहा कि उनके परिवार और गुरुजनों का सहयोग और आशीर्वाद रह
0
Share
Report
Rora, Uttar Pradesh:
टहरौली (झाँसी) - तहसील टहरौली क्षेत्र के ग्राम बंगरा बंगरी में ग्राम सड़वारा, जिला दतिया निवासी किशोर अपनी माँ के साथ अपने मामा के यहां आया हुआ था। बीते रोज किशोर आशिक पुत्र भगवत उम्र करीब 14 वर्ष उफनाते नाले में नहाने अपने दोस्तों के साथ गया था। पानी का बहाव तेज होने से वह कल शाम 6 बजे के करीब डूब गया था। देर रात्रि काफी खोजबीन के बाद भी कोई पता नहीं चल पाया तो उपजिलाधिकारी टहरौली गौरव आर्य ने एसडीआरएफ टीम को सूचना दी मौके पर पहुंची टीम ने आज रविवार को समय 11 बजे गोताखोरों एवं ग्रामीणों की मदद से काफी प्रयास कर खोजबीन में किशोर के शव को बरामद कर लिया है एवं शव को बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है उक्त घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
0
Share
Report
Ruheri, Uttar Pradesh:
सासनी में ताजिया जुलूस निकालते मुस्लिम समाज के लोग,मनाया मातम
जनपद हाथरस के कस्बा सासनी में हजरत इमाम हुसैन की याद में मोहर्रम पर्व की दसवीं को जिले में विभिन्न स्थानों से सैकड़ों की संख्या में ताजिये जुलूस के तौर पर परंपरागत मार्गों से कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच मातमी धुनों के साथ निकले। बाद में इन ताजियों को कर्बलाओं में सुपुर्द-ए-खाक के लिए रखा गया। इस दौरान मुस्लिमों ने लाठी-डंडे और तलवारबाजी के करतब दिखाकर लोगों को अचम्भित कर दिया।
0
Share
Report
Shahabad, Uttar Pradesh:
मोहर्रम के मौके पर सैय्यद वाडा से एक ताजिया जुलूस कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकाला गया। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हुए । सैय्यदवाडा में दरवाजों पर ताजिया रखने की परंपरा है। यहां बड़ी संख्या में ताजिए रखे जाते हैं। मोहर्रम जुलूस का शुभारंभ सैय्यद वाडा से रविवार को शाम 4:00 बजे शुरू हुआ। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यह जरूर जामा मस्जिद, सदर बाजार, घास मंडी, गुलाब बैंड चौराहा होते हुए सीधे मकबरा पहुंचा। जहां पर समस्त ताजियों को सुपुर्द-ए-खाक दिखा दिया गया।
0
Share
Report
Shahabad, Uttar Pradesh:
शाहाबाद कोतवाली के मोहल्ला नयी वस्ती स्थिति ठड़ेश्वरी बाबा के दुर्गा मंदिर की दुकानों पर दबंग द्वारा कब्जा किये जाने की बात सामने आई है। बाबा स्वर्गीय रामबेटा की पहली पत्नी सुमन और दूसरी पत्नी रानी ने संयुक्त रूप से पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर पड़ोस के ही मोहित सिंह नाम के एक युवक पर दुकान किराए पर लेकर कब्जा करने और अवैध निर्माण करने का आरोप लगाया है। दोनों पीड़िताओं ने रविवार को शाम 5:00 बजे बताया कि दबंग ने उसे घर से निकाल दिया है और जान माल की धमकियां दे रहा है। रानी ने बताया उसके मायके जाकर भी उपरोक्त दबंग ने उसके भाइयों और मां को जान माल की धमकी दी है।
0
Share
Report
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर , एसएसपी दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर मिश्रित आबादी वाले इलाके में मोहर्रम के जुलूस की ड्रोन कैमरे से की गई निगरानी।
0
Share
Report
Aligarh, Uttar Pradesh:
अलीगढ़ के थाना बन्ना देवी क्षेत्र के सीमा मल्टीप्लेक्स पर मनचलों की हुई जमकर पिटाई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,
अलीगढ़ के थाना बन्ना देवी क्षेत्र के सीमा मल्टीप्लेक्स पर फिल्म देख रहे लोगों का गुस्सा उसे वक्त उबाल पर आ गया जब साथ ही बराबर सीट पर बैठे चार युवाओं ने फिल्म देखते वक्त गाली गलोज करना शुरू कर दिया, इसकी शिकायत जब सीमा मल्टीप्लेक्स के मैनेजर से की गई तो उन्होंने इन युवाओं को काफी समझने का कार्य किया परंतु नशे की हालत में युवक नहीं माने, चारों युवक लोगों को उल्टा गाली गलोज करना शुरू कर दिया, वही फिल्म देखने आई पब्लिक ने फिल्म समाप्त होने के बाद इन चारों युवकों की जमकर पिटाई कर दी मौके पर पहुंची पुलिस ने इन युवकों को हिरासत में ले लिया है, वहीं व्यक्ति ने बताया की फिल्म के दौरान यह युवक गंदे गंदे अभद्र कमेंट कर रहे थे, साथ लोगों को गाली गलौज भी कर रहे थे इन्हें काफी समझाया गया परंतु यह युवक नशे की हालत में होने के कारण नहीं समझ पाए, पुलिस को बुलाकर पुलिस के हिरासत में दे दिया गया है, उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है, साथी इन युवकों की पब्लिक द्वारा मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है,
0
Share
Report